HomeWishes Massage2024 के दीपावली पर यह दिलचस्प स्टेटस

2024 के दीपावली पर यह दिलचस्प स्टेटस

Shubh Diwali Hindi Wishes

दीपावली स्टेटस 2024

दिवाली हिन्दू धर्म का सबसे बड़ा त्योहार है, जो की त्रेतायुग मे भगवान श्रीराम जी के 14 वर्षो के वनवास के पश्चात वापस अयोध्या मे लौटने की खुशी चारो तरफ हर घर दीये जलाये गए थे, जिसके बाद  हर साल दिवाली का त्योहार मनाया जाता है, तो चलिये दिवाली के इस पावन पर्व के लिए Shubh Diwali Hindi Wishes और दीपावली स्टेटस 2024 शेयर कर रहे है, जिसे आप अपने सभी को इन शुभकामनाओ के जरिये दिवाली की बधाई और शुभकामनाये दे सकते है, तो चलिये इन दीपावली हिंदी संदेश को जानते है

दीपावली स्टेटस 2024

Shubh Diwali Hindi Wishes in Hindi

Shubh Diwali Hindi Wishesरोशन हो जाए घर आपका,
सज उठे आपकी पूजा की थाली ,
दिल में यही उमंग है मेरे,
खुशियाँ लाए आपके लिए ये दीवाली
Happy Diwali

Best Diwali Wishes in Hindi

लक्ष्मी आएंगी इतनी की सब जगह नाम होगा,
दिन रात व्यापार बढे, इतना अधिक काम होगा,
घर परिवार समाज में करोगे राज,
यही कामना है हमारी आपके लिए आज।
दीपावली की ढेरों शुभकामनाएं!

Happy Diwali Wishes 2024

दीपावली का ये शुभ त्योहार,
जीवन में भर दें खुशियां अपार
लक्ष्मी जी विराजे आपके घर द्वार,
शुभकामना हमारी करें स्वीकार!

देखो आ रही है दिवाली
हा जी आ रही है दिवाली हो जाओ तैयार..
हैप्पी दिवाली इन एडवांस॥

Diwali Wishes Quotes

फूलों की सजी थाली हो,
आपके आस-पास बस खुशहाली ही खुशहाली हो,
भगवान श्रीराम से करेंगे यही दुआ,
आपका हर दिन दिवाली ही दिवाली हो।
दिवाली की ढेरों बधाई।

दीपावली स्टेटस 2024

अपने मन के मंदिर में उजाले भर के देखें हम,
सजा कर दीप खुशियों के रौशनी कर देखें हम,
चलो मिलजुल कर साथ सब मुस्कुराये हम,
भुला कर शिकवे इस मन के दिवाली खुशी से मनाये हम।

Shubh Diwali Hindi Wishes

दीप से दीप जलें तो हो दीपावली
उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली
बाहर की सफाई हो चुकी बहुत
दिल से दिल मिलें तो हो दीपावली।
शुभ दिवाली 2024

Short Diwali Wishes

आशीर्वाद मिले बड़ों से,
सहयोग मिले अपनों से,
खुशियाँ मिले जग से,
दौलत मिले रब से,
यही दुआ करते हैं हम दिल से
Happy Diwali 2024

Diwali Wishes Quotes in Hindi

|| ॐ गणेशाय नमः ||
लक्ष्मीजी और गणेशजी की कृपा से आपको कामयाबी, सुख, शान्ति और समृद्धि प्रदान हो।
शुभ दीपावली!

Deepawali Wishes in Hindi

दीप जलते रहे मन से मन मिलते रहे
गिले सिकवे सारे मन से निकलते रहे
सारे विश्व मे सुख-शांति की प्रभात ले आये
ये दीपो का त्योहार खुशी की सोंगात ले आये!
शुभ दीपावली!

आप सभी को दिवाली 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं..
शुभ दीपावली!

Deepavali Wishes Hindi

आपको और आपके परिवार को
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाओॅ के साथ
“प्रकाश व प्रसन्नता के पर्व दीपावली पर बहुत बहुत मंगलकामनाएं।

Happy Diwali Wishes in Hindi

सूरज की किरणे, खुशियों की बोछार,
चन्दन की खुशबु, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको दिवाली का त्यौहार!
दिवाली की ढेरों शुभकामनाएं !

Hindi Diwali Wishes

पल-पल से बनता है एहसास,
एहसास से बनता है विश्वास,
विश्वास से बनते हैं रिश्ते,
और रिश्ते से बनता है कोई खास!!
आपको दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं…

Diwali Wishes in Hindi

दीयों की रोशनी से झिलमिलाता आँगन हो
पटाखों की गूंजों से आसमान रोशन हो
ऐसी आये झूम के यह दिवाली आपकी
हर तरफ खुशियों का ही मौसम हो.
शुभ दीपावली!

