Raksha Bandhan Status Massage Quotes Wishes In Hindi
रक्षाबंधन पर बेस्ट स्टेटस
रक्षाबंधन का त्यौहार भाई बहन के आपसी प्यार का त्यौहार है जिसे बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता है इस दिन का हर भाई- बहन को इंतजार रहता है और फिर 1 साल के इन्तजार के बाद यह त्यौहार आता है, फिर इस दिन बहन अपने भाई के कलाई पर राखी बाधती है और उसके बदले भाई अपने बहन को कुछ न कुछ उपहार जरुर देता है.
तो रक्षाबंधन का इन्तजार हर भाई बहन को रहता है, तो ऐसे में यहा पर हर भाई बहन के लिए Raksha Bandhan Status शेयर कर रहे है, जिसे हर भाई बहन अपने भाई बहन के लिए Happy Raksha Bandhan के Status शेयर कर सकते है, और उन्हें रक्षाबंधन की शुभकामनाये दे सकते है.
तो चलिए भाई-बहन के इसी प्यार भरे त्यौहार रक्षाबंधन Raksha Bandhan पर Raksha Bandhan Status, Message, Quotes, Wishes, SMS, रक्षाबंधन मैसेज स्टेटस को जानते है जिसे आप सभी Whatsapp, Facebook, Whatsapp Status, Twitter शेयर जरुर करे.
रक्षा बंधन पर मैसेज स्टेटस
Raksha Bandhan Status Massage Quotes Wishes In Hindi
Raksha Bandhan Status:-1
आज का दिन है बहुत खास, जिसका रहता है हर भाई बहन को इन्तजार
आओ प्यार से अपने बहन को कुछ Special देकर मनाये यह त्यौहार
Raksha Bandhan Status:-2
तू मेरा भैया, तू मेरा चंदा, कामयाबी चूमे तेरा हर दम तुम्हारे कदम
तुम इतना कमाना की तेरी बहना को देने के लिए कभी न पड़े कम
Raksha Bandhan Status:-3
चन्दन की लकड़ी, फूलो का हार
भाई के कलाई पर हो बहन का प्यार
आप सभी को मुबारक हो ये रक्षा बंधन का त्यौहार
Raksha Bandhan Status:-4
फूलो का तारो का सबका यही कहना है
लाखो में में एक मेरी बहना है
Happy Raksha Bandhan
Raksha Bandhan Status:-5
भाई बहन का लड़ना, फिर आपस का ये प्यार
इसी प्यार को बढ़ाता है ये रक्षा बंधन का त्यौहार
Raksha Bandhan Status:-6
ये रक्षा बंधन का तो लम्हा है बहुत खास
क्युकी इस रक्षा बंधन पर मेरा भाई है मेरे पास
Happy Raksha Bandhan
Raksha Bandhan Status:-7
आ गया राखी का ये त्यौहार, चारो ओर छा गया खुशियों का बहार
हर भाई बहन को मुबारक हो ये रक्षा बंधन का त्यौहार
Raksha Bandhan Status:-8
लड़ना, झगड़ना फिर भी आपस का ये प्यार
यही तो है प्यारा रक्षा बंधन का त्यौहार
Raksha Bandhan Status:-9
हर बहन चाहती है भाई से बस इतना सा उपहार
उसका रिश्ता युही बने रहे और मिले खुशिया हजार
Raksha Bandhan Status:-10
सूरज की चमकना, फूलो की तरह महकना
बस यही दुआ है मेरी, मेरा भाई सदा युही ऐसे मुस्कुराना
Raksha Bandhan Status:-11
कभी रूठना, कभी मनाना, मनाकर फिर बहन को हँसाना
बस युही मेरी बहन खुश रहे है यही तो है इस त्यौहार का नजराना
Raksha Bandhan Status:-12
राखी का त्यौहार है भाई भी अब तैयार है आ जाओ मेरी बहना,
बांध दो राखी, यही तो खुशियों का त्यौहार है..
Raksha Bandhan Status:-13
भले ही मुझे सताता है हजार नखरे दिखाता है
लेकिन मेरा भाई ही तो मेरे मुसीबत में दौडकर आता है
Happy Raksha Bandhan to My Sweet Brother
Raksha Bandhan Status:-14
मेरे भैया राखी का फर्ज निभाना
हर साल राखी बधवाने जरुर आना
Raksha Bandhan Status:-15
खुशियों का है यह त्यौहार
जिसका भाई बहन को रहता है सदा इन्तजार
Raksha Bandhan Status in Hindi
फूलों का तारों का सबका कहना है, लाखो में एक मेरी प्यारी बहना है
बहना ने भाई की कलाई से प्यार बांधा हैं,
तुम खुश रहो हमेशा यही सौगात माँगा हैं!
