IP Address Kya Hai Hindi
आईपी एड्रेस क्या है
अगर आप कंप्यूटर, लैपटॉप, इंटरनेट का उपयोग करते है, तो निश्चित ही IP Address का नाम कभी न कभी जरूर सुना होगा, तो ऐसे मे यह जानना जरूरी होता है की ये आईपी एड्रेस क्या होता है, तो ऐसे मे IP address इंटरनेट पर उपयोगकर्ता की पहचान होती है। जिसे विशिष्ट नंबरों (0-255) के साथ दिखाया जाता है। जैसे एक घर या ऑफिस का पता होता है उसी प्रकार इंटरनेट को सपोर्ट करने वाले डिवाइस का भी अपना एक एड्रेस होता है। जिसे IP address के नाम से जानते हैं,
तो इस आर्टिकल मे IP एड्रेस क्या है प्रकार और अपना IP Address कैसे पता करें के बारे मे पूरी जानकारी के साथ जानेगे, तो चलिये सबसे पहले IP Address Kya Hai को पूरे विस्तार के साथ जानते है, इसके बाद इससे जुड़े अन्य सभी जानकारी को जानते है,
IP एड्रेस क्या है
IP Address Kya Hai in Hindi
IP Address जो की इंटरनेट पर यूजर कम्प्युटर की पहचान होती है, यानि आईपी एड्रेस (IP Address) एक नेटवर्क पर जुड़े हुए डिवाइस को पहचानने के लिए एक यूनिक नंबर होता है। जो की इसके द्वारा इंटरनेट या किसी भी TCP/IP (Transmission Control Protocol/Internet Protocol) नेटवर्क में डेटा को सही कम्प्युटर मे IP एड्रेस का उपयोग किया जाता है।
यानि हम यह कह सकते है की IP एड्रेस एक ऐसा युनीक नंबर होता है जो इंटरनेट प्रोटोकॉल का हिस्सा होते है। और जो की आईपी एड्रेस की मदद से इंटरनेट द्वारा डेटा को सही डिवाइस मे भेजा जाता है।
आईपी एड्रेस का पूरा नाम
IP Address Full Form in Hindi
आईपी एड्रेस का पूरा नाम “Internet Protocol Address” होता है। यह एक यूनिक नंबर होता है जो इंटरनेट पर डिवाइसों को पहचानने के लिए किया जाता है। इसका उपयोग इंटरनेट और नेटवर्क संचार में डेटा को सही डिवाइस तक पहुंचाने के लिए होता है।
आईपी एड्रेस के वर्जन
Version of IP Address in Hindi
आईपी एड्रेस के दो वर्जन होते है, जिनके नाम इस प्रकार है –
आईपी एड्रेस के वर्जन |
IPv4 (Internet Protocol version 4) |
IPv6 (Internet Protocol version 6) |
तो चलिये इन आईपी एड्रेस बारे मे जानते है –
IPv4 (Internet Protocol version 4)
यह सबसे पुराना और सबसे ज्यादा उपयोग मे किया जाने वाला आईपी एड्रेस है। जो की IPv4 एक 32-बिट का एड्रेस है जिसे दो अंकों के बीच तीन दशमलव संख्याएं दिखाती हैं,
IPv6 (Internet Protocol version 6)
यह एक नए प्रकार का आईपी एड्रेस वर्जन है जिसका उपयोग बढ़ते इंटरनेट डिवाइसों के लिए किया जा रहा है। IPv6 एक 128-बिट का एड्रेस है जिसे 8 सेट्स के हेक्साडेसिमल नंबरों (शून्य से 9 तक के और A से F तक के) की सिरियल नंबर मे दिखाया जाता है।
आईपी एड्रेस कितने प्रकार के होते हैं
Types of IP Address in Hindi
IP एड्रेस मुख्यत दो प्रकार के होते हैं, तो चलिये इनके बारे मे जानते है:-
आईपी एड्रेस के प्रकार |
Pv4 (Internet Protocol version 4) |
IPv6 (Internet Protocol version 6) |
IPv4 (Internet Protocol version 4): – यह IP एड्रेस 32 बिट का होता है और चार संख्याओं की सिरियल कड़ियों के साथ प्रदर्शित होता है, जो दशमलव से अलग होती हैं। उदाहरण के लिए 192.168.0.1 एक
IPv6 (Internet Protocol version 6): यह IP एड्रेस 128 बिट का होता है जिसमे शून्य से 9 तक के हेक्साडेसिमल अंक होते हैं, जो अंग्रेज़ी में 0 से 9 और A से F तक हो सकते हैं। उदाहरण के लिए: 2001:0db8:85a3:0000:0000:8a2e:0370:7334