Diwali Wishes

दीपक की रोशनी अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको दीपावली का त्योहार।
शुभ दीपावली!

चमके जैसे चांद और तारा,
ऐसा हो आपके जीवन में उजियारा।
सदा आप मुस्कुराते रहें,
ऐसा दिल का है अरमान हमारा।
शुभ दीपावली!

Diwali Wishes Status

बम पटाखे का आनंद लीजिये |
इससे डेंगू चिकनगुनिया के मच्छर मरेंगे यह स्वास्थ्य वर्धक है
जिसे प्रदुषण की बहुत चिंता है
वो सबसे पहले अपनी गाडी बेचे और साइकिल का इस्तेमाल करे !

Diwali Hindi Wishes

पूजा की थाली, रसोंई में पकवान;
आँगन में दीया, खुशियाँ मिले तमाम;
हाथों में फुलझड़ियाँ, रोशन हो जहान;
मुबारक हो आपको, दिवाली मेरी जान!
शुभ दीपावली!

Diwali Wishes for Teacher

आपको व आपके परिवार को
मेरी व मेरे परिवार की और से
दीपोत्सव पर्व की हार्दिक शुभ कामनाएँ।
Happy Diwali

मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना,
जीवन में नई खुशियों को लाना,
दुःख दर्द अपने भूल कर, सबको गले लगाना।
शुभ दिवाली

Advance Diwali Wishes

दिये की रौशनी से सब ॲंधेरा दूर हो जाये,
दुआ है की जो चाहो आप वो खुशी मंजूर हो जाये।
शुभ दिवाली

Whatsapp Diwali Wishes in Hindi

दीप जगमगाते रहें,
सबके घर झिलमिलाते रहें,
साथ हों सब अपने,
सब यूँ ही मुस्कुराते रहें।
शुभ दिवाली

Diwali Wishes Hindi

जगमग जले ये सुंदर दीप,
चारों तरफ रौशनी ही रौशनी हो,
मेरी है यही दुआ, इस दिवाली पर
होठों पर आपके बस हँसी ही हँसी हो.
शुभ दिवाली!

Diwali Wishes in Hindi Shayari

दीपक की पवित्र ज्योति आपको और आपके परिवार को हमेशा आलोकित करती रहे.
शुभ दीपावली!

Happy Diwali Wishes

प्रकाश व खुशियों के महापर्व ‘दीपावाली’
में आपके जीवन में सुख, शांति एवं समृद्धि आये।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं ||

Diwali Wishes Shayari

लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार,
सोने चांदी से भर जाए घर-बार,
जीवन में आएं खुशियां आपार,
शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार..
हैप्पी दिवाली!

Diwali Hindi Wishes 2024
श्री राम जी आपके घर सुख की बरसात करें,
दुखों का नाश करें,
प्रेम की फुलझड़ी व अनार आपके घर को रोशन करें,
रोशनी के दीये आपकी जिंदगी में खुशियां लाएं!!
|| Happy Diwali ||
Happy Diwali Wishes Hindi
दीपक जैसे चमके भाग्य आपका,
फुलझड़ी जैसे खिले जीवन आपका,
फूलों जैसे महके जीवन आपका,
इसी दुआ के साथ दिवाली की शुभकामनाएं।
शुभ दीपावली!
दीप जलते जगमगाते रहे, हम आपको आप हमें याद आते रहे,
जब तक ज़िन्दगी है, दुआ है हमारी आप यूँ ही दीये की तरह जगमगाते रहे
|| दिवाली की हार्दिक बधाई ||
हर खुशी, खुशी मांगे आपसे,
हर जिंदगी, जिंदगी मांगे आपसे,
इतना उजाला हो आपके जीवन में,
कि दिया भी रोशनी मांगे आपसे।
हैप्पी दिवाली!

Happy Diwali 2024 Wishes

सुख के दीप जले,
घर आंगन में खुशहाली हो,
बड़ों का आशीर्वाद और
अपनों का प्यार मिले
ऐसी मंगल आपकी दिवाली हो!!
Happy Diwali॥

तो आपको यह पोस्ट Shubh Diwali Hindi Wishes यानि दीपावली स्टेटस 2024 कैसा लगा, कमेंट बॉक्स मे जरूर बताए और इन पोस्ट को शेयर भी जरूर करे।

दिवाली के इन पोस्ट को भी जरूर पढे –

शेयर करे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here