Mahatma Gandhi Biography in Hindi अक्सर स्कूल, कॉलेज या सार्वजनिक जगहों पर हे महात्मा गाँधी जी के बारे में बोलने या लिखने का मौका दिया जाता है, तो आज इस पोस्ट में महात्मा गाँधी पर हिन्दी निबन्ध | महात्मा गाँधी Essay | महात्मा गाँधी की जीवनी | गाँधी जी की जीवनी पर निबन्ध बताने जा रहे है, जैसा की जानते है की महात्मा गाँधी यानी वो महापुरुष जिन्होंने सत्य और अहिंसा के बल पर भारत देश को आज़ादी दिलाई और पूरी दुनिया के लिए अहिंसा का मार्ग दिखलाया जो की अद्भुत है जब पूरी दुनिया प्रथम विश्व युद्ध और द्वितीय विश्व के आग में झुलस रही थी पूरी दुनिया सिर्फ गोली और बारूद के ढेर पर खड़ा था ऐसे में अहिंसा की बात करना भी बेमानी था.
लेकिन इस विषम परिस्थिति में भी महात्मा गाँधी जी ने अहिंसा के बल पर अंग्रेजो को भारत छोड़ने पर विवश कर दिया और भारत देश को आजादी दिलाई जो की पूरी दुनिया को दिखा दिया की यदि हम सत्य है और अहिंसा के मार्ग पर चले तो भी बड़े से बड़े विषम परिस्थिति का सामना किया जा सकता है.
तो आईये जानते है महात्मा गाँधी के जीवन और उनके किये गये कार्यो के बारे में जो की आज भी लोग बताये गये उनके मार्ग का लोग अनुसरण करते है. तो चलिए Mahatma Gandhi in Hindi essay | Mahatma Gandhi essay | Mahatma Gandhi biography | Gandhi Biography | Gandhiji in Hindi पर हिन्दी निबन्ध को जानते है.
महात्मा गाँधी जीवन परिचय
About Mahatma Gandhi in Hindi
महात्मा गाँधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 में भारत के गुजरात राज्य के पोरबन्दर शहर में हुआ था इनका पूरा नाम मोहनदास करमचंद गाँधी था, गाँधी जी के पिता का नाम करमचंद गाँधी और माता का नाम पुतलीबाई था, पुतलीबाई पूजापाठ में विशेष रूचि थी जिनका प्रभाव इनके ऊपर बचपन से ही पड़ा जिसके कारण महात्मा गाँधी जी भी बचपन से ही धार्मिक स्वाभाव के हो गये जो आगे चलकर यही प्रभाव इनके जिन्दगी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
इनकी प्रारम्भिक शिक्षा पोरबन्दर से फिर राजकोट से हाईस्कूल और इंटर की पढाई भावनगर से हुआ बाद में इनके घर वाले चाहते थे की महात्मा गाँधी बैरिस्टर बने जिसके लिए इनको आगे की पढाई लॉ के लिए लन्दन भेज दिया गया.
Apj Abdul Kalam Biography in Hindi
Draupadi Murmu Biography In Hindi
गाँधी जी का कम मात्र 14 वर्ष की आयु में ही कस्तूरबा देवी से शादी हो गया था क्यू की उस समय बाल विवाह का प्रचलन था.
लन्दन से लौटने पर वे भारत में ही वकालत की प्रैक्टिस करने लगे जिसमे वे सफल नही हुए फिर इसके बाद वे दक्षिण अफ्रीका चले गए जहा उन्हें एक कम्पनी में क़ानूनी सलाहकार के रूप में काम करने का अवसर प्राप्त हुआ जिसके चलते गाँधी जी 20 वर्षो तक अफ्रीका में बिताये और इस बीच वे अफ्रीका में भारतीयों के मूल अधिकारों के लिए भी लड़ते रहे और तत्पश्चात वे भारत वापस लौट आये और फिर वे भारत की आज़ादी के लिए अनेको आन्दोलन किये और फिर भारत 15 अगस्त 1947 को आज़ाद हुआ इसके पश्चात आजादी के कुछ महीनो बाद ही 30 जनवरी 1948 को इनको गोली मारकर हत्या कर दिया गया.
लेकिन गांधी जी इस दुनिया से जाते जाते भारतवासियों को आज़ादी देते गये जिसके कारण महात्मा गाँधी जी आज भी भारतवासियों के दिलो में जिन्दा है.
डॉ भीमराव आंबेडकर जीवनी | Dr Bhimrao Ambedkar Ki Jivani
महात्मा गाँधी के अलग अलग नाम
Name for Mahatma Gandhi
महात्मा गाँधी को उनके कार्यो से अलग अलग नामो से लोग पुकारते है.
महात्मा – महात्मा यानि ऐसे सज्जन पुरुष जो की ईश्वर में आस्था रखता हो इसलिए इन्हें महात्मा गाँधी के नाम से भी जानते है.
बापू – बापू यानी एक गुजराती शब्द जिसका अर्थ पिता से होता है इसलिए इन्हें बच्चे और इनसे छोटे सभी प्यार से बापू बुलाते थे.
राष्ट्रपिता – महात्मा गाँधी को भारत का राष्ट्रपिता या Father of Nation भी कहा जाता है क्यूकी गाँधी के नेतृत्व में ही भारत देश आज़ाद हुआ और सभी राज्यों का गठन करके एक राष्ट्र बना, राष्ट्रपिता सर्वप्रथम नेताजी सुभाषचंद्र बोस द्वारा सम्बोधित किया गया था.
