Karwa Chauth Best Wishes in Hindi
करवा चौथ शुभकामनाएं
इस करवा चौथ के त्यौहार पर आप सभी के बीच हम करवा चौथ के शुभकामानाएं संदेश | Happy Karwa Chauth Wishes in Hindi with Massage Status SMS Shayari Images शेयर कर रहे है आपको यह शुभकामना संदेश अच्छे लगे तो इसे शेयर जरुर करे
पति पत्नी के लिए करवा चौथ की शुभकामनाएं
Happy Karwa Chauth Best Wishes in Hindi
भारत देश त्योहारों का देश है यहाँ सभी धर्मो के लोग एक साथ निवास करते है जिनमे सभी के अपने अपने प्रमुख त्यौहार है उन्ही त्योहारों में से एक हिन्दू धर्म में पति की लम्बी उम्र की कामना पर आधारित त्यौहार करवा चौथ | Karwa Chauth का भी अपना विशेष महत्व है इस दिन हिन्दू धर्म की महिलाये अपने पति के लम्बे उम्र की कामना हेतु पूरे दिन व्रत रखती है और विधिवत पूजा पाठ करते हुए ईश्वर से अपने पति के सुख और लम्बी आयु की कामना करती है
Karwa Chauth Wishes in Hindi
जबतक न देखे पिया का ये चेहरा प्यारा
ना सफल होगा ये त्योहार हमारा
आपके बिना भी क्या है ये जीवन हमारा
जल्दी से आओ और अपनी प्यारी सुरत दिखाओ
और कर दो करवा चौथ व्रत सफल हमारा
Happy Karwa Chauth
Happy Karwa Chauth Wishes in Hindi
करवा चौथ का प्यारा है ये त्यौहार
जो लाये अपने साथ खुशिया हजार
दुआ है ये हमारी मनाये ये त्यौहार हर बार
और सलामत रहे आप और आपका पूरा परिवार
हैप्पी करवा चौथ
Happy Karwa Chauth Wishes in Hindi Husband Wife
इन हवाओ के साथ ये फरमान भेजा है
सूरज की किरणों के साथ सलाम भेजा है
सबसे पहले मुबारक हो करवा चौथ आपको
ये हमने आपको पैगाम भेजा है
करवा चौथ की ढेर सारी शुभकामनाये
{Latest 2021} दिवाली पर निबंध Diwali Essay in Hindi
Happy Karwa Chauth Husband Wishes in Hindi
चाँद की रौशनी ये पैगाम है लायी
आपके लिए मन में खुशिया है छाई
सबसे पहले आपको हमारे तरफ से करवा चौथ की ढेर सारी बधाई
Happy Karwa Chauth Wife Wishes in Hindi
मंद मंद बहती है ये पुरवाई
चाँद की रोशनी से ये धरती नहाई
करवा चौथ की आपको ढेर सारी बधाई
Happy Karwa Chauth Wishes in Hindi for My Love Wife
करवा चौथ का ये पैगाम देना है
आपको इस शुभ दिन का सलाम देना है
मिले वो हर खुशिया आपको
ऐसा करवा चौथ का खुबसुरत नाम देना है
Happy Karwa Chauth My Dear
{दीपावली 2021} दिवाली पर निबंध | Diwali Nibandh | Essay on Deepawali in Hindi
Karwa Chauth Wishes in Hindi
सूरज की किरणे हर ख़ुशी दे आपको
चाँद की रौशनी से हँसी मिले आपको
करवा चौथ का ऐसा त्यौहार है हमारा
दुआ करते है मिले वो ख़ुशी आपको
हैप्पी करवा चौथ
2021 Karwa Chauth Wishes in Hindi
करवा चौथ से हर ख़ुशी आबाद होती है
आप हमारे साथ रहे यही याद होती है
आपको वो हर ख़ुशी मिले
हमारे होठो पर यही बस फरियाद होती है
Happy Karwa Chauth
Happy Karwa Chauth Best Wishes in Hindi
चाँद और सितारों से ये जग जगमगाया है
करवा चौथ का यह चाँद सबके मन भाया है
आज तो बस आपका इंतजार है
जल्दी से आ भी जाओ अब तो चाँद भी निकल आया है
Happy Karwa Chauth
Happy Karwa Chauth Wishes in Hindi Font
पूरा दिन रखना है आज उपवास
पति जल्दी घर आये यही है आस
पति के हाथो जल पीकर
पूरा होगा अपना करवा चौथ का उपवास
सो आज मत करना हमे निराश
Happy Karwa Chauth
Happy Chhath Puja Best Quotes Anmol Vichar in Hindi छठ पूजा पर अनमोल विचार
Happy Karwa Chauth 2021 Wishes in Hindi
आज सजी हु दुल्हन सी मै, पिया आप जल्दी कब आओगे
अपने हाथो से पानी पिलाकर, ये करवा चौथ का उपवास पूरा करवाओगे
हैप्पी करवा चौथ
Happy Karwa Chauth Husband wife Wishes in Hindi
