HomeHindi Storiesजादुई चक्की की रहस्यमयी कहानी

जादुई चक्की की रहस्यमयी कहानी

Jadui Chakki Ki Kahani Magical Mill Story In Hindi

जादुई चक्की की कहानी

Jadui Chakki Ki Kahani – बच्चो को जादू टोने की कहानिया बहुत ही अच्छी और रोमांचित करने वाली होती है, ऐसे जादू की कहानिया बच्चो को बहुत ही चाव से सुनते है और अक्सर हर किसी को जादुई कहानिया खूब पसंद आती है तो चलिए एक ऐसी ही Jadui Chakki Ki Kahani बताने जा रहे है जो की बहुत ही अच्छी कहानी है.

जादुई चक्की की कहानी

Jadui Chakki Story in Hindi

एक गांव में रामू नाम का आदमी रहता था वह बहुत ही गरीब था उसका परिवार बहुत मुश्किल में था क्योकि वह अपने परिवार को कोई भी सुविधा नहीं दे पाता था, जिससे उसका परिवार मुश्किल में था मगर वह तो यही बात सोचता था की जो भी भगवान करते है वह अच्छा ही करते है यह भी हो सकता है की भगवान ने उनके लिए कुछ अच्छा ही सोचा होगा जिसे वह वक़्त आने पर ही देंगे.

Jadui Chakki एक दिन रात को रामू सो रहा था तभी वह सपना देखता है की उसके पास एक जादुई चक्की आती है वह उस जादुई चक्की से अपने लिए बहुत तरह के सामान मगाता है जिससे उसके सामने सभी समस्या खत्म हो रही है वह जादुई चक्की उनके लिए हर तरह का आटा पीस सकती है वह भी सिर्फ नाम लेकर ही ऐसा हो जाता था, रामू को सपना बहुत अच्छा लग रहा था मगर यह सपना कितनी देर तक था यह बात रामू को जब पता चलती है जब उसका सपना टूट जाता है क्योकि सुबह होती है वह उठ जाता है,  

जब सुबह हो जाती है तो रामू उठ जाता है और अपनी पत्नी से यह बात कहता है की आज मेने सपने में जादुई चक्की देखी थी यह चक्की हमारे लिए सभी काम कर रही थी पत्नी ने कहा की यह तो सपना है मगर हकीकत में ऐसा नहीं है तुम जाग गए हो और इस तरह के सपने सच नहीं होते है सच में हमारी हालत तो बहुत खराब है हम कुछ भी नहीं कर पाते है रामू भी इस बात को समझ गया था.

रामू अपने काम पर जाता है मगर वह जादुई चक्की का सपना भुला नहीं था उसे याद था की नदी किनारे में उसे वह जादुई चक्की मिली थी अब रामु को लग रहा था की शायद हमारा सपना पूरा हो सकता है वह नदी किनारे पर जाता है मगर वहा पर कोई भी जादुई चक्की नहीं है वह उदास हो जाता है तभी उसे एक नाव आती हुई नज़र आती है इस नाव में तो कोई भी नहीं है रामू उस नाव की और जाता है और कहता है की इसमें कोई नहीं है मगर एक चक्की रखी हुई है इसका मतलब मेरा सपना पूरा हो गया है  

वह जादुई चक्की जो मेरे सपने में थी वह यहां पर रखी हुई है वह बहुत खुश हो जाता है आज उसका सपना पूरा हो गया था वह उस जादुई चक्की को लेता है और घर चला जाता है वह अपत्नी के पास जाता है और कहता है की मेरा सपना पूरा हो गया है यह जादुई चक्की मुझे मिल गयी है पत्नी देखती है और कहती है की यह बात तो सच है यह काम कैसे करती है क्या तुम्हे पता है.

