HomeStudy Tipsबोर्ड परीक्षा मे टॉपर कैसे लिखते हैं - Board Exam Me Topper...

बोर्ड परीक्षा मे टॉपर कैसे लिखते हैं – Board Exam Me Topper Kaise Likhte Hain

Topper Kaise Likhte Hain

बोर्ड परीक्षा मे टॉपर कैसे लिखते हैं

जब कोई छात्र दसवी या बारहवी मे होता है, उसे बोर्ड परीक्षा को लेकर तरह तरह के मन मे सवाल होता है, उनमे से एक सवाल जरूर आता है, की Topper Exam मे कैसे लिखते हैं, जिसे लेकर बोर्ड परीक्षा को लेकर छात्रों के मन मे थोड़ा सा डर भी रहता है, तो कुछ छात्र बोर्ड एक्जाम मे अच्छे से लिखने के लिए बहुत ही पहले से तैयारी शुरू कर देते है, तो ऐसे मे बहुत से छात्रों मे मन मे यह सवाल आत है की जो टॉपर होते है वे बोर्ड परीक्षा मे टॉपर कैसे लिखते हैं, तो आर्टिकल मे हम जानेगे की बोर्ड परीक्षा की कॉपी में लिखने का तरीका क्या होता है, जिससे सबसे ज्यादा अंक मिले तो चलिये Topper copy kaise likhte hain जानते है।

बोर्ड एक्जाम मे टॉपर कैसे लिखते हैं

Board Exam Me Topper Kaise Likhte Hain

Board Exam Me Topper Kaise Likhte Hainअगर आप भी बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे है, या इस साल आपको बोर्ड परीक्षा देना है, तो आप इसकी खूब अच्छे से तैयारी कर रहे है, तो आपके मन मे यह सवाल भी आता होगा की सबसे पहले अपने बोर्ड परीक्षा मे टॉप कैसे करे, जिसके लिए बोर्ड एक्जाम मे टॉपर कैसे लिखते हैं, तो चलिये जानते है बोर्ड की परीक्षा टॉप करने लिए बोर्ड एक्जाम मे टॉपर कैसे लिखते हैं।

बोर्ड एक्जाम मे टॉपर कैसे लिखते हैं
बोर्ड परीक्षा कॉपी का पहला पेज सावधानीपूर्वक सही-सही भरें
बोर्ड परीक्षा प्रश्न-पत्र अच्छे से पढ़ें
प्रश्नों का उत्तर एक जगह लिखें
याद किए प्रश्नो का उत्तर सबसे पहले लिखें
बोर्ड परीक्षा मे एक भी प्रश्नो का उत्तर लिखना न छोड़ें
दो प्रश्नो के उत्तरों के बीच कम से कम एक-दो लाइन का गैप रखें
महत्वपूर्ण शब्दों या वाक्यों को अंडरलाइन करें
अच्छी और शुद्ध लिखावट में लिखने का प्रयास करें
जिस प्रश्न मे सचित्र वर्णन करना हो वहाँ चित्र जरूर बनाएँ
कॉपी के बाएं भाग में मार्जिन जरूर छोड़ें
प्रश्नो के प्रकार के हिसाब से उत्तर लिखें
बोर्ड परीक्षा मे कॉपी पर प्रश्न नहीं, सिर्फ प्रश्न संख्या लिखें

बोर्ड परीक्षा कॉपी का पहला पेज सावधानीपूर्वक सही-सही भरें

जब परीक्षा के लिए पेपर और लिखने का कॉपी दिया जाता है, इसमे परीक्षा की कॉपी का पहला पेज बहुत ही महत्वपूर्ण होता है, जिसमे अपना डिटेल्स और रोल नंबर एकदम सही सही भरना होता है, इसलिए जब भी आप बोर्ड परीक्षा देने जाए तो इस बात का जरूर ध्यान रखे और बोर्ड परीक्षा कॉपी का पहला पेज सावधानीपूर्वक सही-सही और शुद्ध राइटिंग मे इसे भरें।

बोर्ड परीक्षा प्रश्न-पत्र अच्छे से पढ़ें

बोर्ड परीक्षा मे जो Question Paper पेपर मिलता है, उसे बहुत ही ध्यान से पढे, क्यूकी इससे आपको पता चल जाएगा की आपका पेपर कैसा आया है, और इसमे कितने प्रश्नो के उत्तर आपको याद है, जिससे आप अच्छे से इन प्रश्नो के उत्तर लिख सकते है।

Table of Contents :-

प्रश्नों का उत्तर एक जगह लिखें

जिस प्रश्न का उत्तर आप लिखने जा रहे है, सबसे पहले उस प्रश्न का क्रमांक सही से और मोटे राइटिंग वाले पेन से लिखे फिर उसके नीचे उत्तर हेडिंग लिखकर तब उस प्रश्न का सही सही और साफ राइटिंग मे उस प्रश्न का उत्तर लिखे।

याद किए प्रश्नो का उत्तर सबसे पहले लिखें

बोर्ड परीक्षा मे समय का बहुत महत्व होता है, जो की सभी बोर्ड परीक्षा 3 घंटे का होता है, इसलिए आपको जिस प्रश्न का उत्तर पता हो, उसे सबसे पहले उसक उत्तर लिख लेना चाहिए, जिससे की आपका काफी समय बच जाता है, जिसके बाद बचे हुए प्रश्नो के उत्तर सोचकर भी लिखने मे समय दे सकते है।

