AchhiAdvice.Com

The Best Blogging Website for Technology, Finance, Make Money, Jobs, Sarkari Naukri, General Knowledge, Career Tips, Festival & Motivational Ideas To Change Yourself

Personal Development Social Work

सभी के लिए आवश्यक यातायात के नियम

Traffic rules in Hindi

यातायात के नियम जिन्हें हर किसी को पालन करना आवश्यक

यदि आप से एक सवाल किया जाय की आपके लिए या किसी के लिए भी सबसे कीमती चीज क्या है तो इसका आपका यही उत्तर होंगा, किसी भी इन्सान के लिए उसकी जान की कीमत सबसे अधिक होती है, यानि जीवन अनमोल है जिसे पैसे के मोल देकर भी नही चुकाया जा सकता है लेकिन जरा सोचिये ऐसा क्या हो जाता है की जब भी घर से अपने वाहन से बाहर के लिए किसी भी यात्रा के लिए निकलते है तो इसी जान की कीमत हम या कोई भी क्यों भूल जाते है, जिसका खामियाजा के रूप में सड़क दुर्घटना के रूप में अक्सर जान देकर कीमत चुकानी पड़ती है यानि सड़क दुर्घटना जीवन की रफ्तार के लिए एक ऐसा काला धब्बा है जिसे एक छोटी सी गलती बहुत बड़ी दुर्घटना का कारण बन जाती है.

और ऐसे में आये दिन जब भी सुबह सुबह समाचार, टीवी न्यूज़ देखते है तो कोई ऐसा दिन नही होंगा जिसमे सड़क दुर्घटना यानि Road Accident का जिक्र न हो, जरा सोचिये किसी एक की लापरवाही से कितने सस्ते में किसी की जान की नौबत आ जाती है.

ऐसे में सभी वाहन चलाने वाले लोग यदि थोडा सा सावधानी के साथ सड़क पर अपना सफर करे तो अपने साथ उन लोगो का जीवन भी सुरक्षित बना सकते है जो सामान्यत और लोग भी यात्रा करते है.

यातायात के नियम ट्रैफिक रूल जिन्हें फालो करना हर किसी के लिए जरुरी

Traffic rules Traffic Signal for Road Safety Traveling in Hindi

traffic rules in hindi

यानी आज के समय में हमारे देश में इन यातायात के नियम | Traffic rules को सभी लोग फालो करे तो निश्चित ही सबके जीवन को सुरक्षित बना सकते है तो चलिए सुरक्षा की दृष्टि से इन Traffic rules के बारे में जानते है

सड़क में सुरक्षित यात्रा के लिए यातायात के नियम

Traffic rules in Hindi for Road Safety

भारत में सुरक्षित यात्रा करने के लिए भारत सरकार ने लोगो की जीवन सुरक्षा हेतु यातायात के नियम | Traffic rules बनाये है जिन नियमो का पालन करना हर भारतीय का परम कर्तव्य है लेकिन वर्तमान समय में सड़क दुर्घटनाओ में बेतहाशा वृद्धि इन्ही यातायात के नियम की अनदेखी के कारण हुआ है

तो चलिए इन सड़क दुर्घटना से बचने के लिए इन यातायात के नियमो को जानते है

यातायात के नियम ट्रैफिक रूल

Traffic rules in Hindi

हमारे देश भारत में जो यातायात नियम तो हर व्यक्ति के लिए बनाये गये है जिनका पालन बहुत कम लोग ही करते है ऐसे यदि सावधानी के साथ इन नियमो का पालन करते हुए लोग सड़को में यात्रा करे तो अपने साथ कई लोगो का जीवन सुगम बना सकते है तो चलिए इन सभी यातायात के नियमो को जानते है

1 :- गति सीमा में चलना (Speed Control):-

सड़क पर वाहन चलाने के लिए वाहन की एक गति सीमा निश्चित की जाती है जिसके अंदर के ही रफ़्तार से गाड़ी चलाना होता है जैसे कई जगहों पर लिखा होता है 40 KM प्रति घंटा यानि वाहन की गति 40 के आस पास ही होना चाहिए लेकिन लोग जल्दी पहुचने के चक्कर में इस तय गति की धज्जिया उड़ाते हुए अधिकतम अपने अनुसार वाहन चलाते है जिस कारण से वाहन अनियंत्रित होकर सड़क दुर्घटना का शिकार होती है जिसमे अपने सह दुसरो का भी नुकसान करते है

तो ऐसे में सड़क में वाहन चलाने क रफ़्तार के जो भी गति मानक तय किये जाते है हमे या किसी को भी उसी रफ़्तार के अंदर ही गाड़िया चलानी चाहिए और अपने जानने वाले या कोई भी ऐसे नियमो को धज्जिया उड़ाते है उन्हें इससे होने वाले नुकसान के बारे बताकर उन्हें जरुर समझाना चाहिए आप सुरक्षित रहे, जिसे लोग सुरक्षित रहे तो निश्चित ही देश भी सुरक्षित महसूस करेगा.

