HomeFestivalस्वतन्त्रता दिवस 15 अगस्त पर दस लाइन का निबंध

स्वतन्त्रता दिवस 15 अगस्त पर दस लाइन का निबंध

15 August 10 Lines Essay in Hindi

15 अगस्त पर दस लाइन का निबंध

इस साल 2023 को 15 अगस्त का 77वा साल मनाया जा रहा है, जिसे हम सभी भारतवासी इस बार के 15 अगस्त को आजादी का अमृत महोत्सव के रूप मे मना रहे है, तो चलिये इस साल स्कूल, कालेज या अन्य किसी भी सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए 15 अगस्त पर दस लाइन का निबंध (15 August 10 Lines Essay in Hindi) यहा पर शेयर कर रहे है, जिसे आप अपने स्कूल मे इसे सुना सकते है, या पंद्रह अगस्त के शुभ अवसर पर बोल सकते है,

15 अगस्त पर दस लाइन का निबंध

15 August 10 Lines Essay in Hindi

15 August 10 Lines Essay in Hindiतो चलिये अब स्कूल मे 15 अगस्त यानि स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर बोलने के लिए 15 अगस्त पर दस लाइन का निबंध – 15 August 10 Lines Essay in Hindi बता रहे है

15 अगस्त पर दस लाइन का निबंध –

15 अगस्त पर दस लाइन का निबंध
हमारा देश भारत 15 अगस्त सन 1947 को अंग्रेज़ो के चंगुल से आजाद हुआ था,
इस 15 अगस्त के दिन को हम सभी भारतीय स्वतन्त्रता दिवस के रूप मे अपना राष्ट्रीय त्योहार मनाते है।
15 अगस्त की आजादी को पाने के लिए हमारे देश के अनेक वीरों ने अपना जान देश के लिए कुर्बान कर दिया,
भारत को आजाद कराने मे अनेक नौजवानो ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया,
इन नौजवानो मे भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, सुखदेव, खुदिराम बोस, बटुकेश्वर दत्त का नाम प्रमुखता से लिया जाता है,
आजादी का प्रथम बिगुल फुकने का श्रेय मेरठ के मंगल सिंह पांडे को जाता है,
भारत को आजाद कराने मे महिलाओ मे रानी लक्ष्मीबाई का नाम बड़े आदर के साथ लिया जाता है,
इसके अलावा भारत को आजाद कराने मे मोहनदास करम चंद्र गांधीजी का नाम प्रमुख है, जिन्हे राष्ट्रपिता के रूप मे जानते है।
गांधीजी ने भारत देश को आजाद कराने मे अहिंसा का मार्ग अपनाया।
इसके विपरीत वीर नेताजी सुभाष चंद्र ने अंग्रेज़ो के खिलाफ आजाद हिन्द फौज का गठन किया था, जो सीधे तौर पर अंग्रेज़ो से आजादी को पाने की लड़ाई मे शामिल हुए थे।

तो अब आप सभी को इस पोस्ट 15 अगस्त पर दस लाइन का निबंध (15 August 10 Lines Essay in Hindi) के जरिये स्वतन्त्रता दिवस के लिए मिल गया है, तो यह आपको पोस्ट कैसा लगा, कमेंट बॉक्स मे जरूर बताए और इस पोस्ट को 15 अगस्त के लिए ज्यादा से ज्यादा शेयर भी करे।

आजादी के इन पोस्ट को भी पढे –

शेयर करे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here