Ram Mandir Wishes in Hindi
राम मंदिर पूजन की शुभकामनाएं
हर हिन्दू भारतीय की यही चाहत थी की उसके जीते जी भगवान श्रीराम जी का भव्य मंदिर बने, जो की अब यह सपना साकार हो रहा है, तो ऐसे मे पूरा भारतीय जनमानस भक्ति भाव से भर गया है, तो भगवान राम के मंदिर मे विराजने की खुशी मे राम मंदिर पूजन की हार्दिक शुभकामनाएं शेयर कर रहे है, जिसे आप इन Ram Mandir Wishes को अपने सभी लोगो के साथ शेयर कर सकते है।
राम मंदिर की हार्दिक शुभकामनाएं
Ram Mandir Wishes in Hindi
स्वागत में सारी नगरी है कोकिला शोर मचाएगी
रामजी आप अब आ जाओ अब कैकई माता भी दीप जलाएगी ॥जय श्री राम॥
मंगल भवन अमंगल हारी
द्रवहु सुदशरथ अजर बिहारी
राम सिया राम सिया राम जय जय राम। राम भक्त हनुमान की जय
सिया वर रामचंद्र की जय
भव्य राममंदिर की बधाई ॥जय श्री राम॥
कुछ नशा है भगवा की आन का
कुछ नशा हे मातृभूमि की शान का
लहरा देंगे भगवा पुरे भारत में
क्योंकि नशा श्री राम के सम्मान का
जय श्री राम. राम मंदिर पूजन की हार्दिक शुभकामनाएं ॥जय श्री राम॥
गूंजे हर दिशा में एक ही नाम जय श्रीराम जय श्रीराम ॥जय श्री राम॥
रामलला के भव्य मंदिर मे स्वागत के उपलक्ष्य में सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई॥ जय श्री राम॥
मंगल भवन अमंगल हारी,
द्रवहु सुदशरथ अजिर बिहारी।
राम मंदिर पर शुभकामनाएं
रघुकुल रीत सदा चली आई,
प्राण जाए पर वचन न जाई।
श्रीराम हैं रुप श्री हरि का,
श्रीराम ही मेरी भक्ति श्रीराम मेरी पूजा
श्रीराम आप जैसा संसार में कोई न दूजा ।
हरे राम
माँ लक्ष्मी का रूप हैं माता सीता,
जिस पर कृपा करें सियाराम,
वह सदा सुखी-संपन्न जीवन जीता ।
जय सियाराम
सुनो आज थोड़ा मेरे बारे में भी सुना दूँ,
श्री राम का भक्त हूँ यह तुमको भी बता दूँ। ॥जय श्री राम॥
दर-दर भटकता था पहले,
राम नाम से हुआ है दिल अमीर
बैकुंठ सा सुख पाया मैंने,
राम नाम ने ऐसी बदली तकदीर ।
जय रघुनंदन ॥जय श्री राम॥
राम अयोध्या धाम मंदिर पर शुभकामनाएं
विश्वास हो अगर राम पर,
फिर चिंता की क्या है बात
श्रीराम हैं अगर साथ तेरे,
तो फिर क्या बिगड़ेंगे हालात ।
जय सीता-राम
राम जी की निकली सवारी,
राम जी की लीला है न्यारी।
एक तरफ लक्ष्मण एक तरफ सीता
बीच में जगत के पालनहारी।
राम मंदिर पूजन की शुभकामनाएं ॥जय श्री राम॥
Ram Mandir Wishes in Hindi
भजु दीनबंधु दिनेश दानव, दैत्यवंश-निकन्दंन
रघुनन्द आनंदकंद कौशलचन्द दशरथ-नन्दनं
राम मंदिर पूजन की शुभकामनाएं… ॥जय श्री राम॥
मंगल भवन अमंगल हारी,
धुर्वे दशरथ अचर बिहारी,
राम सिया राम सिया राम
जय जय राम..
राम मंदिर पूजन की शुभकामनाएं ॥जय श्री राम॥
Ram Mandir Wishes
गली-गली में ऐलान होना चाहिए, हर मंदिर में राम होना चाहिए,
इतना तो गुणगान होना चाहिए, मिले किसी से तो जय श्रीराम होना चाहिए। ॥जय श्री राम॥
जन्मभूमि का हो गया निर्माण है,
तम्बू से सिंघासन बैठ रहे श्रीराम है. ॥जय श्री राम॥
अयोध्या जिनका धाम है
राम जिनका नाम हैं
मर्यादा पुरुषोत्तम वो राम हैं,
उनके चरणों में हमारा प्रणाम है ॥जय श्री राम॥
छोड़ो अब ये नारे वारे
मिलकर अब हुंकार भरो
अवध धाम की ओर कदम बढ़ाओ
मंदिर पूजन की तैयारी करो !
