IAS Exam Top Kaise Kare
आईएएस परीक्षा टॉप कैसे करे
यदि आप भारतीय प्रशासनिक विभाग मे किसी ऊचे पद पर सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे है, तो आपके IAS Exam की तैयारी और IAS मे TOP करना बहुत ही महत्वपूर्ण होता है, और साथ ही आईएएस के टॉप लेवल के इंटरव्यू से भी गुजरना पड़ता है, जो की IAS मे टॉप करना आपके सरकारी नौकरी के लिए सफलता के दरवाजे खोल देता है,
तो चलिये इस पोस्ट मे जानते है की रेलवे के आईएएस परीक्षा मे टॉप कैसे करे और आईएएस टापर कैसे बने.
आईएएस परीक्षा टॉप कैसे करे
IAS Exam Top Kaise Kare
हर विद्यार्थी का पढ़ लिखकर अच्छी सरकारी नौकरी पाने का सपना होता है, ऐसे मे ऐसे जो लोग अपना कैरियर भारतीय प्रशासनिक विभाग मे बनाना चाहते है, उनके लिए IAS एक बढ़िया ऑप्शन है,
तो चलिये आईएएस परीक्षा मे टॉप करने के लिए महत्वपूर्ण बिन्दुओ को जानते है –
आईएएस परीक्षा मे टॉप करने के लिए इसे अपना टार्गेट बनाए
आईएएस की परीक्षा सबसे कठिन परीक्षा मानी जाती है, तो जिस विषय से तैयारी करना चाहते है, उसपर पूरा फोकस करे, और गहराई से अध्ययन करे।
आईएएस परीक्षा मे पिछले वर्षो के पेपर पैटर्न के हिसाब से तैयारी करे जिससे आपको तैयारी मे काफी हेल्प मिलेगा
आईएएस के तैयारी के लिए टाइमटेबल बनाए, और समय सारिणी के हिसाब से सभी विषयो की पढ़ाई और तैयारी करे
परीक्षा की तैयारी के लिए स्टडि टाइम मैनेज करे क्यूकी अच्छे से पढ़ाई के लिए आपके पास ज्यादा से ज्यादा टाइम देना होता है,
पढ़ाई के लिए शांत जगह का चुनाव करे जिससे पढ़ाई मे अच्छे मे मन लगता है,
सुबह शांत वातावरण होता है, तो जल्दी सुबह उठकर पढ़ाई करे. और जो भी इस समय याद करते है वह जल्दी होता है।
आईएएस की तैयारी के लिए कोचिंग की भी सहायता ले सकते है, क्यूकी कोचिंग मे आपको तैयारी के लिए मार्गदर्शन मिल जाता है।
आईएएस की परीक्षा के रेगुलर पढ़ाई करे और कठिन से कठिन प्रश्नो की तैयारी करे
जो भी पढ़ाई करते है और IAS Question तैयार करते है, उनको साथ साथ लिखते भी रहे,
IAS Exam के माडल पेपर और Old Question Exam Paper को खुद से दिये गए टाइम मे हल करे.
प्रश्नो का सही उत्तर देने के लिए तुक्का नही मारे बल्कि खुद का दिमाग लगाए.
अगर आपके साथ कोई और भी आईएएस की तैयारी कर रहा है, ग्रुप स्टडि डिस्कशन करे,
सामान्य ज्ञान की तैयारी के लिए रोज करेंट अफ़ैर्स और समाचार पत्र भी पढे. क्यूकी ऐसे प्रश्न इंटरव्यू के दौरान बहुत ज्यादा पूछे जाते है।
आईएएस की तैयारी के बीच बीच मे रेस्ट ले और अपने शरीर अमूर माइंड को रेस्ट दे,
आईएएस की पढ़ाई के लिए अच्छे स्वास्थ्य का होना जरूरी है, तो सेहत का ध्यान रखे और रात मे अच्छी नीद ले।
तो अगर आप महत्वपूर्ण बिन्दुओ को ध्यान मे रखते हुए आईएएस एक्जाम की तैयारी करते है तो निश्चित ही आप आईएएस परीक्षा मे टॉप कर सकते है, और आईएएस टापर बन सकते है।
तो आपको यह पोस्ट आईएएस परीक्षा मे टॉप कैसे करे कैसा लगा, कमेंट बॉक्स मे जरूर बताए और इस पोस्ट को शेयर भी जरूर करे।
इन इन पोस्ट को भी जरूर पढे –
- आरटीओ ऑफिसर बनने की तैयारी योग्यता चयन प्रक्रिया सैलरी
- अगर आप कर रहे है सीए की तैयारी तो जाने कैसे बने
- इन तरीको से करे बोर्ड परीक्षा की तैयारी
- बी.एड की तैयारी करे जाने इससे जुड़ी हर जानकारी
- जाने इंटरव्यू कैसे देना चाहिए
- अगर आपने दसवीं की पढ़ाई कर ली है पूरी तो जाने आगे की तैयारी और पूरा प्लान
- टापर बनने के लिए इन 50 बातो का रखे ख्याल
IAS kitni rank laye ki high post par jaldi naukri lag jaye.
Ye merit ke hisab se tay hota hai, but apne taraf se maximum hona chahiye
Yogendra Singh iske liye apne taraf se highest rank ki hi taiyari karna chahiye jisse ki selection me hone me aasani ho.
Bahut achha h