Raksha Bandhan Best Status in Hindi
अगर एक बहन के पास एक भाई है तो वो ज़िन्दगी की खुशनसीब बहन है।
Raksha Bandhan Top Status in Hindi
भाई बहन की यारी सबसे प्यारी
Raksha Bandhan Nice Status in Hindi
घर में जब कोई आपके साथ नहीं होता हैं,
भाई तब भी आपके साथ खड़ा होता हैं।
Raksha Bandhan Latest Status in Hindi
बहन वो होती है जो माँ और दोस्त दोनों बन कर भाई से रिश्ता निभाती है।
Raksha Bandhan Status for Whatsapp in Hindi
रिश्ता है जन्मों का हमारा , भरोसे का और प्यार भरा ,
चलो भईया, इसे बाँधे राखी के अटूट बँधन में
Raksha Bandhan DP Status in Hindi
दुनियाँ की हर ख़ुशी तुझे दिलाऊंगा मैं,
अपने भाई होने का हर फ़र्ज़ निभाऊंगा मैं ।
Raksha Bandhan Facebook Status in Hindi
राखी कर देती है, सारे गिले-शिकवे दूर …इतनी ताकतवर होती है कच्चे धागों की पावन डोर
Raksha Bandhan FB Status in Hindi
बहनें होती हैं प्यारी, बातें करती हैं निराली,
खुशियाँ देती हैं बहुत सारी. Happy Rakhi
Raksha Bandhan Status for Brother Sister in Hindi
साथ पले और साथ बढ़े हैं , खूब मिला बचपन में प्यार।,
भाई बहन का प्यार बढ़ाने आया ये त्यौहार ,
Raksha Bandhan Whatsapp DP Status in Hindi
भाई से ज्यादा ना कोई उलझता हैं
ना भाई से ज्यादा कोई समझता हैं ।
Raksha Bandhan Shayari Status in Hindi
खुश किस्मत होती है, वो बहन जिसके सर पर भाई का हाथ होता है,
लडना झगडना फिर प्यार से मनाना, तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है..
Raksha Bandhan Status in Hindi
चन्दन की डोरी ,फूलों का हार ,
आया सावन का महीना और राखी का त्यौहार ,
जिसमें झलकता है भाई – बहन का प्यार..
Raksha Bandhan Status in Hindi
त्योहारों का त्यौहार, राखी का त्यौहार,
जिसमे झलकता हैं भाई बहिन का प्यार ।
Raksha Bandhan Whatsapp Status in Hindi
वो बचपन की शरारते, वो झूलों पे खेलना वो माँ का डांटना, पापा का लाड पर एक चीज़ जो इन सब से ख़ास है, वो है मेरी प्यारी बहना का प्यार..
Raksha Bandhan Twitter Status in Hindi
सूरज की तरह चमकते रहो , फूलों की तरह महकते रहो,
यही दुआ है इस बहन की आज कि आप सदा खुश रहो।
Raksha Bandhan Instagram Status in Hindi
भाई का गुस्सा इतना ज्यादा, दुनिया डर जाती है,
पर बहन को कभी भी न डांटे, चाहे बहन कितना सताती है।
Raksha Bandhan Status in Hindi
भाई बहन सदा रहे पास, दोनों में रहे अटूट प्यार ।
मेरा भाई दिल के करीब है, बस मेरे करीब नही है।
Raksha Bandhan DP Status in Hindi
भैया राखी के बंधन को निभाना, बहन को ना भूलना।
Happy Raksha Bandhan Status in Hindi
लड़ती भी है झगड़ती भी है, और प्यार भी करती है बहुत ज्यादा,
मुझको मिले हर जन्म में तेरी जैसी बहना, यही है ज़िन्दगी का इरादा।
Happy Raksha Bandhan Whatsapp Status in Hindi
रंग बिरंगी राखी बाँधी, फिर सूंदर सा तिलक लगाया,
गोल गोल रसगुल्ला खाकर, भैया मन ही मन मुस्कुराया !
Happy Raksha Bandhan Wishes Status in Hindi
आपकी बहन होने पर आता हैं खुद पर नाज़ मुझे,
दूर होकर भी आप दूर नहीं, होता हैं एहसास मुझे!
Raksha Bandhan Shubhkamna Status in Hindi
मेरे भैया मेरे चंदा मेरे अनमोल रतन,
तेरे बदले में ज़माने की कोई चीज़ न लू!
