HomeCareerपढाई में टापर बनने के लिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स और बेहतरीन तरीके

पढाई में टापर बनने के लिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स और बेहतरीन तरीके

Important 50 Point Effective Study Tips For Exam Top

परीक्षा मे टापर बनने के लिए इन 50 बातो का रखे ख्याल

वैसे तो हर स्टूडेंट्स कहते है वे खूब मेहनत लगाकर पढ़ते है लेकिन उनका Result ही उनके मन मुताबिक नही आता है ऐसे में Class में Top करने का सपना सपना ही रह जाता है चुकी इस समय पढाई का समय चल रहा है तो आप खूब मन लगाकर पढाई कर रहे होंगे लेकिन साल भर पढाई तो करते है और दिन रात मेहनत भी करते है लेकिन जब रिजल्ट आता है तो हमी पछतावा होने लगता है हमने सही ढंग से Study नही किया तो ऐसे पढाई कैसे करे की हमारा रिजल्ट भी Topper की List में आ जाये.

पढाई में टापर बनने के लिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स

Effective Study Tips for Exam Topper in Hindi

Study Tipsतो चलिए आज आप अच्छे से पढाई कैसे और और पढाई के लिए हमे किन किन बातो को भी ध्यान रखना चाहिए उन सभी Studying Methods को जानेगे और फिर उनपर Apply करते हुए आप भी अपने Class में Top कर सकते है

अच्छे से पढाई कैसे करे पढाई के लिए इन बातो का रखे हमेसा ख्याल

Important 50 Point Effective Study Tips for Exam Topper in Hindi

Study Tips:-1

Study में यदि कुछ करके दिखाना है तो पढाई में हमेसा मन लगाये और पढाई में मन लगाने के लिए पढाई को अपना Future के रूप में देखे और इसपर सारा ध्यान फोकस करे.

Study Tips:-2

आपको पढ़ लिखकर क्या बनना है इसे खुद तय करे और अपने पढाई का लक्ष्य बनाये।

Study Tips:-3

पढाई के लिए जो भी लक्ष्य बनाये उसपर 100% अमल करे, हो सकता है आपके मन मुताबिक सफलता न मिले फिर भी कोशिश करते रहे

Study Tips:-4

यदि पढकर कुछ बनना है तो आपका मन पढाई के समय पढाई में ही होना चाहिए.

Study Tips:-5

पढाई के दौरान इधर उधर की बातो को सोचने के बजाय पढाई पर फोकस करे

Study Tips:-6

आपके साथ वाले Student क्या सब्जेक्ट पढाई के लिए Select करते है यह उनका सोच है आपको क्या पढना है किस सब्जेक्ट से पढना है यह खुद से तय करे, दुसरो को देखकर कभी भी कोई निर्णय ना ले.

Study Tips:-7

अक्सर पढाई के दिनों में Students का मन पढाई में नही लगता है इसलिए आप वही Subject से पढाई करे जिसमे आपका Interest है

Study Tips:-8

यदि अपने मन मुताबिक Subject को चुनते है तो आपका बार बार उस सब्जेक्ट को पढने को करेगा इसलिए हमेसा सोच विचार कर ही किस फिल्ड के किस सब्जेक्ट से पढना है इसका जरुर ध्यान रखे.

Study Tips:-9

पढाई के लिए दुसरो से तुलना करने से बचे हो सकता है की आपको लगने लगे की आप पढने में कमजोर है और आपके अंदर खुद के प्रति हीन भावना आ जाये सो ऐसा करने से बचे

Study Tips:-10

हर कोई हर फिल्ड में माहिर नही होता है सो हो सकता है आप किसी सब्जेक्ट में एक्सपर्ट हो तो कोई और किसी सब्जेक्ट में एक्सपर्ट. सो तुलना से बचे और जिस सब्जेक्ट में खुद को कमजोर लगे उसमे एक्स्ट्रा Study करे

Study Tips:-11

कभी भी एग्जाम किसी एक सब्जेक्ट से पूरा नही होता है सो सभी विषयों की पढाई पर पूरा पूरा ध्यान दे.

Study Tips:-12

पढाई के दौरान शोरगुल से दूर रहे और हो सके तो क्लास में एकदम शांत तरीके से रहे और घर पर भी शांति के माहौल में ही पढाई करे

Study Tips:-13

जीवन में आगे बढने के लिए गुरु की आवश्यकता जरुर होती है सो आप भी अपने किसी बेस्ट को अपना आदर्श मानकर उनसे राय लेते हुए पढाई में आगे बढ़ सकते है.

