Interview Kaise De| Job Interview Tips in Hindi
आजकल जॉब के लिए इंटरव्यू का बहुत महत्व है बिना Job Interview Tips जाने हम कोई भी Job interview में सफल होना न के बराबर है इसलिए जिस प्रकार किसी भी चीज के लिए विशेष नियम होते है जिन्हें हम अनुसरण करते हुए आगे बढ़ते जाते है ठीक उसी प्रकार Private Job या Government Job | सरकारी नौकरी के Interview लिए भी कुछ जरुरी बाते होती है जिन्हें अगर सही से अनुसरण करे तो निश्चित ही हमे अपने Job interview में सफलता मिल सकती है.
तो आईये जानते है कुछ ऐसे ही Job interview tips जो की हमारी career के लिए बहुत जरुरी है
सही CV या Resume बनाना | Make CV or Resume with Care –
जब हम किसी भी Job के लिए Apply या आवेदन करते है तो सबसे पहले हमारा CV या बायोडाटा ही Employer के सामने जाता है तो अगर हमारा Cv या Resume Job Profile के अनुसार हो तभी Employer हमारे CV से प्रभावित होता है और अगर Employer के Requirement के अनुसार हमारा Resume Perfect हो तभी उस Job के लिए हमारा CV Select किया जाता है.
- यदि हमारा Resume सही से बना रहेगा तो Employer पर जरुर एक अच्छा प्रभाव पड़ेगा जिससे हमारा CV Select होने में कोई परेशानी नही होगी.
- तो सबसे पहले जब हम अपना Resume बनाते है इन बातो को जरुर ध्यान रखे.
- CV बनाने में पूरी तरह से सावधानी बरते और इस बात का ध्यान जरुर रखे की हम अपने Resume में वही बाते Share कर रहे है जिसके बारे में हमारी जानकारी सही है और हम उन सम्मिलित सभी बातो को जानते हो.
- Resume के शुरुआत में हमारा नाम, Email ID और Mobile No जरुर लिखा हो.
- Resume में हमारा Total Experience जरुर Mention हो जिसके चलते Employer को हमारे अनुभव का पता चलता है और यदि हम Fresher हो तो भूल से Experience न दिखाए क्यू की हो सकता है Interview के दौरान उससे Related Question पूछे जाए और हमे पता ही न हो एक Employer पर Negative Effect जाता है जिसके चलते हम उनके नजरो में झूठे भी साबित हो सकते है.
- CV में हम जो अपना Job Profile Mention करते है या हम जिस काम को करते है उसको सरल शब्दों में CV में दिखाए.
- कभी कभी Cv में लोग ऐसे भी Work को Mention कर देते है जिसके बारे में जानते ही नही ऐसा कदापि न करे.
- हम अपने Resume में जो भी Personal Information दिखाते है वो पूर्णतया सत्य हो और वो सभी Information अच्छी तरह से हमे याद भी होनी चाहिए.
- Cv बनाते समय हमे अपना Skill, Study Information जरुर Mention करे.
हम जो भी अपना Resume या Cv बनाते है वो इतना बड़ा भी नही होना चाहिए जिससे की Employer को पढने में ज्यादा वक्त लगे इसका मतलब हमारा CV उतना ही बड़ा होना चाहिए की जिससे हम जल्दी से पढ ले और हमारी पूरी Personal Information और Career Experience Short में आसानी से मिल जाए.
Resume में हम अगर कोई अपनी Hobby दिखा रहे है तो उसके बारे में भी हमे जानकारी रखनी चाहिए क्यूकी Employer आपके Hobby से Related Question कर सकता है जिससे वह जानना चाहता है की आपने ऐसे ही लिखा है या अपने Hobby के बारे में कुछ जानते भी है.
Resume के अंत में हमारा पूरा पता, Signature और मोबाइल नंबर जरुर लिखा होना चाहिए जिससे Employer हमसे Contact कर सके.
