HomeStudy Tipsक्लास 12 मे टॉप करने के चौबीस बेहतरीन तरीके जो बोर्ड की...

क्लास 12 मे टॉप करने के चौबीस बेहतरीन तरीके जो बोर्ड की परीक्षा मे बनाए आपको टापर

Class 12 Me Top Kaise Kare

क्लास 12 मे टॉप कैसे करे

यदि आप 12वी क्लास के छात्र है, और आप 12 मे बोर्ड की परीक्षा मे टॉप करना चाहते है तो आपको बहुत ही अच्छे और प्लानिंग के साथ पढ़ाई और बोर्ड के परीक्षा की तैयारी करना होता है, तो इस आर्टिकल मे जानेगे की क्लास 12 मे टॉप कैसे करे, इसके लिए क्या क्या हमे फालों करना पड़ेगा, तो चलिये कक्षा 12 बोर्ड मे परीक्षा मे टॉप करने के लिए इस महत्वपूर्ण टिप्स के इस आर्टिक्ल 12 Me Top Kaise Kare को शुरू करते है।

कक्षा 12 मे टॉप कैसे करे टापर कैसे बने

12 Me Top Kaise Kare

12 Me Top Kaise Kareहर विद्यार्थी का सपना होता है, की वह पढ़ाई मे हमेसा अव्वल रहे, ऐसे मे जो मेधावी छात्र होते है, उनका यही प्रमुख गुण होता है की वे इधर उधर न लगाकर सिर्फ और सिर्फ अपने पढ़ाई पर ध्यान फोकस करते है, और खूब मन लगाकर पढ़ाई करते है, तो ऐसे मे यदि आप भी 12 के बोर्ड की परीक्षा देने जा रहे है और आपका लक्ष्य 12 के परीक्षा मे टॉप करना है तो आपको खूब मन लगाकर पढ़ाई करना पड़ेगा और साथ मे खूब अच्छे से बोर्ड के परीक्षा की तैयारी भी करनी होगी,

तो चलिये इस आर्टिकल 12 Me Top Kaise Kare मे कुछ ऐसे महत्वपूर्ण टिप्स बताने जा रहे है, जिनकी हेल्प से आप अपने एक्जाम की अच्छे से तैयारी कर सकते है। तो चलिए अब इस इन्हे एक एक करके जानते है-

यदि आप 12  में टॉप करना चाहते हैं, तो इन टिप्स को फालों करे :
गंभीरता के साथ पढ़ाई करे
समय का अच्छी तरह से मैनेज करे
पाठ्यक्रम को अच्छी तरह से समझे
नोट्स बनाये और उन्हें नियमित रूप से उन्हे पढे
पढ़ने वाले लोगो के साथ दोस्ती बनाये
पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों को हल करे
नियमित रूप से मॉडल टेस्ट दे
स्वस्थ और नियमित रूप से व्यायाम करे
शॉर्ट नोट्स और मनचाहे तकनीकों का उपयोग करे
स्वतंत्र अध्ययन करे और अध्यापक से सवालों का समाधान करे
परीक्षा की तैयारी के लिए संभावनाओं को समझे
अपने लक्ष्यों को स्पष्ट करे और उसे पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध रहे
अपने प्रश्नों का समाधान करने के लिए समृद्ध संसाधनों का उपयोग करे
परीक्षा के समय निरंतर स्वाध्याय करे
पढ़ाई के लिए टाइमटेबल बनाये और उसका पालन करे
अपने शिक्षकों से विषयो से संबंधित सुझाव लें
उत्तर के लिए सही व्याख्या के साथ अध्ययन करे
निरंतर प्रैक्टिस करे
ध्यान केंद्रित रखे और मन को शांति में रखे
नियमित रूप से पढ़ाई की समीक्षा करे और अपनी प्रगति को ट्रैक करे
निरंतर प्रश्नोत्तरी के अभ्यास करे
नए और पुराने सालो के प्रश्नपत्रों का अध्ययन करे
परीक्षा के दिन ध्यानपूर्वक खाना, पानी पिएं, और अच्छे से नींद ले

यदि आप 12  में टॉप करना चाहते हैं, तो इन टिप्स को विस्तार से जानते है :

Table of Contents :-

गंभीरता के साथ पढ़ाई करे

पढ़ने वाले छात्र अपने पढ़ाई को लेकर हमेसा गंभीर होते है और अपनी पढ़ाई बहुत ही गंभीरता के साथ करते है, तो ऐसे मे आपको भी अपनी पढ़ाई गंभीरता के साथ करना चाहिए।

