AchhiAdvice.Com

The Best Blogging Website for Help, General Knowledge, Thoughts, Inpsire Thinking, Important Information & Motivational Ideas To Change Yourself

Information Social Work Tips in Hindi

वोट मतदान कैसे देते हैं – How To Vote Hindi Vote Kaise Dete Hain

How To Vote Hindi Vote Kaise Dete Hain

वोट मतदान कैसे देते है

अगर आप भारत के नागरिक है तो भारत का सविंधान आपको 18 वर्ष की आयु पूरा करने पर आपको वोट डालने का अधिकार देता है जो की किसी भी लोकतंत्र की सबसे बड़ी खूबसूरती है जो की सबको समानता का अधिकार देता है यदि हर किसी के वोट का देश के विकास में एक समान होता है तो ऐसे में यदि आप अपनी 18 वर्ष आयु पूरी कर चुके है तो निश्चित ही आप भी वोट डालने के बारे में जरुर सोचते होगे की वोट कैसे देते है या वोट कैसे करते है या मतदान कैसे करते है या फिर इन्टरनेट पर जरुर Search करते होगे की How to vote in Hindi, तो चलिए वोट डालने की पूरी प्रक्रिया को जानते है.

वोट कैसे करे जाने पूरी प्रकिया

How to Vote in Hindi

यदि आप भी भारत के नागरिक है तो भारत के चुनावी प्रक्रिया में हिस्सा लेना चाहते है तो जिसके लिए आपको वोट डालने का अधिकार दिया गया है जिसके तहत आप भी अपने मनपसंद उम्मीदवार को अपना कीमती वोट दे सकते है जिसके लिए पहले इन योग्यता का होना अनिवार्य है

वोट देने के लिए अनिवार्य योग्यता :-

वोट देने या मतदान करने के लिए किसी भी व्यक्ति को इन अनिवार्य योग्यता का होना जरुरी है जो इस प्रकार है:-

1:-वोट डालने वाला व्यक्ति भारत का नागरिक हो

2:- वोट डालने वाला व्यक्ति का नाम अपने क्षेत्र के चुनाव लिस्ट यानि मतदाता सूचि में आपका नाम जरुर होना चाहिए.

3:- मतदाता का पहचान पत्र होना चाहिए.

4:- मतदाता व्यक्ति की आयु 18 वर्ष पूरा होना चाहिए.

5:- मतदाता व्यक्ति केवल अपने ही क्षेत्र में मतदान देने का अधिकारी होता है

यदि आप इन योग्यता को पूरा करते है तो आप भारत के चुनाव मतदान में भाग ले सकते है

मतदान कैसे करे

How to vote Hindi Vote Kaise Dete Hain

How to vote Hindiतो चलिए अब वोट डालने की पूरी प्रक्रिया को जानते है:-

1:- मतदान देने के लिए आपके नजदीकी बूथ में जाना पड़ता है और आप उस बूथ पर वोट सकते है जिस बूथ के मतदाता सूचि में आपका नाम होगा, सो आप इसके बारे में पहले से पता कर ले की किस बूथ में वोटर लिस्ट में आपका नाम है, फिर जिस दिन वोट देने जाना होगा वहा पहुच जाईये.

2 :- जब आप बूथ पोलिंग पर पहुचेंगे तो हो सकता है की वहा लोगो की वोट डालने की लम्बी लाइन लगी, सो आपको वोट देने के लिए लाइन में लगना पड़ सकता है जिसके बाद आपका भी नम्बर आ जायेगा.

3 :- जब आप बूथ में वोट देने पहुचेंगे तो वहा पर सबसे पहले मौजूद चुनाव अधिकारी मतदाता सूचि में आपका नाम चेक करेगे, जिसके बाद आपको अपना वोटर आईडी दिखाना होगा, यदि आपका वोट आईडी नही तो आधार कार्ड या अन्य कोई भी सरकारी प्रमाणपत्र जैसे ड्राइविंग लाईसेंस, पासपोर्ट के जरिये भी अपना पहचान सत्यापित करा सकते है. लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है की जब भी वोट देने जाए इनका मूलपत्र यानि ओरिजिनल कॉपी साथ में होना अनिवार्य है, तभी आप अपना पहचान सत्यापित करा सकते है,

4 :- पहचान सत्यापित हो जाने के बाद आपको दुसरे अधिकारी के पास भेज दिया जायेगा, जहा पर आपके एक ऊँगली में खास तरह का इंक लगाया जायेगा जो की जल्दी नही मिटने वाला होता स्याही होता है इसके बाद वही अधिकारी आपसे आपके पहचान पत्र लिस्ट में आपके नाम के आगे साईन कराते है.

5 :- इन सब प्रकिया के बाद आपको जो स्लिप मिला होगा उसे जमा कराना होता है फिर अपना फिंगर की स्याही चेक कराना होता है जिसके बाद ही आपको वोट देने के लिए एवीएम मशीन के पास भेजा जायेगा.

6 :- अब आपको वोट देने के लिए एवीएम मशीन के सामने जायेगे जहा पर सभी उम्मीदवार और उनके चुनाव निशान और उनके सामने बड़े बटन होंगे, फिर आप जिस उम्मीदवार को अपना वोट देना चाहते है उसके सामने वाला बटन दबायेंगे, जैसे ही बटन दबाते है आपको बीप की आवाज़ सुनाई देता है जिससे पता चलता है की आपका वोट पड़ गया है

7 :- फिर सामने लगी VVPAT में जिस उम्मीदवार को अपना वोट दिया है उसका चित्र और चुनाव निशान दिखाई देता है जो लगभग 7 सेकंड तक रहता है जिसे देखकर आप पुष्टि कर सकते है आपका वोट सही तरीके से पड़ गया है

तो देखा वोट देना कितना आसान है जिसके लिए आपको अपने चुनाव अधिकारी के कार्यो में सहयोग करते हुए अपना मतदान सही तरीके से कर सकते है, इसके अलावा हमे पोलिंग बूथ पर मोबाइल, कैमरा, या किसी भी प्रकार शस्त्र आदि नही ले जाना चाहिए वरना हम चुनाव में भाग नही ले सकते है.

और हमे मतदान देने से पहले इस बात का ध्यान जरुर रखना चाहिए हमारा मत सही व्यक्ति को दिया जाना चाहिए तभी वह उम्मीद्वार हमारे विकास कार्यो को कर सकता है इसलिए मतदान में जरुर भाग लेना चाहिए और लोगो को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए तभी हमारा देश सच्चे लोकतंत्र की राह पर चल सकता है.

इन पोस्ट को भी पढे :

शेयर करे

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *