AchhiAdvice.Com

The Best Blogging Website for Help, General Knowledge, Thoughts, Inpsire Thinking, Important Information & Motivational Ideas To Change Yourself

Biography

सुभाष चन्द्र बोस की जीवनी – Subhash Chandra Bose biography in Hindi

Subhash Chandra Bose biography in Hindi

सुभाष चन्द्र बोस की जीवनी

भारत देश के आजादी में अनेक लोगो ने अपने खून को न्योछावर कर दिया कुछ लोग अंग्रेज की गोलियो का शिकार हुए तो कुछ लोग भारत को आजाद कराने के लिए हसते हसते फांसी के फंदे पर झूल गये शायद लोगो को अपने देश के आजादी के प्रति ऐसी दीवानगी थी जो अपने भारत देश को हर हाल में अंग्रेजो के चंगुल से आजाद कराना चाहते है उन्ही वीर सपूतो में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का भी नाम आता है जिनके साहस और अदम्य हौसलों के कारण अंग्रेज भी अपने दातो तले ऊँगली दबा लेते थे.

जब द्वितीय विश्व युद्द के दौरान पूरा विश्व युद्ध की आग में जल रहा था तब भारत देश के लोग अपनी आजादी के लिए संघर्षरत थे तब नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ने ऐसी स्थिति मे अंग्रेजो से लोहा लेने के लिए अपनी सेना आजाद हिन्द फ़ौज के साथ जापन के साथ खड़े थे तो अंग्रेज डर के मारे सुभाष चन्द्र बोस | Subhash Chandra Bose की हत्या का प्रयास करने लगे थे जब सुभाष चन्द्र बोस ने “तुम मुझे खून दो, मै तुम्हे आजादी दूंगा” का नारा दिया था तब शायद सुभाष चन्द्र बोस की इस नारा के आगे अंग्रेज भी नतमस्तक हो चुके थे और अंग्रेजो को आजादी देने पर विवश कर दिया था तो आईये जानते है आजादी के ऐसे वीर पुरुष और आजाद हिन्द के महानयक सुभाष चन्द्र बोस के जीवन के बारे में  जिनके जीवन से आज भी हर भारतीय प्रेरित होता है.

सुभाष चन्द्र बोस – जीवन परिचय

Subhash Chandra Bose biography in Hindi

सुभाष चन्द्र बोस की जीवनी
नाम – सुभाष चन्द्र बोस
जन्म तारीख – 23 जनवरी 1897
जन्म स्थान – कटक शहर (उड़ीसा)
माता का नाम – प्रभावती देवी
पिता का नाम – जानकीनाथ बोस
शिक्षा – बी.ए (आनर्स)
ख्याति – भारत के अग्रणी स्वंत्रता सेनानी
विशेष उपलब्धी – आजाद हिन्द फ़ौज के संस्थापक (सुप्रीम कमांडर)
प्रमुख नारा – “तुम मुझे खून दो, मै तुम्हे आजादी दूंगा” और “जय हिन्द”
मृत्यु – 18 अगस्त 1945 में विमान दुर्घटना में मृत्यु (मृत्यु के पुख्ता प्रमाण न होने के कारण आज भी भारत के इतिहास के संदेह का विषय है जिसके लिए दो बार आयोग का गठन भी हो चूका है परन्तु आज भी इनके मृत्यु आज भी एक रहस्य है)

सुभाष चंद्र बोस का जीवन परिचय

Subhash chandra bose biography in Hindi

subash chandra bose

सुभाष चन्द्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 को उड़ीसा के कटक शहर में हुआ था इनके पिता का नाम जानकीनाथ था जो पेशे से वकील और माता का नाम प्रभावती देवी था जानकीनाथ के कुल 14 संतान थी जिनमे सुभाष चन्द्र बोस कुल 6 बहन 8 भाई थे जिनमे सुभाष चन्द्र बोस अपने माता पिता के नौवी संतान थे सुभाष चन्द्र बोस अपने अपने शरतचन्द्र बोस से सबसे ज्यादा लगाव था.

बचपन से ही मेधावी और पढने में तेज सुभाष चन्द्र बोस की आरम्भिक शिक्षा कटक में प्रोटेस्टेण्ट यूरोपियन स्कूल से हुई इंटरमीडिएट की पढाई में बीमार होने के बावजूद पूरे कॉलेज में दूसरा स्थान प्राप्त किया था बचपन से ही सेना में भर्ती की इच्छा रखने वाले सुभाष चन्द्र बोस के जब इंग्लिश टीचर ने भारत के विरुद्ध टिप्पणी किया तो ऐसे में सुभाष चन्द्र बोस से रहा नही गया और अपने टीचर के खिलाफ जमकर विरोध किया फिर कॉलेज से नाम कट जाने के बाद स्कॉटिश चर्च कॉलेज में प्रवेश लिया..

फिर 1919 में बीए की परीक्षा में प्रथम श्रेणी से पास हुए और पूरे  कलकत्ता विश्वविद्यालय में उनका दूसरा स्थान था और फिर अपने पिता के इच्छा का सम्मान करते हुए आगे की पढाई के लिए 15 सितम्बर 1919 को इंग्लैण्ड गये जहा उन्होंने आईसीएस की परीक्षा में चौथा स्थान हासिल किया और फिर और फिर आईसीएस रहकर वे अंग्रेजो की गुलामी नही करना चाहते थे ये बात अपने भाई और माँ को बताया तो उनकी माँ गर्व से भर गयी इसके बाद सुभाषचन्द्र बोस 1921 में वापस अपने देश भारत लौट आये.

आजादी के लिए सुभाषचन्द्र बोस का जीवन

सुभाषचन्द्र बोस श्री अरविन्द घोष के विचारो से बहुत ही प्रेरित थे फिर जब वे वापस भारत लौटे तो तुरंत गाँधीजी से मिलने पहुच गये और उनकी गांधीजी से पहली मुलाकात 20 जुलाई 1921 को हुई और इसी दौरान गाँधीजी के सलाह पर वे कोलकाता में दासबाबू से मिलकर असहयोग आन्दोलन में हिस्सा लिया जहा पहली बार गांधीजी ने सुभाषचन्द्र बोस को “नेताजी” कहकर पुकारा था जिसके कारण सुभाषचन्द्र बोस नेताजी के नाम से प्रसिद्द हो गये.

फिर 1922 में भारतीय कांग्रेस के नेतृत्व बंगाल में स्वराज पार्टी की स्थापना की फिर कोलकाता महापालिका में भारी जित के बाद सुभाषचन्द्र बोस को महापालिका का अध्यक्ष बनाया गया जिससे सुभाषचन्द्र बोस ने अपने कार्यकाल में कोलकाता के सभी रास्तो का अंग्रेजी नाम से बदलकर भारतीय नाम दिया जिसके कारण सुभाषचन्द्र बोस की प्रसिद्धि युवाओ में बहुत तेजी से फ़ैल गयी और वे युवाओ के लिए आजादी के प्रेरणा श्रोत्र बन गये.

1928 में जब साईमन कमिशन भारत लाया गया कोलकाता में सुभाषचन्द्र बोस के नेतृत्व में इसका विरोध किया गया और फिर साईमन कमिशन को जवाब देने के लिए कांग्रेस ने मोतीलाल नेहरू  के नेतृत्व में आयोग का गठन किया गया जिसमें सुभाषचन्द्र बोस भी इस आयोग के एक सदस्य थे और फिर अपनी बीमारी के चलते सुभाषचन्द्र बोस ने 29 अप्रैल 1939 को सुभाष ने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया और इसके पश्चात फॉरवर्ड ब्लॉक पार्टी की स्थापना की जिसका मुख्य उद्देश्य आजादी की लडाई में तेजी लाना था जिसके लिए लोगो के बीच जाकर सुभाषचन्द्र बोस आजादी के लिए प्रेरित करते थे.

