AchhiAdvice.Com

The Best Blogging Website for Help, General Knowledge, Thoughts, Inpsire Thinking, Important Information & Motivational Ideas To Change Yourself

Career Job

यूपीएससी परीक्षा में टॉप कैसे करें – UPSC Exam Me Top Kaise Kare

UPSC Exam Me Top Kaise Kare

यूपीएससी परीक्षा टॉप कैसे करे

यदि आप सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे है, तो इसके लिए भारतीय प्रशासनिक विभाग मे किसी ऊचे पद पर नौकरी के लिए UPSC Exam की तैयारी और UPSC मे TOP करना बहुत ही महत्वपूर्ण होता है, और साथ ही यूपीएससी के टॉप लेवल के इंटरव्यू से भी गुजरना पड़ता है, जो की UPSC मे टॉप करना आपके सरकारी नौकरी के लिए सफलता के दरवाजे खोल देता है, तो चलिये इस पोस्ट मे जानते है की यूपीएससी परीक्षा मे टॉप कैसे करे (UPSC Ki Taiyari Kaise Kare) और यूपीएससी टापर कैसे बने.

यूपीएससी परीक्षा टॉप कैसे करे

UPSC Exam Top Kaise Kare

UPSC Exam Top Kaise Kareहर विद्यार्थी का पढ़ लिखकर अच्छी सरकारी नौकरी पाने का सपना होता है, ऐसे मे ऐसे जो लोग अपना कैरियर भारतीय प्रशासनिक विभाग मे बनाना चाहते है, उनके लिए UPSC एक बढ़िया ऑप्शन है,

तो चलिये यूपीएससी परीक्षा मे टॉप करने के लिए महत्वपूर्ण बिन्दुओ को जानते है –

  • यूपीएससी परीक्षा मे टॉप करने के लिए इसे अपना लक्ष्य बनाए
  • परीक्षा की तैयारी के लिए स्टडि टाइम मैनेज करे क्यूकी अच्छे से पढ़ाई के लिए आपके पास ज्यादा से ज्यादा टाइम देना होता है,
  • यूपीएससी परीक्षा सबसे कठिन परीक्षा मानी जाती है तो जिसके पढ़ाई के लिए शांत जगह का चुनाव करे जिससे पढ़ाई मे अच्छे मे मन लगता है,
  • सामान्य ज्ञान की तैयारी के लिए रोज करेंट अफ़ैयर्स और समाचार पत्र भी पढे. क्यूकी ऐसे प्रश्न इंटरव्यू के दौरान बहुत ज्यादा पूछे जाते है।
  • यूपीएससी की तैयारी के बीच बीच मे रेस्ट ले और अपने शरीर और दिमाग को बीच बीच मे आराम भी देना चाहिए,
  • यूपीएससी की पढ़ाई के लिए अच्छे स्वास्थ्य का होना जरूरी है, तो सेहत का ध्यान रखे और रात मे अच्छी नीद ले।
  • पढ़ाई के लिए सुबह का समय काफी अच्छा माना जाता है, तो सुबह शांत वातावरण होता है, तो जल्दी सुबह उठकर पढ़ाई करे. और जो भी इस समय याद करते है वह जल्दी होता है।
  • यूपीएससी की परीक्षा सबसे कठिन परीक्षा मानी जाती है, तो जिस विषय से तैयारी करना चाहते है, उसपर पूरा फोकस करे, और गहराई से अध्ययन करे।
  • यूपीएससी परीक्षा मे पिछले वर्षो के पेपर पैटर्न के हिसाब से तैयारी करे जिससे आपको तैयारी मे काफी हेल्प मिलेगा (upsc ki taiyari ke liye book)
  • यूपीएससी के तैयारी के लिए टाइमटेबल बनाए, और समय सारिणी के हिसाब से सभी विषयो की पढ़ाई और तैयारी करे
  • यूपीएससी की तैयारी के लिए कोचिंग की भी सहायता ले सकते है, क्यूकी कोचिंग मे आपको तैयारी के लिए मार्गदर्शन मिल जाता है।
  • यूपीएससी की परीक्षा के रेगुलर पढ़ाई करे और कठिन से कठिन प्रश्नो की तैयारी करे
  • जो भी पढ़ाई करते है और UPSC Question तैयार करते है, उनको साथ साथ लिखते भी रहे,
  • UPSC Exam के माडल पेपर और Old Question Exam Paper को खुद से दिये गए टाइम मे हल करे.
  • प्रश्नो का सही उत्तर देने के लिए तुक्का नही मारे बल्कि खुद का दिमाग लगाए.
  • अगर आपके साथ कोई और भी यूपीएससी की तैयारी कर रहा है, ग्रुप स्टडि डिस्कशन करे,
  • तो अगर आप महत्वपूर्ण बिन्दुओ को ध्यान मे रखते हुए यूपीएससी एक्जाम की तैयारी करते है तो निश्चित ही आप यूपीएससी परीक्षा मे टॉप कर सकते है, और यूपीएससी टापर बन सकते है।

तो आपको यह पोस्ट यूपीएससी परीक्षा मे टॉप कैसे करे कैसा लगा, कमेंट बॉक्स मे जरूर बताए और इस पोस्ट को शेयर भी जरूर करे।

इन इन पोस्ट को भी जरूर पढे :-

शेयर करे

5 COMMENTS

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *