Malaria Se Kaise Bache Dengue Se Kaise Bache
हर साल की तरह इस साल भी हमारे देश के कई शहरो में मल्रेरिया और डेंगू जैसे भयंकर बुखार वाले बीमारी बहुत तेजी से फैले हुए है जिसका खामियाजा हम इंसानो को अपनी जान देकर कीमत चुकानी पड़ती है तो हम सभी के मन में अब यही बस ख्याल आता है की जहा इन्सान विज्ञान के सहारे मंगल, चाँद और विभिन्न ग्रहों पर पहुचकर अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके है क्या इन भयंकर बीमारियों से बचा नही जा सकता है क्या ?
तो हर बीमारी का इलाज कोई न कोई जरुर होता है अगर किसी विशेष बीमारी का इलाज नही होता है तो उसे रोकथाम के जरिये उस बीमारी पर काबू किया जा सकता है तो सबसे पहले इन बीमारियों के बारे में जानते है फिर इसके बचाव के बारे में जानेगे.
मलेरिया क्या है | Malaria क्या है
What is Malaria in Hindi
मलेरिया का नाम सुनते ही हम सभी के दिमाग में मच्छरों का ख्याल आने लगता है मलेरिया मच्छरों से फैलने वाली एक ऐसी बीमारी है जो मानव शरीर के सम्पर्क में आते ही इंसान को बहुत तेज भुखार आने लगता है जिससे यदि समय पर इसका सही से इलाज नही किया जाता है तो मानव को भरी नुकसान उठाना पड़ता है.
डेंगू क्या है | Dengue क्या है
What is Dengue in Hindi
मलेरिया की भाती डेंगू भी मच्छरों से फैलने वाली एक प्रकार की बीमारी है जो अक्सर बरसात के मौसम में काफी सक्रीय हो जाती है डेंगू के मच्छर अक्सर सूर्यास्त होने पर इन्सान को निशाना बनाते है अगर एक बार डेंगू के वायरस मानव शरीर में प्रवेश कर जाता है तो इन्सान को अक्सर चढ़ उतर कर तेज भुखर आता है,
और जब तक दवा का असर रहता है तो बुखार सही रहता है और दवा के प्रभाव खत्म होते ही फिर से तेजी से बुखार चढ़ने लगता है और इसके अत्यधिक प्रभाव के कारण मानव रक्त के रक्त प्लेटलेट्स में भारी कमी आने लगती है और जिसके कारण इन्सान का शरीर इन रोगों से लड़ने की क्षमता खत्म होने लगती है.
तो अब जैसा की हम सब जानते है की इन बीमारियों की असली जड़ गंदे पानी में पैदा होने वाले ये भयंकर मच्छर है तो क्या हम इन मच्छरों से अपनी रक्षा नही कर सकते है क्या ? तो दोस्तों अगर हम थोड़े से अपनी जिन्दगी में सावधानी बरते तो इन भयंकर बिमारियो से आसानी से बच सकते है
तो आईये दोस्तों जानते है कुछ ऐसे ही अच्छे उपाय जो इन बीमारियों से छुटकारा दिला सकते है –
मलेरिया और डेंगू के कारण और बचाव
गंदे पानी को एकत्र होने से रोकना –
दोस्तों अक्सर बरसात के मौसम में भारी बारिश होती है तो जगह जगह पर पानी इक्टठा हो जाता है जिसके चलते इन गंदे पानी में अनेक प्रकार के मच्छर पैदा हो जाते है तो यदि हम इन उपायों पर अम्ल करे तो निश्चित ही इन मच्छरों को पैदा होने से रोक सकते है.