आजाद हिन्द फ़ौज का गठन

सुभाषचन्द्र बोस का मानना था की यदि दुश्मन को मारना है तो दुश्मन के दुश्मन से दोस्ती कर लेनी चाहिए इसी कड़ी में जब 21 अक्टूबर 1943 को सुभाषचन्द्र बोस ने “आजाद हिन्द फ़ौज” की स्थापना किया और फिर अपने सैनिको को “जय हिन्द”, “तुम मुझे खून दो, मै तुम्हे आजादी दूंगा” और “दिल्ली चलो” जैसे नारे दिए और इस सेना में अंग्रेजो द्वारा बंदी बनाए गये भारतीयों को भर्ती किया गया और महिलाओ के लिए झाँसी की रानी रेजिमेंट भी बनायी गयी जिसका मकसद आजादी के लिए भारतीय महिलाओ को भी प्रेरित करना था.

और द्वितीय विश्व के दौरान अंग्रेजो के खिलाफ जापानी सेना की मदद की और फिर आजाद हिन्द फ़ौज की मदद से सुभाषचन्द्र बोस अंग्रेजो से अंडमान और निकोबार द्वीप समूह जीत लिए थे फिर इसके बाद इम्फाल और कोहिमा पर आजाद हिन्द फ़ौज ने आक्रमण किया जिसमे जापानी सेना की मदद न मिलने के कारण सुभाषचन्द्र बोस को पीछे हटना पड़ा.

6 जुलाई 1944 को आज़ाद हिन्द रेडियो पर अपने भाषण में सुभाषचन्द्र बोस ने गान्धीजी को सम्बोधित करते हुए नेताजी ने जापान से सहायता लेने का अपने भारत की आजादी के लिए कारण बताया और कांग्रेस से निकाले जाने के बावजूद सुभाषचन्द्र बोस ने पहली बार गांधीजी को राष्ट्रपिता कहकर संबोधित किया और अपनी इस आजादी के जंग की विजय के लिए आशीर्वाद भी माँगा, शायद सुभाषचन्द्र बोस के महानता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है गांधीजी के विरोध होने के बावजूद सुभाषचन्द्र बोस ने गांधीजी का सम्मान करना नही छोड़ा.

सुभाषचन्द्र बोस की मृत्यु

Subash chandra bose death history in Hindi

द्वितीय विश्व युद्ध में जापन की हार हो जाने के कारण सुभाषचन्द्र बोस ने अब अपनी सेना की सहायता के लिए रुस की तरह रुख किया था और इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए 18 अगस्त 1945 को सुभाषचन्द्र बोस हवाई जहाज से मंचूरिया की तरफ जा रहे और फिर अचानक इनका विमान लापता हो गया जिसके बाद फिर सुभाषचन्द्र बोस कभी भी नही दिखाई दिए अलग अलग देशो द्वारा इनकी मृत्यु की अलग अलग खबर दी गयी जो की आज भी इनके मृत्यु का रहस्य बना हुआ है और फिर इनकी मृत्यु की जाच के बनी भारतीय आयोग का भी दो बार गठन किया जिसमे कोई भी विमान दुर्घटना के सबुत न मिलने के कारण इनके मृत्यु के रहस्य पर आज भी पर्दा बना हुआ है.

सुभाषचन्द्र बोस का भारतीय जनमानस पर प्रभाव

भले ही सुभाषचन्द्र बोस की मृत्यु का रहस्य पर आज भी पर्दा बना हुआ है लेकिन लोगो के जेहन में सुभाषचन्द्र बोस का नाम आते ही लोग खुद को प्रेरित करने से रोक नही पाते है उनका दिया हुआ नारा “तुम मुझे खून दो, मै तुम्हे आजादी दूंगा” और “जय हिन्द” मन में एक अजब तरीके से उर्जा का संचार करता है और जब भी भारत की आजादी की बात होंगी सुभाषचन्द्र बोस के सहयोग को भुलाया नही जा सकता है भले ही आज सुभाषचन्द्र बोस हमारे बीच में नही है लेकिन उनके द्वारा दिखाए गये आजादी के प्रति दीवानगी हमे हमेसा अपने देशप्रेम को बढ़ावा देगी.

