HomeHindi Storiesकिसान और उसकी पत्नी की हिंदी कहानी

किसान और उसकी पत्नी की हिंदी कहानी

Kisan aur Patni Ki Kahani

किसान और उसकी पत्नी की हिंदी कहानी

दूसरों के काम मे कामिया निकालना बहुत आसान होता है, लेकिन जब उसी काम को करना होता है, तब उस काम करने की अहमियत का पता चलता है, , तो चलिये आज इस पोस्ट मे इसी सोंच पर आधारित कहानी किसान और उसकी पत्नी की हिंदी कहानी | Kisan aur Patni Ki Hindi Kahani बताने जा रहे है, किसान और उसकी पत्नी की हिंदी कहानी – Kisan aur Patni Ki Kahani को पढ़कर आपको काफी कुछ सीखने को मिलेगा, और एक अच्छी सीख मिलेगी,

किसान और उसकी पत्नी की कहानी

Kisan aur Patni Ki Hindi Kahani

Kisan aur Uski Patni Ki Hindi Kahani एक बार की बात है, किसी गाँव मे एक किसान अपनी पत्नी के साथ रहता था, किसान तो मेहनती था, लेकिन अक्सर वह अपनी पत्नी के कामो मे अक्सर कोई न कोई कमी निकलता रहता था, जिसको लेकर अक्सर किसान और उसकी पत्नी मे नोकझोंक हो जाया करती थी,

एक दिन की बात है, हमेसा की किसान ने अपनी पत्नी से कहा, “तुम आलसी हो गयी हो, अब तो तुम धीरे-धीरे और सुस्त रूप से काम करती हो, तुम अपना समय ख़राब करती हो और घर के कामो को लेट करती हो,

रोज की ऐसी बातों को सुनकर किसान की पत्नी अपने पति के ऐसे शब्दों से नाराज हो गई, और बोली की “आप गलत हो, जो रोज रोज ऐसे मुझे ये बाते सुनाते हो, और यदि ऐसा है तो आप कल घर पर रहो, और आपके बदले मैं खेत में जाऊंगी, मैं वहां आपका काम करुँगी, क्या आप यहां घर पर रहकर मेरा काम करेंगे?”

अपनी पत्नी की ऐसी बाते सुनकर किसान ने खुशी से कहा, “ये तो बहुत अच्छा है, मैं घर पर तुम्हारा काम करूँगा, एक दिन तुम खेत के काम करोगी तो पता चलेगा की कितना मेहनत करना पड़ता है”

फिर इसके बाद पत्नी ने अपने पति किसान से कहा, “कल जब घर काम करोगे तो सबसे पहले गाय का दूध निकलना हैं, फिर सारे कपडे धोने हैं, बर्तन धोने हैं, मुर्गियों का ध्यान रखना हैं, घर की साफ़ सफाई करनी हैं, और सूत कातना है, इतना सभी कल काम करना है”

फिर अगले दिन किसान की पत्नी सुबह सुबह खेत पर गई और किसान घर के कामो के लिए घर पर रुक गया, फिर सबसे पहले उसने एक बर्तन लिया और गाय का दूध निकलने के लिए चला गया, फिर जब उसने गाय का दूध निकलने की कोशिश की, तो इतने मे गाय ने उसे पीछे से ज़ोर से गाय की लात मिली, ज़ोर से लात लगने से वह कराह उठा, फिर किसी तरह उसे दूध निकाला, कपडे धोये, बर्तन धोये और घर की साफ़ सफाई किया, इतना करते करते उसका उसका दम निकल गया, फिर उसने मुर्गियों को खाना खिलाने के लिए चला गया, इस तरह वह सूत कातना भूल गया और फिर इन्ही कामो को करते करते शाम हो गयी,

फिर शाम को जब पत्नी खेत से लौट आई, तो अब किसान ने शर्म से अपना सिर झुका दिया, जिसे देखकर उसकी पत्नी अब समझ गयी थी की उसके पति को सबक मिल गया है,  फिर तो उस दिन के बाद से उसे अपनी पत्नी में कोई गलती नहीं दिखाई दिया, और फिर किसान और उसकी पत्नी हंसी खुशी एक साथ रहने लगे,

कहानी से शिक्षा

इस कहानी से हमे यही शिक्षा मिलती है, हर किसी को जो दूसरे के कामो मे गलतिया निकालता है, उसे अक्सर दूसरों के कामो मे गलती ही दिखाई देता है, लेकिन ठीक जब उसे इन कामो को खुद से करना पड़े, तो फिर उस कामो के अहमियत का पता चलता है, इससे यह पता चलता है की हर इंसान की अलग अलग जिम्मेदारियां होती है, कभी भी हमे  उनको छोटा नहीं आंकना चाहिए, सबका अपना अपना महत्व है।

तो आपको यह कहानी किसान और उसकी पत्नी की हिंदी कहानी | Kisan aur Patni Ki Kahani कैसा लगा, कमेंट बॉक्स मे जरूर बताए और इस कहानी को भी शेयर जरूर करे।

इन पोस्ट को भी पढे –

शेयर करे

About Author

About Author: Rakesh Gupta राकेश गुप्ता, https://www.achhiadvice.com/ के संस्थापक और प्रमुख लेखक, अपने प्रेरणादायक लेखों से लाखों पाठकों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने वाले एक प्रख्यात लेखक हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को नई सोच, आत्मविश्वास, और सफलता की दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा देना है। राकेश गुप्ता का मानना है कि "हर व्यक्ति के अंदर असीमित संभावनाएं छिपी होती हैं। सही मार्गदर्शन और दृढ़ विश्वास से कोई भी अपने सपनों को साकार कर सकता है।" यही विचार उनके हर लेख में झलकता है। उनके लेखन का हर शब्द सरल, प्रभावशाली और प्रेरणादायक होता है, जो पाठकों को जीवन में आगे बढ़ने की शक्ति देता है। वे सफलता, आत्म-विकास, और प्रेरणा के गहन विषयों को बेहद सरल और रोचक तरीके से प्रस्तुत करते हैं, जिससे हर उम्र और वर्ग के पाठक खुद को उनसे जुड़ा हुआ महसूस करते हैं। Achhi Advice के माध्यम से राकेश गुप्ता एक ऐसे प्लेटफॉर्म का निर्माण कर रहे हैं, जहाँ पाठकों को प्रेरणा और सफलता के लिए आवश्यक मार्गदर्शन मिलता है। उनकी लेखनी न केवल प्रेरणा देती है, बल्कि पाठकों को उनकी वास्तविक क्षमता पहचानने और उसे बेहतर तरीके से उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित भी करती है। यदि आप सफलता के मूल मंत्र, जीवन को बेहतर बनाने के उपाय, और प्रेरणादायक कहानियों की तलाश में हैं, तो राकेश गुप्ता के लेख आपको सही दिशा दिखाने वाले सबसे विश्वसनीय साथी होंगे। “आपके सपनों को पंख देना हमारी प्रेरणा है!”
RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here