इनके अलावा कुछ अन्य प्रकार के IP एड्रेस होते है, जो उपयोग के आधार पर उपयोग मे लाये जाते है, जो की इस प्रकार है-
प्राइवेट आईपी एड्रेस (Private IP Address) |
पब्लिक आईपी एड्रेस (Public IP Address) |
स्टेटिक आईपी एड्रेस (Static IP Address) |
डायनेमिक आईपी एड्रेस (Dynamics IP Address) |
प्राइवेट आईपी एड्रेस (Private IP Address)
प्राइवेट आईपी (Private IP) एड्रेस वे आईपी एड्रेस होते हैं जो नेटवर्क के आंतरिक उपयोग के लिए बने होते हैं और जो की इंटरनेट पर सार्वजनिक रूप से दिखाई नही देते हैं। ये आईपी एड्रेस इंटरनेट से छिपे होते हैं और नेटवर्क के आंतरिक यातायात के लिए सुरक्षित रूप से उपयोग किए जाते हैं।
इन प्राइवेट आईपी एड्रेसेस का उपयोग घरेलू नेटवर्क, कंपनी नेटवर्क, और अन्य स्थानीय नेटवर्किंग के उपयोग के लिए रखे जाते हैं जिनका सार्वजनिक रूप से इंटरनेट पर देखने को नही मिलता है।
पब्लिक आईपी एड्रेस (Public IP Address)
पब्लिक आईपी (Public IP) एड्रेस वह आईपी एड्रेस होता है जो की इंटरनेट पर सार्वजनिक रूप से होता है और इंटरनेट पर डेटा भेजने और प्राप्त करने के लिए इसका उपयोग मे लाया जाता है।
यानि जब आप जब भी इंटरनेट से किसी वेबसाइट पर सर्च करते हैं या जब आपके डिवाइस से इंटरनेट पर किसी सर्विस का उपयोग होता है, तो आपका डिवाइस एक पब्लिक आईपी एड्रेस का उपयोग करता है।
इस पब्लिक आईपी एड्रेस को ग्लोबल आईपी एड्रेस भी कहा जाता है, क्योंकि यह इंटरनेट पर ग्लोबल स्तर पर विद्यमान होता है। और ये पब्लिक आईपी एड्रेसेस व्यक्तिगत डिवाइसों, नेटवर्कों, और सर्वरों को अन्य इंटरनेट उपयोगकर्ताओं के साथ कनेक्ट करने की अनुमति भी देते हैं।
स्टेटिक आईपी एड्रेस (Static IP Address)
स्टेटिक आईपी (Static IP) एड्रेस वह आईपी एड्रेस होता है जो की नेटवर्क डिवाइस के लिए स्थायी रूप से निर्धारित होता है और इसमें परिवर्तन नहीं होता है।
डायनेमिक आईपी एड्रेस (Dynamics IP Address)
डायनेमिक आईपी (Dynamic IP) एड्रेस एक आईपी एड्रेस होता है जो समय-समय पर आपके इंटरनेट सेवा प्रदाता (ISP) द्वारा आपके डिवाइस को आवंटित किया जाता है और इसमें नियमित रूप से परिवर्तन भी होता रहता है।
यानि डायनेमिक आईपी एड्रेस का मतलब यह है कि जब आप इंटरनेट से डेटा भेजते हैं या प्राप्त करते हैं, तो आपका डिवाइस बार-बार एक नए आईपी एड्रेस का उपयोग कर सकता है, जिसमे स्थायी पहचान की आवश्यकता नहीं है। तथा कुछ क्षेत्रों में डायनेमिक आईपी एड्रेसों का उपयोग कॉन्फ़िगरेशन की सुविधा और इंटरनेट सेवा प्रदाता के आईपी एड्रेस को स्थापित करने के लिए भी किया जाता है।
अपना आईपी एड्रेस कैसे पता करें
How to find your IP address in Hindi
अगर आप अपने डिवाइस का आईपी एड्रेस जानना चाहते है, तो इसके लिए आपको निम्न तरीके बताने जा रहे है, जिनकी मदद से आप अपने डिवाइस का आईपी एड्रेस पता कर सकते है-
Windows पर आईपी एड्रेस कैसे पता करें
कमांड प्रॉम्प्ट का उपयोग करके एड्रेस कैसे पता करें, तो चलिये जानते है :-
- कंप्यूटर के कीबोर्ड में Ctrl+R का बटन एक साथ दबाएं या फिर मेनू में “Run” लिखें और Enter दबाएं.
- फिर “Run” मे cmd लिखें और Enter दबाएं.
- अब कमांड प्रॉम्प्ट में ipconfig टाइप करें और Enter दबाएं।
- इस प्रकार “IPv4 Address” या “IP Address” के नीचे दिखाए जाने वाले आईपी एड्रेस को नोट करें।
MacOS और Linux पर आईपी एड्रेस कैसे पता करें
- सबसे पहले टर्मिनल खोलें.