Study Tips:-14

पढाई के लिए टाइम टेबल जरुर बनाये, क्युकी 1 दिन 24 घंटे फिक्स होते है तो उन 24 घंटो का पढाई के लिए सही से कैसे यूज़ करना है ये आपके बनाये हुए टाइम टेबल से सम्भव हो सकता है

Study Tips:-15

टाइम टेबल बनाते समय हर सब्जेक्ट को महत्व दे, और हर सब्जेक्ट के लिए हर दिन पढने का टाइम फिक्स हो और जिन विषयों में खुद को कमजोर पाते है उनके लिए एक्स्ट्रा टाइम भी फिक्स के

Study Tips:-16

टाइम टेबल में सभी चीजो का ख्याल रखे की कब सोना है कब जागना है, घर के काम में सहायता, दैनिक दिनचर्या, स्वास्थ्य आदि सभी चीजो किए लिए टाइम फिक्स करे.

Study Tips:-17

अक्सर स्टूडेंट्स देर रात्रि तक पढ़ते है जिसके कारण उनका सुबह नीद नही खुल पाता है जिसके कारण सुबह के पढाई को मिस कर जाते है इसलिए देर रात्रि पढने के बजाय भोर की पढाई पर ज्यादा महत्व दे

Study Tips:-18

भोर का वातावरण काफी शांत होता है और हमारा दिमाग भी स्थिर होता है इसलिए भोर में पढाई करने से सभी चीजे बहुत जल्दी याद होती है इसलिए इस टाइम को मिस करने से बचे

Study Tips:-19

बहुत से स्टूडेंट हमसे यह सवाल करते है हमे याद नही होता है इसका कारण होता है विषयों का रटना, जब आप किसी सब्जेक्ट को सिर्फ रटकर याद करते है तो वह कुछ समय के लिए ही याद होता है फिर कुछ समय बीतने के बाद भूल सकते है इसलिए हमेसा रटने के बजाय उन सब्जेक्ट को समझने पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए.

Study Tips:-20

जब भी कोई सब्जेक्ट याद करते है तो हमे मेन मेन पॉइंट्स नोट्स करते जाना चाहिए जिससे उस सब्जेक्ट को याद करने में आसानी होती है और जब भी सब्जेक्ट याद हो जाये तो उसे कई दिनों तक कई बार लिखते हुए दोहराते रहना चाहिए

Study Tips:-21

हमे पढने के साथ साथ लिखने पर भी ज्यादा ध्यान देना चाहिए इससे एक तो हमारी लिखावट सुंदर बनते है और दूसरा हमारे लिखने की स्पीड बिह बढती है इसलिए सिर्फ पढने के बजाय लिखने पर भी फोकस करना चाहिए

Study Tips:-22                        

अक्सर देखा जाता है स्टूडेंट्स जब पढाई करते है और जो Subject के प्रश्न हल नही कर पाते है तो उन्हें हल करना ही छोड़ देते है और फिर दुसरे सब्जेक्ट की पढाई करना शुरू कर देते है हमे ऐसा करने से बचना चाहिए.

Study Tips:-23

हमे तबतक उस प्रश्न को नही छोड़ना चाहिए जबतक उसका सही जवाब नही मिल जाता है ऐसा करने से हमे चीजो को साल्व करने की एक खुद में Positive Energy आती है

Study Tips:-24

पढाई के लिए रेगुलर Class Attend करना चाहिए, यदि आप रेगुलर क्लास में पढाई करने जाते है तो आपका हर सब्जेक्ट की तैयारी अच्छे से होती है और शुरू से आपको सभी सब्जेक्ट समझ में भी आने लगती है

Study Tips:-25

कुछ स्टूडेंट्स सिर्फ क्लास की पढाई कर लेते है फिर उसे कभी घर पर नही पढ़ते है या दोहराते है ऐसा नही करना चाहिए, हमे जो भी सब्जेक्ट स्कूल में पढाया जाय, उसे घर पर आने बाद जरुर दोबारा पढना चाहिए.

Study Tips:-26

जब घर पर स्कूल में पढाये गये सब्जेक्ट को दोहरा लेते है तो उसे लिखना भी चाहिए ताकि पढने के साथ साथ हमारे दिमाग में वो चीजे हमेसा के लिए फिट हो जाए

Study Tips:-27

निरंतर अभ्यास, अक्सर जो विषये कठिन लगती है उनसे भागना नही चाहिए बल्कि उसे निरंतर अभ्यास के जरिये हल करते रहना चाहिए बार बार अभ्यास करने से वही सब्जेक्ट बहुत आसान लगने लगता है.

