Essay Article Speech On Teacher Day In Hindi
शिक्षक दिवस टीचर डे पर निबन्ध
Teachers day हमारे देश में हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। इसी दिन पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म हुआ था। जिनके शिक्षा में दिए गये योगदान को देखते हुए वर्ष 1962 से भारत में टीचर्स डे मनाया जा रहा है। जिस कारण से हर साल 5 सितंबर को भारत में शिक्षक दिवस (Teacher’s Day) मनाया जाता है।
शिक्षक दिवस पर निबन्ध
Teacher Day Essay in Hindi
सदियों में हमारे देश में गुरु शिष्य का महत्वपूर्ण स्थान है एक गुरु ही अपने शिष्य को सच्चा राह दिखाते है जिस कारण से भारतीय परम्परा में गुरु यानि शिक्षक का स्थान महत्वपूर्ण है और यही नीति हमारे देश भारत की भी रही है भारत विश्वगुरु के रूप में पूरे विश्व को शांति का पाठ पढाता है तो चलिए इस इस Teachers day पर Teachers day Speech Essay यहाँ बता रहे है जिन्हें Teacher’s day के दिन स्कूल, कॉलेज में इसे लोगो के बीच शेयर कर सकते है और Teachers day पर महत्वपूर्ण प्रकाश डाल सकते है तो चलिए इस Teachers day पर Teachers Day Essay in Hindi को जानते है
शिक्षक दिवस पर निबन्ध
Teacher’s Day Essay in Hindi
हर साल 5 सितम्बर को हमारे देश भारत में शिक्षको के सम्मान में Teacher Day मनाया जाता है जो की हमारे स्कूल, कॉलेज के शिक्षको के सम्मान का दिन होता है वैसे तो हमारे अध्यापक साल भर कुछ न अमूल्य शिक्षा देकर कुछ ना कुछ सिखाते ही रहते है लेकिन पूरे साल में एक दिन 5 सितम्बर को अपने गुरुओ के इस अमूल्य कार्य के लिए उनका सम्मान कर सकते है
चुकी इसी दिन 5 सितम्बर को भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति और दुसरे राष्ट्रपति के रूप में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म हुआ था जिन्होंने भारत में शिक्षा की स्थिति के लिए अनेक महत्वपूर्ण कार्य किये जो की देशहित में अभूतपूर्व योगदान था जिस कारण से इनके जन्मदिवस को शिक्षक दिवस | Teacher Day के रूप में प्रतिवर्ष मनाया जाता है
जैसा की हम सभी जानते है गुरु के बिना ज्ञान नही होता है और अच्छे समाज निर्माण के लिए अच्छे गुरु का होना आवश्यक है यानि गुरु के बिना शसक्त समाज का निर्माण नही हो सकता है यानि शिक्षक हमारे समाज निर्माता के महत्वपूर्ण अंग है जो की यही गुरु हमे जीवन जीने राह दिखाते है और आगे बढने के लिए ज्ञान रूपी शिक्षा देते है.
जैसे हमारे माता पिता प्रथम शिक्षक होते है माता पिता के बाद हमेसा ज्ञान देने शिक्षक का ही स्थान है जो की हमारे व्यक्तित्व का निर्माण करते है इसलिए शिक्षक की तारीफ़ कितनी भी किया जाय, कम ही होगा, इसलिए समाज निर्माण के योगदान को देखते हुए Teacher Day मनाया जाता है.
शिक्षक दिवस टीचर डे क्यों मनाया जाता है
Teacher Day Kaise Manaya jata Hai
जैसा की हमने ऊपर भी बताया की 5 सितम्बर को भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति और दुसरे राष्ट्रपति के रूप में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस पड़ता है जो की अपने कार्यकाल के 40 साल शिक्षा सुधार के लिए लगा दिए थे और अनेक महत्वपूर्ण योगदान दिए थे जो की एक एक महान शिक्षक भी थे,
जो की तत्कालीन कलकत्ता विश्वविद्यालय, मैसूर विश्वविद्यालय और ऑक्सफ़ोर्ड विश्वविद्यालय में पढ़ाया भी था जिस कारण उपराष्ट्रपति और राष्ट्रपति के पदों पर नियुक्त होने के बाद डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के शिक्षा के क्षेत्र में अनेक सुधार किये और और महत्वूर्ण योगदान दिए, जिस कारण उस समय डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के कार्यो की खूब तारीफ हुई फिर आगे चलकर डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मतिथि को पहली बार 1962 को Teacher Day के रूप में मनाया जाने लगा. तब से लेकर प्रतिवर्ष Teachers day मनाया जाता है.
शिक्षक दिवस का महत्व
Importance of Teachers day in Hindi
Teacher Day यानि शिक्षक दिवस हम सभी के लिए एक महत्वपूर्ण दिवस है जीवन भर हमारे गुरुजन, अध्यापक, Teachers ज्ञान की शिक्षा देते है जिनके योगदान से ही हम सभी अपने जीवन में सफलता के रास्ते पर चलते है जिस कारण से Teachers के योगदान को भुलाया नही जा सकता है जिस कारण शिक्षको के आभार प्रकट करने के लिए प्रतिवर्ष 5 सितम्बर को राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है.
इसलिए जीवन में अनेक तरह के बाधाओं को दूर करते है हमे जीवन जीने का पाठ सिखाने वाले, अच्छाई का राह दिखाते है इसलिए जीवन में सच्चे गुरु का मिलना बहुत आवश्यक है इसलिए इन Teachers की महत्ता को देखते है प्रत्येक वर्ष Teachers day मनाया जाता है जो अपने मायनो में बहुत ही खास है.
शिक्षक दिवस कैसे मनाये
How to celebrate Teacher Day in Hindi
चुकी शिक्षक दिवस Teacher Day, अध्यापको, गुरु के सम्मान में मनाया जाता है तो इस दिन को मनाने के लिए बच्चो में काफी उत्साह देखने को मिलता है इस दिन स्कूल, कालेज तो बंद रहते है लेकिन शिक्षक दिवस Teacher Day के उपलक्ष्य में अनेक तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम, नाटक, नुक्कड़ मंच, गीत संगीत के कार्यक्रम आयोजित किये जाते है जिसमे सभी बच्चे बढ़-चढ़कर भाग लेते है तो ऐसे में आप भी शिक्षक दिवस Teacher Day मनाना चाहते है तो इस दिन शिक्षक के सम्मान में शिक्षक दिवस Teacher Day Speech भाषण दे सकते है और उपहार देकर उनके सम्मान को बढ़ा सकते है.
और अंत में आप भी शिक्षक दिवस Teacher Day के इस शुभ अवसर पर अपने शिक्षक | Teacher Day के सम्मान में इस शिक्षक दिवस Teacher Day Essay speech शेयर कर सकते है, तो आप सभी को यह पोस्ट कैसा लगा कमेंट में जरुर बताये.
इन्हे भी पढ़े :-
- शिक्षक पर अनमोल वचन और सुंदर विचार
- अध्यापक की सच्ची भावनात्मक कहानी
- गुरु शिष्य की प्राचीन पौराणिक 3 कहानिया
- शिक्षक दिवस टीचर डे की शायरी
- शिक्षक दिवस के 50 नारे स्लोगन
- शिक्षक दिवस दो लाइन स्टेटस
- शिक्षक दिवस की शुभकामनाये
- छात्र सफलता के लिए प्रेरक उद्धरण
- विद्यार्थियों के लिए अनमोल सुविचार
Nice