- ifconfig टाइप करें और Enter दबाएं (macOS) या ip addr टाइप करें और Enter दबाएं (Linux)।
- “inet” या “inet6” के नीचे दिखाए जाने वाले आईपी एड्रेस को नोट करें।
Web Browser में आईपी एड्रेस कैसे पता करें
- अपने प्रिवेट आईपी को जानने के लिए ब्राउज़र में “What is my IP” टाइप करें और Enter दबाएं।
- यह आपको आपके पब्लिक आईपी एड्रेस दिखाएगा।
यदि आप किसी अन्य उपकरण या ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग कर रहे हैं, तो आपको ऑनलाइन स्रोतों या अपने डिवाइस की दस्तावेज़ की जाँच करनी चाहिए जिसमें आपको आईपी एड्रेस का पता लगाने के लिए विवरण मिलेगा।
आईपी एड्रेस के उपयोग
Use of IP Address in Hindi
IP एड्रेस एक डिवाइस या नेटवर्क को इंटरनेट या इंट्रानेट से संबंधित किसी भी अन्य नेटवर्क से पहचानने के लिए एक यूनिक पहचान होती है। जो की यह आपके डिवाइस को नेटवर्क के अन्य डिवाइसों के साथ कनेक्ट करने की अनुमति देता है और इंटरनेट पर डेटा को सही स्थान पर पहुंचाने में मदद करता है। तो चलिये IP एड्रेस के उपयोग जानते है:-
आईपी एड्रेस के उपयोग |
इंटरनेट पर सर्विस प्रदान करने वाले सर्वरों, वेबसाइटों और अन्य ऑनलाइन सेवाओं के लिए पब्लिक आईपी एड्रेस का उपयोग होता है। |
आईपी एड्रेसेस नेटवर्कों और उपकरणों को अनुक्रमित रूप से पहचानने के लिए उपयोग होते हैं जो नेटवर्क संचार को संभालते हैं। |
सुरक्षित रूप से रिमोट एक्सेस प्रदान करने के लिए और वीपीएन (Virtual Private Network) के साथ सुरक्षित टनल बनाने के लिए आईपी एड्रेसों का उपयोग होता है। |
स्कूल, कॉलेज, और कार्यालयों में आईपी एड्रेसेस का उपयोग नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर को प्रबंधित करने, शिक्षा प्रदान करने, और कर्मचारियों को संबंधित साधनों तक पहुंचाने के लिए होता है। |
शाखाएँ और दूरस्थ ऑफिसों के बीच संबंध बनाए रखने के लिए व्यापक रूप से आईपी एड्रेसों का उपयोग होता है। |
आईपी एड्रेसेस का उपयोग इंटरनेट सुरक्षा में जैसे कि फायरवॉल्स, इन्ट्रज़न डिटेक्शन और प्रेवेंशन सिस्टम्स (IDS/IPS), के लिए होता है। |
होम नेटवर्क्स और व्यक्तिगत उपयोगकर्ताओं के लिए आईपी एड्रेसेस का उपयोग होता है, जिससे वे इंटरनेट से संबंधित उपाय और सुरक्षा के लाभ उठा सकते हैं। |
आईपी एड्रेसेस नेटवर्क कम्युनिकेशन को संभालने में केंद्रीय भूमिका निभाते हैं और इंटरनेट संचार को संचालित करने में महत्वपूर्ण होते हैं। |
आईपी एड्रेस के फायदे
Benefits of IP address in Hindi
IP एड्रेस के कई फायदे हैं, तो चलिये आईपी एड्रेस के इन फायदे को जानते है:-
आईपी एड्रेस के फायदे |
आईपी एड्रेस डिवाइसों को नेटवर्क में पहचानने में मदद करता है, जिससे इंटरनेट पर संबंधित उपयोगकर्ताओं के बीच संवाद संभावित होता है। |
एक पब्लिक आईपी एड्रेस के माध्यम से डिवाइस इंटरनेट से संबंधित सेवाओं का उपयोग कर सकता है, जैसे कि वेब ब्राउज़िंग, ईमेल, ऑनलाइन गेमिंग, और अन्य सामाजिक सेवाएं। |
आईपी एड्रेसेस नेटवर्कों को इंटरनेट से संबंधित करने और संचार करने के लिए एक अद्वितीय पहचान प्रदान करते हैं। |
सुरक्षित रूप से रिमोट एक्सेस प्रदान करने के लिए आईपी एड्रेस का उपयोग होता है, जिससे उपयोगकर्ताएं दूरस्थ साधनों तक पहुंच सकती हैं। |
फायरवॉल्स और इंट्रज़न डिटेक्शन और प्रेवेंशन सिस्टम्स (IDS/IPS) के लिए आईपी एड्रेसों का उपयोग सुरक्षा में किया जा सकता है। |
