Surykant Tripathi Nirala Dan Story in Hindi
सूर्यकांत त्रिपाठी निराला दान की कहानी
निराला जी का नाम महान भारतीय हिंदी कवियों में गिना जाता है इनका जन्म पश्चिम बंगाल में 1896 सन में हुआ था इनका पूरा नाम सूर्यकान्त त्रिपाठी निराला था ये मन से बहुत ही दयालु थे,
तो आईये जानते है इनके जीवन के एक अद्भुत घटना की कहानी निराला का निराला दान Surykant Tripathi Nirala Story in Hindi बताने जा रहे है जो की हम सभी को प्रभावित करती है.
सूर्यकान्त त्रिपाठी की कहानी
Surykant Tripathi Nirala Story in Hindi
Surykant Tripathi Nirala Story in Hindi – एक बार की बात है निराला जी को अपनी लिखी हुई books के बदले बारह सौ रूपये मिले तो वे बड़े खुश होकर बहुत ही ठाट से एक रिक्शे में बैठकर घर को चल दिए तो रास्ते में उन्होंने देखा की एक बूढी औरत तपती दोपहर की गर्मी में पेड़ की छाया में भीख मांग रही थी वह बहुत ही फटे पुराने कपड़े पहने हाथ फैलायी हुई थी उसकी दशा बहुत ही ख़राब था जिसे देखकर निराला जी ने तुरंत रिक्शा रुकवाया.
और रिक्शे से तुरंत उतरकर उस बूढी औरत के पास पहुच गये निराला जी पास आता देखकर बूढी औरत अपने दोनों हाथ फैलाकर निराला जी भीख मागने लगी.
और निराला जी जब उस बूढी औरत के पास पहुचे तो तुंरत बोले की क्या आज आपको कुछ नही मिला क्या, तो बूढी औरत ने कहा की बेटा आज सुबह से ही कुछ नही मिला.
तो निराला जी ने कहा की आप ने मुझे बेटा कहा तो आप मेरी माँ हुई और ये कैसे हो सकता है की निराला की माँ सडक पर बैठकर भीख मांग रही है ऐसी बात सुनकर उस बूढी औरत की आखो में पानी भर आया.
फिर निराला जी ने एक रूपये बूढी औरत के हाथ पर रखते हुए बोले मै आपका बेटा और आप मेरी माँ अब बताईए कितने दिन तक आप भीख नही मागोगी तो बूढी औरत ने कहा की दो तीन तक नहीं मागूगी बेटा फिर नीराला जी दस रूपये दिए और पूछा की अब कितने दिन तक नही मागोगी तो बूढी औरत ने कहा बीस पच्चीस दिन फिर निराला जी ने पूछा यदि सौ रूपये दू तो बूढी औरत बोली चार पाच महीने बेटा,
- विश्वास और भरोसे की हिंदी कहानियाँ – Hindi Kahaniya | Hindi Story | Moral Stories
- गरीब किसान के धन की कहानी Garib Kisan Ki Kahani in Hindi
- गुरु शिष्य की प्राचीन पौराणिक 3 कहानिया Guru Shishya Story in Hindi
- गौतम बुद्ध की कहानी Gautam Buddha Ki Kahani
धुप बहुत तेज होने के कारण निराला जी पसीने से भीग गये थे निराला जी हाथो में नोटों का बंडल देखकर बूढी औरत ने अपने आचल फैला दिए निराला जी हर बार पूछते रहे और पैसे आचल में डालते रहे और बार पूछते अब कितने दिन नही मागोगी, इस तरह एक माँ मागती रही और बेटा देता गया और उधर निराला जी की जेब खाली होती गयी.
ये सब देखकर रिक्शे वाला हक्का बक्का देखता रहा और उधर बूढी औरत इतने सारे पैसे अपने आचल में देखकर पागल सी हो गयी और बोली अब कभी नही मागुगी अब कभी भी भीख नही मागना पड़ेगा और इतना कहने के बाद निराला जी अपने सारे पैसे उस बूढी औरत के आचल में डाल दिए और सारे पैसे देने के बाद निराला जी सीधे महान कवियत्री महादेवी वर्मा के घर पहुच गये.
