Exam Ke Time Study Kaise Kare
परीक्षा के समय तैयारी कैसे करे
आपका परीक्षा का समय एकदम नजदीक आ गया हो, ऐसे मे जिनकी परीक्षा की तैयारी अच्छे से नही हुई हो, उनको परीक्षा के लेकर तनाव हो जाना स्वाभाविक है, ऐसे मे कुछ ऐसे भी छात्र होते है, जिन्हे “परीक्षा” शब्द सुनते ही तनाव मे आ जाते है,
तो आज के इस पोस्ट मे आप सभी को परीक्षा के समय पढ़ाई कैसे करें या Exam Ke Time Study Kaise Kare के बारे मे बताने जा रहे है, जिससे आप अपने परीक्षा को लेकर तनाव को खत्म कर सकते है, और फिर अच्छे से पढ़ाई करके अपने एक्जाम मे टॉप कर सकते है, तो चलिये अब जानते है,
परीक्षा के समय पढ़ाई कैसे करें
Exam Ke Time Study Kaise Kare
अगर आपका परीक्षा शुरू होने मे कुछ ही दिन बचा रह गया हो, तो परीक्षा के समय पढ़ाई कैसे करें या Exam Ke Time Study Kaise Kare के लिए नीचे दिये गए इन टिप्स को फालों कर सकते है –
परीक्षा के तनाव को खत्म करने के टिप्स |
परीक्षा के लेकर हुए सबसे पहले तनाव को खत्म करे |
परीक्षा का तनाव खात्म करने के लिए पर्याप्त नीद ले, योग व्यायाम करे, |
सबसे ज्यादा स्वास्थ्य पर ध्यान दे, और समय पर भोजन करे। |
अपने मन से परीक्षा के डर को दूर करे, और आगे क्या होगा ये सोचना बंद करे। |
परीक्षा की तैयारी के लिए खुद का आत्मविश्वास बढ़ाए, बल्कि घबराए नहीं, |
तो आइए अब जानते है की परीक्षा के समय पढ़ाई कैसे करें –
परीक्षा के समय पढ़ाई कैसे करें टिप्स |
परीक्षा मे अच्छे अंक लाने का लक्ष्य बनाए |
परीक्षा की तैयारी का आकलन खुद से करे |
परीक्षा के पहले ही विषयो को तैयार कर ले, ताकि परीक्षा के दिन पढ़ाई का बोझ ना रहे, |
परीक्षा को लेकर मन को हमेशा शांत रखें |
परीक्षा के आखिरी दिनों में रिविज़न के लिए टाइम बचा कर रखें |
परीक्षा की तैयारी के लिए टाइम टेबल बनाएं |
क्लास मे ग्रुप डिस्कशन में भाग लें |
लगातार पढ़ने से बचे और पढ़ाई करते समय बीच में थोड़ा आराम भी करें |
परीक्षा की जानकारी को लेकर किसी की भी सहायता लेते समय शर्माएं नहीं |
पढ़ाई को बोझ ना बनाएं, बल्कि आपको टॉप करना है, ऐसा खुद का आत्मविश्वास बनाए |
यदि आप इन तरीको से परीक्षा की तैयारी और पढ़ाई करते है, तो निश्चित ही आप आप मन से परीक्षा के डर को भी दूर कर पाते है, और अच्छे नंबरो से पास होकर अपने परीक्षा मे टॉप कर सकते है,
तो आपको यह पोस्ट परीक्षा के समय पढ़ाई कैसे करें यानि Exam Ke Time Study Kaise Kare कैसा लगा, कमेंट मे हमे जरूर बताए और इस पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ शेयर भी जरूर करे।
FAQs – परीक्षा के समय पढ़ाई कैसे करें
प्रश्न :- पेपर से 1 दिन पहले क्या करें?
उत्तर :- आपके परीक्षा के पेपर देने के लिए यदि सिर्फ एक दिन बचा है, तो फिर अपने पढ़ाई पर पूरा फोकस करे, जिस विषय का परीक्षा होना है, उस विषय को अच्छे से दोहराए, और पढ़ाई करने के लिए एकदम शांत जगह का चुनाव करे, ताकि पढ़ाई करने मे कोई व्यवधान उत्पन्न नहीं हो।
प्रश्न :- क्या एग्जाम से एक दिन पहले पढ़ाई करनी चाहिए?
उत्तर :- बहुत से छात्रों के मन मे यह भी प्रश्न आता है, की क्या एग्जाम से एक दिन पहले पढ़ाई करनी चाहिए? तो इसका सीधा सा उत्तर है, की हा परीक्षा के एक दिन पहले भी पढ़ाई करनी चाहिए, और पढ़ाई के लिए उसी विषय पर फोकस करना चाहिए, जिस विषय का अगले दिन परीक्षा होना है,
प्रश्न :- परीक्षा मे अच्छे मार्क्स लाने के लिए क्या करे?
उत्तर :- परीक्षा मे अच्छे मार्क्स लाने के लिए इसे सबसे पहले अपना लक्ष्य बनाए, और यदि लक्ष्य बनाकर सही दिशा मे पढ़ाई करते है, तो निश्चित ही अपने परीक्षा मे अच्छे मार्क्स ला सकते है।
प्रश्न :- कम समय में ज्यादा पढ़ाई कैसे करें?
उत्तर :- कम समय मे ज्यादा पढ़ाई करने के लिए सबसे पहले शांत जगह पर पढ़ाई करे, और पढ़ाई के दौरान जो भी चीजे पढ़ रहे हो, उसे साथ साथ लिखते भी जाये, और समय कम है, तो पेपर के पैटर्न के हिसाब से पढ़ाई करे।
प्रश्न :- पढ़ने का सही टाइम टेबल क्या होना चाहिए?
उत्तर :- पढ़ाई करने का सही टाइम टेबल वही माना जाता है, जिसमे सभी विषयो के पढ़ाई के लिए समय निर्धारित होता है, और जिन विषयो मे खुद को कमजोर पाते है, उसके लिये अतिरिक्त समय भी निर्धारित होता है।
इन पोस्ट को भी पढे –
- पढाई और कैरियर के लिए सबसे अच्छे टिप्स
- पढ़ाई और मोबाइल को एक साथ कैसे मैनेज करें
- पढ़ाई करने का सही समय क्या है
- पढ़ाई करने के दस बेहतरीन तरीके
- पढाई करने के सबसे बेहतरीन टिप्स