समय का अच्छी तरह से मैनेज करे

समय सबके लिए एक समान और बराबर होता है, इसलिए पढ़ने वाले तेज छात्र समय का सही उपयोग करते है, और अपना ज्यादा से ज्यादा समय पढ़ाई मे देते है, और इस तरह वे अपने समय का सही से मैनेज करके इसका सदुपयोग करते है, तो आपको भी अपने समय को सही से मैनेज करना चाहिए और पढ़ाई के लिए लगाना चाहिए।

पाठ्यक्रम को अच्छी तरह से समझे

यदि आप 12वी के परीक्षा की तैयारी कर रहे है, तो कठिन विषयो से कभी भी घबराए नही बल्कि उन्हे अच्छी तरह से समझने का प्रयास करे, और यदि आप अपने पाठ्यक्रम को अच्छी तरह से समझ जाते है, तो फिर उन्हे अच्छे से परीक्षा के लिए तैयार कर सकते है।

नोट्स बनाये और उन्हें नियमित रूप से उन्हे पढे

आप जो कुछ भी पढ़ते है, उन्हे पढ़ने के साथ लिखते भी जाये, इस तरह से उनके नोट्स भी बनते जाएगे, जिससे आगे जब भी तैयारी या उन्हे दोहराएगे तो इन नोट्स का सहारा ले सकते है, जिससे आपके लिखे हुए आपको जल्दी याद हो जाएगे।

पढ़ने वाले लोगो के साथ दोस्ती बनाये

वो कहते है, ना जैसे लोगो के साथ आप रहते है, वैसा ही बन जाते है, तो ऐसे मे पढ़ने वाले छात्रों को पढ़ने वाले लोगो को दोस्ती करना चाहिए क्यूकी ऐसे मे पढ़ने वाले दोस्त हमेसा पढ़ाई के बारे मे बात करते है और उनका फोकस पढ़ाई पर ही रहता है।

पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों को हल करे

जब आप 12वी बोर्ड के परीक्षा की तैयारी कर रहे है, परीक्षा की तैयारी मे पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों को भी हल करे, इससे आपके परीक्षा के पैटर्न को समझने मे आसानी होगी और एक्जाम मे कैसे प्रश्न पूछे जाते है, उनका भी आइडिया लग जाता है।

नियमित रूप से मॉडल टेस्ट दे

12 वी बोर्ड के परीक्षा कर रहे स्टूडेंट्स को नियमित रूप से पढ़ाई तो करना ही है, उसके साथ ही खुद से जो कुछ पढ़ते है, उसको माडल पेपर के आधार पर भी प्रतिदिन माडल पेपर टेस्ट देते रहना चाहिए। जिससे परीक्षा की तैयारी अच्छे से हो जाता है।

स्वस्थ और नियमित रूप से व्यायाम करे

पढ़ाई के लिए अच्छे स्वास्थ्य का होना चाहिए तभी आपका मन पढ़ाई मे अच्छे से लगता है, तो ऐसे मे स्टूडेंट्स को स्वस्थ रहने के लिए नियमित रूप से व्यायाम करना चाहिए।

शॉर्ट नोट्स और मनचाहे तकनीकों का उपयोग करे

परीक्षा की तैयारी के लिए 12 के स्टूडेंट को शॉर्ट नोट्स और मनचाहे तकनीकों का उपयोग भी करना चाहिए। क्यूकी भिन्न भिन्न माध्यम के जरिये परीक्षा की तैयारी मे हेल्प ले सकते है।

स्वतंत्र अध्ययन करे और अध्यापक से सवालों का समाधान करे

छात्रों को बिना किसी दबाव के और परीक्षा की चिंता किए बिना स्वतंत्र रूप से अध्ययन करना चाहिए और अध्यापक से सवालों का समाधान करना चाहिए।

परीक्षा की तैयारी के लिए संभावनाओं को समझे

परीक्षा की तैयारी करते समय यह भी सोचना चाहिए एक्जाम मे क्या क्या प्रश्न पूछे जा सकते है, तो परीक्षा की तैयारी के लिए संभावनाओं को समझना चाहिए।

अपने लक्ष्यों को स्पष्ट करे और उसे पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध रहे

यदि आपने मन बना लिया है की आपको 12वी के एक्जाम मे टॉप करना है, तो इसे सबसे पहले अपना लक्ष्य बनाए और अपने इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए खुद को स्पष्ट रखना चाहिए और अपने इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध रहना चाहिए।

