HomeInformationपासपोर्ट क्या है ऑनलाइन पासपोर्ट बनवाने का आसान तरीका की पूरी जानकारी

पासपोर्ट क्या है ऑनलाइन पासपोर्ट बनवाने का आसान तरीका की पूरी जानकारी

Passport Kya Hai Ise Kaise Banvate Hain

पासपोर्ट क्या है Online Passport कैसे बनवाते हैं

आज के समय में लोगों को अंतरराष्ट्रीय यात्रा करना बहुत पसंद है लेकिन Passport के बिना अंतरराष्ट्रीय (विदेश) की यात्रा करना संभव नहीं है यह एक तरह का दस्तावेज है जो भारत सरकार द्वारा आपको दिया जाता है पासपोर्ट एक तरह का आइडेंटी कार्ड है जो आपको काम आता है बाहर (विदेशों) में, जब आप बाहर (विदेशों) में जाते हैं और वहां पर अपनी राष्ट्रीयता को प्रूफ करना पड़ जाए तो आप अपने पासपोर्ट के द्वारा प्रूफ करते हैं.

तो चलिए विस्तार पूर्वक जानते हैं कि पासपोर्ट क्या है, पासपोर्ट का उपयोग कहां किया जाता है, सामान्य पासपोर्ट की वैधता कितनी होती है ,पासपोर्ट सेवा की वेबसाइट क्या है, पासपोर्ट बनाने का लाभ और पासपोर्ट का क्यों जरूरी पड़ता है इत्यादि के बारे में.

अगर आप भी जानना चाहते हैं पासपोर्ट क्या है और इसे कैसे बनवाते हैं (Passport Kya Hai Ise Kaise Banwate Hain) या Passport Apply online कैसे करे और इसे ऑनलाइन पासपोर्ट कैसे बनवाएं,

Online Passport Kaise Banaye के बारे में तो इस लेख में बताए गए आसान स्टेप को फॉलो करके ऑनलाइन पासपोर्ट बना सकते हैं.

पासपोर्ट क्या है

Passport in Hindi

Passport Kya Hai Ise Kaise Banvate Hain apply onlineपासपोर्ट किसी नागरिक के लिए राष्ट्रीय सरकार द्वारा जारी किया गया एक ट्रेवल डॉक्यूमेंट है जो विदेश यात्रा के लिए आईडी पहचान पत्र डॉक्यूमेंट और राष्ट्रीय एकता को प्रमाणित करने वाला दस्तावेज है पासपोर्ट के जरिए आप हर एक बाहरी देशों में यात्रा कर सकते हैं.

विदेश में यात्रा करने के लिए पासपोर्ट एक महत्वपूर्ण और पुराना दस्तावेज है इसकी शुरुआत 1414 में हुआ था पासपोर्ट को हिंदी में “पारपत्र” कहा जाता है इसका मतलब होता है कि जब कोई व्यक्ति विदेश घूमने जाने के लिए जो पत्र का इस्तेमाल करता है उसे पारपत्र कहा जाता है

भारत में पासपोर्ट का प्रकार

Type of Passport in Hindi

भारत में पासपोर्ट तीन प्रकार के बनाए जाते हैं तीनों प्रकार के बारे में संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है-

भारत में पासपोर्ट का प्रकार
Diplomatic Passport
Ordinary Passport
Government passport

तो चलिये अब इन पासपोर्ट के बारे मे विस्तार से जानते है –

  1. Diplomatic Passport:- Diplomatic Passport को हिंदी में राजनयिक पारपत्र कहा जाता है इस पासपोर्ट का कवर रंग मैरून रंग का होता है यह पासपोर्ट राष्ट्रीय सरकार, राजनयिक का आधिकारिक न्यायपालिका नेताओं इत्यादि के लिए जारी किया गया है इस पासपोर्ट की अवधि 5 साल तक की होती है
  2. Ordinary Passport:- इस पासपोर्ट को हिंदी में “सामान्य पासपोर्ट” कहा जाता है इससे एक साधारण पासपोर्ट भी कहा जाता है इस पासपोर्ट का कवर रंग नीला रंग का होता है इस पासपोर्ट को सभी भारतीय नागरिकों के लिए जारी किया गया है इस पासपोर्ट की अवधि 10 साल तक की होती है.
  3. Government passport:- इस पासपोर्ट को हिंदी में आधिकारिक पासपोर्ट कहा जाता है इसका कर रंग ग्रे स्टाइल रंग का होता है इस पासपोर्ट को सरकारी अफसर, जो नामिमिनेटेड गैर-राजपत्रिक, राजपत्रिक सरकारी कर्मचारियों के लिए जारी किया गया है

पासपोर्ट के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए

पासपोर्ट बनवाने के लिए कुछ डॉक्यूमेंट का आवश्यकता होती है उसे डॉक्यूमेंट का नाम नीचे दिया गया है-

पासपोर्ट के लिए डॉक्यूमेंट
आवेदक का आधार कार्ड
पैन कार्ड
वोटर आईडी कार्ड,
10th का मार्कशीट
मोबाइल नंबर
राशन कार्ड
पासपोर्ट साइज फोटो इत्यादि.

पासपोर्ट बनवाने के लिए कितना फीस लगता है

Online Apply Passport fees in Hindi

एक सामान्य पासपोर्ट जो की नीले रंग का होता है उसे बनवाने के लिए 1500 रुपया फीस देनी होती है जिसमें 36 पेज के साथ 10 साल की वैधता मिलती है वही तत्काल पासपोर्ट बनवाने का 2000 तक फीस लग सकता है

पासपोर्ट कितने दिन में बन जाता है

एक सामान्य पासपोर्ट बनवाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की ठीक 10-20 दिन में बन जाता है जबकि तत्काल पासपोर्ट को बनवाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद 3 से 5 दिन में बन जाता है

पासपोर्ट को ऑनलाइन कैसे बनवाएं

How to apply online passport in Hindi

पासपोर्ट को ऑनलाइन बनाने के लिए निम्न तरीको को फालों करना होता है –

How to apply online passport in Hindi

  • पासपोर्ट को बनाने के लिए सबसे पहले अपने कंप्यूटर में पासपोर्ट सेवा की अधिकारीक वेबसाइट https://www.passportindia.gov.in/ पर विजिट करें
  • उसके बाद आपको New User Registration पर क्लिक करना है
  • उसके बाद अपने क्षेत्र का पासपोर्ट ऑफिस सेलेक्ट करें
  • पासपोर्ट ऑफिस को सेलेक्ट करने के बाद अपना नाम दर्ज करें फिर सरनेम दर्ज करें फिर Date of birth को दर्ज करें
  • उसके बाद आपको अपनी ईमेल आईडी को दर्ज करना है
  • उसके बाद आपको login ID दर्ज करना है
  • फिर एक पासवर्ड बना लेना है और दोबारा उसी पासवर्ड को confirm password में दर्ज करना है
  • उसके बाद आपको Hint password पर क्लिक करके प्रश्न को सेलेक्ट करना है और उसका उत्तर को दर्ज करना है
  • उपरोक्त प्रक्रिया पूरा करने के बाद कैप्चा कोड को दर्ज करना है
  • उसके बाद register बटन पर क्लिक करना है
  • उसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा
  • नया पेज ओपन होने के बाद अपने ईमेल पर एक कंफर्मेशन ईमेल आएगा उस ईमेल को कंफर्म करना है
  • ईमेल कंफर्म करने के बाद आपका account एक्टिवेट हो जाएगा
  • फिर से आपको https://www.passportindia.gov.in/ वेबसाइट पर क्लिक करके वेबसाइट के होम पेज पर आ जाना है
  • उसके बाद Existing User Login बटन पर क्लिक करना है
  • उसके बाद continue बटन पर क्लिक करना है
  • उसके बाद एक नया पेज ओपन होगा
  • नया पेज में अपना पासवर्ड को दर्ज करें फिर कैप्चा को भी दर्ज करके Login बटन पर क्लिक करना है
  • उसके बाद apply fresh please passport re- issue of passport वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • फिर आपको fresh पर टिक✓ करना है,
  • उसके बाद आप कौन सा पासपोर्ट बनवाना चाहते हैं Normal या के Tatkal के ऑप्शन पर टिक✓ करना है
  • उसके बाद को Booklet page type को टिक✓ करना है,
  • फिर Next बटन पर क्लिक करना है
  • उसके बाद आपको अपना नाम, सरनेम, जेंडर को सेलेक्ट करना है
  • उसके बाद date of birth, village, Pan card, voter ID card इत्यादि को दर्ज करना है
  • फिर आपको save my details बटन पर क्लिक करना है
  • फिर आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको अपने family details को दर्ज करना है
  • उसके बाद Next बटन पर क्लिक करना है
  • उसके बाद एक नया पेज ओपन होगा उसने अपने parents Residential address को सही से दर्ज करना है
  • फिर Next बटन पर क्लिक करना है
  • उसके बाद emergency contact, identity certificate, passport details ,other details ,passport details verification, self Declaration को सही-सही दर्ज करना है
  • उसके बाद submit from बटन पर क्लिक करना है
  • उसके बाद पेमेंट करने का पेज ओपन होगा जिसमें आप अपना पेमेंट मेथड को सेलेक्ट करके पेमेंट कर देना है