जॉब इंटरव्यू की तैयारी | Ready for Job interview –
जब हमे कोई भी Employer Interview के लिए बुलाता है तो हमे इन बातो को अच्छी तरह से ध्यान रखना चाहिए
- सबसे पहले हमे Interview के लिए Call किया जाता है तो हम जब भी Interview के लिए Time दे तो उसी समय पर पहुचने का प्रयास करना चाहिए क्यू की समय का महत्व सबके लिए है.
- Interview के लिए सबसे पहले हमारे वेशभूषा का बहुत महत्व रहता है इसलिए हम भी Interview देने जाए तो हमेशा Normal Dress ही पहने और इस बात का ध्यान रखे की हमारे ड्रेस का रंग ज्यादा तडक भड़क न हो.
- Interview देने वाले दिन तो हमे दाढ़ी मुछ अच्छे से सेविंग करके ही जाना चाहिए क्यू की एक अच्छा लुक Employer पर अच्छा प्रभाव डालता है.
- Interview के लिए समय का ध्यान रखना बहुत जरुरी है क्यूकी जिस समय हमे Interview के लिए बुलाया जाता है हमे उसी वक्त पहुचना चाहिए और इस बात का ध्यान रहे की हम Interview के लिए दिए हुए समय से कभी लेट न हो क्यू की अगर हम लेट होते है तो Employer पर Negative Thinking बनता है और हो सकता है वो हमारे लिए ज्यादा इन्तजार भी न करे.
- जब भी Interview देने जाए अपने Resume की तीन चार Copy साथ जरुर रखे और यदि Employer CV के अलावा और भी कुछ Documents लाने को बोला हो तो उसे साथ में ले जाना कभी भी न भूले.
जॉब इंटरव्यू कैसे दे | Job Interview Kaise De –
जब भी हमे Job Interview के लिए बुलाया जाता है तो Job Interview के दौरान के हमे बहुत सी बातो का ध्यान रखना बहुत जरुरी होता है तो आईये जानते है ये जरुरी बाते.
शिष्टाचार का हमारे जीवन में बहुत बड़ा महत्व है इसलिए जब भी हम Job Interview देना हो तो जो हमारी Job Interview लेंगा उनका अभिवादन करना न भूले और बिना कहे अपने मन से कुर्सी पर न बैठे और जब Interview खत्म हो जाए तो उनको धन्यवाद या Thanks कहना कतई न भूले.
हम सभी को Job Interview के दौरान सबसे बड़ी यही समस्या होती है की हम मानसिक तनाव में आ जाते है जिसके चलते हम जो अपने काम के बारे में जानते है उसे Tension की वजह से भूल जाते है इसलिए सबसे पहले अपने दिमाग से तनाव पूरी तरह से खत्म कर देना चाहिए.
तनाव की सबसे बड़ी वजह होती है की हम अपने दिमाग में ये सोच लेते है की हमारा Job Interview कैसा होगा, हमे Job मिलेगी की नही या हम Job Interview में सफल होंगे की नही ऐसी तमाम बाते होती है जो की हम सभी के दिमाग में चल रहा होता है जिसके कारण हम मानसिक तनाव में आ जाते है जो की हमारी असफलता का कारण भी बनता है इसलिए हमे अपने दिमाग से इन बातो को दूर ही रखना बेहतर होता है.
हम जब भी Job Interview दे रहे हो तो हमारे दोनों हाथ ऊपर टेबल पर ही हो ना की की नीचे या कही और और हमारी आखे भी Employer की आखो के सामने ही हो क्यू की इससे पता चलता है की हम Employer की बातो से उत्सुक्त है और वह हमसे क्या जानना चाहता है जिसका जवाब हम दे रहे है ना की उनसे आखे चुरा रहे है जो की एक गलत संकेत भी जाता है.
Job Interview जब भी दे हमे जिस भाषा में बोलना पढना लिखना आता हो उसी भाषा का प्रयोग करे तो हम अपनी बातो को Employer के सामने सही से रख सकते है और कभी कभी जब हम Interview देने जाते है लेकिन एम्प्लायर अक्सर English में ही सवाल जवाब देता है तो जहा तक हमे समझ आता है हम उस भाषा में जवाब दे और यदि उस भाषा में जवाब नही दे पा रहे है हम Sorry या क्षमा बोलकर उसे अपनी भाषा में बता सकते है.
