AchhiAdvice.Com

The Best Blogging Website for Help, General Knowledge, Thoughts, Inpsire Thinking, Important Information & Motivational Ideas To Change Yourself

Information

IRCTC क्या है आईआरसीटीसी से ट्रेन टिकट कैसे बुक करे – IRCTC Se Train Ticket Kaise Book Kare

IRCTC Se Train Ticket Kaise Book Kare in Hindi

IRCTC क्या है IRCTC ट्रेन टिकट बुक करने का तरीका

क्या आप भी रेलवे टिकट काउंटर पर लंबी लाइन में खड़ा होकर टिकट बुकिंग करते हैं तो आपको अब से रेलवे टिकट बुकिंग काउंटर पर लंबी लाइन में खड़ा होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आज के इस डिजिटल युग में हर काम Online हो रहा है वैसे ही Train Ticket Booking भी ऑनलाइन हो गया है आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल में IRCTC एप्लीकेशन या वेबसाइट से रेलवे का टिकट बहुत आसानी से बुक कर सकते हैं,

रेलवे मंत्रालय द्वारा जारी किया गया IRCTC एप्लीकेशन और IRCTC एप्लीकेशन IRCTC Rail Connect – Apps on Google Play पर बहुत बहुत आसानी से ट्रेन के किसी भी कोटा का टिकट बुकिंग कर सकते हैं लेकिन बहुत सारे व्यक्ति, IRCTC क्या है, IRCTC से ट्रेन टिकट कैसे बुक करें, के बारे में नहीं जानते हैं इसलिए मैं आपको ट्रेन टिकट बुक कैसे करें (Train Ticket Book Kaise Karen ) के बारे में विस्तार से बताएंगे।

IRCTC क्या है

IRCTC in Hindi

IRCTC Se Train Ticket Kaise Book Kare in HindiIRCTC भारतीय रेलवे मंत्रालय का पोर्टल वेबसाइट और एप्लीकेशन है, जो की IRCTC का फुल फॉर्म Indian Railway Catering and Tourism Corporation होता है,

IRCTC एप्लीकेशन और वेबसाइट भारतीय रेलवे के यात्रियों के लिए कैटरिंग एवं पर्यटन और टिकटिंग सेवा प्रदान करती है, तो IRCTC के माध्यम से घर बैठे ऑनलाइन टिकट की बुकिंग कर सकते हैं,

दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा ऑनलाइन टिकट बुकिंग करने वाला प्लेटफार्म IRCTC है, जिसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है इस प्लेटफार्म का संस्थापक रेल मंत्रालय है इस प्लेटफार्म से रोजाना 17 से 20 लाख तक की टिकट बुक किया जाता है।

IRCTC प्लेटफार्म भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम है, इस प्लेटफार्म से ट्रेन के किसी प्रकार का टिकट को बुक कर सकते हैं और ट्रेन के किसी प्रकार का टिकट को कैंसिल कर सकते हैं।

इस App प्लेटफार्म की मदद से भारतीय रेलवे से संबंधित सभी जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं, जैसे ट्रेन आने का समय, ट्रेन के प्रस्थान करने का समय, अभी ट्रेन कहां तक पहुंची है {आई है} इत्यादि.

इसके अलावा अब IRCTC के माध्यम से हवाई टिकट को भी बुक कर सकते हैं,

आईआरसीटीसी का फूल फार्म

IRCTC full form in Hindi

IRCTC का फुल फॉर्म Indian Railway Catering and Tourism Corporation है, हिंदी में से भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम कहा जाता है,

IRCTC से टिकट बुक कैसे करें

Online IRCTC Train Ticket Booking in Hindi

IRCTC एक ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्लेटफार्म है IRCTC से टिकट बुकिंग करने के लिए सबसे पहले आपको play store से IRCTC एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा, उसके बाद आप उसपे अपना अकाउंट बनाकर लॉगिन करके आसानी से कभी भी, किसी भी समय में ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं,

IRCTC एप्लीकेशन से रेलवे टिकट बुक करने के लिए का तरीका बेहद आसान है IRCTC से रेलवे टिकट बुकिंग कैसे करें,के बारे में जानने के लिए नीचे बताए गए आसान स्टेप को फॉलो करें

IRCTC से टिकट बुक कैसे करें
सबसे पहले भारतीय रेलवे मंत्रालय द्वारा जारी किया गया IRCTC एप्लीकेशन को play store से डाउनलोड करें.
या फिर दिए गए लिंक RCTC Rail Connect – Apps on Google Play  पर क्लिक करें,
उसके बाद login बटन पर क्लिक करें
उसके बाद login पिन और कैप्चा कोड दर्ज करें
Note: ट्रेन का टिकट IRCTC ऐप से बुक करने के लिए आपको IRCTC ऐप पर एक अकाउंट बनाना होगा IRCTC एप्लीकेशन पर अकाउंट बनाना बिल्कुल फ्री है
उसके बाद IRCTC एप्लीकेशन के होम पेज पर Train आइकन पर क्लिक करें
फिर book ticket ऑप्शन पर क्लिक करें
फिर From में (कहां से जाना चाहते हैं) उसे सेलेक्ट करें और To में (कहां तक जाना चाहते हैं) उसे सिलेक्ट करें
उसके बाद Departure date को सेलेक्ट करें (आप किस दिन यात्रा करना चाहते हैं उसे डेट को सेलेक्ट करें)
उसके बाद Class में all class और quota में General रहने दें
फिर search train विकल्प पर क्लिक करें
उसके बाद आपके द्वारा सिलेक्ट किया गया selected date में जितना भी ट्रेन उपलब्ध होगा आपके सामने सभी ट्रेन का लिस्ट मिल जाएगा
उसके बाद आपको अपने टाइम और सीट एबिलिटी के हिसाब से ट्रेन को सेलेक्ट करना है
फिर कोच (जैसे General, 2s,SL,3A) को  Refresh करना है
उसके बाद आपको देखने को मिलेगा कि उसे कोच में सीट अवलेबल है कि नहीं अवेलेबल हो तो आपको Green Colour Text में ALV.063  दिखाई देगा
फिर ALV.063 पर क्लिक करने के बाद passenger details  पर क्लिक करें
उसके बाद add new बटन पर क्लिक करके पैसेंजर डिटेल को add करें
Add passenger details में Name ,Age,gender ,Nationality और Berth passenger को सेलेक्ट करें
Note: Berth passenger में, आप कौन से सीट पर बैठकर जाना चाहते हैं उसे सिलेक्ट करें
अगर एक से ज्यादा लोग यात्रा कर रहे हैं तो Add new पर फिर से क्लिक करके पैसेंजर डीटेल्स को फिर से add करें
उसके बाद आप अपनी सुविधा अनुसार पेमेंट मेथड को सेलेक्ट करें
उसके बाद आपको Review Journey Details पर क्लिक करना है
फिर आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा उसमें आपका सारा डिटेल लिखा होगा
उसके बाद आप कैप्चा कोड को दर्ज करें
उसके बाद आपको proceed to pay बटन पर क्लिक करना है
फिर yes पर क्लिक करना है
फिर पेमेंट मेथड को सेलेक्ट करें
उसके बाद Pay बटन पर क्लिक करें
पेमेंट करने के बाद आपका टिकट कंफर्म हो जाएगा
(अगर उसे कोच में टिकट अवलेबल होगा तभी आपका टिकट कंफर्म होगा नहीं तो आपका टिकट पेंडिंग में चला जाएगा)
आप इसे डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं या शेयर बटन पर क्लिक करके व्हाट्सएप पर शेयर भी कर सकते हैं
या फिर आप इस पेज का screenshot भी ले सकते हैं.

तो आप इस आसन से स्टेप को फॉलो करके Online train ticket book कर सकते हैं

FQA’s : IRCTC क्या है इससे रेलवे टिकट कैसे बुक करते हैं से जुड़े प्रश्न

IRCTC से रेलवे टिकट कैसे बुक करें?
उत्तर :- IRCTC एप्लीकेशन से रेलवे टिकट बुक करने के लिए पहले IRCTC एप्लीकेशन पर अकाउंट बनाएं उसके बाद  Train आइकन पर क्लिक करें फिर book ticket ऑप्शन पर क्लिक करें उसके बाद मांगे गए आवश्यक विवरण को सही-सही दर्ज करके रेलवे टिकट को बुक कर सकते हैं
Book की हुई रेलवे टिकट का PDF कैसे डाउनलोड करें?
उत्तर :- अगर आपने टिकट बुक कर ली है और उसे डाउनलोड करना चाहते हैं तो सबसे पहले IRCTC एप्लीकेशन को ओपन करके अकाउंट को लॉगिन करें उसके बाद My Acount ऑप्शन पर जाना है और वहां पर My Booking विकल्प पर क्लिक करना है वहां पर आपके द्वारा बुक की हुई सभी रेलवे टिकट को देखने और डाउनलोड करने का ऑप्शन मिल जाएगा वहां से डाउनलोड कर सकते हैं
IRCTC एप्लीकेशन का मालिक कौन है?
उत्तर :- IRCTC एप्लीकेशन का मालिक भारतीय रेल मंत्रालय है
IRCTC एप्लीकेशन से हम 1 महीने में कितने टिकट को बुक कर सकते हैं?
उत्तर :- एक व्यक्ति उपयोगकर्ता अकाउंट से एक महीने में IRCTC एप्लीकेशन पर अधिकतम 6 टिकट बुक कर सकता है

निष्कर्ष: आज की इस लेख में मैंने बहुत ही आसान तरीके से बताया है कि IRCTC क्या है IRCTC ट्रेन टिकट बुक करने का तरीका (What is IRCTC in Hindi? How to book IRCTC train ticket) आशा करता हूं कि आप बहुत अच्छे से समझ गए होंगे की ऑनलाइन ट्रेन का टिकट कैसे बुक करें आपको यह लेख कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं.

इन आर्टिकल को भी पढे :-

शेयर करे

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *