Mark Zuckerberg Facts in Hindi
फेसबूक संस्थापक मार्क जुकरबर्ग से जुड़े 20 रोचक तथ्य
इस दुनिया में दो तरह के लोग होते है एक वो लोग जो इस दुनिया की बनायीं राह पर चलते है और अपनी जिन्दगी की सफर को युही पूरा करते जाते है और दुसरे तरह के वो लोग होते है जिनका इस दुनिया में आना ही विशेष होता है वे ऐसे लोग होते है जो अपनी कार्यो से ऐसी सफलता की नीव तैयार करते है जिनकी कल्पना दुसरो लोग कर तक नही पाते है,
सफलताओ के इसी कड़ी में Facebook के Founder और CEO मार्क जुकरबर्ग | Mark Juckerberg का भी नाम आता है जो दुनिया के सबसे अधिक युवा अरबपति है मार्क जुकरबर्ग ने Facebook रूपी एक ऐसा मंच तैयार किया जो पूरी दुनिया FACEBOOK के माध्यम से एक साथ लाने का प्रयास किया है जो की अपने अपने आप में अद्भुत है जिसके कारण मार्क जुकरबर्ग युवाओ के लिए एक प्रेरणाश्रोत्र है तो आईये मार्क जुकरबर्ग से कुछ जुड़े रोचक तथ्य Facebook Mark Juckerberg जानते है.
Facebook संस्थापक मार्क जुकरबर्ग से जुड़े कुछ रोचक तथ्य
Facebook Founder Mark Juckerberg 20 Interesting Fact In Hindi
Interesting Fact 1 –
Facebook संस्थापक मार्क जुकरबर्ग | Facebook CEO Mark Juckerberg का जन्म 14 May 1984 को White Plains, New York, USA में हुआ था मार्क जुकरबर्ग के पिता Edward Juckerberg जो की पेशे से एक दंतचिकित्सक Dentist है जबकि इनकी माँ Karen Juckerberg जो की मनोचिकित्सक Psychiatrist है इनके पिता अपने घर के पास ही क्लिनिक में अपने मरीजो को देखते थे.
Interesting Fact 2 –
मार्क जुकरबर्ग को बचपन से ही कंप्यूटर का इतना शौक था वे अपने पढाई के दिनों में ही कंप्यूटर प्रोग्राम लिखने लगे थे जिसके लिए इनके पिता मार्क जुकरबर्ग के इस कार्य में खुद मदद करते थे इसके लिए मार्क जुकरबर्ग को भी अपने पिता से क्लिनिक में ही कंप्यूटर के Basic Programming सिखने को मिलते थे और बाद में इनके पिता कंप्यूटर सिखाने के लिए घर पर ही कंप्यूटर टीचर बुलाना पड़ा जो की मार्क जुकरबर्ग को कंप्यूटर की जानकारी घर पर ही मिलने लगी थी.
Interesting Fact 3 –
मार्क जुकरबर्ग बचपन से कंप्यूटर की पढाई में में इतने तेज थे की अपने School के Computer Teacher को भी Fail कर देते थे और अक्सर इनके टीचर इनके सवालो का जवाब देने में खुद को असमर्थ पाते थे.
Interesting Fact 4 –
आजकल जहा के बच्चो में सबसे ज्यादा गणित और Physics में डर लगता है वही मार्क जुकरबर्ग गणित और Physics के ऐसे दीवाने थे की अपनी हाईस्कूल की पढाई के दौरान कई अवार्ड भी जीत लिए थे.
Interesting Fact 5 –
मात्र 12 साल की आयु में हाईस्कूल की पढाई के दौरान मार्क जुकरबर्ग ने “Zucknet” नाम का एक ऐसा Massenger बना लिया था जिसका उपयोग मार्क जुकरबर्ग अपने पिता की क्लिनिक में करते थे यह एक प्रोग्राम Massenger था जो कंप्यूटर के माध्यम से क्लिनिक के Reception, पिता के कंप्यूटर और घर के कंप्यूटर को Zucknet Massenger के माध्यम से आपस में जोड़ दिया था और इस प्रकार सभी एक दुसरो को अपना Massage Transfer करते थे और आपस में बात करते थे जबकि Receptionist Nurse मरीज के आने की खबर देती थी.
Interesting Fact 6 –
स्कूल के दिनों में जहा आजकल के बच्चे विडियो गेम और मोबाइल में व्यस्त रहते है वही Mark Juckerberg अपने दोस्तों के लिए तरह तरह ने नये विडियो गेम्स बनाते रहते थे जिसके कारण Mark Juckerberg अपने दोस्तों में Programming Expert के नाम से मशहूर थे.
Interesting Fact 7 –
जब Mark Juckerberg के हावर्ड यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया था तो पढाई के उसी दौरान Course-Match नाम का ऐसा Software बनाया जो Students अपनी इच्छा और रूचि के अनुसार इस सॉफ्टवेर के जरिये सही Subject और Course चुनने में मदद करता था.
Interesting Fact 8 –
Mark Juckerberg अपनी कॉलेज की पढाई के दौरान एक Synapse नामक ऐसे MP3 Media Player का भी निर्माण किया जिसके जरिये User को Auto Update एक Playlist तैयार कर देता था जिसके द्वारा आसानी से अपने Select Video और Audio को आसानी से चला सकते थे,
इनकी इसी काबलियत को देखते हुए उस समय की कई बड़ी कंपनिया IT GIANT SOFTWARE, MICROSOFT और AOL जैसी कंपनिया Mark Juckerberg के Synapse MP3 Media Player के कारण बहुत सारे पैसे देने के वादे के साथ अपने साथ अपने साथ काम करने का ऑफर दिया लेकिन इस दुनिया में कुछ अलग करने की चाहत रखने वाले Mark Juckerberg ने इसे साफ तौर पर साथ आने से मना कर दिया.
Interesting Fact 9 –
मार्क जुकरबर्ग | Mark Juckerberg दिमाग के इतने तेज है की इनके दिमाग के तेज होने का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है की जब मार्क जुकरबर्ग कॉलेज के दिनों में थे उस समय की सबसे Popular और Security में सबसे Strong कॉलेज की Website को हैक कर लिया था फिर कॉलेज के “Facebooks” नामक कॉलेज किताब की तर्ज पर “Facemash” नाम का Website बनाया जिसमे कॉलेज की लडकियों के फोटो अपडेट करते थे जिससे उनकी वेबसाइट कॉलेज के लडको में बहुत Famous हुआ.
Interesting Fact 10 –
महज 19 साल की उम्र में पहली बार मार्क जुकरबर्ग ने “TheFacebook” Website बनाया शुरुआत में यह वेबसाइट हावर्ड यूनिवर्सिटी में बहुत प्रसिद्द हुई फिर बाद में मार्क जुकरबर्ग ने इसका प्रचार USA के कई कॉलेज में शुरू किया जो की बहुत कम समय में ही तेजी से लोगो के बीच Popular होने लगी थी जो बाद में यही वेबसाइट Facebook के नाम से पूरी दुनिया में फेमस हो गयी.
Interesting Fact 11 –
मार्क जुकरबर्ग ने पहली बार सार्वजनिक रूप से 24 मई 2007 को Facebook की औपचारिक घोषणा की Facebook की शुरुआत का मकसद मार्क जुकरबर्ग पूरी दुनिया को एक मंच पर लाकर जोड़ने का सपना देखे थे जो की कही न कही आज ये सपना सच हो चूका है.
Interesting Fact 12 –
मार्क जुकरबर्ग ने Facebook की शुरुआत इसलिए शुरू किया था की दुनिया में दुसरो के बारे में अक्सर लोग बाते करते है लेकिन Facebook के माध्यम से दुनिया को हम अपने बारे में बता सकते है.
Interesting Fact 13 –
मार्क जुकरबर्ग ने Facebook की शुरुआत का मूल उद्देश्य सामाजिक रूप से सभी लोगो को आपस में जोड़ने का था था Facebook के जरिये विश्व के किसी भी कोने से किसी भी कोने के लोग से आसानी से जुड़ सके.
Interesting Fact 14 –
मार्क जुकरबर्ग की Facebook Inc Corporation Company जो की कैलिफोर्निया में है जिसके जरिये Social Networking Website Facebook को ऑपरेट किया जाता है जो की आज के समय दुनिया की सबसे बड़ी Popular Social Website बन चुकी है.
Interesting Fact 15 –
मार्क जुकरबर्ग के Facebook की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है की दुनिया की नंबर 1 इन्टरनेट कम्पनी Google के बाद Facebook का नाम ही आता है जो की आज के समय में Google के बाद Facebook ही दुनिया की सबसे व्यस्त वेबसाइट है.
Interesting Fact 16 –
मार्क जुकरबर्ग की कम्पनी Facebook की Popularity आज के समय में इतनी अधिक है की दुनिया का हर सातवा व्यक्ति Facebook से जुड़ चूका है यानी Facebook को चलाने वाले लोगो की संख्या 1 अरब से भी कही अधिक है जो औसतन हर महीने लोग 700 अरब से अधिक मिनट अपना समय इस Facebook पर देते है.
Interesting Fact 17 –
2007 के बाद जब Facebook मार्केट में अस्तित्व में आया तो एक बार मार्क जुकरबर्ग को भी लगा की उनकी वेबसाइट घाटे में जा रही है तो मार्क जुकरबर्ग ने अपना रुख एशिया में सबसे पहले भारत की तरफ किया जहा सबसे पहले एशियाई ऑफिस भारत के हैदराबाद में खोला फिर इसके बाद Facebook की सफलता की उचाईयो में जबरदस्त उछाल देखने को मिला और फिर Facebook दुनिया की No.1 Social Website बन गयी जिसके परिणामस्वरुप मार्क जुकरबर्ग वर्ष 2012 में दुनिया के सबसे युवा अरबपति बन गये थे जिनके कंपनी फेसबुक का मूल्य शेयर के आधार पर मई 2012 में 104 बिलियन डॉलर हो चूका था.
Interesting Fact 16 –
Interesting Fact 17 –
मार्क जुकरबर्ग एक अच्छे Computer Programmer होने के साथ साथ एक अच्छे Businessman भी है मार्क जुकरबर्ग ने सबसे पहले मोबाइल पर फोटो शेयरिंग की जाने वाली वेबसाइट Instagram को 2012 में 1 Billion Dollar में खरीद लिया था और इसके बाद 2014 में Oculas Rift फिर दुनिया में सबसे तेजी से फ़ैल रही दुनिया की सबसे बेस्ट Mobile Massager App Whatsapp को 22 Billion Dollar में खरीद लिया था जो की आजतक की सबसे बड़ी Business डील थी जिसे देखकर हर कोई हैरान था.
Interesting Fact 18 –
मार्क जुकरबर्ग का मानना है की Facebook Page के जरिये लाखो लोगो को आसानी से मदद पहुचाई जा सकती है जैसे की कोई ऐसा Facebook Page आप बना सकते है जिसपर कोई भी बच्चा खोये या मिले उस पेज पर उस बच्चे की पूरी जानकरी डी जाय तो यह सुचना करोडो लोगो तक बहुत ही आसानी से पहुच सकती है जिसके जरिये समाज के हर तबके में भलाई किया जा सकता है.
Interesting Fact 19 –
मार्क जुकरबर्ग का मानना है की आज के दौर में एक मंच पर एक अरब से अधिक लोगो को आपस में जोड़ना वाकई सुखद और रोमांचित करने वाला अनुभव है जिसे शब्दों में बया नही किया जा सकता है.
Interesting Fact 20 –
मार्क जुकरबर्ग की सफलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है की मार्क जुकरबर्ग कमाई और पैसो के मामले में दुनिया के सातवे सबसे युवा अमीर व्यक्ति है.
यदि जीवन में कुछ कर गुजरने की इच्छा हो तो हम जरुर कुछ नया कर सकते है बस अगर हमे कुछ कर गुजरने का रिस्क लेना पड़ता है और शायद रिस्क लेना भी सफलता की प्रथम शुरुआत होती है और जो रिस्क लेने से डरते है वे अपने जीवन में चाहकर भी सफलता के रास्ते पर आगे नही बढ़ पाते है,
और Facebook Mark Zuckerberg के रूप में रिस्क लेने का सबसे बड़ा उदहारण हमे देखने को मिलता है जहा लोगो के पास आज व्यस्तता के दौर में अपनों के लिए मिलने का वक्त नही होता है तो ऐसे में अपने के लिए सबसे निकलना शायद हमे Facebook से सिखने को मिलता है.
आप सभी को यह पोस्ट फेसबुक सीईओ मार्क जुकरबर्ग से जुड़े 20 रोचक तथ्य | Facebook Mark Zuckerberg 20 Amazing Fact कैसा लगा कमेंट माध्यम से हमे जरुर बताये.
कुछ इन प्रेरित करने वाले महापुरुषों के बारे में भी जरुर पढ़े
- हिमा दास की प्रेरणादायक जीवन परिचय
- स्वामी विवेकानन्द की जीवनी
- सुभाष चन्द्र बोस की जीवनी पर निबन्ध
- नरेंद्र मोदी से जुड़े 56 रोचक तथ्य
- श्रीनिवास रामानुजन की जीवनी
- थॉमस एल्वा एडीसन की जीवनी
- रानी लक्ष्मीबाई का जीवन परिचय
- मुंशी प्रेमचन्द के जीवनी पर निबन्ध
- मलावथ पूर्णा के सफलता की सच्ची कहानी
- गीता फोगाट की जीवनी