सेब खाने के फायदे | Benefits of Eating Apple
- जब बारिश होती है तो हमे सबसे पहले बरसात के मौसम शुरू होने से पहले अपने गली मोहल्ले की नालियों को अच्छी तरह से साफ़ कर देना चाहिए और यदि इन नालियों में कचड़ा जमा हो तो उसे अच्छी तरह से निकाल देना चाहिए और इस बात पर जरुर ध्यान रखना चाहिए की ये नालिया अच्छी तरह से ढकी हो और यदि ये नालिया ढकी न हो तो उसे हमे पत्थर और अन्य साधनों के द्वारा ढक देना चाहिए
- अक्सर घर के छतो पर टूटे फूटे सामान टायर और अन्य प्रकार के बेकार वस्तुए लोग फेक देते है या उन्हें जमा कर देते है जिसमे बरसात के दिनों में बारिश की वजह से इन बेकार पड़ी वस्तुओ में पानी जमा हो जाता है जिसमे धीरे धीरे मच्छर और प्रकार के कीटाणु उत्पन्न हो जाती है जो की इन बीमारियों का कारण बनती है,
तो इन परिस्थितियो से बचने के लिए जब घर का कोई टुटा फूटा सामान हो तो हमे बारिश होने से पहले इन बेकार पड़ी वस्तुओ को कबाड़े में बेच देना चाहिए और छत पर किसी भी प्रकार की गंदगी नही रखना चाहिए और इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए की छत से नीचे जाने वाली नालियाँ कही टूटी फूटी न हो वरना उससे निकलने वाली पानी से भी मच्छर पैदा हो सकते है
- कोरोना वायरस क्या हैं इसके लक्षण और उपाय
- अक्सर देखा जाता है की जब लोग अपने घर के छत पर रखी टंकी में पानी भरते है तो तो अपना मोटर काफी देर तक यु ही चलाकर छोड़ देते है जिससे पानी की टंकी भर जान्ने के बाद लम्बे समय तक पानी नीचे गिरता रहता है जिससे पानी की बर्बादी तो होती ही है साथ में वह पानी गिरकर कही न कही जमा भी हो जाता है, जो मच्छर के पैदा होने की वजह भी बनता है तो जब भी हमारे पानी की टंकी भर जाए तो उसे तुरंत बंद कर दे और यह निश्चित जरुर कर ले की कही पानी गिरकर बर्बाद तो नही हो रहा है
- नारियल पानी पीने के 5 फायदे
- Monkeypox Virus in Hindi
- यदि हमारे घर के आस पास या पार्क आदि में कही गड्ढे हो तो उसे मिटटी से भर देना चाहिए जिससे की उसमे पानी न जमा हो
- अक्सर शहर या गावो में पानी के कुए या अन्य पानी के स्रोत होते है हमे इन जलस्रोतो के आस पास देख लेना चाहिए की कही गड्ढे आदि तो नही है और गड्ढे हो तो इसे मिटटी से भर देना चाहिए
- हमे इस बात का ध्यान रखना चाहिए की हमारे आस पास कही भी कही खुले रूप से पानी तो एकत्रित तो नही हो रहा है.
कोरोना वायरस से सुरक्षा पर अनमोल विचार कोट्स Coronavirus Quotes in Hindi
मच्छरदानी का प्रयोग –
जब हम रात को सोते है तो हमे अपने बिस्तर में मच्छरदानी का प्रयोग जरुर करना चाहिए और इस बात का भी जरुर ध्यान रखना चाहिए हमारे द्वारा प्रयोग की जा रही मच्छरदानी कही से फटी न हो वरना हम न चाहते हुए भी इन मच्छर का शिकार हो सकते है.
कीटनाशक धुएं का प्रयोग –
अक्सर आज भी गावो में शाम को अक्सर लोग गाय और भैंस के गोबर से बने उपलों को जलाते है और इनमे नीम की पत्तियों का भी इनके साथ जलाते है जिससे ये भयंकर मच्छर इस धुएं के प्रभाव में आते ही मर जाते है इसलिए हमे हमे भी इस कीटनाशक धुएं का प्रयोग करना चाहिए और अक्सर शहरो में तो महानगर पालिका द्वारा कीटनाशक धुएं भी फैलाये जाते है और नालियों के किनारे चूने का छिडकाव भी किया जाता है.
- खेल पर हिन्दी निबन्ध Essay on Sports in Hindi
- गर्मी के मौसम पर हिंदी में निबंध Essay on Summer Season in Hindi
- गाय पर हिन्दी निबन्ध, गौ माता पर निबंध Cow Essay in Hindi
- निपाह वायरस क्या है लक्षण सावधानिया बचाव Nifa Virus Symptoms Precautions Hindi
- छठ पूजा पर्व व्रत विधि कथा इतिहास और महत्व Chhath Puja in Hindi
अनेक प्रकार के दवाओ का प्रयोग का प्रयोग –
दोस्तों आजकल बाजार में अनेक प्रकार के ऐसे दवाए और कॉइल्स भी मिलते है जिनके द्वारा हम इन मच्छरों को भगाने या मारने के रूप में करते है तो जब भी हम इन दवाओ, धुआ करने वाली कॉइल्स का प्रयोग करे तो सबसे पहले हमे अपने डोक्टर से इसके बारे में अच्छी तरह जानकारी प्राप्त कर ले फिर इसके बाद ही इन मच्छर मारने वाली दवाओ का प्रयोग करे और हमे इस बात का जरुर ध्यान रखना चाहिए की इन दवाओ से बच्चो की पहुच से हमेशा दूर ही रखे.
