Apna Goal Kaise paaye
अपने लक्ष्य को कैसे प्राप्त करें
क्या आप दुनिया के सबसे सफल व्यक्ति बनना चाहते है ? क्या आप चाहते है दुनिया के लोग आपकी प्रसिद्धि के चलते आपको जाने ? क्या आप चाहते है की दुनिया का हर कोई सफल होकर आप के तरह बनना चाहे तो इन सबके लिए सबसे पहले आपको खुद एक सफल व्यक्ति बनना पड़ेगा और इसके लिए आपको अपने जीवन का एक एक लक्ष्य जरुर होना चाहिए, जरा सोचिये आप जब छोटे थे तब सबकी तरह आप भी पढ़ते गये जो कोई सब्जेक्ट लेता आप भी देखकर वैसा ही करते जाते,
थोडा बड़े हुए आपके ही क्लास में कोई सबसे टॉप किया कोई औसत रहा लेकिन यह क्या औसत वाला छात्र आगे चलकर बहुत ही ऊचे पोस्ट को हासिल कर लिया जबकि टॉप करने वाला विद्यार्थी जीवन भर जीवन चलाने के लिए ही संघर्ष करता रहता है तो आपने सोचा है ऐसा क्यों होता है ?
तो इसका सीधा सा अर्थ है जिसने अपने जीवन का लक्ष्य (Life Goals) बनाया था वह अपने लक्ष्य की तरफ धीरे धीरे बढ़ता चला गया जबकि अन्य लोग अपने जीवन में एक के बजाय कई रास्तो पर चलते है जिसके चलते उन्हें करना क्या है किसमें उनका Talent है सब अपने लक्ष्य से भटक जाते है.
तो ऐसे में जीवन में सफल होने के लिए जीवन का लक्ष्य होना जरुरी है यदि लक्ष्य बना सकते है तो निश्चित हासिल भी किया जा सकता है तो आईये इस पोस्ट के माध्यम जीवन में लक्ष्य कैसे हासिल करे (How to Achieve Goals | Lakshya Kaise Hasil Kare) से जानते है.
जीवन में लक्ष्य कैसे हासिल करे 10 टिप्स
Apne Lakshya Ko Kaise Paye
हर किसी जीवन में कुछ बनने के सपने होते है सपने चाहे छोटे हो या बड़े इसका सबके जीवन में अपना महत्व होता है
अब्दुल कलाम कहते है – सपने तभी हमारे सच होते है जब उन्हें पूरा करने के लिए हम अपने नीद तक का त्याग कर देते है”
तो आईये लक्ष्य हासिल करने के लिए इन 10 बातो को जानते है
1 – आप क्या हासिल करना चाहते है इसके प्रति सजग रहे
अधिकतर लोगो को यही नही पता होता है की उन्हें अपने इस जीवन में क्या करना है काफी सोचने के बाद भी किसी ठोस निर्णय पर पहुच नही पाते है की वास्तव ने उन्हें करना क्या है यही कारण है की इतने सफल होने के किताबो के बाद भी लोग अपना औसत जीवन जीते है सो आप यह निश्चित करे की आप अपने जीवन में क्या बनना चाहते है या क्या हासिल करना चाहते है
How To Achieve Goals In Hindi
2 – लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रत्येक चरणों की सूचि बनाये
यह हम सभी जानते है की कोई भी लक्ष्य या जीवन में सफलता रातोरात नही मिल जाती है जैसे किसी मंजिल के शिखर पर जाने के लिए एक एक सीढिया चढने के बाद ही मंजिल के सबसे उपरी हिस्से पर जाते है ठीक उसी प्रकार लक्ष्य को हासिल करने के लिए भी सफलता के लिए सफलता की एक एक सीढ़िया चढनी पडती है तब जाकर कही सफलता के सर्वोच्च शिखर पर पहुच जाते है
ठीक यदि सफल होना है तो अपने लक्ष्य हासिल करने के लिए उनके चरणों को बनाये जैसे हम पहले स्कूल में पढ़ते है तो पहले पढना फिर डिग्री हासिल करना फिर फिर किसी परीक्षा की तैयारी करना फिर एग्जाम देना फिर नौकरी हासिल करना फिर जीवन में आगे के लिए लक्ष्य निर्धारण करना……
लक्ष्य कैसे प्राप्त करें
3 – अपने कारवाई के लिए खुद को हमेसा तैयार रखे
यदी आप अपने जीवन के लिए लक्ष्य बनाते है तो उसपर अमल लाने के लिए हमेसा कारवाई के लिए तैयार भी रहना चाहिए, अक्सर देखा जाता है लोग खूब सपने बुनते है जब उसपर अमल करने की बारी आती है तो लोग कल पर टाल देते है
लेकिन सफल आपको होना है तो ये आदत आपको अपने दूर से रखना होंगा जो करना है आज अभी करना है कल पर कभी कोई कार्य अधुरा न छोड़े