व्यावसायिक संबंधित उपयोग क्षेत्रों में, जैसे कि वेबसाइट होस्टिंग, आईपी एड्रेसेस का उपयोग यातायात और डेटा प्रबंधन में होता है। |
आईपी एड्रेसेस का उपयोग गोपनीयता और सुरक्षा के लिए हो सकता है, जैसे कि वीपीएन (Virtual Private Network) के साथ इसका उपयोग करना। |
आईपी एड्रेस से सम्बंधित सामान्य प्रश्न
IP address Question Answer in Hindi FAQs
तो चलिये अब आईपी एड्रेस से संबंधित कुछ सामान्य प्रश्न और उनके उत्तर को जानते है:-
आईपी एड्रेस क्या है? |
उत्तर: आईपी एड्रेस (IP Address) एक डिवाइस को नेटवर्क में पहचानने के लिए एक अद्वितीय संख्या है जो इंटरनेट पर डेटा संचारित करने में मदद करती है। |
आईपी एड्रेस कितने प्रकार के होते हैं? |
उत्तर: दो प्रमुख प्रकार के आईपी एड्रेस होते हैं: IPv4 (इंटरनेट पर सबसे आम) और IPv6 (जिसका उपयोग इस्तेमालकर्ताओं की बढ़ती तादाद के साथ किया जा रहा है)। |
पब्लिक और प्राइवेट आईपी एड्रेस में क्या अंतर है? |
उत्तर: पब्लिक आईपी एड्रेस इंटरनेट पर दृश्यमान होता है, जबकि प्राइवेट आईपी एड्रेस नेटवर्क आंतरजाल में होता है और इंटरनेट पर नहीं दिखता है। |
स्टेटिक और डायनेमिक आईपी एड्रेस में क्या अंतर है? |
उत्तर: स्टेटिक आईपी एड्रेस निर्धारित होता है और परिवर्तन नहीं करता, जबकि डायनेमिक आईपी एड्रेस समय-समय पर बदल सकता है। |
अपना आईपी एड्रेस कैसे जानें? |
उत्तर: विभिन्न ऑपरेटिंग सिस्टमों पर, आप टर्मिनल या कमांड प्रॉम्प्ट में ipconfig (Windows) या ifconfig (macOS/Linux) टाइप करके अपना आईपी एड्रेस देख सकते हैं। |
डोमेन नाम और आईपी एड्रेस का क्या संबंध है? |
उत्तर: डोमेन नाम एक आईपी एड्रेस का मानव-पठित संदर्भ है, जो वेबसाइट्स और सेवाओं को एक अद्वितीय नाम से पहचानने में मदद करता है। |
आईपी एड्रेस सुरक्षा में कैसे मदद करता है? |
उत्तर: आईपी एड्रेस सुरक्षा में मदद कर सकता है जैसे कि फायरवॉल्स, इंट्रज़न डिटेक्शन और प्रेवेंशन सिस्टम्स (IDS/IPS) के साथ उपयोग करके अनुपातित डेटा संवाद को रोकने में। |
निष्कर्ष :-
तो आप सभी को यह आर्टिकल मे IP एड्रेस क्या है प्रकार और अपना IP Address कैसे पता करें की पूरी जानकारी कैसा लगा, कमेंट बॉक्स मे जरूर बताए और इस आर्टिकल की जानकारी को लोगो के साथ शेयर भी जरूर करे, और आपको इस आर्टिकल से संबन्धित कोई प्रश्न पूछना चाहते है, तो कमेंट बॉक्स मे पूछ सकते है।
इन आर्टिकल को भी पढे :-
- BharatGPT क्या है कैसे काम करता है पूरी जानकारी
- ChatGPT क्या है Chat GPT कैसे काम करता है
- Domain Name क्या है इसके प्रकार और रजिस्ट्रेशन कैसे करे
- Firewall क्या है इसके प्रकार और यह कैसे काम करता है
- Mail सर्वर क्या है इसके प्रकार और यह काम कैसे करता है
- मॉडेम क्या है इसके प्रकार और यह कैसे काम करता है
- नेटवर्क डिवाइस क्या है इसके प्रकार और उपयोग
- सर्वर क्या है इसके प्रकार और सर्वर कैसे काम करता है
- WAN क्या है इसके प्रकार और वाइड एरिया नेटवर्क कैसे काम करता है
- WWW क्या है वर्ल्ड वाइड वेब कैसे काम करता है फायदे और नुकसान
- लोकल एरिया नेटवर्क क्या है इसके प्रकार और यह कैसे काम करता है
- वाई-फाई क्या है WiFi कैसे काम करता है इसका उपयोग
- हॉटस्पॉट क्या है इसे कैसे कनेक्ट करते है की पूरी जानकारी