सुभाष चन्द्र बोस की जीवनी संक्षेप मे

Subhash Chandra Bose short biography in Hindi

सुभाष चन्द्र बोस की जीवनी संक्षेप मे
सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 को ओडिशा के कटक जिले के कटक शहर में हुआ था।
उनका पूरा नाम नेताजी सुभाष चंद्र बोस था।
बोस जी ने अपनी शिक्षा को भारतीय विज्ञान विद्यापीठ (इलाहाबाद विश्वविद्यालय) से प्राप्त की।
उन्होंने ब्रिटिश शासन के खिलाफ स्वतंत्रता संग्राम में भाग लिया।
सुभाष चंद्र बोस ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस आजाद हिंद सरकार का गठन किया।
उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय सेना की स्थापना की और उसका नेतृत्व किया।
बोस जी ने अपने विचारों और क्रियाओं से भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
उन्होंने अपने नारे “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा” के माध्यम से जनता को प्रेरित किया।
नेताजी बोस का उद्धारण आधुनिक भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण माना जाता है।
उन्होंने भारतीयों को ब्रिटिश शासन के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने की प्रेरणा दी।
सुभाष चंद्र बोस ने आजाद हिंद सरकार की स्थापना की और नेतृत्व किया।
उन्होंने भारतीयों को आजादी के लिए अंग्रेजों के खिलाफ संघर्ष करने का संदेश दिया।
सुभाष चंद्र बोस का उद्धारण आधुनिक भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में एक महत्वपूर्ण प्रेरणा स्रोत है।
उन्होंने अपने उद्धारण और क्रियाओं से भारतीयों को आजादी के लिए लड़ने की प्रेरणा दी।
नेताजी बोस का जीवन और कार्य आज भी हमें आजादी की महत्वपूर्णता के प्रति जागरूक करता है।
उनका उद्धारण भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में अद्वितीय है और उनकी वीरता को समर्पित किया जाता है।
सुभाष चंद्र बोस ने अपने जीवन के दौरान अद्वितीय साहस और समर्थन का प्रदर्शन किया।
नेताजी बोस को आजादी के लिए विदेशी सहायता का संगठन किया और उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय सेना की स्थापना की।
उन्होंने जापानी और जर्मन सेनाओं के साथ सहयोग किया और ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ लड़ा।
उन्होंने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम को नेतृत्व किया और उसमें अपना योगदान दिया।
सुभाष चंद्र बोस को “नेताजी” के नाम से प्रसिद्ध किया जाता है।
उनकी उपलब्धियों को स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण माना जाता है।
नेताजी बोस का योगदान भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में अद्वितीय है और उन्हें देशवासियों का नेता माना जाता है।
उनका प्रेरणादायक और उत्साहवर्धक संदेश हमें आजादी के लिए समर्थन करने के लिए प्रेरित करता है।
उन्होंने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के लिए अपने जीवन की बलिदानी भूमिका निभाई।
सुभाष चंद्र बोस की उपलब्धियाँ और क्रियाएँ आज भी हमें आजादी के प्रति समर्थन करती हैं।
उन्होंने अपने जीवन में वीरता और साहस का प्रदर्शन किया और भारतीयों को आजादी के लिए प्रेरित किया।
नेताजी बोस के उद्धारण और क्रियाओं का प्रभाव आज भी भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में महसूस किया जा सकता है।
उन्होंने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में अपना योगदान दिया और भारतीयों को आजादी की लड़ाई में सहारा दिया।
सुभाष चंद्र बोस का जीवन और उपलब्धियाँ आज भी हमें भारतीय गौरव और स्वाधीनता के महत्व को समझने के लिए प्रेरित करती हैं।

“जय हिन्द”

तो आप सभी को Subash chandra bose की जीवनी पर यह निबन्ध कैसा लगा कमेंट में जरुर बताये और इसे शेयर भी जरुर करे.

कुछ और इन महापुरुषों की प्रेरित करने वाली जीवनी को को भी जरुर पढ़े-

शेयर करे

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *