AchhiAdvice.Com

The Best Blogging Website for Technology, Finance, Make Money, Jobs, Sarkari Naukri, General Knowledge, Career Tips, Festival & Motivational Ideas To Change Yourself

Biography Hindi Essay हिन्दी निबन्ध

सत्या और अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी पर 10 लाइन निबंध

Mahatma Gandhi 10 Lines in Hindi Essay

महात्मा गांधी पर 10 लाइन निबंध

इस पोस्ट मे महात्मा गाँधी पर हिंदी में 10 पंक्तिया (Mahatma Gandhi 10 Lines in Hindi Essay ) लिखेंगे। जो की इन 10 पॉइंट को Class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 के विद्यार्थियों के लिए लिखी गई है। तो चलिये इन Mahatma Gandhi 10 Lines in Hindi Essay – महात्मा गांधी पर 10 लाइन निबंध को जानते है,

महात्मा गांधी पर 10 लाइन निबंध

Mahatma Gandhi 10 Lines in Hindi Essay

Mahatma Gandhi 10 Lines in Hindi Essay
Mahatma Gandhi 10 Lines in Hindi Essay
  1. मोहनदास करमचंद गाँधी का जन्म 02 अक्टूबर1869 में गुजरात के पोरबंदर गाँव में हुआ था।
  2. महात्मा गांधी का पूरा नाम मोहनदास करमचंद गांधी था। उनके पिताजी का नाम करमचंद गांधी था और माता जी का नाम पुतलीबाई था ।
  3. भारत की स्वतंत्रता में गांधीजी का काफी अहम योगदान था।
  4. गांधीजी अहिंसा के पुजारी और प्रचारक थे, वे लोगों से आशा करते थे की वे भी अहिंसा का रास्ता अपनाये।
  5. गांधीजी ने 1930 दांडी यात्रा करके नमक सत्याग्रह किया था।
  6. गांधीजी सबके प्यारे थे, जिसके कारण लोग गाँधीजी को प्यार से बापू कहते है।
  7. बापू ने लंदन से वकालत की पढ़ाई की और बैरिस्टर (वकील) बने।
  8. “अंग्रेजों भारत छोड़ो” ये बापू का नारा था लेकिन बापू हिंसा के खिलाफ थे।
  9. अहिंसा का रास्ता अपनाते हुए भी बापू अंग्रेजों के लिए काफी बड़ी मुश्किल बने हुए थे।
  10. आजादी में बापू के योगदान के कारण उन्हे राष्ट्रपिता की उपाधि से सम्मानित किया गया था।

महात्मा गांधी पर 5 लाइन निबंध

5 Lines On Mahatma Gandhi In Hindi

  1. मोहनदास करमचंद गाँधी का जन्म 02 अक्टूबर1869 में गुजरात के पोरबंदर गाँव में हुआ था।
  2. 1920 में गांधीजी ने भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस की बागडोर संभाली।
  3. सन 1936 में बापू महाराष्ट्र के सेवाग्राम में बस गए और इसे अपना मुख्यालय बनाया।
  4. सेवाग्राम का बापू कुटी आज भी सही सलामत है और उसकी देखभाल की जाती है, वहाँ बापू के अनुयायी स्वदेशी और खादी का प्रचार करते है।
  5. भारत पाकिस्तान के विभाजन के बाद देश में काफी अराजकता फैली हुई थी इस दौरान बापू पीड़ित इलाको में लोगों को समझाने जाते थे, उसी दौरान नाथुराम गोडसे ने 30 जनवरी 1948 को गोली मारकर बापू की हत्या कर दी।

तो यह थे वह 10 लाइन महात्मा गाँधी के बारे में। तो आपको ये महात्मा गाँधी पर हिंदी में 10 पंक्तिया और 5 लाइन (10 Lines on Mahatma Gandhi in Hindi) कैसे लगे, कमेंट मे जरूर शेयर करे और आपको अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ जरूर शेयर कीजिए।

—गांधीजी के इन पोस्ट को भी पढे—-

इन पोस्ट को भी पढे :- 

शेयर करे

Follow AchhiAdvice at WhatsApp Join Now
Follow AchhiAdvice at Telegram Join Now

1 COMMENTS

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Read in Your Language »