HomeWishes Massageभगवान मुरली मनोहर के जन्मोत्सव कृष्ण जन्माष्टमी पर प्रेम और भक्ति शायरी

भगवान मुरली मनोहर के जन्मोत्सव कृष्ण जन्माष्टमी पर प्रेम और भक्ति शायरी

Krishna Janmashtami Shayari Hindi

कृष्ण जन्माष्टमी शायरी

श्री कृष्ण जन्माष्टमी हिन्दू धर्म का एक प्रसिद्द त्यौहार है जो द्वापरयुग में जन्म लिए भगवान कृष्ण के जन्म उत्सव को कृष्ण जन्माष्टमी के रूप में मनाया जाता है जो की हिन्दू धर्म के भाद्रपद महीने के कृष्ण पक्ष के अष्टमी को मनाया जाता है जो की बहुत ही धूमधाम और भक्ति का त्योहार है जिसमे सभी हिन्दू पूरे दिन व्रत रखकर रात्रि पहर की बेला में कृष्ण जन्मोत्सव को मनाया जाता है तो इस कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ पर्व पर कृष्ण जन्माष्टमी Shayari लेकर आये है जिन्हें आप स्टेटस के रूप में या लोगो को शेयर करके उन्हें कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाये शायरी संदेश दे सकते है…

श्री कृष्ण जन्माष्टमी शायरी

Shri Krishna janmashtami Shayari Hindi

Krishna janmashtami Shayari

हाथी घोडा पालकी, जय कन्हैया बोलो लाल की.

भगवान कृष्ण नन्हे नन्हे कदमो से चलकर आपके घर आये

और अपने साथ ढेर सारी खुशिया लाये

आपको हमारी तरफ से कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाये

 

चन्दन की खुशबु, रेशम की हार

सावन की हरियाली, और बारिश की फुहार

सबसे पहले आपको मुबारक हो

ये कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार

 

कृष्णा है जिसका नाम

गोकुल है जिनका धाम

ऐसे तो है अपने श्री कृष्ण

जिनको करते है हम प्रणाम

 

कृष्ण जन्माष्टमी का है प्यारा त्यौहार आया

अपने संग ढेर सारे खुशिया लाया

 

देखो फिर से यही शुभ घड़ी आई

इसलिए सबसे पहले आपको कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई

 

माखन, दही हंडी का त्यौहार है आया

अपने संग ढेर सारी खुशिया है लाया

 

माखन का कटोरा, मिश्री का थाल

वृन्दावन की मिट्टी, और मथुरा का प्यार

मुबारक हो आपको कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार

 

सबके दिलो में खुशिया है लाया

ऐसा प्यारा कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार आया

मीराबाई के पद दोहे हिन्दी अर्थ सहित

 

कृष्ण की बाते है अनमोल

इनकी भक्ति में डूब जाओ

और बोलो हमेसा मीठे बोल

 

बंशी की तान पर जिसने है जीना सिखाया

गोपियों के संग जिसने रास रचाया

देखो आज उस कृष्ण का जन्मोत्सव आया..

 

आओ मिलकर सभी गुणगान करे

आज है प्रभु का जन्मोत्सव

उनकी लीला की महिमा बखान करे 

 

कृष्ण जन्माष्टमी पर आपके लिए यही कामना

आपका जीवन हो सुखी, यही है बस मनोकामना

तो आप सभी को यह कृष्ण जन्माष्टमी Shayari | श्री कृष्ण जन्माष्टमी शायरी कैसे लगे कमेंट में जरुर बताये और इन कृष्ण जन्माष्टमी Shayari को शेयर भी करे.

भगवान श्रीकृष्ण के इन पोस्ट को भी पढ़े :-

शेयर करे

RELATED ARTICLES

4 COMMENTS

    • धन्यवाद अमन. AcchiAdvice की तरफ से आपको और आपके परिवार को भी जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं.

  1. राधे राधे , जय श्री श्याम, आप का बहुत बहुत आभार ऐसी शानदार रचना पोस्ट करने के लिए, मुझे शायरियाँ बहुत पसंद आई, आप रचनात्माक लेख पोस्ट करते रहे ये Bahut अच्छे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here