जय श्री राम
Shri Ram Ayodhyam Dham Mandir Wishes in Hindi
जिसने देखा भगवा का अंदाज वो सदमे में है,
तभी तो पूरी दुनियां श्री_राम के कदमो में है।
॥जय श्री राम॥ ॥जय श्री राम॥
गरज उठे गगन सारा,
समुद्र छोड़ें अपना किनारा,
हिल जाए जहान सारा,
जब गूंजे जय श्री राम का नारा. ॥जय श्री राम॥
कुछ नशा है भगवा की आन का
कुछ नशा हे मातृभूमि की शान का
लहरा देंगे भगवा पुरे भारत में
क्योंकि नशा श्री राम के सम्मान का
॥जय श्री राम॥
Ram Mandir Shubhkamnaye
राम मंदिर हर हिन्दू की आस्था और विश्वास है,
जो राम से बिमुख है वही जीवन में निराश है. ॥जय श्री राम॥
स्वागत में सारा भारत है,
पशु-पक्षी भी गुनगुनायेंगी,
राम तुम आ जाओ अब
माँ कैकेयी भी दीप जलाएँगी. ॥जय श्री राम॥
भगवा की ताकत के आगे ब्रम्हांड भी सर झुकाता है.
सुबह शाम सूरज भी भगवा ओढ़कर आता है.
॥जय श्री राम॥
बच्चा बच्चा राम का, जन्म भूमि के काम का
एक ही नारा एक ही नाम, जय श्री राम जय श्री राम !
जिनके मन में श्री राम हैं;
भाग्य में उसके बैकुंठ धाम है;
उनके चरणों में जिसने जीवन वार दिया;
संसार में उसका कल्याण है। ॥जय श्री राम॥
भए प्रगट कृपाला दीनदयाला,
कौसल्या हितकारी ।
हरषित महतारी, मुनि मन हारी,
अद्भुत रूप बिचारी ॥
गरज उठे गगन सारा
समुन्द्र छोड़े अपना किनारा
हिल जाये जहाँ सारा
जब गूंजे जय श्री राम का नारा ! ॥जय श्री राम॥
गली गली मे ऐलान होना चाहिए
हर मन्दिर मे राम होना चाहिए
इतना तो गुणगान होना चाहिए,
मिले किसी से तो जय श्री राम होना चाहिए
॥जय श्री राम॥
मेरी मौत से पहले मेरे राम मुझे अपना बना लेना
मुझे पत्थर बनवा कर मंदिर की सीढ़ियों में लगवा लेना !
॥जय श्री राम॥
मैं तीर्थो का राजा, यग का आगाज हूँ
फैज़ाबाद नहीं अब मैं राजा राम का अयोध्या हूँ !
॥जय श्री राम॥
राम मंदिर कुछ इस कदर बनाना है,
हर इंसान के हृदय में राम को बसाना है. ॥जय श्री राम॥
राम मंदिर बनाने का सपना पूरा हुआ,
पर इंसान बनने-बनाने का सपना अभी अधूरा है. ॥जय श्री राम॥
राम हमारे गौरव के प्रतिमान हैं
राम हमारे भारत की पहचान हैं
राम हमारे घट-घट के भगवान हैं
राम हमारी पूजा हैं अरमान हैं ॥जय श्री राम॥
कुछ नशा है भगवा की आन का
कुछ नशा हे मातृभूमि की शान का
लहरा देंगे भगवा पुरे भारत में
क्योंकि नशा श्री राम के सम्मान का
॥जय श्री राम॥
शोक उचे है रुतबा ऊँचा है
राम भक्तो के आगे ये ज़माना झुकता है !
श्री राम जय राम जय जय राम !!
दिल पर भगवा प्रेम छाया हैं, राम राज फिर आया हैं,
देख ताक़त हिन्दू की पूरा संसार घबराया हैं। ॥जय श्री राम॥
अयोध्या के वासी राम, रघुकुल के कहलाये राम,
पुरुषों में हैं उत्तम राम, सदा जपों हरी राम का नाम।
इश्क की शायरी पोस्ट करने वालो
राम मंदिर पूजन होने वाला है
कभी जय श्री राम भी लिख दिया करो ! ॥जय श्री राम॥
Shri Ram Ayodhyam Dham Mandir Shubhkamnaye
श्री राम चंद्र कृपालु भजमन हरण भाव भय दारुणम्।
नवकंज लोचन कंज मुखकर, कंज पद कन्जारुणम्।।
कंदर्प अगणित अमित छवी नव नील नीरज सुन्दरम्।
पट्पीत मानहु तडित रूचि शुचि नौमी जनक सुतावरम्।।
राम मंदिर पूजन की बहुत- बहुत शुभकामनाएं ॥जय श्री राम॥
तो आप सभी को ये राम मंदिर हार्दिक शुभकामनाएं कैसे लगे, कमेंट बॉक्स मे जरूर बताए और इन Wishes को दूसरे के साथ जरूर करे। जय श्री राम॥
यह भी पढे:
- राम मंदिर पर बेहतरीन स्टेटस
- राम मंदिर पर बेहतरीन नारे और स्लोगन
- रामायण के अनमोल विचार
- तुलसीदास जी के 10 दोहे हिन्दी अर्थ सहित
- कबीर दास जी के दोहे
- भगवान श्रीकृष्ण के अनमोल वचन