वह आदमी कहता है की इस जादुई चक्की के सामने जो भी नाम लिया जायेगा उसके बाद वह काम करने लगेगी हमे जो भी चाहिए यह दे सकती है मगर पत्नी को इस बात पर कोई विश्वास नहीं था,

रामु ने कहा की हमारी घर में बहुत सारा आटा आ जाए उसके बाद चक्की चलने लगती है और बहुत सारा आटा आ जाता है उसके बाद रामू कहता है की मुझे बहुत सारी दाल मिल जाए वह जादुई चक्की दाल भी पीस देती है आज रामू का परिवार भर पेट खाना खा रहा था आज उसे लग रहा था की भगवान हमेशा अच्छा करते है.

अब उनके दिन बदलने वाले थे क्योकि उन्हें अब खाना मिल गया था आज उन्हें कोई कमी नहीं था भले ही उन्होंने धन का लालच नहीं किया था क्योकि वह उस जादुई चक्की से अपने लिए खाना ही मंगवाते थे उन्हें जब भी भूख लगती है वह उस जादुई चक्की से अपने लिए भोजन की व्यवस्था कर चुके होते है पत्नी भी अब जानती थी की अब हमे मुसीबत का सामना नहीं करना होगा उनका पड़ोसी यह सब देख रहा था की आज उनके पास खाने को सब कुछ है.

जबकि ऐसा समय भी था जब उनके पास कुछ नहीं था जरूर इसके पीछे कुछ ऐसा है जो मुझे पता नहीं है वह भी यह देखने के लिए रात को उनके घर के पास खड़ा हो जाता है क्योकि वह इस बता को जानना चाहता था की यह सब कुछ कैसे हो रहा है वह खिड़की के पास खड़ा हुआ था और देख रहा था एक Jadui Chakki यह सब कुछ कर रही है उसे विश्वास नहीं होता है मगर जब वह देख रहा था तो उसे अब यकीन हो गया था की यह सब कुछ वह जादुई चक्की कर रही है.

वह पड़ोसी अब उस जादुई चक्की को लेना चाहता था क्योकि वह सब कुछ कर सकती है वह अपने घर जाता है और कहता है की हमे यह गांव आज रात को ही छोड़ना होगा क्योकि अगर हम यहां पर रहते है तो वह जादुई चक्की कोई भी ले जा सकता है उसकी पत्नी कहती है की यह जादुई चक्की क्या करती है उसका पति कहता है की यह सब कुछ कर सकती है हमे धन  भी दे सकती है.

वह पड़ोसी उनके घर से वह जादुई चक्की को चुरा लेता है क्योकि उसे पता है की यह जादुई चक्की सब कुछ कर सकती है वह कहता है की अब मेरे पास यह चक्की आ गयी है अब हमे यहां से चलना होगा वह पड़ोसी उस जादुई चक्की को लेकर जाता है उसे पता है की अब हमारा यहां पर रहना ठीक नहीं होगा वह एक नाव से दूसरे गाँव में जा रहे थे लेकिन उसकी पत्नी को विश्वास नहीं था इसलिए वह कहती है की हमे इस जादुई चक्की से कुछ मांगना चाहिए उसके बाद यह पता चल जाएगा की यह जादुई चक्की काम कर रही है या नहीं,  

वह पड़ोसी कहता है की तुम्हे यकीन नहीं होता है मगर मुझे यकीन है क्योकि मैंने उन्हें ऐसा करते देखा था वह जादुई चक्की से कहता है की हमे बहुत सारी दाल दे वह चक्की चलती है और उन्हें दाल देती है मगर रूकती नहीं है वह आदमी कहता है की मुझे पता नहीं इसे कैसे रोकते है उसके बाद वह नाव वजन से डूब जाती है. और इस तरह दोनों नाव के साथ डूब जाते है और अपनी जान गवानी पड़ती है और इस तरह उसको अपने लालच का फल मिल जाता है

कहानी से शिक्षा :- इस तरह यह कहानी हमे यही कहती है की हमे कभी भी गलत काम नहीं करना चाहिए, और लालच करने से हमेसा अपना ही नुकसान होता है.

इन कहानियो को भी पढ़े :-

शेयर करे

RELATED ARTICLES

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here