बोर्ड परीक्षा मे एक भी प्रश्नो का उत्तर लिखना न छोड़ें

Topper Kaise Likhte Hainबोर्ड परीक्षा मे कई बार ऐसे भी प्रश्न आ जाते है, जिनकी हमारी अच्छे से तैयारी नहीं होती है, लेकिन पूर्ण अंक पाने के लिए सभी प्रश्नो के उत्तर लिखना अनिवार्य होता है, तो आप सभी को कोशीश करना चाहिए की बोर्ड परीक्षा मे एक भी प्रश्नो का उत्तर लिखना न छोड़ें, जिस प्रश्न का तैयारी नहीं भी हो, उसके बारे मे थोड़ा सोचकर भी लिख सकते है।

दो प्रश्नो के उत्तरों के बीच कम से कम एक-दो लाइन का गैप रखें

बोर्ड परीक्षा मे लिखते समय यह भी ध्यान रखना होता है, जब भी आप लिखते है तो दो प्रश्नो के उत्तरों के बीच कम से कम एक-दो लाइन का गैप रखें, जिससे आपके कॉपी को जाचने वाले परीक्षक को प्रश्नो के उत्तर समझने मे कोई दिक्कत नहीं हो।

महत्वपूर्ण शब्दों या वाक्यों को अंडरलाइन करें

परीक्षा मे लिखते समय इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए, जब कोई महत्वपूर्ण बात लिख रहे हो, जैसे कोई महत्वपूर्ण तिथि, नाम या अन्य कोई पॉइंट अगर महत्वपूर्ण हो तो उसे अंडरलाइन कर देना चाहिए, जिससे की आपके उस प्रश्न के उत्तर पर पेपर जाचने वाले परीक्षक जल्दी ध्यान जाता है, जिससे परीक्षक के ऊपर एक अच्छा प्रभाव बनता है,

अच्छी और शुद्ध लिखावट में लिखने का प्रयास करें

जब आप प्रश्नो के उत्तर लिखते है, इस बात का हमेसा ध्यान रखना की जो कुछ भी आप अपने पेपर कॉपी मे लिख रहे है, वह अच्छी और शुद्ध लिखावट होना चाहिये, जिससे की पेपर जाचने वाले परीक्षक को आपके लिखे उत्तर अच्छे से समझ सके, तभी वह आपको उस प्रश्न के हिसाब से अंक दे सके।

जिस प्रश्न मे सचित्र वर्णन करना हो वहाँ चित्र जरूर बनाएँ

कई बार कुछ प्रश्नो मे सचित्र वर्णन लिखने को कहा जाता है, ऐसे प्रश्नो के उत्तर लिखते समय चित्र भी बनाना चाहिए, जिसके की आपको उस प्रश्न के उत्तर के पूरे अंक मिले, यदि आप चित्र नहीं बनाते है, तो आपके कुछ अंक कम कर दिये जाते है, इसलिए ऐसे प्रश्नो के उत्तर लिखते समय चित्र भी जरूर बनाना चाहिए।

कॉपी के बाएं भाग में मार्जिन जरूर छोड़ें

जब आप प्रश्नो के उत्तर लिखना शुरू करते है, हमे कॉपी के बाएं भाग में मार्जिन जरूर छोड़ना चाहिए, जिससे की यदि आपके प्रश्नो के कॉपी पलटने पर भी आपके प्रश्नो के उत्तर साफ साफ दिखाई दे, जिससे की कॉपी जाचने वाले को कॉपी पलटने मे आसानी होती है, और आपके प्रश्नो के उत्तर सही से दिख सके।

प्रश्नो के प्रकार के हिसाब से उत्तर लिखें

कई बार ऐसा होता है की जिस प्रश्न के उत्तर हमे पता होता है, उसे खूब बढ़ा चढ़ाकर उसका उत्तर लिख देते है, जबकि हमे ऐसा करने से बचना चाहिए, क्यूकी प्रश्न प्रकार मे पूछा जाता है, जैसे लघु, दीर्घ, विस्तृत या बहुविकल्पीय प्रकार मे, उत्तर भी उसी भी प्रकार मे उतने शब्दो मे लिखना चाहिये।

बोर्ड परीक्षा मे कॉपी पर प्रश्न नहीं, सिर्फ प्रश्न संख्या लिखें

बहुत से ऐसे भी छात्र होते है, जो की बोर्ड परीक्षा मे कॉपी पर प्रश्न भी लिख देते है, जबकि ऐसा नही करना चाहिए, बल्कि बोर्ड परीक्षा मे कॉपी पर प्रश्न नहीं सिर्फ उस प्रश्न की प्रश्न संख्या लिखना चाहिये, फिर ठीक उसके नीचे उत्तर हेडिंग लिखकर उत्तर लिखना चाहिये,

निष्कर्ष:

तो इस आर्टिकल मे आपने जाना की बोर्ड परीक्षा मे टॉपर कैसे लिखते हैं, तो ऐसे मे अगर आप भी बोर्ड की परीक्षा देने वाले है, तो इन बोर्ड परीक्षा मे Board Exam Me Topper Kaise Likhte Hain के बताए गए सभी टॉपिक को ध्यान से पढे और उन्हे फालों कर सकते है, ताकि आप भी अपने परीक्षा मे अच्छे से लिख सके, तो आप सभी को यह आर्टिकल कैसा लगा, कमेंट मे जरूर बताए।

इन आर्टिकल को भी पढे :- 

शेयर करे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here