2 :- यातायात सिग्नल को फालो करना (Traffic Signal):-

गाड़िया चलाते समय Traffic Signal का पालन करना बहुत ही आवश्यक होता है यानि हर रोड, हर चौराहे, हर गली, हर मोड़ के लिए Traffic Signal बने होते है जिन्हें हर किसी को फालो करना चाहिए, लेकिन यदि देखा जाय तो सबसे ज्यादा पहले लोग Traffic Signal के रुल को तोड़ना पसंद करते है जिससे जाने अनजाने में न चाहते हुए गलत दिशा में गाड़ी ले जाने भयंकर हादसे का शिकार हो सकते है

ऐसे में जो भी Traffic Signal हमे दिखाई दे उन्हें पालन जरुर करना चाहिए जिसमे सबसे ज्यादा तो लाल, पीला और हरे रंग के Traffic Signal होते है जिनका लाल से मतलब रुकना, पीले सिग्नल से वाहन धीरे करते हुए रोक जाना, और हरे रंग के सूचक से चलना होता है जिसे इन Traffic Signal को हर किसी को पालन करना चाहिए

यदि आप इन Traffic Signal का पालन करते है तो खुद आप सुरक्षित तो रहते ही है दुसरो के जीवन को भी सुरक्षित बना सकते है और यदि Traffic Signal को नही तोड़ते है तो यातायात पुलिस द्वारा लगाये जाने वाले जुर्माने और चालान के कटने से बच जाते है इसलिए हर किसी को Traffic Signal को फालो जरुर करना चाहिए.

3 :- एकल मार्ग (One Way):-

आजकल सडको में आने और जाने के लिए दो अलग अलग रास्ते बने होते है जिनमे एक तरफ से जाने के लिए तो दूसरी तरफ आने के लिए रास्ते बने होते है इसलिए जो रास्ते जिधर के जाने के लिए बने होने हो उसी रास्ते के हिसाब से गाड़ी चलाना चाहिए

अक्सर देखा जाता है की लोग लोग One Way में भी गलत रास्ते से चलते हुए गाड़ी उलटी दिशा की तरफ चलाते है जिससे सामने से आने वालो के लिए गाड़ी चलाने में व्यवधान उत्प्प्न होता है जिससे सड़क दुर्घटना के अवसर अधिक बढ़ जाते है तो ऐसे में हमेसा यात्रा के लिए सही मार्ग पर सही दिशा में ही वाहन चलाना चाहिए

4 :- ओवरटेक से बचे (Overtake the vehicle):-

हर किसी को अपने गन्तव्य स्थान पर जल्दी पहुचने की होड़ लगी रहती है जिससे हर कोई गाड़ी की स्पीड अत्यधिक और ओवरटेक करना पसंद करते है जब भी वाहन चलाते समय किसी दुसरे वाहन से आगे निकलने की होड़ में एक दुसरे को टक्कर दे सकते है ऐसे में जब भी बिना सिग्नल लिए बगैर कभी भी गाड़ी को ओवरटेक नही करना चाहिए क्युकी आपके आगे वाले वाहन को आपके वाहन के बारे में पता नही होता है और गाड़ी ओवरटेक करते टाइम हो सकता है वह दाये या बाये गाड़ी मोड़ दे जिससे आपका वाहन उस गाड़ी के चपेट में आ सकता है तो ऐसे परिस्थिति से बचने के लिए बिना देखे, बिना अनुमति मिले बगैर गाड़ी को ओवरटेक नहीं करे, और कभी भी अपने साथ वाले वाहन के साथ रेस नहीं लगाये क्युकी हो सकता है अधिकतम सीमा की रफ़्तार से चलने में गाड़ी अनियंत्रित हो जाये

5 :- सुरक्षित यु टर्न लेना ( U-Turn With Safety)

जरा सोचिये आप एकदम फुल स्पीड से गाड़ी चला रहे है और अचानक से आपके ठीक सामने उल्टी दिशा से गाड़ी आ जाये तो आपके न चाहते हुए गाड़ी अनियंत्रित होकर लड़ने का चांस बन सकता है तो जरा सोचिये यही बीचोबीच सड़क पर आप भी ऐसा यु-टर्न ले रहे है तो आपके साथ भी यही हो सकता है

तो ऐसे में यदि आप गाड़ी चलाते समय U-Turn लेना चाहते है तो थोड़ी सी लापरवाही किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती है तो ऐसे यदि यु- टर्न लेना चाहते है तो सबसे पहले अपनी वाहन सड़क के एकदम किनारे धीमा करके पीछे देखे की कोई दूसरी गाड़ी तो नही आ रही है सबकुछ क्लियर होने के बाद ही अपना वाहन फिर से U-Turn ले. आपकी थोड़ी से सक्रियता बड़े से हादसे आपके साथ दुसरो का भी जान बचा सकती है

6 :- जल्दबाजी नही आराम से निश्चित गति सीमा में वाहन चलाना (Control With Time Management Speed)

हर किसी को पता होता किसी गन्तव्य दुरी की समय सीमा निश्चित होती है लेकिन समय बचाने के चक्कर और जल्दी पहुचने की होड़ में हर वाहन चालक अपनी गाड़ी की गति अनियंत्रित होकर बहुत ही तेज गति होकर चलाता है जो की बड़ी दुर्घटना का कारण बनता है तो ऐसे में याद रखिये आपकी सुरक्षित यात्रा और आपके सकुशल घर लौटे, आपकी राह आपके परिवार वाले करते है कही जल्दबाजी के चक्कर में आप अपने साथ अपने पीछे अपने परिवार को अकेला ना छोड़ दे

तो जैसा की हम सभी जानते है सावधानी हटी दुर्घटना घटी, ऐसे में कही भी यात्रा करे एक निश्चित रफ़्तार के साथ ही गाडी चलाये और दुसरो को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करे क्युकी ये जीवन अनमोल है जो अपनी सुरक्षा के प्रति परवाह करता है वह अपने अपने परिवार की भी परवाह करता है

इसके अलावा हमे यातायात के इन छोटे छोटे नियम को भी ध्यान दे तो निश्चित ही अपने साथ और लोगो के जीवन को सुरक्षित बना सकते है.

यातायात के महत्वपूर्ण 10 नियम

Very important 10 Traffic Rules in Hindi

1:- एम्बुलेंस को पहले रास्ता दे

2 :- गलत तरीके से या निषेध जगह पर वाहन पार्किंग ना करे

3 :- वाहन चलाते समय दुसरे वाहन से रफ़्तार की कम्पटीशन न करे

4 :- अकारण हॉर्न न बजाये, आपको ही नही आपके आगे वालो को भी जल्दी जाने की जल्दी रहती है

5 :- Traffic Signal के अनुसार वाहन चलाये

6 :- गाड़िया चलाते समय हाथ के सिग्नल का भ उपयोग करे

7 :- निश्चित और नियंत्रित गति से ही वाहन चलाये

8 :- चौराहे, यु-टर्न, भीड़भाड़ वाले इलाको में गाड़ी धीमी गति से ही चलाये

9 :- सीट बेल्ट, हेलमेट का उपयोग जरुर करे, ये सभी चीजे हमारी सुरक्षित यात्रा के लिए ही बने होते है

10 :- अपने वाहन से कही की भी यात्रा करने से पहले अपने ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन के जरुरी कागजात अपने साथ जरुर रखे

तो ऐसे आपकी थोड़ी से सावधानी के यात्रा करना आपके साथ कितने लोगो की जान को सुरक्षित बना सकते है तो हर किसी को यातायात के सभी नियमो को अच्छे तरीके से जरुर पालन करना चाहिए और Traffic Rules को पालन करने के लिए दुसरो को प्रेरित और इसके फायदे के बारे में जरुर समझाना चाहिए तभी आप अपने आप के साथ इस देश को भी दुर्घटना रहित सुरक्षित देश बना सकते है

तो आप सभी को यह जानकारी यातायात के नियम ट्रैफिक रूल जिन्हें फालो करना हर किसी के लिए जरुरी | Traffic rules Traffic Signal for Road Safety Travelling in Hindi कैसा लगा कमेंट में जरुर बताये और इस अमूल्य जानकारी को दुसरो के साथ शेयर जरुर करे.

इन पोस्ट को भी पढे :- 

शेयर करे

Follow AchhiAdvice at WhatsApp Join Now
Follow AchhiAdvice at Telegram Join Now

4 COMMENTS

  1. India me abhi traffic rules me bahut badalaw aane lage hai aur yah hona bhi chahiye. Bich me achanak bahut jyada challan ho gaya tha to bahut logo ne halmet pahanana start kar diya.

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Read in Your Language »