Padhai Me Top Kaise Kare
पढ़ाई मे टॉप कैसे करे
हर विद्यार्थी का सपना होता है की वह पढ़ाई मे टॉप करे, जिसके लिए वह खूब मन लगाकर पढ़ाई भी करता है और परीक्षा की तैयारी भी खूब अच्छे से करता है, ऐसे मे यदि आप भी पढ़ाई मे टॉप करना चाहते है और अपने माँ बाप और गुरुजन का नाम रोशन करना चाहते है, तो इस आर्टिकल Padhai Me Top Kaise Kare के बारे मे बताने जा रहे है, जो की इनमे बताए गए टिप्स को फालों करते हुए आप भी पढ़ाई कर सकते है, तो चलिये अब इस आर्टिकल – पढ़ाई मे टॉप कैसे करे को शुरू करते है।
परीक्षा मे टॉप कैसे करे
Padhai Me Top Kaise Kare
अगर आप एक स्टूडेंट् है तो आपके मन मे यह जरूर आता है की आप अपने पढ़ाई मे टॉप कैसे करे, परीक्षा मे टापर कैसे बने, जिसके लिए आप खूब मन लगाकर पढ़ाई करते है परीक्षा की तैयारी भी खूब अच्छे से करते है या एक्जाम की तैयारी अच्छे से करना चाहते है तो इस आर्टिकल Padhai Me Top Kaise Kare मे ऐसे महत्वपूर्ण टिप्स बताने जा रहे है, जिनकी हेल्प से आप परीक्षा की तैयारी कर सकते है, फिर अच्छे से तैयारी के बाद परीक्षा मे टॉप भी कर सकते है। तो चलिये परीक्षा मे टॉप कैसे करे के सारे टिप्स को जानते है-
पढ़ाई में टॉप करने के लिए इन टिप्स को फालों करे : |
नियमित अध्ययन कीजिए |
ध्यान से पढ़ाई करें |
स्वास्थ्य का ध्यान रखें, नियमित व्यायाम करें |
टाइमटेबल बनाए और उसे फालों करे |
नोट्स बनाएं और दोहराते रहे |
विषय के आधार पर ग्रुप अध्ययन करें |
संदर्भ पुस्तकें अध्ययन करें |
ग्रुप स्टडि करे |
टीवी, सोशल मीडिया जैसी वस्तुओं से दूर रहें |
प्रश्न-पत्रों का पुनरावलोकन करें |
मन को शांत रखें और ध्यान केंद्रित करके पढ़ाई करे |
अच्छी और पूरी नीद ले |
प्रोजेक्ट्स और असाइनमेंट्स को समय पर पूरा करें |
नई तकनीकों का उपयोग करें जैसे कि विडियो और ऑडियो नोट्स |
खुद से पढ़ाई पर फोकस |
परीक्षा के दिन पहले की रात अधिक तनाव न लें |
छुट्टियों और अवकाशों का सही ढंग से उपयोग करें |
पुराने प्रश्न पत्रो को हल करे |
स्व-मॉनिटरिंग करें और स्वीकार करें कि आप कहां कमजोर हैं और कहां मजबूत हैं |
छोटे अवधि और लंबी अवधि के लक्ष्यों को सेट करें |
निरंतर प्रेरणा को बनाए रखें |
पढ़ाई के लिए शांत जगह का चयन करें |
नकारात्मक सोच को हटाएं और सकारात्मक सोच को बढ़ावा दें |
अध्ययन में आनंद लें और आत्मसमर्पण का भाव बनाए रखें |
बोर्ड के परीक्षा के तनाव से बचे |
परीक्षा मे टॉप करने के लिए इन टिप्स को विस्तार से जानते है :-
नियमित अध्ययन कीजिए
पढ़ाई या परीक्षा की तैयारी सिर्फ एक दिन से नहीं होता है, इसके लिए नियमित रूप से प्रतिदिन पढ़ाई करना पड़ता है और जिसकी वजह से पढ़ाई के सेलेबस को पूरा कर सकते है, इसलिए स्टूडेंट को रोज पढ़ाई करना चाहिए।
ध्यान से पढ़ाई करें
छात्रो को पढ़ाई और परीक्षा की तैयारी बहुत ही ध्यान लगाकर करना चाहिए तभी आप अच्छे से पढ़ाई कर पाते है और फिर टापर बन सकते है।
स्वास्थ्य का ध्यान रखें, नियमित व्यायाम करें
पढ़ाई के लिए अच्छे स्वास्थ्य का होना बहुत जरूरी है, जिसके लिए छात्रों को रोज सुबह टहलना चाहिए और व्यायाम भी करना चाहिए।
टाइमटेबल बनाए और उसे फालों करे
सभी को एक समान समय मिलते है, इसलिए समय का अधिक से अधिक उपयोग के लिए छात्रों को पढ़ाई के लिए टाइमटेबल बनाना चाहिए और टाइम टेबल के हिसाब से सभी विषयो को नियमित रूप से पढ़ना चाहिए।
नोट्स बनाएं और दोहराते रहे
छात्रों को चाहिए वे जो कुछ भी पढ़ते है या याद करते है उन्हे साथ साथ नोटबूक पर लिखते भी रहना चाहिए जिससे की उनका इस तरह से पढे हुए सब्जेक्ट के नोट्स भी बन जाते है और जिन्हे बाद मे उस नोटबुक से दोहरा कर उसे अच्छे से याद भी कर सकते है।
विषय के आधार पर ग्रुप अध्ययन करें
छात्रों को अपने उसी विषय के मित्रो के साथ ग्रुप स्टडी करना चाहिए, क्यूकी ग्रुप मे पढ़ाई करने से सबके ज्ञान का आपस मे प्रसार होता है, जो की उन विषयो को डिस्कस करने से उन्हे जल्दी याद हो जाता है।
संदर्भ पुस्तकें अध्ययन करें
छात्रों को परीक्षा की तैयारी और पढ़ाई के लिए जिन पुस्तकों से अक्सर प्रश्न पूछे जाते है, उनसे भी अध्ययन करना चाहिए जिनसे तैयारी करने से परीक्षा मे अच्छे नंबर लाने मे काफी सहायता मिल जाता है।
ग्रुप स्टडि करे
छात्रों को पढ़ाई के लिए ग्रुप स्टडि भी करना चाहिए जिससे की ग्रुप मे पढ़ाई करने से विषयो पर आपस मे अच्छे से डिस्कस भी कर सकते है,
टीवी, सोशल मीडिया जैसी वस्तुओं से दूर रहें
पढ़ने वाले छात्रों को टीवी, सोशल मीडिया जैसी वस्तुओं से दूर रहना चाहिए, जिससे की उनका ध्यान इन चीजों मे न होकर सिर्फ पढ़ाई पर फोकस रहता है।
प्रश्न-पत्रों का पुनरावलोकन करें
छात्रों को परीक्षा की तैयारी के लिए पिछले सालो के प्रश्न-पत्रों को भी देखना चाहिए, जिससे आपको पता चलता है की परीक्षा मे किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते है, जिनके माध्यम से परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर सकते है।
मन को शांत रखें और ध्यान केंद्रित करके पढ़ाई करे
छात्रों को मन को शांत रखकर और ध्यान केंद्रित करके पढ़ाई करना चाहिए तभी पढ़ाई अच्छे से कर पाते है, और परीक्षा की तैयारी तब आसानी से कर लेते है।
अच्छी और पूरी नीद ले
छात्रों को पढ़ाई के लिए नीद भी पूरी लेनी चाहिए नही तो पढ़ाई करते समय अक्सर नीद आने का डर रहता है, जिससे अच्छे से पढ़ाई नही हो पाता है। इसलिए देर रात जगने के बजाय समय से सोना चाहिए।
प्रोजेक्ट्स और असाइनमेंट्स को समय पर पूरा करें
पढ़ाई के साथ साथ स्कूल या कालेज से जो भी प्रोजेक्ट्स और असाइनमेंट्स मिलते है, उन्हे भी समय पर पूरा करना चाहिए, जिनके भी नंबर परीक्षा मे जुडते है।
नई तकनीकों का उपयोग करें जैसे कि विडियो और ऑडियो नोट्स
छात्रों के आज के इस इंटरनेट के युग मे नई तकनीकों का उपयोग करें जैसे कि विडियो और ऑडियो नोट्स का भी उपयोग पढ़ाई और परीक्षा की तैयारी मे कर सकते है।
खुद से पढ़ाई पर फोकस
स्टूडेंट्स को ज्यादा से ज्यादा खुद से पढ़ाई पर फोकस करना चाहिए, जिससे अगर खुद से विषयो को समझ पाते है, तो उन्हे फिर भूल नहीं पाते है।
परीक्षा के दिन पहले की रात अधिक तनाव न लें
छात्रों को परीक्षा के दिन पहले की रात अधिक तनाव न लेंना चाहिए, अक्सर छात्र इस बात को लेकर चिंतित रहते है की परीक्षा मे कैसे प्रश्न पूछे जाएगे, इन सब बातों को भूलकर सिर्फ परीक्षा की तैयारी पर ध्यान फोकस करना चाहिए।
छुट्टियों और अवकाशों का सही ढंग से उपयोग करें
गरमियो की छुट्टियों मे घूमने के बजाय छात्रों को पढ़ने मे ध्यान लगाना चाहिए और पढ़ाई के लिए छुट्टियों और अवकाशों का सही ढंग से उपयोग करना चाहिए।
पुराने प्रश्न पत्रो को हल करे
परीक्षा की तैयारी के लिए छात्रों को पुराने साल के आए प्रश्न पत्रो को हल करना चाहिए।
स्व-मॉनिटरिंग करें और स्वीकार करें कि आप कहां कमजोर हैं और कहां मजबूत हैं
स्टूडेंट्स को अपने पढ़ाई का खुद से मॉनिटरिंग करना चाहिए और स्वीकार करना चाहिए कि आप कहां कमजोर हैं और कहां मजबूत हैं, तो फिर अपने कमजोर पक्षो को मजबूत करके परीक्षा मे टॉप कर सकते है।
छोटे अवधि और लंबी अवधि के लक्ष्यों को सेट करें
पढ़ाई के लिए छोटे अवधि और लंबी अवधि के लक्ष्यों को सेट करना चाहिए, जिससे की छोटे छोटे समय मे भी प्रश्नो को तैयार कर सके।
निरंतर प्रेरणा को बनाए रखें
पढ़ाई और परीक्षा मे टॉप करने के लिए खुद के लिए निरंतर प्रेरणा को बनाए रखना चाहिए।
पढ़ाई के लिए शांत जगह का चयन करें
पढ़ाई के लिए हमेसा शांत जगह का चयन करना चाहिए जिससे की शांति मे पढ़ाई करने से पढ़ाई मे अच्छे से मन लग पाता है।
नकारात्मक सोच को हटाएं और सकारात्मक सोच को बढ़ावा दें
छात्रों को नकारात्मक सोच वालों से दूर रहना चाहिए और अगर मन मे नकारात्मक सोच आए तो उसे इग्नोर करना चाहिए और हमेसा सकारात्मक सोच को बढ़ावा देंना चाहिए और खुद पर विश्वास रखना चाहिए की आप परीक्षा मे टॉप कर सकते है।
अध्ययन में आनंद लें और आत्मसमर्पण का भाव बनाए रखें
पढ़ाई को आनंद के साथ करना चाहिए और पढ़ाई के प्रति हमेसा आत्मसमर्पण का भाव बनाए रखना चाहिए, तभी आपका बार बार पढ़ाई मे मन लगेगा।
बोर्ड के परीक्षा के तनाव से बचे
आपको इस साल बोर्ड की परीक्षा देना है, ऐसा बार बार सोचकर खुद को बोर्ड के परीक्षा के तनाव के पास ले जाते है, तो ऐसे मे ये सब सोचने से बचना चाहिए।
तो ऐसे मे यदि आप इन टिप्स को अच्छे से फालों करते है तो निश्चित आप पढ़ाई मे टॉप कर सकते है और परीक्षा मे टापर बन सकते है।
तो आप सभी को यह आर्टिकल Padhai Me Top Kaise Kare कैसा लगा, कमेंट बॉक्स मे जरूर बताए और इस आर्टिकल को शेयर भी जरूर करे।
इन आर्टिकल को भी पढे :-
- लिखावट कैसे सुधारें 10 आसान तरीके
- विद्यार्थियों के लिए कैरियर टिप्स
- विद्यार्थियों के लिए याद करने के लिए जरूरी बातें
- क्लास 12 मे टॉप कैसे करे
- कक्षा 10 मे टॉपर कैसे बने
- कालेज मे टॉप कैसे करे
- कक्षा मे टॉप कैसे करे
- बोर्ड की परीक्षा मे टॉप कैसे करे
- यूपीएससी की तैयारी कैसे करे – UPSC Top Kaise Kare