व्रत रखा है मैंने बस एक ख्वाहिस के साथ
हो लम्बी उम्र आपकी, हर जनम मिले एक दुसरे का साथ
Happy Karwa Chauth My Sweet Dear
Karwa Chauth Wishes in Hindi
हर जनम का साथ मिले
ऐसा ही जीवन मुझे हर बार मिले
ना हो और कोई ख्वाहिश मेरी
करू तुमको जब भी याद, तुम हमेसा मेरे पास मिले
हैप्पी करवा चौथ
{Latest 2021} Diwali Quotes Happy Deepawali Best Quote in Hindi
Happy Karwa Chauth Wishes in Hindi
चूडियो को सजा लिया है हाथो में और मांगो को सिंदूर से सजाया है
पिया अब तो जल्दी से पास तो आ जाओ, अब तो करवा चौथ का चाँद भी निकल आया है
Happy Karwa Chauth Wishes in Hindi
सुख हो या दुःख हर पल साथ निभायेगे
एक जनम ही नही, हर जनम तेरा बनकर आयेगे
करवा चौथ की आपको हमारी तरफ से ढेर सारी शुभकामनाये
Happy Karwa Chauth Wishes in Hindi
इस जनम में जो मिला है तेरा साथ
हम दुआ करते है हर जनम मिले बस तेरा साथ
मिट जायेगे फिर सारे दुःख, होगी खुशियों का आगाज
करवा चौथ के इस पावन पर्व पर करते है बस यही आस
{Top 10} Happy Diwali Quotes in Hindi दीपावली पर अनमोल विचार
Happy Karwa Chauth Wishes in Hindi for My Love Husband
धन्य है वो पत्नी जो पति के सुख के लिए ऐसा व्रत रख पाए
और धन्य है वो पति जो देवी के रूप में ऐसी पत्नी पाए
करवा चौथ की ढेर सारी आपको शुभकामनाये
Happy Karwa Chauth Wishes in Hindi for Love
रिश्तो को अटूट बनायेगे
हर जनम तेरा साथ निभायेगे
हैप्पी करवा चौथ की ढेर सारी शुभकामनाये
Happy Karwa Chauth Wishes in Hindi for Wife
आज तो आपका इंतजार ही इंतजार है
करवा चौथ के इस पावन पर्व पर आपका दीदार है
आपकी हो उम्र लम्बी इसकी मुझे दरकरार है
जल्दी से आ जाना पिया बैठा आपके इंतजार में आपका प्यार है
करवा चौथ की हार्दिक बधाई
Happy Karwa Chauth Wishes in Hindi
करवा चौथ का यह पावन व्रत तो आपकी सलामती के लिए किया है
क्योकि आपके ही प्रेम और सम्मान ने मेरे जीवन को एक नया रंग दिया है
Karwa Chauth Ki Shubhkamnaye
इस व्रत की हर रसम निभाऊंगी,
एक सच्ची पत्नी बन कर दिखाऊंगी,
दुनिया की हर खुशी मेरे पति की होगी,
जब बादलों को चीर कर चांद की एक किरण दिखेगी
करवाचौथ 2021 की हार्दिक बधाई
चांद में दिखती है
मुझे मेरे पिया की सूरत
चांद संग चांदनी सी है
मुझे भी उनकी जरूरत.
करवा चौथ 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं
चांद की रोशनी ये पैगाम लाई,
करवा चौथ पर सबके मन में खुशियां लाई,
सबसे पहले हमारी तरफ से आपको,
करवा चौथ की ढेर सारी बधाई.
Happy Karwa Chauth 2021
करवा चौथ का ये त्योहार,
आए और लाए खुशियां हज़ार,
यही है दुआ हमारी,
आप हर बार मनाएं ये त्योहार,
सलामत रहें आप और आपका परिवार.
हैप्पी करवा चौथ 2021
व्रत रखा है मैंने,
बस एक प्यारी सी ख्वाइश के साथ,
हो लंबी उमर तुम्हारी,
हर जन्म में मिले तुम्हारा ही साथ.
Happy Karwa Chauth 2021 Wishes Hindi
सजधज के बैठे हैं हम यहां,
तू कब तक आएगा पिया,
कब अपने हाथों से पिलाकर पानी,
अपने गले से लगाएगा.
करवाचौथ 2021 की हार्दिक बधाई
करवा चौथ का पावन व्रत,
आपके लिए मैंने किया है,
क्योंकि आप ही के प्रेम और सम्मान ने,
मेरे जीवन को नया रंग दिया है.
{2021} Happy Diwali Anmol Vichar Vachan Suvichar शुभ दिवाली के अनमोल विचार वचन सुविचार
तो आप सबको यह पोस्ट करवा चौथ की टॉप 20 शुभकामनाये संदेश | Karwa Chauth Top 20 Wishes in Hindi कैसा लगा कमेंट में अपने विचार जरुर लिखे और इस पोस्ट के Karwa Chauth Wishes को शेयर भी जरुर करे.
Happy Diwali 2021 Best Collection