HomeAnmol Vachan15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर अच्छे सन्देश और विचार

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर अच्छे सन्देश और विचार

15 August Independence Day Good Massage Thoughts In Hindi

स्वतंत्रता दिवस पर कुछ अच्छे सन्देश

15 August Independence Day यानि हम सभी भारतीयों के लिए एक महान दिन जिसके लिए हमारे देश के अनेक वीरो ने इस आजादी को पाने के लिए अपने प्राणों की आहुति लगा दिया तब जाकर 15 August सन 1947 को हमारे देश भारत को अंग्रेजो से आजादी मिली जिसे हम 15 अगस्त को राष्ट्रिय पर्व के रूप में प्रतिवर्ष Independence Day यानि स्वतंत्रता दिवस मनाते है जिसे हम आजादी दिवस के रूप में भी जानते है.

तो क्यों न हम इस आजाद भारत को और बेहतर बनाने के लिए इन छोटी छोटी बातो को अपने जीवन में अमल लाये और इस भारत भूमि को स्वर्ग से भी सुंदर बनाये तो चलिए इस आजादी के पर्व पर हम सभी प्रण लेते है की हम सभी वो सभी कार्य करेगे जिससे हमारा देश भारत पूरे विश्व में महान बने और हम भारतीयों की तरफ से इस आजादी के पर्व के जरिये पूरे विश्व को जीवन जीने का एक नया संदेश मिले.

तो चलिए इन छोटी छोटी बातो को जानते है जिन्हें हम पालन करते हुए आजादी का एक नया संदेश देते है-

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर अच्छे संदेश और अच्छी बाते

15 August Independence Day Good Massage Thoughts In Hindi

15 August status

15 August Massage: 1 चारो तरह स्वच्छता बनाये रखे.

15 August Massage: 2 कूड़ा करकट इधर उधर नही फेकेगे, निश्चित तय स्थान पर ही कचरा फेके.

15 August Massage: 3 किसी को बेवजह कभी परेशान नही करेगे.

15 August Massage: 4 स्वछता में सहयोग करेगे.

Massage: 5 भारत को स्वच्छ बनायेगे..

15 August Massage: 6

रोज स्कूल जायेगे, मन लगाकर खूब पढेगे..

Massage: 7 गरीब व्यक्ति की मदद करेगे, गरीब भूखे को भोजन करायेगे.

Massage: 8 अपने आस पास पेड़ पौधे लगायेगे और लोगो को भी जागरूक करेगे.

Massage: 9 अपने से बडो का कहना मानेगे और छोटो को प्यार के साथ रहेगे.

Massage: 10 किसी गरीब का अनादर नही करेगे और ना ही उनकी स्थिति पर कभी हँसेगे.

Massage: 11 कभी भी लोगो के प्रति गलत वाणी से बात नही करेगे, सबसे मीठे बोल बोलेगे.

Massage: 12 हमेसा सकरात्मक सोच के साथ रहेगे आर जो कोई कुछ करना चाहते है उनका हौसला बढ़ाएंगे.

Massage: 13 किसी के आखो में आसू आने का कारण कभी नही बनेगे.

Massage: 14 कभी भी गुस्सा नही करेगे और क्रोध से हमेसा दूर रहेगे.

Massage: 15 हमेसा अंधे, पैरो से लाचार लोगो की मदद करेगे.

Massage: 16 कभी भी ट्रैफिक नियम नही तोड़ेगे और लोगो को इसे पालन करने के लिए जागरूक भी करेगे.

15 August Massage: 17

जो जैसा करता है ठीक वैसा ही उसके साथ होता है इसलिए हम सभी हमेसा अच्छे कार्य ही करेगे.

Massage: 18 हमेसा दुसरो के चेहरे पर मुस्कान का कारण बनने की कोशिश करेगे यदि आपके चलते किसी को ख़ुशी मिलती है तो इसमें आपको भी ख़ुशी होती है.

Massage: 19 कभी किसी को बेकार समझने के बजाय उनके उत्साहवर्धन करेगे और आगे बढने के लिए प्रोत्साहित भी करेगे.

Massage: 20 काम कितना कठिन ही क्यू न हो कभी हार नही मानेगे, कोशिश ही हमारा लक्ष्य होना चाहिए..

Massage: 21 जहा कही भी किसी को हमारी मदद की जरूरत पड़े तो हम तुरंत मदद करने को तैयार रहेगे.

Massage: 22 हमेसा एम्बुलेंस, स्कूल की गाड़ियों जरूरतमन्दो को पास देकर आगे निकलने में भी मदद करेगे..