Note:- अगर आप पेमेंट नहीं करते हैं तो आपका पासपोर्ट नहीं बनेगा

  • उसके बाद होम पेज पर आ जाना है और view saved/ summit application पर क्लिक करना है
  • उसके बाद application को सेलेक्ट कर लेना है
  • फिर print application record पर क्लिक करना है
  • फिर Receipt का Print Out निकाल लेना है,
  • उसके बाद के Appointment Date अनुसार अपने क्षेत्र की पासपोर्ट ऑफिस में जाकर पासपोर्ट प्राप्त कर सकते हैं

Note:- Receipt Appointment Details में ही आपको Appointment ID मिल जाएगा और Appointment Date भी मिल जाएगा साथ ही पासपोर्ट ऑफिस का डिटेल्स भी मिल जाएगा

इस तरह इन आसान से स्टेप को फॉलो करके ऑनलाइन पासपोर्ट बना सकते हैं

पासपोर्ट क्या है इसे कैसे बनवाते हैं से जुड़े प्रश्न FQA’s

ऑनलाइन पासपोर्ट कैसे बनवाते हैं?
उत्तर- ऑनलाइन पासपोर्ट बनाने के लिए भारत सरकार की आधिकारिक पोर्टल वेबसाइट https://www.passportindia.gov.in/   पर विजित करें फिर कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें और इस लेख में बताए गए असम स्टेट को फॉलो करें इस प्रकार से आप ऑनलाइन पासपोर्ट बना सकते हैं
पासपोर्ट का उपयोग कहां किया जाता है?
उत्तर- जब कोई व्यक्ति भारत से बाहर (विदेश में) यात्रा करना चाहते हैं तब पासपोर्ट का उपयोग किया जाता है
पासपोर्ट कितने समय के लिए वैधता होता है ?
उत्तर- भारत में एक सामान्य पासपोर्ट की वैधता केवल 10 वर्ष तक की होती है 10 वर्ष के बाद जब आपका पासपोर्ट अनवैलिड हो जाए तब आप पासपोर्ट को फिर से नवीनीकरण कर सकते हैं
पासपोर्ट बनाने का क्या लाभ है
उत्तर- पासपोर्ट बनाने से आप बाहर के देश मे (विदेश में ) यात्रा कर सकते हैं या पढ़ाई कर सकते हैं साथ ही विदेशो में  पासवर्ड से पता चलता है कि आप किस देश के नागरिक हैं
पासपोर्ट की आवश्यकता भारतीय नागरिक को क्यों पड़ती है?
उत्तर- पासपोर्ट की आवश्यकता भारतीय नागरिकों को विभिन्न देशों की यात्रा करने के लिए पड़ती है

निष्कर्ष – आपको हमारा यह आर्टिकल “पासपोर्ट क्या है इसे कैसे बनवाते हैं,passport kya hai ise kaise banate hai,passport kya hai ise kaise banate hai in hindi .etc. के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

पासपोर्ट क्या है इसे कैसे बनवाते हैं मे किसी भी प्रकार के समस्या का सामना करना पड़ रहा हो तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में संपर्क करके अपनी परेशानी हमसे साझा कर सकते है, जिससे हम आपकी मदद कर सके।

इन आर्टिकल को भी पढे :-

शेयर करे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here