कभी कभी देखा जाता है की लोग English न बोलने की वजह से Job Interview में असफल हो जाते है तो हमे अपने भाषा के साथ English Language का भी ज्ञान रखना चाहिए.
हम जब भी Job Interview दे रहे हो तो Employer की बातो से ध्यान से सुने और उनके सवालो का जवाब सरल शब्दों में दे और यदि उस बारे में नही जान रहे है तो माफ़ी बोलकर उसके बारे में नही जानते है ऐसा बोल सकते है ऐसा करने से हम खुद को सही रूप में पेश कर सकते है.
कभी कभी हमारा Job Interview दो से तीन Round में भी हो सकता है इसलिए हमे प्रत्येक Round का Job Interview सही ढंग से देना चाहिए.
अक्सर लगता है जब Job Interview देने के लिए जा रहे होते है तो हमे यही लगता है की ये जॉब हम ही पा सकते है ऐसा ख्याल मन से निकाल देना चाहिए क्यू की हो सकता है उस Job Profile के लिए हमसे अच्छे अच्छे लोग Job Interview के लिए आये तो हमे बिना किसी तनाव के अपना Job Interview देना चाहिए.
Interview के दौरान अपना मोबाइल या Switch Off या Silent Mode पर रखे जिससे Interview के दौरान कही Disturb न हो.
जब भी Employer हमसे कुछ पूछ रहा हो तो उसे हमें घुमा फिराकर जवाब नही देना चाहिए और न ही बातो को लम्बा खीचना चाहिए हम जो भी जानते है उसे सुनियोजित ढंग से उसका वर्णन कर दे.
हम सभी Job Interview के लिए जाते है तो Employer का सवाल रहता है की हम पिछली Company क्यू छोड़ना चाहते है तो हमे अपना कभी भी Personal Reason ही देना चाहिए या हम अपने Career को आगे बढ़ाना चाहते है और ऐसा मौका शायद आपकी Company दे रही है इसलिए हम आपके Company में आने के लिए उत्सुक है जिससे हम अपना Performance दिखा सके, हमे ऐसे ही सवालो का जवाब देना चाहिए जिससे Employer पर अच्छा प्रभाव पड़ता है.
तो यदि हम इन बातो को Job Interview के दौरान अमल में लाये तो निश्चित ही हमे भी सफलता मिल सकती है इसलिए हम जब भी कभी भी Job Interview के लिए जाए तो अपने मन से तनाव एकदम से निकाल दे और यह भी मान के चले की हमे और भी जगहों पर Job Interview देना है,
जिससे अगर यहाँ जॉब नही भी मिलता है तो कोई बात नही और कही जॉब मिल जाएगा अपने मन में ऐसे ही भावना रखे तो निश्चित ही कोशिश करने वालो की कभी हार नही होती है और एकदिन सफलता भी आपके कदमो को जरुर चूमेगी.
तो आप सबको ये Job Interview Tips कैसा लगा प्लीज कमेंट बॉक्स में जरुर बताये और कोई सवाल भी तो आप हमे कमेंट बॉक्स या Email Id के जरिये पूछ सकते है
इन्हें भी पढ़े :-
- पुलिस भर्ती की तैयारी कैसे करें Police Kaise Bane
- NDA क्या है एनडीए परीक्षा की तैयारी कैसे करे
- बी.एड क्या है बैचलर ऑफ़ एजुकेशन कोर्स कैसे करे B.Ed Course in Hindi
Very nice post
Buhut acchi information haiii ,,, buhut hi easy word the jinko smjhne me shayd hi kisi ko time lage,,, its very nice
Very nice tips. I am really happy, thank you sir
Very good tips sir !
Very nice tips i am really happy, thank you sir
Interview me kapdo ka pahanava mayne kya rakhta hai ya nahi.
Yes Yogendra professional life me skill ke sath dress bhi mayne rakhta hai jisse aapka confidence level badhta hai.