Massage: 23 जहा कही भी रहेगे कानून का पालन करेगे और दुसरो को भी गलत कार्यो के प्रति सचेत करेगे..

Massage: 24 इन्सान की पहचान उसके व्यवहार से होती है इसलिए सबके प्रति नम्र बनेगे.

Massage: 25 बूढ़े माता-पिता, दादा –दादी की सेवा करेगे और घर के बुजुर्गो का हर पल सम्मान करेगे.

Massage: 26 कभी भी किसी के प्रति कटु वचन नही बोलेगे.

Massage: 27 हमेसा गुरुजनों, माता पिता, बडो का कहना मानेगे.

Massage: 28 जो चीजे पुरानी हो और काम की नही हो तो उसे दुसरे की मदद करेगे.

Massage: 29 अक्सर हम खुद को सही साबित करने के लिए गलत को भी सही करना चाहते है ऐसा करने से बचे.

Massage: 30 बार बार झूठ बोलने के बजाय एकबार सत्य बोलना बेहतर होता है इसलिए हमेसा सत्य बोलेगे.

तो आप सबको इस 15 अगस्त पर ये छोटी छोटी बाते जो की 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर कुछ अच्छे संदेश और विचार के रूप में शेयर किये है आपको कैसे लगे कमेंट में जरुर बताये और इसे ज्यादा से ज्यादा लोगो के बीच भी शेयर जरुर करे….

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ती कविता

Independence Day Poem Kavita in Hindi

तो आईये इसी स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के पावन पर्व के उपलक्ष्य में हम सभी 15 August Independence Day स्वतंत्रता दिवस के Poem Kavita in Hindi को जानते है जिसे पढ़कर हम सभी के मन में देशभक्ति की भावना प्रबल होगी

आज तिरंगा लहराता है अपनी पूरी शान से।

हमें मिली आज़ादी वीर शहीदों के बलिदान से।।

आज़ादी के लिए हमारी लंबी चली लड़ाई थी।

लाखों लोगों ने प्राणों से कीमत बड़ी चुकाई थी।।

व्यापारी बनकर आए और छल से हम पर राज किया।

हमको आपस में लड़वाने की नीति अपनाई थी।।

हमने अपना गौरव पाया, अपने स्वाभिमान से।

हमें मिली आज़ादी वीर शहीदों के बलिदान से।।

गांधी, तिलक, सुभाष, जवाहर का प्यारा यह देश है।

जियो और जीने दो का सबको देता संदेश है।।

प्रहरी बनकर खड़ा हिमालय जिसके उत्तर द्वार पर।

हिंद महासागर दक्षिण में इसके लिए विशेष है।।

लगी गूँजने दसों दिशाएँ वीरों के यशगान से।

हमें मिली आज़ादी वीर शहीदों के बलिदान से।।

हमें हमारी मातृभूमि से इतना मिला दुलार है।

उसके आँचल की छैयाँ से छोटा ये संसार है।।

हम न कभी हिंसा के आगे अपना शीश झुकाएँगे।

सच पूछो तो पूरा विश्व हमारा ही परिवार है।।

विश्वशांति की चली हवाएँ अपने हिंदुस्तान से।

हमें मिली आज़ादी वीर शहीदों के बलिदान से।।

15 August Happy Independence Day Poem Kavita In Hindi

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा,

झंडा ऊँचा रहे हमारा।

सदा शक्ति बरसाने वाला,

प्रेम सुधा सरसाने वाला

वीरों को हर्षाने वाला

मातृभूमि का तन-मन सारा,

झंडा ऊँचा रहे हमारा।

स्वतंत्रता के भीषण रण में,

लखकर जोश बढ़े क्षण-क्षण में,

काँपे शत्रु देखकर मन में,

मिट जाये भय संकट सारा,

झंडा ऊँचा रहे हमारा।

इस झंडे के नीचे निर्भय,

हो स्वराज जनता का निश्चय,

बोलो भारत माता की जय,

स्वतंत्रता ही ध्येय हमारा,

झंडा ऊँचा रहे हमारा।

आओ प्यारे वीरों आओ,

देश-जाति पर बलि-बलि जाओ,

एक साथ सब मिलकर गाओ,

प्यारा भारत देश हमारा,

झंडा ऊँचा रहे हमारा।

इसकी शान न जाने पावे,

चाहे जान भले ही जावे,

विश्व-विजय करके दिखलावे,

तब होवे प्रण-पूर्ण हमारा,

झंडा ऊँचा रहे हमारा।

15 August Swatantrata Diwas Poem Hindi Kavita

हम नन्हें-मुन्ने हैं बच्चे, आजादी का मतलब नहीं समझते
इस दिन पर स्कूल में तिरंगा है फहराते, गाकर अपना राष्ट्रगान तिरंगे का सम्मान करते

कुछ देशभक्ति की झांकियों से, दर्शकों को मोहित है करते
हम नन्हें-मुन्ने हैं बच्चे, आजादी का सिर्फ यही अर्थ है समझते

वक्ता अपने भाषणों में, न जाने क्या-क्या है कहते
उनके अन्तिम शब्दों पर, बस हम तो ताली है बजाते
हम नन्हें-मुन्ने है बच्चे, आजादी का अर्थ सिर्फ इतना ही है समझते

विद्यालय में सभा की समाप्ति पर, गुलदाना है बाँटा जाता
भारत माता की जय के साथ, स्कूल का अवकाश हो जाता
शिक्षकों का डाँट का डर, इस दिन न हमको कोई सताता

छुट्टी के बाद पतंगबाजी का, लुफ्त बहुत है आता
हम नन्हें-मुन्ने हैं बच्चे, बस इतना ही समझते
आजादी के अवसर पर हम, खुल कर बहुत ही मस्ती है करते..

15 August Swatantrata Diwas Short Poem Hindi Kavita

नन्हे – नन्हे प्यारे – प्यारे, गुलशन को महकाने वाले

सितारे जमीन पर लाने वाले, हम बच्चे है हिंदुस्तान के

नए जमाने के दिलवाले, तूफ़ानो से ना डरने वाली
कहलाते हैं हिम्मत वाले, हम बच्चे है हिंदुस्तान के

चलते है हम शान से, बचाते हैं हम द्वेष से
आन पे हो जाएँ कुर्बान, हम बच्चे है हिंदुस्तान के

15 August Swatantrata Diwas Long Poem Aajadi Hindi Kavita

आज़ाद माँ के सपूत, नसों में गर्क हो रहे हैं
अँधेरे में घिर चुके जो, उन्हें रौशनी दिखा दे
वतन की खातिर, ख़ुशी से जान भी दे दें
आन सलामत रहे वतन की, एहसास दिलादे

नारी मेरे वतन की, सीता भी है, झांसी भी
बस बेगानी सभ्यता से, थोडा सा बचा दे
चाँद को छूने वाला दिल, क्या नहीं कर सकता
मेरे हर भारत वासी को, नित नया हौसला दे

हम हैं हिन्दुस्तानी, हमारी शान हिन्दुस्तान
हमारी आन है तिरंगा, हर जान को सिखा दे
‘कुरालीया ‘ क़र्ज़, इस धरती का चुकाना लाजिम है
बची हर सांस अपनी, बस राह में वतन की लगा दे

वतन से प्यार का ज़ज्बा, हर दिल में जगा दे
वो शमा भगत सिंह वाली, रग रग में जला दे..

15 August Independence Day Poem in Hindi for Class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12

जिस देश का कण-कण सोना हो, जिस देश की नारी देवी हो
जिस देश में गंगा बहती है, उस देश को भारत कहते हैं

जहां भाई-भाई में प्रेम हो, भाईचारे का नेम हो
जहां जात-पांत का भेद न है, उस देश को भारत कहते हैं

जहां नभ से भू का नाता है, जहां धरा हमारी माता है
जहां सत्य धर्म मन भाता है, उस देश को भारत कहते हैं !

15 August Independence Day Poem Hindi Deshbhakti Kavita for School Students

15 अगस्त का दिन है आया
लाल किले पर तिरंगा है फहराना
ये शुभ दिन है हम भारतीयों के जीवन का
इस दिन देश आजाद हुआ था

न जाने कितने शहीदों के बलिदानों पर
हमने आजादी को पाया था
भारत माता की आजादी की खातिर
वीरों ने अपना सर्वश लुटाया था

उनके बलिदानों की खातिर ही
भारत को नई पहचान दिलानी है
खुद को बनाकर एक विकसित राष्ट्र
एक नया इतिहास बनाना है

जाति-पाति, ऊँच-नीच के भेदभाव को मिटाना है
हर भारतवासी को अब अखंडता का पाठ है सिखाना
वीर शहीदों की कुर्बानियों को अब व्यर्थ नहीं है गवाना
राष्ट्र का उज्ज्वल भविष्य बनाकर, आजादी का अर्थ है समझाना…

इन पोस्ट को भी पढे : 

शेयर करे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here