हर कोई अपने जीवन में कभी न कभी किसी ना किसी प्रकार के मुसीबत का सामना जरुर करता है, मुसीबत का ऐसा वक्त होता है, जो इन्सान को सबक सीखा जाता है, तो चलिए आज हम यहा एक ऐसी हिन्दी कहानी मुसीबत का सामना, को बताने जा रहे है, जिस कहानी के जरिये हम सभी प्रेरणा ले सकते है.
मुसीबत का सामना कैसे करे कहानी
Musibat Ka Samna Kaise Kare Hindi Kahani
सोहन और मोहन के बीच गहरी दोस्ती थी दोनों एक साथ पढ़ते थे और दोनों का घर भी एक ही गाव में आसपास था तो दोनों एक दुसरे के साथ खूब खेलते और मस्ती करते थे,
सोहन जो की काफी शांत स्वाभाव का जबकि मोहन थोडा शरारती था लेकीन सोहन मोहन को हमेशा समझता रहता था की वह शैतानी नही किया करे नही तो कभी खुद को मुसीबत में डाल सकता है लेकिन मोहन को शैतानी करने में खूब मजा आता था इसलिए वह सोहन की बातो को अनसुना कर दिया करता था,
बरसात के दिन थे और अब स्कूल भी चालू हो गया था उनका स्कूल नदी के रास्ते से होकर थोडा दूर जाना पड़ता था तो सोहन और मोहन हमेसा साथ ही स्कूल जाते थे,
एक दिन की बात है जब शाम को स्कूल की छुट्टी हुई तो सभी बच्चे घर जाने लगे तो मोहन जब नदी के पास पंहुचा तो उसे शरारत सूझी और वह नदी के एकदम पास चला गया उस समय बरसात की वजह से नदी की पानी पूरा भरा हुआ था तो फिसलन की वजह से मोहन अचानक नदी में फिसल गया और वह नदी के बहाव में बहने लगा.
यह सब देखकर सभी बच्चे डर गये और जोर जोर बचाओ बचाओ चिल्लाने लगे लेकिन वहां बच्चो के अलावा कोई नही था जो मोहन को नदी में डूबने से बचा पाता.
लेकिन उसका दोस्त सोहन ने अपने दिमाग से काम लेते हुए तुरंत पास पड़े हुए सूखे बासों को नदी में फेकने लगा जिससे एक साथ कई बास नदी में तैरने लगे तो उसने एक बास को मजबूती से पकड कर मोहन की तरफ किया तो मोहन नदी की बहाव में किसी तरह बास को पकड़ लिया फिर क्या था सोहन ने अपनी पूरी ताकत लगाकर खीचने लगा और धीरे धीरे मोहन उस बास के सहारे नदी से बाहर की तरफ आ गया और इस तरह सोहन ने मोहन की जान बचा लिया.
- अच्छाई का प्रसार एक प्रेरक कहानी Good Habit Spreading Moral Story in Hindi
- जादुई मटका की कहानी Jadui Matka Hindi Kahani
- जीवन का लक्ष्य एक अच्छी कहानी
- जीवन को कैसे बेहतर बनाये कहानी Life Making Way Moral Stories
- जीवन में पैसे का महत्व की प्रेरक कहानी
इतने और बच्चो ने गाव वालो को भी बुला लिया था सबने सोहन की बहादुरी का खूब तारीफ किये और फिर मोहन को आगे ऐसा न करने को समझाकर घर भेज दिया इसके बाद से मोहन ने अब शरारत करना छोड़ दिया और फिर सोहन सोहन एक हसी खुशी रहने लगे.
कहानी से शिक्षा :-
इस छोटी सी कहानी से हमे यही पता चलता है की हमारे जिन्दगी में अनेको ऐसे पल आते है जिसमे हम सभी कोई न कोई ऐसा शरारत कर देते है जिससे या तो हम खुद मुसीबत में फस जाते है या और लोगो की इससे चलते परेशानी उठानी पड़ती है इसलिए हमे अपने चलते कभी भी किसी को परेशानी में नही डालना चाहिए और न ही ऐसे शरारते करनी चाहिए जिससे की हमे खुद कोई समस्या में फस जाए.
और हर किसी के अपनी जिन्दगी में ऐसे अनेको मोड़ आते है जब उसके हिम्मत की परीक्षा होती है और अक्सर इन स्थितियों में हम सभी अपनी हिम्मत हार जाते है और फिर उस स्थिति में हम कोई भी ठोश निर्णय भी नही ले पाते है क्यू की अचानक आये इस मुसीबत में हमारा दिमाग काम करना बंद कर देता है.
- दादाजी के कुर्सी की कहानी | Grandfather Table Moral Stories in Hindi
- दादी माँ की सीख देती 2 कहानिया Dadi Maa Ki Kahani
- दिल को छू जाने वाली एक माँ के ममता की कहानी | Maa Kahani Mother Story
- दुनिया के सात आश्चर्यों की हिंदी कहानी 7 wonder of World Story in Hindi
लेकीन जो इन्सान हिम्मती होते है उनके उपर चाहे कितनी भी बड़ी मुसीबत क्यू न आ जाये लेकीन वे अपना हिम्मत नही हारते है और इन स्थितियों का सामना बड़े धैर्य और बहादुरी के साथ करते है.
तो इसलिए हमें भी चाहे कितनी बड़ी मुसीबत में क्यू न हो हमे अपना धैर्य नही खोना चाहिए और अपने दिमाग से काम लेना और फिर क्यू अगर हम धैर्य से काम ले तो बिगड़े काम भी बन सकते है.
- प्रवेश परीक्षा की तैयारी कैसे करे Entrance Exam Taiyari Tips
- प्राइवेट जॉब में कैसे सफल हो How to Success in Private Job in Hindi
- बच्चो को पढ़ाई में मन कैसे लगाये Children Study Tips Hindi
- बारहवी के बाद क्या करे | 12 Class Ke Baad Kya Kare
- बी.एड क्या है बैचलर ऑफ़ एजुकेशन कोर्स कैसे करे B.Ed Course in Hindi
शिक्षा – मुसीबत में कभी भी हिम्मत नही हारना चाहिए और परिस्थितियों का डटकर सामना करना चाहिए
तो आपको यह Hindi Kahani आप सबको कैसा लगा Please Comment Box में जरुर बताये और इसे शेयर भी जरुर करे.