HomeCareerपढाई कैसे करे बेहतरीन टिप्स और तरीके

पढाई कैसे करे बेहतरीन टिप्स और तरीके

Study Kaise Kare

पढाई कैसे करे टिप्स

जब Exam के Result आते है तो लगता है की Exam में हमारे Marks औरो के मुकाबले कम आये है और फिर यही से अपने पढाई में कमी दिखाई देने लगती है और सोचने लगते है की पढाई में ऐसा क्या करे की हमारे Marks भी Exam में सबसे Highest आए इसके लिए अच्छी पढाई करने के बारे में सोचने लगते है और अच्छी पढाई कैसे करे, अच्छी पढाई के लिए क्या करना चाहिए या पढाई के कैसे अच्छा करे की हमारे मार्क्स भी सबसे अधिक आये और हम परीक्षा में टॉप करे यानी इन सबके लिए अच्छी पढाई कैसे करे ऐसे तमाम प्रश्न मन में उठने लगते है.

पढाई में अच्छा कैसे करे

How to study Tips in Hindi

तो चलिए आज हम इस पोस्ट के जरिये जानेगे की पढाई या Study में कैसे अच्छा कर सकते है की हमारा भी सबसे अधिक नंबर से पास हो और टॉप करे

पढाई में अच्छा करने के लिए क्या करे

What to study Tips in Hindi

Study Tips in Hindi

एक साथ क्लास में कई सारे स्टूडेंट्स पढ़ते तो है लेकिन कुछ बच्चे ही Highest मार्क्स से पास हो पाते है यानि वे स्टूडेंट्स अपने पढाई में सबसे अच्छा करते है जिससे वे अपने क्लास में टॉप करते है तो चलिए अपने पढाई में अच्छा करने के लिए क्या करना चाहिए उन सभी Study Tips को जानते है जिनसे हम सभी अपने क्लास में Top कर सके-

पढाई में अच्छा करने के लिए क्या करे
पढाई को अपना लक्ष्य बनाये
पढाई से भागे नही
नियमित पढाई करे
परीक्षा को ध्यान में रखते हुए पढाई करे
खुद का प्लान बनाये

1:- पढाई को अपना लक्ष्य बनाये

Own Study to Make Aim

जैसा की हम सभी जानते है किसी भी फिल्ड में सफलता तभी मिलती है जब उसे अपना लक्ष्य बना लेते है यानि हमे अपने Study के जरिये कुछ लक्ष्य हासिल करना चाहते है तो सबसे पहले अपने Study को अपना लक्ष्य बनाना होगा तभी हम कुछ अच्छा हासिल कर सकते है

जैसा की हर किसी का कोई सपना जरुर होता है कोई चाहता है की वह डॉक्टर बने, तो कोई इंजीनियर, तो कोई वैज्ञानिक तो कोई सरकारी जॉब पाना चाहता है ऐसे हर सपने को पूरे करने के लिए पढाई की ही आवश्यकता होती है यानि हम अपने सपनों को पढाई के जरिये ही पूरा कर सकते है इसलिए सर्वप्रथम पढाई को ही अपना लक्ष्य बनाना चाहिए.

2:- पढाई से भागे नही

Never Make Distance with Study

अक्सर देखा जाता है जो बच्चे पढाई में कमजोर होते है वे पढाई से धीरे धीरे दुरी बनाना लगते है जिससे आगे चलकर उनका मन पढाई में तनिक भी नही लगता है ऐसा सिर्फ पढाई के प्रति मन में पैदा हुए डर के कारण ही होता है

शुरू शुरू में हमे जब पढाया जाता है तो कुछ चीजे समझ नही आती है तो उसे Ignore कर देते है लेकिन यही आगे चलकर हमारी आदत बन जाती है जिससे पढाई में जहा भी कही तनिक सा कठिन लगता है हम उस सब्जेक्ट को छोड़ देते है ऐसा अक्सर मैथ्स के सब्जेक्ट में खूब देखने को मिलता है.

जिस्सके कारण पढाई के प्रति तनिक भी मन नही लगता है तो ऐसे में हमे पढाई डरना नही चाहिए बल्कि जहा जो चीजे समझ में नही आती है उसे समझने की हर सम्भव कोशिश करनी चाहिए और उसे तबतक नही छोड़ना चाहिए जबतक वह समझ में नहीं आ जाय, अगर हम ऐसा करते है तो फिर हमें Study के प्रति कभी भी मन में डर पैदा नही होगा और हम पढाई में अच्छा भी कर सकते है

3:- नियमित पढाई करे

Study on Regular Basis

जैसा की हम सभी जानते है हमारे एक क्लास की पढाई पूरे वर्ष का होता है तो हमे पूरे साल भर एक क्लास की पढाई करनी होती है ऐसे में जो बच्चे नियमित पढाई करते है उनके ही सभी सब्जेक्ट पूर्णतया तैयार होते है जिससे वे अपने परीक्षा में अच्छा कर पाते है

इसलिए हमे अपनी पढाई नियमित रूप से प्रतिदिन करना चाहिए जिससे लिए हो सके तो पढाई का Timetable जरुर बनाना चाहिए.

4:- परीक्षा को ध्यान में रखते हुए पढाई करे

Study with Exam Attention

यह पढाई का सबसे मुख्य भाग होता है यानी हम साल भर जो कुछ भी पढ़ते है उसका सही मुल्यांकन परीक्षा से ही पता चलता है यानि हम साल भर अच्छे से पढाई किये रहेगे तो परीक्षा में कही से भी पूछे गये प्रश्नों को हल सकते है

इसलिए हमे अपनी पढाई को परीक्षा को ध्यान में रखते हुए पढाई करनी चाहिए जिसके लिए परीक्षा के पेपर को तैयार करना बहुत जरुरी होता है जिसे हम अपने Notebook, Solved Exam Paper, Old Exam Paper, Model Paper Pattern का हेल्प ले सकते है.

5:- खुद का प्लान बनाये

Make Plan for Study

जब आप पढाई करते है तो आपको ही एग्जाम देने है और अपना कैरियर भी बनाना है तो अपने पढाई का खुद से प्लान करे की की आपको स्टडी में क्या करना है क्या पढना है और आगे चलकर क्या बनना है अगर ऐसा करते है आप अपने मन के हिसाब से पढाई में अच्छा कर सकते है

क्युकी पढाई जोर जबरदस्ती से नही किया जाता है और ना ही दुसरो को देखकर वैसा ही किया जाता है अक्सर देखा जाता है जैसा अपने आस पास लोग पढाई करते है ठीक वैसा हम भी करने लगते है यानि अपने साथ के लोगो ने जिस सब्जेक्ट को पढाई के लिए चुना है भले ही वह हमे सब्जेक्ट उतने अच्छे से समझ में नहीं आता है फिर भी पढाई के लिए वही सब्जेक्ट चुन लेते है सो ऐसा करने से बचना चाहिए.

और अपनी पढाई कैसे करना है और आगे चलकर क्या बनना है अपना खुद का प्लान होना चाहिए तभी पढाई में हम अच्छा कर सकते है.

तो आप सबको स्टडी पर यह लिखा गया पोस्ट पोस्ट What to study in Hindi Tips पढाई में अच्छा कैसे करे | अच्छी पढाई कैसे करे, कैसा लगा कमेंट में जरुर बताये और इस पोस्ट को शेयर भी जरुर करे.

इन स्टडी टिप्स को भी पढ़े :-

शेयर करे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here