Study Tips:-28

अगर जो चीजे समझ में नही आये उसे क्लास में अपने दोस्तों, अध्यापक से जरुर पूछना चाहिए अक्सर स्टूडेंट अपने शर्मीले स्वाभाव या डर के कारण अपने टीचर से पूछते ही नही है ऐसी आदत से भी बचना चाहिए

Study Tips:-29

पढाई तो सब करते है लेकिन टॉप में 3 स्टूडेंट ही आते है इसलिए अगर परीक्षा परिणाम के टॉप लिस्ट में आना है तो इसे लक्ष्य बनाकर पढाई करे और नियमित पढाई करे

Study Tips:-30

वैसे तो टॉप करना आसान भी नही है और कठिन भी नही है अगर सही से सही प्लानिंग से अपनी पढाई करते है तो आप भी टॉप लिस्ट में आ सकते है इसके लिए जो भी पढ़े खूब मन से पढ़े और अपने पूरे सब्जेक्ट पर फोकस करते हुए चलना है तभी टॉप कर सकते है.

Study Tips:-31

पढना भी स्टूडेंट दो तरीके से करते है पहला रटकर और दूसरा समझते हुए, यदि आपको पढाई करना है तो रटने के बजाय समझने पर फोकस करे

Study Tips:-32

स्कूल में रोज जाये और खाली घंटो में अपने पढने वालो दोस्तों के साथ स्टडी पर डिस्कस करे, इससे पढ़ी हुई चीजो का रिवीजन होता है और जिन चीजो पर हमारा फोकस नही होता है आपसी बातचीत से इनके बारे में पता भी चलता है

Study Tips:-33

जो क्लास में पढाई के दौरान समझ नही आ रहा है तो बिना शरमाये अपने सर से इसे समझने का जरुर प्रयास करे भले ही हो सकता है की लोग आपका मन ही मन मजाक उड़ाते हो इन सब बातो पर गौर न करे, पढना आपको है तो आपको ही हर चीजो में आगे आना होगा.

Study Tips:-34

जीवन में आगे बढने के लिए प्रेरणा की बहुत जरूरत होती है तो जिन्हें आप अपना बेस्ट मानते हो उनसे पढाई पर डिस्कस करे और आगे की प्लानिंग के विचार विमर्श भी जरुर करे, प्रेरणा लेने वालो आपके माता पिता, अच्छे दोस्त, गुरुजन या आपके सीनियर भी हो सकते है

Study Tips:-35

पढाई के लिए ध्यान का केन्द्रित होना बहुत जरुरी है इसलिए क्लास में शांति के साथ बैठे और घर में जहा भी पढाई करते है वहा पर टीवी, संगीत जैसे चीजे पढाई के वक्त नही चले जिससे आपका ध्यान पढाई में लगेगा

Study Tips:-36

अक्सर पढाई के दौरान हमे इधर उधर की बाते भी मन में चलने लगती है जिससे पढने के बजाय उन बातो को सोचने में हमारा ध्यान चला जाता है इसलिए ऐसा करने से अच्छा है की आप पहले आपके मन में जो चल रहा है उसे शांति के साथ बैठकर सोच ही ले की उसे सोचने से क्या कुछ होने वाला है असल में चीजे सोचने से नही करने से होता है जब आपको खुद पर विश्वास हो जायेगा तो फिर मन में ऐसी बाते फिर कभी आएगी ही नही.

Study Tips:-37

बहुत से स्टूडेंट बोलते है की उनका मन पढाई में लगता ही नही, तो आप ही सोचे की आपका मन कहा भटक रहा है क्या सिर्फ पढाई के अलावा दुसरे चीजे करने से कुछ हो सकता है बेसिक आपका स्टडी ही है जब पढ़ लिख लेंगे तभी अपने लाइफ में कुछ कर सकते है इस सोच के साथ पढाई में ध्यान लगाये

Study Tips:-38

घर पर पढाई करते टाइम कभी भी बिस्तर पर लेटकर पढाई न करे, ऐसा करने से हमे तुरंत नीद आने लगती है इसलिए हमेसा बैठकर ही पढाई करे और यदि टेबल कुर्सी के सहारे पढाई करते है तो यह आपके लिए और भी अच्छा है.

Study Tips:-39

कभी भी कल पर नही टाले, अक्सर स्टूडेंट बोलते है चलो ठीक है कल से खूब मन लगाकर पढाई करेगे लेकिन कल फिर पढाई का वह टाइम नही आता है फिर ऐसा करते करते कही दिन बीतने लगते है इसलिए हमे क्या करना है ये खुद से निर्णय ले कल पर टालने के बजाय आज से ही पढाई शुरू कर दे

Study Tips:-40

जब नये क्लास शुरू होते है तो हमारे पास काफी टाइम होते है तो शुरू में हम सब्जेक्ट खूब अच्छे से पढ़ते है लेकिन पढाई के आखिरी दिनों में पेपर नजदीक आने के कारण सब्जेक्ट के अंत के प्रश्न अच्छे से पढाई नही कर पाते है इसलिए पहले से प्लान करे की आपको पूरे सब्जेक्ट के हर Question पर फोकस करना है जिससे परीक्षा की तैयारी के लिए आपको ही आसानी होगी

Study Tips:-41

पढाई के लिए अच्छे स्वास्थ्य और स्वस्थ्य मन और दिमाग का होना बहुत जरुरी है सो अच्छे स्वास्थ्य के लिए रोज सुबह जल्दी उठकर टहले और थोडा व्यायाम भी करे और अच्छे दिमाग और मन के लिए अच्छे लोगो के साथ ही हमेसा दोस्ती बनाये, जैसे आपके दोस्त होंगे वैसे ही आपके सोचने का नजरिया भी बन जायेगा.

Study Tips:-42

जिन सब्जेक्ट में खुद को कमजोर पाते है उनका कोचिंग या ट्यूशन भी कर सकते है इससे उस सब्जेक्ट को तैयार करने में आसानी होगा

Study Tips:-43

परीक्षा में टॉप करने के लिए पूरे साल तैयारी करना पड़ता है इसलिए जब आप पूरे साल अच्छे से पढ़े रहेगे तो परीक्षा के दिनों में सिर्फ उन्हें दोहरा कर ही परीक्षा देना जाना होगा जिससे दिमाग पर तनिक भी एग्जाम का डर या बोझ नही रहेगा.

Study Tips:-44

परीक्षा की तैयारी के लिए Solved Paper, Model Paper Old Paper, अपने बनाये हुए Notebook की सहायता से Exam की तैयारी कर सकते है

Study Tips:-45

परीक्षा देंने के लिए आपको पेपर का पैटर्न 100% पता होना जरुरी है तभी आप उसी हिसाब से Exam Ki Taiyari कर सकते है

Study Tips:-46

परीक्षा के दिनों में ज्यादा से ज्यादा टाइम पढने में देना चाहिए और जिस Subject का Next Exam Paper हो उसकी तैयारी पहले करना चाहिए.

Study Tips:-47

परीक्षा में अच्छे नंबर लाने के लिए जिस पैटर्न के हिसाब से प्रश्न पूछे जाते है उसी हिसाब से उनका उत्तर भी देना चाहिए

Study Tips:-48

परीक्षा में साफ़ सुथरे ही लिखने चाहिए आपका Writing जितना सुंदर होगा Examiner को आपके दिए हुए Answer पढने में आयेगे तभी आपको सही Marks मिलेगे.

Study Tips:-49

कभी भी परीक्षा का डर मन में नही रखना चाहिए बल्कि अच्छे से तैयारी करना ही इस डर को दूर भगा सकता है इसलिए पहले से ही एग्जाम की तैयारी शुरू करे और सभी प्रश्नों पर फोकस करे और जो बहुत Important Question हो उन्हें Notebook में नोट कर ले

Study Tips:-50

आगे पढाई में क्या करना है, किस फिल्ड की पढाई करना है इसकी तैयारी और Planning पहले से कर ले ताकि आपको आगे चलकर सिर्फ उसपर अमल करना ही रहे

तो आप यदि एक स्टूडेंट है तो यह पोस्ट अच्छे से पढाई के लिए इन 50 बातो का रखे ख्याल आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण हो सकता है इसलिए पढाई के लिए आपको क्या करना है इन बातो का भी ख्याल जरुर रखना चाहिए.

तो आप सबको यह Study Tips से जुडी 50 महत्वपूर्ण बाते कैसा लगा कमेन्ट में जरुर बताये और कुछ पूछना चाहते तो जरुर पूछे.

इन पोस्ट को भी पढे :-

शेयर करे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here