अपने प्रश्नों का समाधान करने के लिए समृद्ध संसाधनों का उपयोग करे

बहुत से ऐसे भी प्रश्न होते है, जो की बहुत कठिन होते है, तो ऐसे कठिन प्रश्नों का समाधान करने के लिए समृद्ध संसाधनों का उपयोग कर सकते है, और इस तरह कठिन प्रश्नो को भी अभ्यास से आसान बना सकते है।

परीक्षा के समय निरंतर स्वाध्याय करे

बोर्ड की परीक्षा के लिए छात्रों को नियमित रूप से पढ़ाई करना चाहिए और जब परीक्षा नजदीक हो तो परीक्षा की तैयारी पर अधिक से अधिक फोकस करना चाहिए।

पढ़ाई के लिए टाइमटेबल बनाये और उसका पालन करे

छात्रों को पढ़ाई के लिए टाइमटेबल बनाना चाहिए और नियमित रूप से उसका पालन करते हुए पढ़ाई और परीक्षा की तैयारी करना चाहिए और टाइमटेबल मे सभी विषयो की पढ़ाई के लिए समय निर्धारित होना चाहिए।

अपने शिक्षकों से विषयो से संबंधित सुझाव लें

ऐसे भी विषय होते है, जो की बहुत से स्टूडेंट्स को कठिन लगते है तो ऐसे मे इन छात्रों को उन विषयो को आसानि से समझने के लिए अपने शिक्षकों से उन विषयो से संबंधित सुझाव लेंना चाहिए, उनके मार्गदर्शन से जो चीजे कठिन लग रही हो आसानी से समझ सकते है।

उत्तर के लिए सही व्याख्या के साथ अध्ययन करे

परीक्षा की तैयारी करते समय छात्रो को उत्तर के लिए सही व्याख्या के साथ अध्ययन करना चाहिए और सटीक उत्तर देना चाहिए।

निरंतर प्रैक्टिस करे

12 के बोर्ड की परीक्षा के लिए निरंतर प्रैक्टिस करते रहना चाहिए, निरंतर प्रेक्टिस करते रहने से परीक्षा की तैयारी बहुत ही अच्छे से हो पाती है।

ध्यान केंद्रित रखे और मन को शांति में रखे

पढ़ाई के लिए ध्यान का एकाग्र होना बहुत जरूरी होता है, क्यूकी यदि आपका मन इधर उधर भटक रहा होगा तो आप अपना ध्यान पढ़ाई मे नहीं लगा पाते है, इसलिए पढ़ाई के लिए छात्रों को ध्यान केंद्रित रखना चाहिए और मन को शांति में रखना चाहिए।

नियमित रूप से पढ़ाई की समीक्षा करे और अपनी प्रगति को ट्रैक करे

आप जो भी कुछ पढ़ते है उसे नियमित रूप से पढ़ाई की समीक्षा करनी चाहिए और अपनी पढ़ाई म्मे प्रगति को ट्रैक करते रहना चाहिए।

निरंतर प्रश्नोत्तरी के अभ्यास करे

छात्रों को अपने विषयो के प्रश्नो और उनके उत्तरो का निरंतर अभ्यास करते रहना चाहिए, निरंतर अभ्यास करने से ये तैयार किए प्रश्न और उनके उत्तर अच्छे से याद हो जाते है।

नए और पुराने सालो के प्रश्नपत्रों का अध्ययन करे

छात्रों को परीक्षा की तैयारी के लिए नए और पुराने सालो के प्रश्नपत्रों का अध्ययन करना चाहिए और खुद से इन प्रश्न पत्रो खुद से हल भी करना चाहिए।

परीक्षा के दिन ध्यानपूर्वक खाना, पानी पिएं, और अच्छे से नींद ले

जिस दिन परीक्षा देने जाना हो उस रात मे अच्छे से नीद लेना चाहिए ताकि परीक्षा देते समय नीद या थकावट न महसूस हो और अच्छे से पौस्टिक भोजन करके ही परीक्षा देने जाना चाहिए।

तो ऐसे मे आप यदि 12 मे टॉप करना चाहते है तो बताए इन टिप्स को अच्छे से फालों करके परीक्षा की तैयारी बहुत ही अच्छे ढंग से कर सकते है और 12 बोर्ड की परीक्षा मे टॉप भी कर सकते है,

तो आप सभी को यह आर्टिकल क्लास 12 मे टॉप कैसे करे, कैसा लगा कमेंट बॉक्स मे जरूर बताए और जो लोग 12 मे टॉप करना चाहते है, उनके साथ इस आर्टिकल को शेयर भी जरूर करे।

इन आर्टिकल को भी पढे:

शेयर करे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here