सत्य और अहिंसा के पुँजारी – महात्मा गाँधी ने आजीवन भर सत्य और अहिंसा के रास्ते पर चलकर अपना जीवन बिताया जिसके चलते सभी लोग इन्हें सत्य और अहिंसा का पुजारी के नाम से भी पुकारते है.
साबरमती के संत – गांधीजी साबरमती में अपने अपने आश्रम में अपने मानने वालो के साथ रहते थे जिनके कारण इनके स्वाभाव के कारण इन्हें साबरमती का संत भी कहा जाता है.
- नरेन्द्र मोदी का जीवन परिचय | Narendra Modi Biography in Hindi
- अटल बिहारी वाजपेयी जीवन परिचय | Atal Bihari Vajpayee Biography in Hindi
- एपीजे अब्दुल कलाम की जीवनी Apj Abdul Kalam Biography in Hindi
- गीता फोगाट की जीवनी Geeta Phogat Biography in Hindi
- चन्द्रशेखर आजाद की जीवनी Chandra Shekhar Azad Biography in Hindi
महात्मा गाँधी के जीवन कार्य
Mahatma Gandhi Social Life Information in Hindi
महात्मा गाँधी आजीवन भर सत्य और अहिंसा का साथ देते थे और इसी सत्य और अहिंसा के रास्ते पूरी दुनिया को एक नया रास्ता दिखलाया उनकी कही गयी बात आज भी उतनी सत्य है – बुरा मत देखो, बुरा मत सुनो और बुरा मत कहो यानी गाँधी जी ने कहा था की हमे न तो किसी की बुराई के बारे में सुनना ही चाहिए, न ही देखना चाहिए और किसी के बारे में न तो बुरा कहना भी चाहिए.
पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जीवनी | Pandit Deendayal Upadhyay Biography
गाँधीजी ने अपने जीवन में अनेको ऐसे कार्य किये जो की आन्दोलन के रूप में जाने जाते है
1 – 1893 से 1914 तक दक्षिण अफ्रीका में नागरिक अधिकारों के लिए आन्दोलन.
2 – 1906 में रंग भेद नीति के खिलाफ जुलू में सत्याग्रह आन्दोलन.
3 – 1918 में चंपारण और खेडा सत्याग्रह आन्दोलन.
4 – 1919 में सविनय अवज्ञा आन्दोलन.
5 – 1920 इसवी में अंग्रेजो के दमन नीति के खिलाफ असहयोग आन्दोलन.
6 – 1921 इसवी मे भारतीय राष्ट्रिय कांग्रेस के के कार्यकारिणी अध्यक्ष बने जिनके नेतृत्व में कांग्रेस को स्वराज के नये नाम से गठित किया गया.
7 – 1922 से 1924 ईस्वी तक राजद्रोह मुकदमा चलाकर दो साल तक जेल में रखा गया बाद में इन्हें मुक्त कर दिया गया.
8 – 1930 ईस्वी में नमक कर के विरोध में दांडी मार्च यात्रा जो की काफी सफल रहा.
9 – 1932 में हरिजन आन्दोलन आन्दोलन चलाया.
10 – 1933 ईस्वी में सविनय अवज्ञा आन्दोलन.
11 – 1939 में भारत छोड़ो आन्दोलन.
12 – 1942 में गाँधी जी ने करो या मरो का नारा दिया जो की आज़ादी की लडाई के काफी निर्णयायक साबित हुआ.
13 – 1946 ईस्वी में द्वितीय विश्व की समाप्ति के बाद स्वंत्रता प्राप्ति के लिए अंग्रेजो पर दबाव.
14 – 15 अगस्त 1947 को भारत की आज़ादी.
15 – आजादी के बाद भारत-पाक युद्ध रोकने के लिए आमरण अनसन.
तो इस प्रकार महात्मा गाँधी जी अपने पूरे जीवन भर बिना हथियार उठाये अंग्रेजो के नीति के खिलाफ आवाज़ उठाते रहे और इस प्रकार भारत को आज़ाद कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
महात्मा गाँधी जी के इन्ही महान कार्यो से इन्हें लोग राष्ट्रपिता मानते है और 2 अक्टूबर को भारत देश में बड़े धूम धाम से गाँधी जयंती मनाया जाता है और २०१४ से इनके जन्मदिन दिवस को स्वछता दिवस के रूप में भी घोषित किया गया है जिसके उद्देश्य साफ सफाई पर विशेष ध्यान और स्वच्छ भारत का निर्माण करना है.
—गांधीजी के इन पोस्ट को भी पढे—
गांधीजी के तीन बन्दर के सन्देश की कहानी | महात्मा गाँधी के 100 अनमोल विचार | महात्मा गाँधी के 100 अनमोल विचार | Mahatma Gandhi 10 Lines in Hindi Essay | महात्मा गांधी पर 10 लाइन निबंध |
तो आप सभी को गाँधी जी के जीवन कार्यो के बारे में कैसा लगा प्लीज कमेंट बॉक्स में जरुर बताये.
गाँधी जी के इन पोस्ट को भी पढ़े :-
- गांधीजी के तीन बन्दर के सन्देश Gandhi Ji Ke 3 Bandar
- महात्मा गाँधी की 5 अनसुनी कहानिया | Mahatma Gandhi kahani
- महात्मा गाँधी के 100 अनमोल विचार Mahatma Gandhi
- Mahatma Gandhi 10 Lines in Hindi Essay | महात्मा गांधी पर 10 लाइन निबंध