Moral of The Day In Hindi
दिन की शुरुआत अनमोल विचारो के साथ
आज के दौर में हर इन्सान हर सुख सुविधा के साथ सफलता प्राप्त करना चाहता है तो ऐसे में हमे अपने दिन की शुरुआत ऐसे करनी चाहिए जो पूरे दिन का समय का एक एक सेकंड हमारे जीवन में महत्वपूर्ण बन जाए हमारे द्वारा किये गये हर कार्य हमें अपने उद्देश्य की ओर ले जाए.
तो ऐसे में हम सभी के मन में एक ही सवाल उठता है ऐसा क्या करे जो हमे हमारे कार्य हमे अपने सफलता की ओर ले जाए तो ऐसे में आईये जानते है ऐसे ही कुछ ऐसे Thought of the Day जो दिन को अच्छा बना दे.
आज का विचार
Thought For The Day In Hindi
अपना काम तुरंत शुरू करे | Start Work Without Time Waist –
यदि कोई भी काम अच्छा हो तो उस कार्य को तुरंत शुरू कर देना चाहिए और इस बात की कभी भी चिंता नही करनी चाहिए की लोग क्या सोचेगे क्यू की लोग तो ईश्वर में भी कोई न कोई कमी निकाल सकते है तो हम सब क्या चीज है ऐसे में हमे कोई भी काम बिना समय नष्ट किये तुरंत शुरू कर देना चाहिए.
अच्छा सोचो और अच्छा करो | Think Only Right for Good Work –
हमे अधिक सोचने की जगह कोई भी कार्य को अधिक करने में विश्वास रखना चाहिए और तभी अधिक कर सकते है जब हमारा कार्य सही हो इसलिए हमे कोई भी कार्य सही करने में विश्वास करना चाहिए और हमे सही कार्य करने के लिए सही दिशा में सोचना भी पड़ेगा इसलिए हम कम सोचे लेकिन जो स्चोए वो सही दिशा में हो इसका सीधा मतलब यही है की हम जो भी करे उसे सही दिशा में सोचकर ही सही कार्य करे.
जीवन में पैसा | Money in Life is All and Nothing Also –
अक्सर लोगो के मुह से यह कहते हुए सुना जाता है की पैसा ही सबकुछ नही होता है लेकिन में पैसा से भी बहुत कुछ होता है इसलिए जो व्यक्ति पैसा को सबकुछ समझ लेता है फिर उसे जीवन के अंत में कुछ नही बचता इसलिए उसे इस फर्क को हमेसा बनाये रखना चाहिए नही तो जीवन के अंत में पछताने के सिवा कुछ हाथ नही लगेगा.
100 सुविचार अनमोल Suvichar Hindi
समय का सदुपयोग | Correct Use Of Time For Life –
समय का सही उपयोग करके बहुत धन कमाया जा सकता है लेकिन बहुत सारा धन कमाकर भी समय नही ख़रीदा जा सकता है इसलिए समय का सही सदुपयोग करना सीखे.
हमेसा अच्छा सोचो और अच्छा बनो | Be Always Think Good And Be Good –
जिस प्रकार से लोहे को कोई नष्ट नही कर सकता है केवल उसे अलग रंगरूप दिया जा सकता है लेकिन लोहे यदि गलत संगती यानि जंग के साथ जुड़ जाए तो निश्चित ही लोहे की जंग लोहे को नष्ट कर देती है ठीक उसी प्रकार हमे भी हमेसा अच्छा ही सोचना चाहिए और अच्छे बनने का प्रयत्न करना चाहिए क्यू की हमारी एक गलत सोच हमे नष्ट कर सकती है.
110 महान अनमोल विचार बेस्ट थॉट्स
जीवन के साथ घुलमिल जाना | Be Flexible In Life For Every Moment –
हमे अपने जीवन में ऐसे उछलना चाहिए की जीवन की सभी सफलता की बुलन्दियो को छू सके, जीवन की गहराई में ऐसे डूबे की जब लोग हमें ढूढे तो हम सभी एक चमकते हुए मोतियों के समान सबको मिले, हमे इस तरह फैलना चाहिए की हमारे नाम पूरी दुनिया में फ़ैल जाए और जब सिकुड़े तो सभी के दिलो में समा जाए.
जीवन का नियम | The Rule of Life –
हमे अपना जीवन नियम बनाकर जीना चाहिए यदि हम जैसा व्यव्हार करेगे ठीक वैसे ही हमारे साथ लोग व्यव्हार करेगे यानी हम सभी यदि लोगो के प्रति अच्छा सोचेगे तो हमे भी अच्छा ही मिलेगा और बुरा सोचेगे तो हम सभी का निश्चित ही बुरा होगा जीवन का यही रीत है इसलिए हमे यदि अच्छा चाहते है तो अच्छा बनने का प्रयास भी करे.
50 Inspirational Quotes about Life कुछ ऐसे विचार जो जीवन को बदल दे
जीवन का लक्ष्य | Make a Fixed Target for Life –
सभी को अपने जीवन में एक उद्देश्य बनाकर चलना चाहिए क्यूकी जीवन में एक पड़ाव से दुसरे पड़ाव की यात्रा बिना किसी लक्ष्य के करे तो निश्चित ही हम सभी अपना रास्ता भटक सकते है इसलिए हम सभी को अपने जीवन का एक लक्ष्य जरुर बनाना चाहिए जिससे हम अपने जीवनरुपी यात्रा को सही दिशा में पूरा कर सकते है.
जल्दबाजी करना गलत रास्ते को चुनना | Do not Be Hasty –
कोई भी कार्य करने के लिए हमे जल्दबाजी नही करना चाहिए क्यूकी जल्दबाजी से बने काम भी बिगड़ सकते है और इस तरह हम अपना रास्ता भटक सकते है इसलिए कोई भी कार्य करने से पहले उसपर सोचे विचारे फिर आगे बढे.
50 सुविचार | Suvichar in Hindi सबसे अच्छे सुविचार
दिमागीरुपी शक्ति का प्रयोग | Use Mind Energy –
हम सभी का दिमाग एक भट्टी के रूप में होता है जो की हमारी सोच और विचारो रुपी उर्जा से हमेसा गर्म रहता है इसलिए हम सभी का यह उद्देश्य होना चाहिए की हम अपने दिमाग रुपी उर्जा का प्रयोग किस तरह से किस कार्य के लिए करते है.
अच्छे कार्यो में व्यस्त रहो | Always Busy In Right Work –
अक्सर लोग कहते है की हम सभी को अपने कार्यो में व्यस्त रहना चाहिए न की इधर उधर फालतू घूमना लेकिन व्यस्त रहना ही काफी नही होता है व्यस्त तो कोई भी हो सकता है लेकिन हम सब किस कार्य में व्यस्त होते है यह सबसे महत्वपूर्ण होता है.
Brother Quotes Hindi | Bhaiya Anmol Vichar | भाई के लिए अनमोल विचार
नये विचारो का उदय | Make New Thoughts –
यदि हम चाहते है की लोग हमे जाने तो हमे लोगो तक अपनी पहुच बनानी चाहिए और लोग हमे याद करे तो हमे अपने विचारो को लोगो तक पहुचना चाहिए जिसके लिए अपने विचारो को लिखना एक सबसे बढ़िया रास्ता है.
अपनी तारीफ खुद से करना | Don’t Tell Speak your Work –
सफल व्यक्ति कभी खुद से तारीफ नही करता है की मैंने ये काम किया है या मैंने वो काम किया है बल्कि उनके द्वारा किये गये कार्य ही उनकी सफलता का परिचय कराते है इसलिए कभी भी हमे अपनी तारीफ खुद से नही करनी चाहिए हम सभी द्वारा किये गये कार्य ही लोगो तक परिचय करवायेगे.
