HomePersonal Developmentजीवन में सफल होने के लिए कुछ अच्छी आदते

जीवन में सफल होने के लिए कुछ अच्छी आदते

Good Habit For Success In Life In Hindi

जीवन में सफल होने के लिए कुछ अच्छी आदते

कहा जाता है की हम जो इंसान के रूप में ये जिन्दगी पाते है वो हमारे कई जन्मो के अच्छे कर्मो का फल होता है जिससे हम इन्सान के रूप में जन्म लेते है, और जब हम इंसान के के रूप में जन्म तो ले लेते है लेकिन हम अपने Achhe या बुरे कर्मो के द्वारा के द्वारा अपनी जिन्दगी युही गवा देते है.

तो जब हम यदि इस जिन्दगी को सार्थक बनाना चाहते है तो हमे इस जिन्दगी में इतने अच्छे कर्म करने चाहिए की हमारे जाने के बाद भी लोग हमे याद करे और जब भी किसी अच्छाई का जिक्र हो तो हमारा नाम भी लिया जाय हमे ऐसी जिन्दगी जीने का प्रयाश करना चाहिए

तो क्यू न हम सभी ऐसी ही अच्छी आदते अपने जिन्दगी में शामिल कर ले जिससे हमारा जीवन और सुन्दर हो जाए और हम एक अच्छे इन्सान के रूप में बन जाए

तो आईये जानते है कुछ ऐसी ही अच्छी आदते | Good Habit जो हमारी जिन्दगी की सोच को बदल दे

जीवन में सफल होने के लिए कुछ अच्छी आदते

Life me Success hone ke liye Achhi Aadte Hindi Me

Good Habitअपनी जिन्दगी को सफल बनाने के लिए हमे इन अच्छी आदतों को अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए –

1- मदद की भावना | Helpful Life –

हमे अपनी Life में लोगो के प्रति अपने मन में भावना का भाव रखना चाहिए अब लोग सोचते है की हम क्यू दुसरो की मदद करे तो अगर यही सब सोचने लगे तो जरा आप सोचिये की आप को किसी भी चीज की शख्त जरूरत हो और वो चीज मागने पर भी आपका कोई Help न करे तो उस समय हमे कैसा प्रतीत होगा

शायद कोई भी नही चाहेगा की लोग हमारी मदद न करे क्यू की आवश्यकता हर इन्सान की जरूरत होती है और क्या पता कब किसको कहा हमे दुसरो के Help की जरूरत आन पड़े तो यदि हमे किसी भी चीज को पाना है तो सबसे पहले मदद की भावना भी रखनी चाहिए

कुछ पाना है तो पहले देना सीखना चाहिए

2-हमेशा सच बोलना | Always Speak Truth –

बड़े से बड़े महापुरुष को हम सभी देखे तो वे अपने जीवन में हमेशा सत्य के रास्ते पर ही चले और जीवन भर सच्चाई को अपने पास रखे, सत्य बोलना महापुरूषों की निशानी है तो हमे भी हमेशा सत्य की राह का अनुसरण करना चाहिए

अक्सर लोगो के मुह से ये कहते हुए सुना जा सकता है की क्या करे यार काम को निकालने के लिए झूठ बोलना पड़ता है यही बात जब लोग कहते है तो वे अपने सत्य बोलने की क्षमता को सीधे तौर पर छुपाते है और ऐसा वे बार बार करते है क्यू की ये आदत उनके स्वाभाव में समा जाता है और

लेकिन जब हम सत्य बोलकर किसी काम को करते है तो हमे सिर्फ एक बार ही सत्य कहने के लिए हिम्मत जुटानी पड़ती है और बार बार झूठ बोलने से बच जाते है।

एक बार सत्य बोलना हजार झूठ बोलने से कही बेहतर है

3-त्याग की भावना | Ready for Donate –

यदि देखा जाय तो आजकल अक्सर अपने ही परिवार के लोग छोटी छोटी बातो पर जैसे जमीन विवाद या पैसे, धन के बटवारे को लेकर आपस में कलह जरुर होता है और ऐसा इसलिए होता है की जब सभी केवल अपने हितो को ध्यान में रखते है तो उन्हें फिर दुसरो की परवाह खत्म हो जाती है और यही किसी भी परिवार में कलह का कारण बनती है

लेकिन जब माँ बाप अपने एक साथ अपने सारे बच्चो का पालन पोषण करते है तो कभी भी उन बच्चो में कलह नही होता है और यदि होता भी है तो माँ बाप अपने हिस्से का भी अपने बच्चो को देने के लिए तैयार रहते है जिससे उनका परिवार हसी ख़ुशी जीवन व्यतीत करता है

त्याग महापुरुषों की निशानी है

तो क्या हम सभी अपनो की ख़ुशी के लिए एक छोटी सी त्याग नही कर सकते क्या, यदि हां तो निश्चित ही अपने दूर होने भी वाला भी हमे अपना सकता है इसलिए अपने मन में त्याग की भावना जरुर रखनी चाहिए

4-सदा बडो के आशीर्वाद में रहना | Always Live with Elder Respect –

आशीर्वाद एक ऐसी चीज है जब किसी को अपने से बडो का आशीर्वाद मिलता है तो निश्चित ही सफलता उनके कदम चूमती है यानी आज के इस भागमभाग भरी जिन्दगी में लोगो के पास अपने से बड़े बूढ़े माँ बाप के लिए समय ही नही बचा जिससे उनकी बुढ़ापे में सेवा कर उनका आशीर्वाद ले सके

बडो का आशीर्वाद जीवन में उर्जा का संचार करती है

लेकिन जब कोई अपने से बडो का Respect करता है और उनके आशीर्वाद का लाभ लेता है तो निश्चित ही यदि उसके जीवन में अड़चन आती है तो यही आशीर्वाद उनके लिए Energy का कार्य करते है जो आगे बढने के लिए प्रेरित करते है

इसलिए हमे जब भी मौका मिले हमे अपने बूढ़े माँ बाप की सेवा जरुर करनी चाहिए और उनका आशीर्वाद हमेशा लेना चाहिए

5-मित्रवत व्यवहार | Friendship Behavior –

हमारे जीवन में मित्रता के रिश्ते बहुत ही खास होते है क्यू की जब किसी को हम अपना मित्र बनाते है तो हमारे सुख दुःख भी अपने मित्र के साथ जुड़ जाते है इसलिए हमें लोगो के साथ हमेसा मित्रवत व्यव्हार रखना चाहिए क्यू की जब हम किसी को अपना मित्र मानते है तो हम उसका कभी अहित नही करना चाहते,

एक सच्चा मित्र होना हजार लोगो के होने के बराबर है         

इसलिए जब हम किसी के साथ रहे उसके साथ दोस्ती का भाव रखे और और उसके सुखदुख में हमेसा काम आये तो निश्चित ही हमारे साथ भी लोग अच्छे और मित्रता का भाव रखेगे

6-बदले की भावना से मुक्त हो | Always Live together with Love –

अक्सर देखा जाता है की जब लोग थोडा सा भी हमारे साथ गलत व्यव्हार से पेश आते है तो हम उन्हें उनकी गलतियों को माफ़ करने के बजाय उनसे बदला लेने की भावना से भर जाते है और यही बदले की भावना आगे चलकर हमारी जिन्दगी का हिस्सा बन जाती है छोटी से छोटी बात पर हमे लोगो पर गुस्सा आने लगता है.

तो जीवन में सफल होने के लिए या अच्छे से सुखमय जीवन जीने के लिए यदि हम इन अच्छी आदतों को अपने लाइफ में जीते है तो निश्चित ही हमारा जीवन सफलता के मार्ग पर चल सकता है.

इन पोस्ट को भी पढे :-

शेयर करे

RELATED ARTICLES

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here