AchhiAdvice.Com

The Best Blogging Website for Help, General Knowledge, Thoughts, Inpsire Thinking, Important Information & Motivational Ideas To Change Yourself

Health Tips Information Kaise Kare Social Work Tips in Hindi

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के उपाय

Corona Virus Safety Tips in Hindi

कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षा टिप्स

Corona Virus मुख्यतः किसी कोरोना संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आने से या उसके खासने, छिकने, छींक के दौरान निकलने वाले पानी के साथ Corona Virus एक व्यक्ति से दुसरे व्यक्ति में फैलती है, तो ऐसे में Corona Virus के संक्रमण से सुरक्षा के लिए इन कोरोना वायरस टिप्स | Corona Virus Tips का पालन करना बहुत जरुरी है, तो चलिए इस पोस्ट में Coronavirus के संक्रमण से बचने के लिए कोरोना वायरस सुरक्षा टिप्स जानते है.

कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षा के टिप्स

Corona Virus Health Safety Tips in Hindi

Corona Virus TipsCorona Virus के संक्रमण से बचने के लिए कोरोना वायरस सुरक्षा टिप्स | Coronavirus Tips जानते है.

1 – किसी भी चीज को छूने के लिए हैण्ड मास्क या टिश्यू पेपर का उपयोग करे (Use tissue while sneezing)

2 – यात्रा करने से बचे (Avoid Traveling)

3 – घर पर रहिये (Stay At Home)

4 – घर से बाहर निकलने पर मास्क जरुर पहने (Use mask if you go out)

5 – लगातार समयांतराल पर साबुन से हाथ धोते रहे (Wash your hands frequently with soap)

6 – भीड़ में जाने से बचे (Avoid Crowd)

7 – सुरक्षित रहिये, सबको सुरक्षित रखिये (Be Safe)

8 – नियमित रूप से साबुन और पानी से या अल्कोहल वाले हैंड सैनिटाइज़र से 20 सेकंड तक हाथ धोएं

9 – खांसने और छींकने के दौरान डिस्पोज़ेबल टिशू से या कोहनी को मोड़कर, अपनी नाक और मुंह को ढकें

10 – जो लोग बीमार हैं उनसे (एक मीटर या तीन फ़ीट की) दूरी बनाए रखें

11 – लक्षण महसूस होने घर पर ही रहें और अगर आप बीमार हैं, तो खुद को परिवार के सभी लोगों से अलग कर लें.

12 – खुद को सुरक्षित रखने के लिए अपने चेहरे को छूने से बचें.

13 – जो लोग बीमार हैं उनसे (एक मीटर या तीन फ़ीट की) दूरी बनाए रखें.

14 – घर हो या दफ्तर, शारीरिक दूरी के नियम का का पालन करने के साथ मास्क भी जरुर लगाये.

15 – मास्क नही होने के स्थिति में रुमाल, गमछे, स्कार्फ, या अन्य कपड़े जिनसे मुह ढक रख सकते है, जरुर ढककर रहे.

16 – अगर ऑफिस, दफ्तर, दुकान या कही भी सार्वजनिक स्थानों पर रहे, या कार्य करे तो भी इस दौरान मास्क का उपयोग जरुर करते रहे.

17 :- कोरोना से बचने के लिए वैक्सीन जरूर लगवाए |

तो अगर इन सभी कोरोना वायरस टिप्स को फालो करते है तो निश्चित ही खुद को, अपने परिवार को और देश में कोरोना वायरस के बीमारी को फैलने से रोक सकते है, और सबको सुरक्षित बचा सकते है.

शेयर करे

2 COMMENTS

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *