AchhiAdvice.Com

The Best Blogging Website for Technology, Finance, Make Money, Jobs, Sarkari Naukri, General Knowledge, Career Tips, Festival & Motivational Ideas To Change Yourself

Anmol Vachan Anmol Vichar Festival Hindi Quotes Hindi Thoughts अनमोल वचन अनमोल विचार

बुद्ध पूर्णिमा पर्व पर गौतम बुद्ध के 10 अनमोल वचन

Buddh Purnima Messages in Hindi

बुद्ध पूर्णिमा सन्देश गौतम बुद्ध के 10 अनमोल वचन

बुद्ध पूर्णिमा सन्देश – बुद्ध पूर्णिमा के पावन और शुभ अवसर पर भगवान गौतम बुद्ध के 10 संदेश दे रहे है, जिनके दिखाये राह पर चलने से जीवन मे शांति का मार्ग प्रसस्त होता है, Happy Buddha Purnima 2023 Wishes Quotes, Images, SMS, Messages, Status in Hindi

बुद्ध पूर्णिमा सन्देश : गौतम बुद्ध के 10 संदेश

Buddh Purnima Gautam Buddh Massage in Hindi

Happy Buddha Purnima 2021 Wishes Quotes, Images, SMS, Messages, Status in Hindi

  1. किसी भी हालात में इन तीन चीजों को कभी नहीं छुपाया जा सकता है और वो हैं- सूर्य, चन्द्रमा और सत्य.
  2. जीवन में किसी उद्देश्य या लक्ष्य को पाने से से ज्यादा महत्वपूर्ण उस यात्रा को अच्छे से संपन्न करना होता है.
  3. बुराई को बुराई से खत्म नहीं किया जा सकता, घृणा को सिर्फ प्रेम द्वारा ही समाप्त किया जा सकता है, जो की यह एक अटूट सत्य है.
  4. आप चाहें जितनी भी अच्छी किताबें पढ़ लें, कितने भी अच्छे शब्द सुन लें, लेकिन जब तक आप उनको अपने जीवन में नहीं अपनाते तब तक उसका कोई फायदा नहीं.
  5. हमेशा क्रोधित रहना, ठीक उसी तरह है जैसे जलते हुए कोयले को किसी दूसरे व्यक्ति पर फेंकने की इच्छा से खुद पकड़ कर रखना. यह क्रोध सबसे पहले आपको ही जलाता है.
  6. भविष्य के बारे में मत सोचो और अतीत में मत उलझो सिर्फ वर्तमान पर ध्यान दो, जीवन में खुश रहने का यही एक सही रास्ता है.
  7. खुशियां हमेशा बांटने से बढ़ती हैं जैसे कि एक जलते हुए दीये से हजारों दीपक रोशन किए जा सकते है, फिर भी उस दीये की रोशनी कम नहीं होती.
  8. क्रोधित होकर हजारों गलत शब्द बोलने से अच्छा मौन वह एक शब्द है जो जीवन में शांति लाता है. इसलिए जहा न बोलना बेहतर है, वहा चुप रहना बेहतर है।
  9. जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से बेहतर खुद पर विजय प्राप्त करना है, अगर यह कर लिया तो फिर जीत हमेशा तुम्हारी होगी, फिर इसे तुमसे कोई नहीं छीन सकता.
  10. सत्य के मार्ग पर चलते हुए व्यक्ति केवल दो ही गलतियां कर सकता है, पहली या तो पूरा रास्ता न तय करना, दूसरी या फिर शुरुआत ही न करना.

तो आप सभी को बुद्ध पूर्णिमा के पावन और शुभ अवसर पर भगवान गौतम बुद्ध के ये 10 संदेश और Happy Buddha Purnima 2023 Wishes Quotes, Images, SMS, Messages, Status in Hindi कैसे लगे कमेंट बॉक्स मे जरूर बताए, और इन्हे शेयर भी जरूर करे।

Best Anmol Vachan:- 

शेयर करे

Follow AchhiAdvice at WhatsApp Join Now
Follow AchhiAdvice at Telegram Join Now

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Read in Your Language »