AchhiAdvice.Com

The Best Blogging Website for Technology, Finance, Make Money, Jobs, Sarkari Naukri, General Knowledge, Career Tips, Festival & Motivational Ideas To Change Yourself

Health Tips Hindi Essay Social Work हिन्दी निबन्ध

देश की प्रगति में साफ-सफाई का महत्व पर स्वच्छता ही सेवा पर निबंध

Swachhata hi Seva Abhiyan Essay in Hindi

स्वच्छता ही सेवा पर निबन्ध

ये सत्य कहा गया है की जहा स्वच्छता होती है वहा ईश्वर भी निवास करते है स्वच्छता की इसी महत्ता को देखते हमारे देश के प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी | Narendra Modi ने लोगो से अपील करते हुए स्वच्छता ही सेवा अभियान | Swachhata hi Seva Andolan में सभी भारतीयों से जुड़ने का अपील किया है.

Swachhata hi Seva

स्वच्छता ही सेवा अभियान | Swachhata hi Seva Andolan 15 Septeber से शुरू होकर 2 October 2018 चलेगा इस अभियान की अगुवाई में पूरे देशवाशियो को स्वच्छता ही सेवा है | Swachhata hi Seva Abhiyan के माध्यम से लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है और स्वच्छता को सेवा के रूप में लेना चाहिए यही इस अभियान का मूलमंत्र है.

इससे पहले प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी | Narendra Modi ने स्वच्छता अभियान | Swachhata  Abhiyan  की शुरुआत किया था जिससे अब लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक होने लगे है और सभी अपने आस पास सफाई रखने लगे है

अब इसी स्वच्छता अभियान के तहत जिन लोगो ने देश को स्वच्छ बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया उनके साथ प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी | Narendra Modi बातचीत करके लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी करना है और यह 2 अक्टूबर इस लिए भी खास है क्योकि इस वर्ष गांधीजी के जयंती के 150 वर्ष भी पूरे हो जायेगे.

तो चलिए इस स्वच्छता ही सेवा अभियान | Swachhata hi Seva Andolan पर हम सभी मिलजुल कर देश को स्वच्छ और सुंदर बनाने में सहयोग करे.

तो इसी मन्त्र के साथ आगे बढ़ते है.

स्वच्छता ही सेवा है  

Swachhata hi Seva Hai

स्वच्छता के इन पोस्ट को भी पढ़े :-

शेयर करे
Follow AchhiAdvice at WhatsApp Join Now
Follow AchhiAdvice at Telegram Join Now

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Read in Your Language »