बोलने से पहले सोचना | Open Mind Before Mouth –
अक्सर देखा जाता है की लोग बिना सोचे समझे कुछ भी बोल देते है बाद में जिसका परिणाम बहुत बुरा होता है इसलिए कभी भी हमे बोलने से पहले उसके बारे में अपने दिमाग से सोचना चाहिए क्यूकी हमारे बोल ही लोगो को हमारे प्रति अच्छा या बुरा बनाती है.
असम्भव को सम्भव बनाना | Make Impossible To Possible –
दुनिया में ऐसे लोगो को हमेसा ही याद किया जाता है जो लोग असम्भव को सम्भव बना देते है और ऐसा हर इन्सान कर सकता है और ऐसा अक्सर लोग कहते हुए सुने जाते है की मै इसके योग्य नही हु तो भला सब यही सोचने लगे तो कौन योग्य होगा शायद हम सभी योग्य हो सकते है बस जरूरत है तो अपनी मानसिक सोच को बदलने की.
अच्छी सलाह पर अनमोल विचार Best Quotes Anmol Vichar
कार्य को अंजाम तक पहुचाना | Do Not Leave Work without Finished –
अक्सर लोग पहले तो कोई काम जल्दी शुरुआत नही करते है और जब शुरुआत करते है तो शुरू में ही सफलता न मिले तो लोग उस कार्य को करना छोड़ देते है ऐसा कदापि नही करना चाहिये क्यूकी अगर कोई भी काम बीच में छोड़ देते है तो फिर से हमे नया कार्य शुरू करना पड़ता है.
बड़ी सफलता के लिए बड़ा समय | Big Success Take Big Time –
यदि हम कोई भी कार्य करते है तो हमे अगर जल्दी सफलता न मिले तो कभी भी घबराना नही चाहिए क्यूकी बड़े सफलता के लिए बड़ा समय भी तो लगता है जिस प्रकार एक छोटा सा घर बनाने में उतना वक़्त नही लगेगा जितना की एक बहुत बड़ा महल बनाने में .
उत्साह बढ़ाते उत्साहजनक उद्धरण Top 30 Encouraging Quotes in Hindi
सही दिशा में कठिन मेहनत | Hard Work In Good Way –
सफलता के लिए केवल कठिन मेहनत ही मायने नही रखता है बल्कि हम ये कठिन मेहनत क्या सही दिशा में कर रहे है ये बहुत मायने रखता है इसलिए जो भी करे सही दिशा में करे तो कठिन मेहनत भी सार्थक होता है.
अच्छी सलाह | Keep AchhiAdvice –
जीवन में आगे बढने के लिए बडो का सलाह लेना भी उतना ही जरुरी है जितना की बडो का आशीर्वाद, अगर हमे कोई अच्छीएडवाइस दे तो उसे बिना किसी झिझक के उसे लेना चाहिये क्यूकी बडो का सलाह अक्सर मुसीबत के वक़्त काम आता है.
तो आप सभी Inspirational Thoughts पढने के साथ साथ लोगो को भी बताये जिससे लोगो का भी फायदा हो और सभी अपने दिन की शुरुआत अच्छे विचारो (Today Thoughts) से करे.
तो आप सबको यह पोस्ट Thought for the day कैसा लगा प्लीज हमे कमेंट बॉक्स में जरुर बताये
कुछ प्रेरित करने वाली Inspirational Thoughts को भी जरुर पढ़े:-
- भाई के लिए अनमोल विचार Brother Quotes
- भारतीय सेना के जोश भरे 20 अनमोल विचार Indian Army Best Quotes
- महर्षि वाल्मीकि जी के 35 अनमोल विचार | Valmiki विचार | Valmiki के दोहे
- महात्मा गाँधी के 100 अनमोल विचार Mahatma Gandhi quotes
Bahut hi lagjbab sir