Jadui Ghada Ki Kahani – बच्चो को कहानिया सुनना या पढ़ना बहुत ही पसंद होता है, कहानिया ऐसी होती है जो की हमे सोचने की दुनिया में ले जाते है जहा हम खुद को उस दुनिया में मौजूद पाते है और यही कहानिया जादू वाले हो तो और भी रोमाचित करती है, तो चलिए आज एक ऐसे जादुई घड़े की कहानी बताने जा रहे है जो की बहुत ही रोमांचक और सीख देने वाली कहानी है, जिसे पढ़कर मनोरंजन के साथ साथ अच्छी अच्छी सीख भी देगी. तो चलिए Jadui Ghada Story in Hindi को जानते है.
जादुई घड़े की कहानी
Jadui Ghada Story in Hindi
एक राजापुर के नाम का गांव था जहा एक रामु नाम का गरीब किसान रहता था । उस किसान के पास एक छोटा सा खेती था, जहा वह मेहनत से काम करता था रामु के घर उसकी पत्नी ही थी दोनो ज्यादा गरीब थे इसलिये कभी कभी एक समय का खाना भी नही खाने को मिलता था,
एक बार रामु खेत मे खेती कर रहा था कि अचानक मे उसका कुदाल एक पत्थर जैसे धातू से टकराया और जोर सा आवाज आया ।
रामु चौक गया और आस पास के खोद कर निकाला तो एक मजबूत पत्थर का घड़ा निकला । रामु सोचा कि इस घड़े को क्या करुंगा यह सोच कर उसे सेब के पेड़ के निचे रख दिया ।
रामु अपना बाकि का काम करने लगा । दोपहर का समय हो गया था रामु काम कर के थक गया था.
जादुई घड़ा की कहानी Jadui Ghada Story in Hindi
वह अपना खाना लेकर सेब के पेड़ के निचे खाने आ गया और उस घड़े मे देखा तो पुरा घड़ा सेब से भरा था ।
रामु सोचा कि इस घड़े मे इतना सेब कौन भरेगा । ज्यादा ध्यान न देते हुए रामु सेब निकाल कर खा लिया और घड़ा बाजु मे रख दिया रामु जब सेब खा रहा था,
प्यासे कौवे की कहानी Thirsty Crow Story In Hindi
अचानक मे एक सेब घड़े मे गिर गया और थोड़े देर मे पुरा घड़ा सेब से भर गया । रामु पुरी तरह चौक गया और समझ गया कि ये कोई सामान्य घड़ा नही है बल्कि ये कोई जादुई घड़ा है । रामु तुरंत घड़े को लेकर अपने घर चला गया । घर आकर रामु अपने पत्नी को जादुई घड़े के बारे मे बताया ।
उसकी पत्नी रामु पर विश्वास नही कर रही थी तो रामु एक चावल का टुकड़ा लेकर जादुई घड़ा मे डाल दिया तो थोड़े देर मे पुरा घड़ा चावल से भर गया ।
बिल्ली की 3 कहानिया Cat Story in Hindi
उसकी पत्नी आश्चर्य से देखने लगी । दोनो खुश होकर रात का खाना खाये और सो गये सुबह होते ही रामु उस घड़े मे सब्जियां डालता और और बहुत सारा सब्जियां निकालर बाजार मे बैच आता ।
जादुई घड़ा की कहानी Jadui Ghada Ki Kahani
इस प्रकार रामु खुब तेजी से महेनत कर के खुब सारा धन कमाया और बड़ा सा बंगला बनवा लिया । गांव के सभी लोग रामु के बारे चर्चा करने लगे कि आखिर कैसे रामु इतना अमीर हो गया । पुरे गाव मे रामु के बारे मे चर्चा होने लगा ।
गांव मे दो चोर थे दोनो चोरी करने खुब माहिर थे, जब ये बात इन चोरो को पता चला तो दोनो चोर दिन के समय रामु के घर जाकर देखने गये । दोनो रामु के घर जाकर खिड़की से छुपकर देखा कि रामु एक सब्जी डालता तो जादुई घड़ा से बहुत सारा सब्जी बनकर निकल जाता था । दोनो चोर बहुत खुश हुए और उस जादुई घड़ा को चोरी करने का योजना बनाये ।
दोनो चोर योजना अनुसार रात के समय रामु के घर गये और जादुई घड़ा को चोरी करके अपने घर आ गये । दोनो चोर मे से पहेला चोर जादुई घड़ा को जाँचने के लिये उसमे एक सोने का सिक्क डाल दिया. जैसे ही सोने का सिक्का डाला की थोड़े देर मे बहुत सारे सोना बन गया । दोनो के बीच लालच आ गयी ।
बूढ़े माता पिता का सम्मान दिल को छूने वाली कहानी Heart Touching Story Hindi
जादुई घड़ा की कहानी Jadui Ghada Ki Kahani
दोनो एक दुसरे से जादुई घड़ा को छीनने लगे की अचानक से दोनो के हाथों से जादुई घड़ा छुट गया । जादुई घड़ा गिरकर टूट गया क्योकि जादुई घड़ा पुरी तरह से सोने से भरा था । इसलिये गिरते ही टूट गया । इस प्रकार जादुई घड़ा न पहला चोर का हुआ नाही दुसरा चोर का । दोनो जादुई घड़ा से हाथ धो बैठे ।
भूत वाली कहानिया Ghost Story in Hindi
कहानी से सीख :- चोरी की वस्तुये ज्यादा समय तक नही टिकती है । इसलिये कहते है कभी किसी के भी वस्तु को चोरी नही करना चहियें । और कभी भी लालच भी नही करना चाहिए.
इन कहानियो को भी पढ़े :-
- बूढ़े माता पिता का सम्मान दिल को छूने वाली कहानी Heart Touching Story Hindi
- Smart Work और Hard Work के सफलता की कहानी
- 5 सर्वश्रेष्ठ कहानियां Motivational stories in Hindi