Happy Raksha Bandhan Status in Hindi
मै खुशनसीब हु जो मुझे तुम जैसी बहन मिली,
तेरा मेरा प्यार देख के देखो कैसे दुनिया जली।
Raksha Bandhan Status in Hindi
फूलों का तारों का सबका कहना हैं,
दुनिया में सबसे अच्छे मेरे भैया हैं…!!
भाई जैसा दुनिया में कोई नहीं रुलाता भी है, और मनाता भी है।
Raksha Bandhan Status in Hindi
दूर हो जाने से भाई-बहिन का प्यार कभी काम नहीं होता,
तुझे याद ना करूँ भैया…ऐसा तो कोई मौसम नहीं होता..!!
Raksha Bandhan Best Wishes Status in Hindi
सावन भाई-बहन के रिश्ते को फिर से हरा-भरा करने पूर्णिमा के चाँद के साथ आया है,
राखी भाई की वचनबद्धता और बहन की ममता, दुलार अपने संग लाया है ।
दूरियों का न कोई सिलसिला तेरे मेरे बीच में,
भाई बहन का रिश्ता तो दिलो से दिल का है।
Raksha Bandhan Status in Hindi
बस मेरी हर पल यही दुआ रहे,
हमेशा हर वक़्त मेरी बहना के चहरे पे मुस्कराहट कायम रहे ।
यूँ तो राखी में हर किसी की कलाई भरी होती है, पर बहन न होने का
दर्द उससे पूछो जिसकी कलाई राखी के दिन सूनी पड़ी होती है।”
Raksha Bandhan Status in Hindi
साथ पले और साथ बढ़े हैं, खूब मिला बचपन में प्यार।
भाई बहन का प्यार बढ़ाने आया रक्षा बंधन का त्यौहार ।
रेशम की डोरी फूलो का हार, सावन में आया राखी का त्यौहार,
बहन की ख़ुशी में भाई की ख़ुशी है, देखो दोनों में कितना है प्यार।
Raksha Bandhan Whatsapp Image Status in Hindi
एक बहिन का प्यार किसी भी भाई के लिए सबसे बड़ी दौलत हैं,
सब खर्च हो जाता हैं पर प्यार के वह ख़ज़ाने याद रहते हैं….!!!!
Raksha Bandhan Shubhkamnaye Status in Hindi
प्यार ढूँढा नही मिला, भगवान ढूँढा नही मिला भाई ढूँढा सब मिल गया।
दुनिया में सबसे प्यारी तू है बहना, तू कभी नाराज़ मुझसे मत रहना ।
रक्षाबंधन पर स्टेटस
भाई बहन के प्यार का बंधन, है इस दुनिया में वरदान,
इसके जैसा दूजा कोई न रिश्ता, चाहें ढूंढ लो सारा जहान।
लोग पूछते हैं इतने गम में भी खुश क्युँ हो..
मैने कहा दुनिया साथ दे न दे.. मेरी बहन तो साथ हैं..।
Raksha Bandhan Top Status in Hindi
सबसे प्यारी मेरी बहना, सुख में दुःख में साथ रहना,
जीवन की खुशिया है तुमसे, तुम हो तो फिर क्या कहना।
रक्षाबंधन पर बेस्ट स्टेटस
खुशिया रक्षा बंधन की, साथ में मिठाई और घेवर,
वचन मेरा हैं तुमसे भाभी, रक्षा करेगा तुम्हारा ये देवर!
भाई वो होता है जो अपनी बहन का एक बाप की ज़िम्मेदारी और दोस्त सा बन ख्याल रखता है।
Raksha Bandhan Status in Hindi
हर सावन में आती राखी, बहना से मिलवाती राखी,
चाँद सितारों सी चमकीली, कलाई को भर जाती राखी!
तो आप सबको यह पोस्ट रक्षा बंधन पर रक्षा बंधन मैसेज स्टेटस, कोट्स, शुभकामना संदेश, मैसेज, शायरी | Raksha Bandhan Status Massage Quotes Lines Wishes SMS, Shayari in Hindi कैसा लगा कमेंट में जरुर बताये और इसे सभी लोग शेयर जरुर करे.
इन पोस्ट को भी पढे : –
- भाई दूज की शुभकामनायें
- रक्षाबंधन के त्यौहार पर निबन्ध
- भाई के लिए अनमोल विचार
- Raksha Bandhan Quotes Anmol Vichar in Hindi
- रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाये
- रक्षाबंधन के शायरी
- रक्षाबंधन के नारे
Bahut hi achhi post shari ki hai aapne…Happy raksha Bandhan and Indepence day to all…thanks.