Goal Kaise Banaye
4 – इंतजार करना छोड़े, कारवाई पर ध्यान दे
अक्सर लोग सही समय का इंतजार करते है लेकिन जो लोग अपने जीवन का लक्ष्य बनाये होते है वो जीवन के प्रत्येक क्षण को ही विशेष बना लेते है जरा सोचिये आपको ही एक दिन में उतने घंटे मिलते है जितना की एक सफल व्यक्ति को फिर आप भला क्यू पीछे रहे
अपने लक्ष्य को कैसे पहचाने
5 – सलाह (Advice) को पढ़े और सुने
आप अपने जीवन में क्या हासिल करना चाहते है इसके बारे में किताबो में भी पढ़ सकते है और उन लोगो से भी जरुर मिले जो आपकी मदद कर सकते है उनकी सलाह (Advice) को जरुर सुने और समझे लेकिन करना क्या है इसके लिए खुद से एकबार जरुर विचार करे
Apne Lakshya Ko Kaise Prapt Karen
6 – वैकल्पिक योजनाये भी साथ लेकर चले
यह निश्चित नही है की आप जिस क्षेत्र में नाम हासिल करना चाहते है उसमे एकाएक ही सफलता हासिल कर ले, हो सकता है की उसमे शुरू में पराजित भी होना पड़े लेकिन असली जीत वही होती है जो हारकर भी हिम्मत न हारे और एक नये सिरे से तैयारी करे
सो अगर जीवन में लक्ष्य हासिल करना है तो हमे अपने मुख्य लक्ष्य के साथ साथ दुसरे आप्शन पर अम्ल लाते रहना चाहिए
Apne Goal Ko Kaise Paye
7 – लक्ष्यों की जांच भी करते रहे
जीवन में आपने कोई लक्ष्य बना लिया है आप उस लक्ष्य की दिशा में सही जा रहे है या नही इसकी भी खुद से जांच करते, क्यूकी हो सकता है की हमने लक्ष्य तो बना लिया है लेकिन लक्ष्य के प्रति हमारी कोई दिलचस्पी ही नही तो भला लक्ष्य बनाने से फायदा ही क्या ? इसलिए जो भी लक्ष्य बनांये खुद से जांच भी करे की आप उसपर खरे उतर रहे है की नही.
अपने लक्ष्य को कैसे प्राप्त करें
8 – मन में प्रतिज्ञा ले की ये हमे अपना लक्ष्य हासिल करना ही है
जब आपको अपने आप पर खुद का भरोसा रखते है तो निश्चित ही आप अपने लक्ष्य की दिशा में आगे बढ़ सकते है इसके लिए खुद को Positive रखे
अपना लक्ष्य कैसे चुने
9 – अपने लक्ष्य की कल्पना करे
यदि आपने अपने जीवन का लक्ष्य बनाया है तो उसे अपने मन में कल्पना करे की आप क्या सोचते है वैसा ही हो रहा है ऐसी कल्पना आपको अपने लक्ष्य के प्रति उत्साह बढ़ने में सहायक सिद्ध होता है..
Apna Goal Kaise Set Kare
10 – बाधाओ की पहचान करे और अपनी गलतियाँ सुधारे
किसी भी लक्ष्य को हासिल करने के लिए यह सबसे जरुरी होता है की आखिर हम जो कर रहे है उसमे क्या गलतिया हो रही है अगर जिस किसी ने भी यदि अपने गलतियों से सीख लेते हुए आगे बढ़ता है तो निश्चित ही उसे अपने लक्ष्य को हासिल करने से कोई रोक नही सकता है
और जब लक्ष्य के तरफ आगे बढ़ते है तो तमाम तरह की परेशानी भी देखने को मिलता है तो इनसे आप विचलित न हो बल्कि इसका डट कर सामना करे फिर देखिये निश्चित ही एक दिन ऐसा भी समय आएगा आपका लक्ष्य आपके कदमो को चूमेगा……..
तो आप सबको यह लेख अपने लक्ष्य को कैसे प्राप्त करें | Apne Lakshya Ko Kaise Paye कैसा लगा हमे जरुर बताये
इन लेख को भी जरुर पढ़े:-
- जीवन में खुश कैसे रहे 10 गुड हैबिट
- जीवन में सफल कैसे बनें 7 अच्छी आदते
- डर के आगे जीत है
- दिन की शुरुआत अनमोल विचारो के साथ
Guru nahi toh gyan nahi.thank you sir ji
Very nice, very motivational and inspirational information provided by you, Thank you
Thanks sir Aapne hame inspire kardya…
Good Points & advice for achieve the goal. Lage raho
बहुत ही शानदार पोस्ट.
Quite Motivating Post Keep it up..
Helpful
Achha lekh likha apne.
Bahut acchi post
Bahut achi post hai..
Bahut hiacchi jankari di sir aapne thanks