BharatGPT Kya Hai in Hindi
भारतजीपीटी क्या है
आज का समय इंटरनेट और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का है, और हर कोई इंटरनेट से कही न कही जुड़ा हुआ है, तो इस आर्टिकल मे भारत जीपीटी क्या है और यह कैसे काम करता है के बारे मे जानेगे, तो चलिये सबसे पहले BharatGPT Kya Hai पूरे विस्तार के साथ जानते है,
भारतजीपीटी क्या है
BharatGPT Kya Hai Hindi
आज का समय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का है, ऐसे मे BharatGPT भी Chat GPT की तरह यह एक मशीन Machine Leaning Model है जो आज के चर्चित ChatGPT जैसे ही है जो की हमारे प्रश्नो का उत्तर अपनी हमारे भारतीय भाषा में हमे जानकारी देगा,
जो की यह एक भी एक Chatbot ही है जो हमसे प्रश्नो के उत्तर के माध्यम से बाते कर सकता है, यानि भी इसके माध्यम से भारतीय भाषा मे कुछ भी पूछ सकते है, आप के सवाल का जवाब आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस की मदद से खुद ही सोच कर देगा, और इसकी सबसे बड़ी खासियत यही है की इसे आप भारतीय भाषा में उपयोग कर सकते है।
Bharatgpt AI बेस प्रोग्रामिंग माडल है, जिसमे आप हिंदी, तेलुगु, बंगाली, मराठी, तमिल भाषा में इसका उपयोग कर सकते है, ऐसे मे भारतजीपीटी का फायदा भारत के उन लोगो को भी होगा जो अंग्रेजी भाषा को समझ नहीं पाते है,
तो ऐसे मे एक तरह जहा आज हजारो लोग Chatgpt का उपयोग कर रहे है जिसमे अंगेजी भाषा होने के कारण लोगो को इसके उपयोग मे परेशानी हो रही थी, लेकिन Bharatgpt के भारतीय भाषा मे होने से बहुत ज्यादा फायदा होने वाला है।
भारत जीपीटी को किसने बनाया है
Who created BharatGPT in Hindi
BharatGPT को भारत के Bangalore स्थित CoRover कंपनी ने इसे बनाया है, यह एक Conversational AI company है जो AI की मदद से Chatbot पर काम करती है।
भारतजीपीटी का मालिक कौन है
Owner of BharatGPT in Hindi
BharatGPT को भारत की CoRover कंपनी ने बनाया है, जो की यह एक Conversational AI Company है जो AI की मदद से Chatbot पर काम करती है। इस कंपनी का मुख्यालय Bengaluru में है, जिस कंपनी के founder अंकुश सभरवाल है।
BharatGPT को किसने विकसित किया है
Bharatgpt के Model को Hugging Face नामक एक कम्पनी के द्वारा विकसित किया गया है जो की ये Open-Source Machine Learning Software बनाने में Specialize करती है।
भारतजीपीटी किस देश का है
भारतजीपीटी भारत देश का है, जो की यह Chatbot भारतीय कंपनी CoRover द्वारा बनाया गया है।
भारतजीपीटी की विशेषता क्या है
Features of BharatGPT in Hindi
Bharatgpt AI बेस प्रोग्रामिंग बेस माडल है, जिसमे आप हिंदी, तेलुगु, बंगाली, मराठी, तमिल भाषा में इसका उपयोग कर सकते है, ऐसे मे भारतजीपीटी का फायदा भारत के उन लोगो को भी होगा जो अंग्रेजी भाषा को समझ नहीं पाते है, इस कारण से Bharatgpt आने वाले समय मे बहुत ही पापुलर होने वाला है।
भारतजीपीटी कैसे काम करता है
Works of Bharatgpt in Hindi
भारतजीपीटी एक आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस (AI) से चलने वाली टेक्नोलॉजी है, जो की यूजर को Chat के माध्यम से उसके प्रश्नो के उत्तर देता है, जो की यह ठीक Open Ai के Chatgpt जैसे काम करता है,
Corover’s द्वारा बनाया Bharatgpt में इंटरनेट में मौजूद डेटा का उपयोग करके आपको जानकारी देगा, इसको बनाने केलिए भारतीय भाषा का अभ्यास किया गया है, जो की पूर्ण रूप से भारतीय बेस माडल है, जो की यह जानकारी को भारतीय भाषा में देने केलिए बनाया गया है,
यह आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस से यूजर द्वारा पूछे गए प्रश्न का जवाब Accuracy के साथ देने की कोशिश करता है,
भारतजीपीटी के कंटेंट को इतना सटीक बनाया गया है, कोई भी टास्क को बारीकी से समझने की क्षमता इसमें है, यानि CoRover’s के अनुसार इसे BharatGPT को Education सहायक बन सकता है क्योकि यह भारतीय भाषा में जानकारी देने से क्षेत्र में फायदा मिल सकता है।
भारतजीपीटी और चैट जीपीटी में क्या अंतर है
Difference between Bharatgpt and ChatGPT in Hindi
यह एक मशीन लर्निंग मॉडल है जो आज के चर्चित ChatGPT जैसे समान ही कार्य करता है, जो की भारत के एक कंपनी द्वारा बनाया गया है, तो चलिये भारत और चैट जीपीटी में के अंतर को जानते है-
भारतजीपीटी और चैट जीपीटी में अंतर | |
Chatgpt जो की एक विदेशी कंपनी द्वारा बनाया गया है, | जबकि Bharatgpt एक भारतीय कंपनी द्वारा बनाया गया है, |
Chatgpt को Openai द्वारा बनाया गया है, | जबकि Bharatgpt को भारतीय कंपनी Corover के द्वारा बनाया गया है। |
इनमे सबसे बड़ा अंतर की बात करे तो भारत की BharatGPT भारतीय भाषा में हमे उपयोग कर ने को मिलेगी, यानि की भारतीय 12 भाषा में हम इसका उपयपग कर सकेंगे, | तो दूसरी तरह Chatgpt 120 भाषा में हम इसका उपयोग कर सकते है, |
एक तरफ जहा Chatgpt की तो इसमें 95 भाषा का हम उपयोग कर सकते है लेकिन इसमें हमे ज्यादातर अंग्रेजी भाषा में मिलता है | इसलिए भारत के लिए Bharatgpt में हमे ज्यादा फायदा होगा। |
BharatGPT की आफिसियल वैबसाइट क्या है
BharatGPT Official Website in Hindi
BharatGPT की Official Website है Bharatgpt.live, जिसे आप से BharatGPT को access कर सकते हैं।
BharatGPT कैसे Use करे
BharatGPT को यूज करने के लिए Chatgpt की तरह ही भारतजीपीटी के ओफिसियल वैबसाइट पर जाकर अपने प्रश्नो के हिन्दी या अन्य भारतीय भाषाओ मे अपना उत्तर चंद सेकंड मे मिल जाता है, जो की एक आम भारतीय के लिए इसे यूज करना बहुत ही आसान होगा, क्यूकी यह हिन्दी भाषा को पूरी तरह से सपोर्ट करता है।
CoRover के संस्थापक कौन हैं
CoRover कंपनी के founder अंकुश सभरवाल है।
निष्कर्ष :-
तो आप सभी को यह आर्टिकल भारतजीपीटी क्या है पूरी जानकारी कैसा लगा, कमेंट बॉक्स मे जरूर बताए और इस आर्टिकल की जानकारी को लोगो के साथ शेयर भी जरूर करे, और आपको इस आर्टिकल से संबन्धित कोई प्रश्न पूछना चाहते है, तो कमेंट बॉक्स मे पूछ सकते है।
इन आर्टिकल को भी पढे :-
- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्या है AI कैसे काम करता है पूरी जानकारी
- इंटरनेट क्या है इसके प्रकार फायदे लाभ की पूरी जानकारी
- इन्टरनेट बैंकिंग क्या है नेट बैंकिंग कैसे करे इसके फायदे
- ईथरनेट क्या है इसके प्रकार और यह काम कैसे करता है
- कंप्यूटर क्या है पूरी जानकारी
- गूगल के बारे में गूगल का इतिहास, रोचक तथ्य
- चैट जीपीटी क्या है पूरी जानकारी
- चैट जीपीटी से पैसे कैसे कमाये 16 तरीके
- नेटवर्क प्रोटोकॉल क्या है इसके प्रकार और कैसे काम करता है पूरी जानकारी
- फ़ायरवॉल क्या है इसके प्रकार और यह कैसे काम करता है पूरी जानकारी
- वर्ल्ड वाइड वेब क्या है कैसे काम करता है फायदे और नुकसान
- वाइड एरिया नेटवर्क क्या है इसके प्रकार और यह कैसे काम करता है पूरी जानकारी
- वाई-फाई क्या है यह कैसे काम करता है इसका उपयोग
- सर्वर क्या है इसके प्रकार और सर्वर कैसे काम करता है पूरी जानकारी