HomeFestivalबुराई अपर अच्छाई की जीत के पर्व विजयादशमी की ढेर सारी शुभकामनाएं

बुराई अपर अच्छाई की जीत के पर्व विजयादशमी की ढेर सारी शुभकामनाएं

Happy Dussehra Wishes In Hindi

दशहरा विजयदशमी की टॉप 20 शुभकामना संदेश

दशहरा (Dussehra) यानि विजयदशमी (Vijayadashami) का त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व है जिसे सत्य की असत्य पर विजय का त्यौहार भी कहा जाता है दशहरा यानि विजयदशमी (Vijayadashami) के ही दिन भगवान श्रीराम जी ने माता सीता को रावण के चंगुल से छुड़ाने के लिए असत्य और अधर्म के प्रतिक लंका के राजा रावण का वध किया था और धर्म की स्थापना किया था जिसके कारण इस सत्य के अच्छाई के बुराई के जीत को याद करने के लिए प्रतिवर्ष दशहरा (Dussehra) यानि विजयदशमी  का त्योहार मनाया जाता है

तो चलिए इसी सत्य की असत्य के विजय पर्व दशहरा यानि विजयदशमी पर हम आप सबके बीच दशहरा (Dussehra ) या विजयदशमी के शुभकामनाये संदेश, Happy Dussehra Vijayadashami SMS Massage Wishes in Hindi शेयर कर रहे है आप सभी इन (Dussehra Wishes) शुभकामना सन्देश Dussehra Wishes को अपनों के बीच शेयर कर सकते है

हैप्पी दशहरा विजयदशमी की टॉप 20 शुभकामनाये संदेश

Happy Dussehra Vijayadashami Top Massage SMS Wishes in Hindi

दशहरा massage

Dussehra Wishes:-1  

मन के अहंकार रूपी रावण को जलाना है

बुराई से खुद को बचाना है

और अच्छाई का साथ निभाना है

Happy Dussehra

Dussehra Wishes:-2

असत्य पर सत्य के जीत का है ये त्योहार

सारी खुशिया आये आपके द्वार

मुबारक हो आपको दशहरा का त्यौहार    

Dussehra Wishes:-3  

आज की एक नई सुबह सुहानी हो जाये

आपके दुःख की बाते पुरानी हो जाये

मिले इतना खुशिया दशहरा के शुभ अवसर पर

खुशिया भी आपकी मुस्कुराहट की दीवानी हो जाये

इसी के साथ आपको दशहरा की ढेर सारी शुभकामनाये

Dussehra Wishes:-4  

सुख, समृद्धि, शांति का साथ हो

बुराई और असत्य का नाश हो

हमारे मंगलमयी शुभकामना हमेसा आपके साथ हो

इसी कामना के साथ विजयादशमी की आपको ढेर सारी शुभकामनाये

Dussehra Wishes:-5  

दशहरा का है ये प्यारा त्यौहार

आपके जीवन में मिले खुशिया अपार

श्री राम जी सदा कृपा आप पर बरसे

यही हमारी शुभकामना करे आप स्वीकार

Dussehra Wishes:-6  

बुराई का नाश हो, सबका जीवन में पूरी हो मंगल कामनाये

आप सभी को इसी उम्मीद के साथ दशहरा की हार्दिक शुभकामनाये

Dussehra Wishes:-7  

रावण रूपी अहंकार को जलाओ, बुराई को दूर भगाओ

खुशिया मनाओ, खूब खाओ, ख़ुशी ख़ुशी का यह दशहरा का त्योहार मनाओ

Dussehra Wishes:-8  

बुराई पर होती है सदा अच्छाई की जीत

झूट पर होती है हमेसा सच्चाई की जीत

अहम ना करना कभी अपने आप पर

यही तो है दशहरा के त्यौहार की सीख

Dussehra Wishes:-9  

चन्दन की खुशबू, रेशम की हार

सदा खुश रहे आप और आपका परिवार

मुबारक हो आपको ये विजयादशमी का त्यौहार

Dussehra Wishes:-10 

शांति अमन चैन के देश से अब बुराई को मिटाना होगा

आतंकी रूपी रावण के दहन को अज फिर से श्रीराम जी को आना होगा

Happy Dussehra

Dussehra Wishes:-11

आपकी जिन्दगी में हो खुशियों का मेला

कभी ना आये आपके ऊपर कोई झमेला

सदा सुखी रहे आपका बसेरा

मुबारक हो आपको यह शुभ दशहरा

Dussehra Wishes:-12 

आपके जीवन में खुशियों का फूल खिले और कभी न हो आपके जीवन में दुखो का सामना

सुख शांति, धन और समृद्धि आपको मिले इस दशहरा पर है यही है हमारी शुभ कामना

Dussehra Wishes:-13

अधर्म पर हो धर्म की जीत, अन्याय पर हो न्याय का अधिकार

बुराई हो अच्छाई की हो जीत, यही तो है दशहरे का शुभ त्यौहार

Dussehra Wishes:-14

अहंकार और अधर्म को अपने मन से हटाना है

बुराई से हो कभी न वास्ता ऐसा जीवन बनाना है

तभी होगा दशहरा के त्यौहार होगा खास

ऐसा अब हमे दशहरा का त्योहार मनाना है  

Dussehra Wishes:-15

बुराई का होता है हमेसा विनाश

दशहरा लाता है उम्मीद की एक नई आस

रावण की तरह आपके दुखो का हो नास

दशहरा की आपको ढेर सारी शुभकामनाये

Dussehra Wishes:-16 

रावण रूपी अहंकार का सबके मन से नाश हो

श्री राम जी का सबके हृदय में वास हो

यही करते है हम मंगल कामना

आपको दशहरा की ढेर सारी शुभकामना

Dussehra Wishes:-17 

इस दशहरे पर आओ एक छोटा सा काम करे

जो मन में बैठा है अहंकार रूपी रावण, उसका सर्वनाश करे

आपको विजयादशमी की ढेर सारी शुभकामनाये

Dussehra Wishes:-18 

ये दशहरा का त्योहार आपके जीवन में खुशिया लाये

इस हृदय में राम जी को बसाये

दशहरा के इस पावन अवसर की

आपको ढेर सारी शुभकामनाये

Dussehra Wishes:-19 

आपके जीवन में मिले खुशिया अपार

मुबारक हो आपको दशहरा का त्यौहार

Dussehra Wishes:-20 

बुराई पर होती है सदा अच्छाई की जय जयकार

मुबारक हो आपको विजयादशमी का यह त्यौहार

तो आप सबको दशहरा विजयदशमी की शुभकामना संदेश | Happy Dussehra Vijayadashami SMS Wishes in Hindi जरुर पसंद आये होंगे तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर जरुर करे और अपने विचार हमे कमेंट में भी जरुर बताये.

इस पोस्ट को पढ़ें –

शेयर करे

RELATED ARTICLES

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here