Achhiadvice On Hat Trick Blogging Year Success Complete In Hindi
अच्छीएडवाइस के ब्लॉग यात्रा के 3 वर्ष पूरे
हाय दोस्तों आप सभी को हमारा प्यार भरा नमस्कार, आज हमे यह बताते हुए ख़ुशी हो रहा है की आज यानी 5 जून को ईश्वर की असीम कृपा, माँ सरस्वती के आशीर्वाद और आप सभी लाखो चाहने वालो पाठको के सहयोग से AchhiAdvice के 3 वर्ष पूरे हो चुके है और यह हमारे लिए बहुत ही खास है क्युकी आज के दिन 5 जून 2016 से AchhiAdvice की शुरुआत किया था हमने जो की हमारे पूरे जिन्दगी को सोचकर बदल दिया और आज हम इस मुकाम पर पहुच गये है जो की अपने आप में रोमांचकारी है
AchhiAdvice के इन 3 सालो में हमे बहुत कुछ सीखने को भी मिला और बहुत सारे नए नये लोगो से बात करने उनसे जुड़ने और उन्हें कुछ नया सिखाने और मदद करने की प्रेरणा भी मिली जो की हमारे लिए बहुत ही ख़ुशी की बात है।
बिना Blogging का B सीखे AchhiAdvice का शुरुआत करते समय यह थोडा सा भी नही मालूम था की आगे क्या करना है किस तरफ जाना है लेकिन लिखने की जूनून हमेसा लिखने को प्रेरित करता रहा जो की सफलतापूर्वक अब 3 साल भी पूरे हो चुके है जो की वाकई ख़ुशी देने वाला है.
AchhiAdvice के इन तीन सालो में खासकर विद्यार्थियों को AchhiAdvice के जरिये बेहतरीन स्टडी टिप्स देने का प्रयास किया इसके अतिरिक्त मोटिवेशन के जरिये लाखो लोगो को भी आगे बढ़ने को प्रेरित करने का प्रयास किया जो की वाकई सुखद देने वाला अहसास है और आगे भी ऐसे लोगो को प्रेरित करते रहेगे यह हमारा प्रयास रहेगा.
इसके अतिरिक्त हम उन सभी पाठको को अपने 3 साल के अनुभव के आधार पर यही संदेश देना चाहेगे, भले ही आपकी शुरुआत कितने ही छोटे लेवल से ही क्यों ना हो, लेकिन आपको लगातार मेहनत और कोशिश एक दिन सफलता के उच्च शिखर पर ले जाती है इसलिए हमे लगातार आगे बढ़ते रहने का प्रयास करते रहना चाहिए यही जिन्दगी का सबसे सुखद अहसास भी होता है.
तो अंत में हमारा यही प्रयास रहेगा की आने वाले वर्षो में ज्यादा से ज्यादा लोगो से जुड़ सकू और AchhiAdvice के माध्यम से अपे विचारो को उनके साथ शेयर कर सके और लोगो में उर्जा का नई प्रकाश भर सके यही हमारा प्रयास रहेगा
ऐसे में हम उन सभी पाठको को धन्यवाद देना चाहेगे जो लगातार 3 साल से हमारे साथ जुड़े हुए है और यही आशा करते है की वे सभी पाठक ऐसे ही आगे भी हमारे साथ जुड़े रहेगे और हमे और भी बेहतरीन बाते लिखने के लिए प्रेरित करते रहेगे
तो आप सभी पाठको AchhiAdvice के 3 वर्ष पूरे होने पर ढेर सारी बधाईया और शुभकामनाये
Thanks to All Readers for 3rd Anniversary of AchhiAdvice.Com
ब्लोगिंग के इन अन्य पोस्ट को भी पढे :-
- ब्लॉग से पैसे कैसे कमाये जाने हिन्दी में
- घर बैठे पैसे कैसे कमाये
- अपना खुद का ब्लॉग या वेबसाइट कैसे बनाये
- AchhiAdvice.Com के 5 वर्ष पूरे होने सभी पाठको को बधाई
- ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
- Achhiadvice.Com के 4 वर्ष पूरे होने पर बधाई
- AchhiAdvice के 1 साल पूरे होने पर पाठको को ढेर सारी बधाईया
- AchhiAdvice के सफलतापूर्वक 2 वर्ष पूरे
Hi Admin जी, अगर आप साथ में अपनी earning report भी Show करते तो इससे new bloggers को बहुत ही प्रेरणा मिलती