HomeHealth Tipsकोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के उपाय

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के उपाय

Corona Virus Safety Tips in Hindi

कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षा टिप्स

Corona Virus मुख्यतः किसी कोरोना संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आने से या उसके खासने, छिकने, छींक के दौरान निकलने वाले पानी के साथ Corona Virus एक व्यक्ति से दुसरे व्यक्ति में फैलती है, तो ऐसे में Corona Virus के संक्रमण से सुरक्षा के लिए इन कोरोना वायरस टिप्स | Corona Virus Tips का पालन करना बहुत जरुरी है, तो चलिए इस पोस्ट में Coronavirus के संक्रमण से बचने के लिए कोरोना वायरस सुरक्षा टिप्स जानते है.

कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षा के टिप्स

Corona Virus Health Safety Tips in Hindi

Corona Virus TipsCorona Virus के संक्रमण से बचने के लिए कोरोना वायरस सुरक्षा टिप्स | Coronavirus Tips जानते है.

1 – किसी भी चीज को छूने के लिए हैण्ड मास्क या टिश्यू पेपर का उपयोग करे (Use tissue while sneezing)

2 – यात्रा करने से बचे (Avoid Traveling)

3 – घर पर रहिये (Stay At Home)

4 – घर से बाहर निकलने पर मास्क जरुर पहने (Use mask if you go out)

5 – लगातार समयांतराल पर साबुन से हाथ धोते रहे (Wash your hands frequently with soap)

6 – भीड़ में जाने से बचे (Avoid Crowd)

7 – सुरक्षित रहिये, सबको सुरक्षित रखिये (Be Safe)

8 – नियमित रूप से साबुन और पानी से या अल्कोहल वाले हैंड सैनिटाइज़र से 20 सेकंड तक हाथ धोएं

9 – खांसने और छींकने के दौरान डिस्पोज़ेबल टिशू से या कोहनी को मोड़कर, अपनी नाक और मुंह को ढकें

10 – जो लोग बीमार हैं उनसे (एक मीटर या तीन फ़ीट की) दूरी बनाए रखें

11 – लक्षण महसूस होने घर पर ही रहें और अगर आप बीमार हैं, तो खुद को परिवार के सभी लोगों से अलग कर लें.

12 – खुद को सुरक्षित रखने के लिए अपने चेहरे को छूने से बचें.

13 – जो लोग बीमार हैं उनसे (एक मीटर या तीन फ़ीट की) दूरी बनाए रखें.

14 – घर हो या दफ्तर, शारीरिक दूरी के नियम का का पालन करने के साथ मास्क भी जरुर लगाये.

15 – मास्क नही होने के स्थिति में रुमाल, गमछे, स्कार्फ, या अन्य कपड़े जिनसे मुह ढक रख सकते है, जरुर ढककर रहे.

16 – अगर ऑफिस, दफ्तर, दुकान या कही भी सार्वजनिक स्थानों पर रहे, या कार्य करे तो भी इस दौरान मास्क का उपयोग जरुर करते रहे.

17 :- कोरोना से बचने के लिए वैक्सीन जरूर लगवाए |

तो अगर इन सभी कोरोना वायरस टिप्स को फालो करते है तो निश्चित ही खुद को, अपने परिवार को और देश में कोरोना वायरस के बीमारी को फैलने से रोक सकते है, और सबको सुरक्षित बचा सकते है.

शेयर करे

About Author

About Author: Rakesh Gupta राकेश गुप्ता, https://www.achhiadvice.com/ के संस्थापक और प्रमुख लेखक, अपने प्रेरणादायक लेखों से लाखों पाठकों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने वाले एक प्रख्यात लेखक हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को नई सोच, आत्मविश्वास, और सफलता की दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा देना है। राकेश गुप्ता का मानना है कि "हर व्यक्ति के अंदर असीमित संभावनाएं छिपी होती हैं। सही मार्गदर्शन और दृढ़ विश्वास से कोई भी अपने सपनों को साकार कर सकता है।" यही विचार उनके हर लेख में झलकता है। उनके लेखन का हर शब्द सरल, प्रभावशाली और प्रेरणादायक होता है, जो पाठकों को जीवन में आगे बढ़ने की शक्ति देता है। वे सफलता, आत्म-विकास, और प्रेरणा के गहन विषयों को बेहद सरल और रोचक तरीके से प्रस्तुत करते हैं, जिससे हर उम्र और वर्ग के पाठक खुद को उनसे जुड़ा हुआ महसूस करते हैं। Achhi Advice के माध्यम से राकेश गुप्ता एक ऐसे प्लेटफॉर्म का निर्माण कर रहे हैं, जहाँ पाठकों को प्रेरणा और सफलता के लिए आवश्यक मार्गदर्शन मिलता है। उनकी लेखनी न केवल प्रेरणा देती है, बल्कि पाठकों को उनकी वास्तविक क्षमता पहचानने और उसे बेहतर तरीके से उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित भी करती है। यदि आप सफलता के मूल मंत्र, जीवन को बेहतर बनाने के उपाय, और प्रेरणादायक कहानियों की तलाश में हैं, तो राकेश गुप्ता के लेख आपको सही दिशा दिखाने वाले सबसे विश्वसनीय साथी होंगे। “आपके सपनों को पंख देना हमारी प्रेरणा है!”
RELATED ARTICLES

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here