- संगत का असर एक छोटी कहानी Short Story in Hindi
- एक गरीब किसान की कहानी Moral Hindi Story
- एकता में शक्ति एक प्रेरणा देने वाली हिन्दी कहानी
- एपीजे अब्दुल कलाम की 5 कहानी | APJ Abdul Kalam Story in Hindi
और पहुचते ही महादेवी वर्मा से निराला जी बोले आप रिक्शे का किराया दे दीजिये तो महादेवी वर्मा जी ने आश्चर्य से पूछा जो बारह सौ रूपये मिले वो कहा गये.
Surykant Tripathi Nirala Story in Hindi
निराला जी ने कहा की रूपये तो मिल गये थे लेकिन वे रूपये माँ को दे दिए थे रिक्शे वाला चुपचाप दोनों की बाते सुन रहा था और फिर उसे चुप न रहा गया और सारी बात महादेवी वर्मा जी को बता दी, ये सब बाते सुनकर महादेवी वर्मा जी आखो में पानी भर आया और उन्होंने रिक्शे वाले को शुक्रिया अदा कर उसके पैसे देके विदा कर दिया.
सफलता के शॉर्टकट की हिन्दीकहानी Hindi Story of Shortcut
तो दोस्तों देखा आप ने किस प्रकार जो इन्सान महान होते है उनका दिल बड़ा और बहुत ही कोमल होता है उनको किसी की भी दुःख नही देखि जाती है उनके तो सिर्फ दुसरो की ख़ुशी में अपनी ख़ुशी दिखती है और जो व्यक्ति महान होते है वे दुसरो की मदद के लिए अपनी साड़ी खुशिया भी त्याग देते है.
ऐसे व्यक्तियों को अपने पराये में कोई फर्क नही होता है उन्हें तो पराये भी अपने लगते है और महान व्यक्ति किसी से भी मानवता का रिश्ता जोड़ लेते है जो की आम इन्सान को ऐसा नही कर पाते है.
- एपीजे अब्दुल कलाम की जीवनी Apj Abdul Kalam Biography in Hindi
- गीता फोगाट की जीवनी Geeta Phogat Biography in Hindi
- चन्द्रशेखर आजाद की जीवनी Chandra Shekhar Azad Biography in Hindi
- डॉ भीमराव आंबेडकर जीवनी | Dr Bhimrao Ambedkar Ki Jivani Biography in Hindi
Surykant Tripathi Nirala Story in Hindi
तो यदि हमे अपनी ख़ुशी के बदले यदि दुसरो को थोडा सा भी ख़ुशी दे तो निश्चित ही हमे उस ख़ुशी के बदले दोगुना आनंद प्राप्त होता है और जिन इन्सान में ये सब गुण होता है वे निश्चित ही अपने इन कर्मो की वजह से महान हो जाते है
तो क्या हम भी लोगो की बड़ी न सही यदि छोटे छोटे मदद कर दिया करे तो निश्चित ही हम एक अच्छे इन्सान तो बन ही सकते है.
- 4 अंधे आदमी और हाथी की कहानी Moral Story in Hindi
- Short Kahani अवसर की पहचान एक प्रेरक कहानी
- Smart Work और Hard Work के सफलता की कहानी
- Story in Hindi आँखों को खोल देने वाली जीवन में समय के महत्व की कहानी
- अकबर बीरबल की किस्से कहानियाँ Akbar Birbal Story in Hindi
तो आप सभी को ये Hindi story निराला का निराला दान कैसा लगा, Comment बॉक्स में जरुर बताये और इस कहानी को शेयर भी जरुर करे.a
इन प्रेरणा देने वाली कहानियो को भी पढ़े :-
- कहानी बुरी शिक्षा का बुरा नतीजा
- दिल को छू जाने वाली एक माँ के ममता की कहानी | माँ kahaani
- बूढ़े माता पिता का सम्मान दिल को छूने वाली कहानी Heart Touching Story Hindi
- गौतम बुद्ध की कहानी
- चादर की कीमत की कहानी
- चिड़िया की कहानी – अपना काम स्वयं करे
- चुड़ैल की कहानी | Chudail Ki Kahani
- जंगल की कहानी | Forest Story in Hindi
- जादुई घड़ा की कहानी | Magical Pot Story in Hindi
Kahani bahut hi adhik achhi hai. Dhanyavaad
बहुत अच्छी कहानी है….