बादाम खाने के फायदे Badam Khane Ke Fayde Almond Benefits in Hindi
सफाई का विशेष ध्यान –
दोस्तों अक्सर सारे बीमारियों की जड़ कही न कही से गंदगी से ही ही शुरुआत होती है तो हम जहा भी कही रहते हो वहा और वहा के आस पास का सफाई में विशेष ध्यान रखना चाहिए, और हो सके तो हमे अपने घरो में उन फालतू चीजो को भी नही रखनी चाहिए जो की या तो टूटी फूटी बेकार हो जिनका कोई उपयोग न हो और पूरे घर के कोने कोने की सफाई नियमित समय अंतराल पर करते रहना चाहिए और घर मे अक्सर ऐसे जगह भी होते है जहा बहुत अँधेरा होता है इन जगहों की सफाई तो विशेष रूप से करनी चाहिए क्यू की इन जगहों पर ही मच्छर छुप जाते है और अँधेरा होने पर बाहर निकलते है.
- मलेरिया और डेंगू रोग क्या है इसके कारण, लक्षण और बचाव के उपाय
- पृथ्वी दिवस पर हिन्दी निबन्ध Earth Day Essay in Hindi
- पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ पर निबंध Save Trees Essay in Hindi
- पेड़ हमारे सबसे अच्छे मित्र पर निबंध Trees Our Best Friend Essay in Hindi
- प्रदूषण की समस्या पर निबंध Hindi Essay On Pollution
जैसा की कहा भी गया है –
“सब रोगों की एक ही दवाई, सब जगह रखो साफ़ सफाई”
जागरूकता –
दोस्तों अक्सर देखा जाता है जो लोग किसी के इन रोगों के प्रति जागरूक होते है वे तो आसानी से इन रोगों के शिकार होने से बच जाते है लेकिन हमारा ये भी दायित्व बनता है की इन रोगों से बचने के लिए सब लोगो को जागरूक करे क्यू की यदि सिर्फ हमारा घर मुहह्ले साफ सुथरा होने से हो सकता है की हम इन रोगों से बच जाए लेकिन जब इन रोगों का प्रभाव अगर दूर दूर फ़ैल जाता है तो हम न चाहते हुए भी इसके चपेट में आ जाते है इसलिए हमे सभी लोगो को नाटको, रैलियों और अन्य माध्यमो से सबको जागरूक करते रहे.
शरीर के रोगो से लड़ने की रोग प्रतिरोधक क्षमता कैसे बढ़ाये Immunity Increase Tips
तो हम सभी यह जरुर प्रण ले की अब आने वाले समय में इन बीमारियों को फैलने नही देंगे हर जगह खुद अपने से सफाई का विशेष ध्यान रखे और सबको भी सचेत करते रहे जिससे की हमारा जीवन बीमारियों से मुक्त हो और हम स्वथ्थ जीवन जिये और सबकी जिन्दगी में खुशिया भर दे.
- संचारी रोग या संक्रामक रोग क्या है इसकी जानकारी और रोकथाम के उपाय
- मेरा घर पर निबंध हिंदी में My House Essay in Hindi
- मेरा परिवार पर हिन्दी निबन्ध My Family Essay in Hindi
- मेरी माँ के लिए 10 पंक्तियाँ निबंध My Mother 10 Lines Essay In Hindi
- मेरी माँ पर निबंध हिंदी में My Mother Essay in Hindi
मलेरिया और डेंगू के से बचाव कैसे करे
अगर हम सब में कोई भी इसके प्रभाव में आ जाते है तो सबसे पहले किसी अच्छे डॉक्टर को तुरंत दिखाए और डॉक्टर के सलाह पर अपना इलाज अच्छे से कराये, और इस बात का जरुर ध्यान रखे की हमे यदि इन रोगों के चपेट में आ जाते है तो थोड़ी सी भी लापरवाही न बरते.
मलेरिया और डेंगू के बारे में बहुत ही अच्छी जानकारी दी है आपने..इससे बचाव के तरीके जो आपने बताये हैं वो सभी को जरूर अपनाने चाहिए. पोस्ट share करने के लिए आपका तहे दिल से आभार व्यक्त करते हैं.