HomeHindi Storiesदुनिया के सात आश्चर्यों की कहानी

दुनिया के सात आश्चर्यों की कहानी

Duniya Ke Saat Ajoobe Surprise Story in Hindi

दुनिया के सात आश्चर्यों की कहानी

वैसे तो यह दुनिया अजूबो से भरी पड़ी है इन्सान जितना अधिक इस दुनिया के बारे में जानना चाहता है उससे अधिक नाए नये रहस्य इन्सान के सामने आ जाते है कहने का तात्पर्य है की भले ही इन्सान चाहे कितना भी ज्ञान हासिल कर ले लेकिन अभी भी इस ब्रह्माण्ड के बारे में बहुत ही कम जानता है तो आईये एक छोटी सी हिंदी कहानी के माध्यम से जीवन के सात नये आश्चर्य के बारे में जानते है जो मानव द्वारा बनाई गयी 7 आश्चर्यो से कही अधिक मूल्यवान है.

दुनिया के सात आश्चर्य की कहानी

New 7 Wonder of The World Hindi Story in Hindi

एक बार की बात है एक स्कूल में बड़े बड़े अधिकारी जाच करने गये और बच्चो की परीक्षा लेनी चाही इसके लिए क्लास के बच्चो से विश्व के सात आश्चर्यो के नाम लिखने को कहा.

तो इसके बाद सभी छात्रो ने फटाफट दुनिया के 7 अजूबो के बारे में नाम लिखकर दिखा दिया जो दुनिया के सात आश्चर्यो | Seven Wonder Of the World के नाम इस प्रकार थे.

1 – मिस्र के महान पिरामिड

2 – ताज महल

3 – ग्रैंड कैनियन

4 – पनामा नहर

5 – एम्पायर स्टेट बिल्डिंग

6 – संत पीटर का बसिलिका

7 – चीन की महान दीवार

अवसर की पहचान एक प्रेरक कहानी

जिसे पढ़कर अधिकारी बड़े प्रसन्न हुए और सभी बच्चो को पास कर दिया लेकिन एक छोटी सी अभी विश्व के सात आश्चर्यो के नाम लिख ही रही थी जिसे देखकर अधिकारी उत्सुकतावस उस लड़की के पास गये और उस लड़की से अपना उत्तर दिखाने को कहा फिर उस छोटी सी लड़की ने अपना किताब उस अधिकारी को थमा दिया.

और फिर उस लड़की के द्वारा लिख गये विश्व के सात अजूबो के नाम पढने लगे जो इस प्रकार था.

दुनिया 7 आश्चर्यों

दुनिया 7 के सात आश्चर्य | Seven Wonders Of The World

1 –  देखना – To see

2-  सुनना – To hear

3-  छूना – To touch

4-  चखना – To taste

5-  महसूस करना – To feel

6-  हंसना – To laugh

7-  प्यार करना – To love

खुद की प्रतिभा को निखारे हिन्दी कहानी 

उस छोटी सी लड़की के इस उत्तर को पढ़कर वह अधिकारी बहुत ही आश्चर्यचकित थे और फिर उस छोटी सी लड़की से इन आश्चर्यो के बारे में पूछा तो उस लड़की ने बताया की उसकी माँ ने बताया की हम इन्सान दुनिया के बड़े आश्चर्य है जिसे ईश्वर ने बनाया है जिसका कोई मोल नही है जो चीजे इन्सान बनाता है,

उसे तो ख़रीदा या बेचा सकता है लेकिन ईश्वर द्वारा बनायीं गयी उसकी संरचना का कोई मोल नही है यानि हम इन्सान सबसे अनमोल है जो की देख सकते है सुन सकते है किसी भी चीज को छू सकते है किसी भी चीज का स्वाद ले सकते है और उन्हें महसूस भी कर सकते है और ईश्वर की बनायीं जीवो में सबसे अलग इन्सान हस सकते है और एक इन्सान दुसरे इन्सान को प्यार भी कर सकता है लेकिन यह इन्सान कैसे कर पाते है आजतक किसी ने नही पता लगा पाया है सो दुनिया के यही 7 आश्चर्य है.

उस छोटी सी लड़की के उत्तर को पढ़कर वह अधिकारी अब निरुत्तर थे और उन्हें समझ में आ गया था की जीवन की सबसे कीमती चीजे न हाथ से बनायीं जा सकती है और न ही इसका कोई मोल हो सकता है और इस दुनिया में इन्सान और उसके गुण ही सबसे बड़े आश्चर्य है.

तो आप सभी को दुनिया के वास्तविक सात आश्चर्य की कहानी कैसी लगी प्लीज हमे कमेंट बॉक्स में जरुर बताये.

कुछ इन Moral Stories को भी जरुर पढ़े :-

शेयर करे

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here