मेरी माँ सबसे अच्छी माँ के ममता के लिए मेरी माँ पर निबंध

2
1733
My Mother Essay

My Mother Essay in Hindi

मेरी माँ पर निबंध

My Mother Essay – इस दुनिया का अस्तित्व तभी तक है, जबतक माँ है, माँ ही श्रृष्टि की जननी है, बिन माँ के सारा संसार सुना है, तो चलिए निबन्ध के इस पोस्ट में मेरी माँ पर निबंध हिंदी में बताने जा रहे है, जिसे आप अपनी क्लास में भी लिख सकते है, चाहे वे किसी भी क्लास 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 और 12 के छात्र हो, तो चलिए मेरी माँ पर हिन्दी निबन्ध, My Mother Essay, Meri Maa Nibandh नीचे दे रहे है, जिसे आप भी इसे शेयर कर सकते है.

मेरी माँ पर निबंध

My Mother Essay in Hindi Maa Nibandh for Class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12

जब कोई बच्चा बड़ा होकर बोलना शुरू करता है तो उसका पहला शब्द होता है “माँ” यानी एक शिशु के लिए माँ ही सबकुछ होती है, और जैसा की कहा भी गया है की बिन माँ सब सुन, यानि बिना माँ के घर एकदम सुना सुना लगता है. हर किसी के जीवन में माँ का खास महत्व होता है, आज जो भी बड़े होकर बनते है, उसमे कही न कही माँ की छाप जरुर होती है,

My Mother Essayममता और प्यार का दूसरा नाम ही माँ है, पूरी दुनिया में एक माँ ही होती है, जो अपने बच्चो से निस्वार्थ प्यार करती है, पूरी दुनिया तो हमे जन्म लेने के बाद जानती है, लेकिन एक माँ ही होती है, जो हमे कोख से ही जानना शुरू कर देती है, यानि एक इन्सान के जीवन की शुरुआत उसकी माँ के आशीर्वाद से ही होता है.

जब हम पैदा होते है, बड़े होकर चलना शुरू करते है, फिर बोलना शुरू करते है, खाना पीना शुरू करते है या फिर पढ़ाई लिखाई के लिए आगे बढ़ते है, हर स्थिति में माँ से इन चीजो की शुरुआत होती है, चाहे हमे चलना सीखना हो, माँ ही चलाना सिखाती है, बोलना सीखना हो, तो ममा ममा बोलकर बोलना सिखाती है, चाहे हमे भूख लगती है तो पहले अपना दूध पिलाती है, जब दांत अ जाते है, तो अपने हाथो से प्यार से हमे खाना खिलाती है, और फिर पढ़ने के लिए सबसे पहले हमारी पहली शिक्षिका माँ ही बनती है, जो हमे अक्षर, मात्रा का ज्ञान सिखाती है.

यानी माँ ही ऐसी होती है, जो अपने दुखो को भूलकर अपने बच्चो की परवरिश करती है, भले ही माँ भूखी सो जाए लेकिन कभी भी कोई माँ अपने बच्चो भूखे नही सोने देती है. और रात में जब नीद नही आती है, तो हमारी माँ लोरिया सुनाकर सुलाती है, और बच्चो को परियो, राजाओ, राजकुमारों की कहानिया भी सुनाकर रोमाचित करती है.

माँ अपने बच्चो को देखकर हमेसा खुश होती है, अगर बच्चो को थोडा सा भी दुःख होता है, तो माँ विचलित हो जाती है, और अपने सारे गमो को भूलकर अपने बच्चो के दुःख दूर करने में लग जाती है. इस तरह हर किसी की ऐसी प्यारी माँ होती है.

उपसंहार –

माँ शब्द सुनकर ही हमारा मन प्रफुल्लित हो जाता है, ऐसे में जिस प्रकार हमारी माँ हमारी देखभाल और परवरिश करती है, ठीक वैसे ही हमे भी अपने माँ बाप की सेवा करनी चाहिए, तभी हम एक अच्छे संतान होने का फर्ज निभा सकते है.

माँ से सम्बन्धित इन पोस्ट को भी पढ़े :- 

शेयर करे

Previous articleगाय पर निबंध कक्षा 2 3 4 5 7 8 9 10 11 12 के छात्रों के लिए
Next articleबरसात के महत्व को समझते हुए वर्षा ऋतु पर निबंध
About Author: Rakesh Gupta राकेश गुप्ता, https://www.achhiadvice.com/ के संस्थापक और प्रमुख लेखक, अपने प्रेरणादायक लेखों से लाखों पाठकों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने वाले एक प्रख्यात लेखक हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को नई सोच, आत्मविश्वास, और सफलता की दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा देना है। राकेश गुप्ता का मानना है कि "हर व्यक्ति के अंदर असीमित संभावनाएं छिपी होती हैं। सही मार्गदर्शन और दृढ़ विश्वास से कोई भी अपने सपनों को साकार कर सकता है।" यही विचार उनके हर लेख में झलकता है। उनके लेखन का हर शब्द सरल, प्रभावशाली और प्रेरणादायक होता है, जो पाठकों को जीवन में आगे बढ़ने की शक्ति देता है। वे सफलता, आत्म-विकास, और प्रेरणा के गहन विषयों को बेहद सरल और रोचक तरीके से प्रस्तुत करते हैं, जिससे हर उम्र और वर्ग के पाठक खुद को उनसे जुड़ा हुआ महसूस करते हैं। Achhi Advice के माध्यम से राकेश गुप्ता एक ऐसे प्लेटफॉर्म का निर्माण कर रहे हैं, जहाँ पाठकों को प्रेरणा और सफलता के लिए आवश्यक मार्गदर्शन मिलता है। उनकी लेखनी न केवल प्रेरणा देती है, बल्कि पाठकों को उनकी वास्तविक क्षमता पहचानने और उसे बेहतर तरीके से उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित भी करती है। यदि आप सफलता के मूल मंत्र, जीवन को बेहतर बनाने के उपाय, और प्रेरणादायक कहानियों की तलाश में हैं, तो राकेश गुप्ता के लेख आपको सही दिशा दिखाने वाले सबसे विश्वसनीय साथी होंगे। “आपके सपनों को पंख देना हमारी प्रेरणा है!”

2 COMMENTS

  1. आपके द्वारा लिखे हुए सभी पोस्ट बहुत ही काम के और हेल्पफुल होते है और आपके लेख को पढ़कर समझना भी बहुत आसान होता है. में अक्सर आपके ब्लॉग को पढ़ती हूँ और आपके द्वारा लिखा हुआ पोस्ट मेरी समझ में आसानी से आता है

  2. सच में माँ जैसा दुनिया में कोई नही, माँ मेरी माँ या दुनिया की सारी माँ को मेरा सहृदय से नमन है, मेरी तरफ से दुनिया की हर एक माँ को मेरा प्रणाम.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here