Essay My School 10 Lines for Class 2 – इस पोस्ट में कक्षा 2 के लिए मेरे विद्यालय पर निबन्ध बताने जा रहे है, जिसे कक्षा 2, 3, 4 या 5 के छात्र भी अपने स्कूल में मेरे विद्यालय पर निबन्ध लिख सकते है, तो चलिए मेरे विद्यालय पर कक्षा 2 के लिए निबन्ध, 10 Line Essay on My School को जानते है.
कक्षा 2 के लिए मेरे विद्यालय की 10 पंक्तियाँ निबंध
Essay My School 10 Lines for Class 2 in Hindi | 10 Lines on My School in Hindi
1 – मेरे स्कूल का नाम सरस्वती शिशु मन्दिर है.
2 – मेरे स्कूल में हिन्ढी माध्यम से पढाई किया जाता है.
3 – मेरे स्कूल में शिशु से लेकर 12वी तक की पढाई होती है.
4 – हमारा स्कूल स्कूल शहर के सबसे अच्छे विद्यालयों में से विद्यालय है.
5 – हमारे स्कूल में पढाई का समय 10 बजे से 4 बजे तक है.
6 – हमारे स्कूल की इमारते पक्की बनी हुई है, जिसमे हर कक्षा के लिए अलग अलग कमरे है.
7 – हमारे स्कूल में विद्यालय सम्बन्धी कार्यालय, प्रिसिपल कक्ष, पुस्तकालय भी है.
8 – स्कूल के बीचोबीच बहुत बड़ा मैदान है, जिसमे हम सभी बच्चे तरह तरह के खेल खेलते है.
9 – विद्यालय में एक साथ प्रार्थना करने के लिए सभी बच्चो के लिए प्रार्थना स्थल बना हुआ है.
10 – हमारे स्कूल के सभी अध्यापक बहुत अच्छे है, जो की बहुत ही अच्छे से पढाई कराते है.
तो इस तरह अगर 10 Line में Essay My School 10 Lines for Class 2 लिखने को कहा जाय तो इस निबन्ध की सहायता से आप अपने स्कूल पर निबन्ध लिख सकते है.
छुट्टी के दिन पर हिन्दी निबंध Holiday Essay in Hindi
इन्हें बारे में जानिए : –
- हिंदी में स्कूल पर निबंध Essay on School in Hindi
- हिंदी में मेरा सबसे अच्छा दोस्त पर निबंध My Best Friend Essay in Hindi
- 26 जनवरी पर बच्चों का भाषण 26 January Republic Day Speech for Child in Hindi