HomeStatusजीवन है अनमोल करे हमेसा योग के पर्व योग दिवस पर स्टेटस

जीवन है अनमोल करे हमेसा योग के पर्व योग दिवस पर स्टेटस

Yoga Day Status in Hindi

योग दिवस स्टेटस

योग दिवस 21 जून को पूरे विश्व भर मे मनाया जाता है, योग के जरिये लोगो को निरोग रहने के गुण बताए जाते है, तो चलिये तो चलिये लोगो मे योग के प्रति जागरूकता लाने के लिए योग दिवस पर स्टेटस Yoga Day Status in Hindi शेयर कर रहे है, जिन्हे आप भी इन योग दिवस के नारा International Yoga Day Status को लोगो के बीच शेयर कर सकते है,

योग दिवस पर स्टेटस

Yoga Day Status in Hindiजब व्यक्ति रोज सुबह योग करेगा,
तब प्रतिरोधक क्षमता रोग से लड़ेगा।

वे रोज योग करते है जिन्हें खुद से प्यार है,
अगर आप स्वस्थ्य नहीं है, तो सब बेकार है.

 

सफलता तीन चीजो से मापी जाती है
धन, प्रसिद्धि और मन की शांति
धन और प्रसिद्धि पाना आसान है
लेकिन मन की शांति केवल योग से मिलती है

स्वयं को बदलो, जग बदलेगा
योग से सुखमय हर दिन खिलेगा।

योग दिवस पर स्टेटस

आसन के द्वारा जिंदगी को आसान बनाएं,
आपको योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

जिंदगी में इतना जरूर हंसो
कि हमेशा मस्त रहो,
हर दिन इतना योग जरूर करो
ताकि पूरा जीवन स्वस्थ्य रहो.

Happy Yoga Day Status in Hindi

योगा केवल चीजों को देखने के तरीके
को नहीं बदलता है, यह देखने वाले को
बदल देता है।

कौन बीमारियों से डरता है,
जो व्यक्ति योग नहीं करता है। हैप्पी योग डे.

 

शांति की प्राप्ति अच्छे स्वास्थ्य से होती है,
अच्छे स्वास्थ्य की प्राप्ति योग से होती है.

 

आज के दौर में युवाओं को
न चाहते हुए भी तनाव लेना पड़ता है,
इसलिए शरीर को ऊर्जावान बनाने
के लिए प्रतिदिन योग जरूर करें।

स्वस्थ दिमाग और स्वस्थ
शरीर के लिए योगा नित्य करें।

Happy Yoga Day Status in Hindi

जीवन में कुछ ऐसा करे ताकि
दवाओं का ना करना पड़े प्रयोग,
पर्यावरण को स्वच्छ बनाये
और आप प्रतिदिन करें योग.

योग करना जरूर सिखे,
ताकि चेहरे पर चमक दिखे।
Happy Yoga Day

 

जिस दिन भारत योग की ताकत को समझ जाएगा,
उस दिन विश्व पटल पर सबसे आगे आ जायेगा।
योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

योग दिवस पर स्टेटस 2024

योग शरीर को ही रोगमुक्त नहीं करता बल्कि
मानसिक एवं बौद्धिक स्तर पर मानव को सशक्त,
शांत और ओजस्वी बनाता है।

 

धर्म, विज्ञान और संस्कार है,
योग शरीर का अलंकार है. हैप्पी योग डे

जब कोई बीमार होता है,
तो उसे योग का महत्व समझ में
आता है. स्वस्थ्य होना के बाद
फिर वह योग को भूल जाता है.

मानो तो योग साधना है,
मानो तो योग उपासना है.
Happy Yoga Day 2024

 

जिसने योग अपनाया
रोग को हमेशा के लिए दूर भगाया

Yoga Day Status in Hindi

अगर आप सचमुच योग करना चाहते है,
तो सबसे पहले इससे होने वाले लाभ के
बारें में जाने फिर आप स्वतः योग
करना शुरू करें।

योगा एक दर्पण की तरह है,
जो आपको आपके भीतर देखने में मदद करता है।

आज का युवा जितना समय मोबाइल
पर बर्बाद करते है. अगर उसका आधा
समय भी योग के लिए निकाले तो पूरे
जीवन में कोई रोग नहीं होगा।

बीमारी को भगा दे वह है योग,

शरीर को निरोग बना दे वह है योग,

तन की ऊर्जा को बढ़ा दे वह है योग,

जीवन को सुखमय बना दे वह है योग.

योग दिवस पर स्टेटस

योग हमारी कमियों पर प्रकाश डालता है
उन्हें दूर करने का नया रास्ता तलाशता है

जीवन में हर तरह का विकास आपको
नित्य योगा का अभ्यास करने से प्राप्त हो सकता है।

अगर चाहते है आपके शरीर से दूर रहे रोग,

तो सुबह-सुबह आप आदत डाले करने की योग.

बेतहाशा दौड़ रही जिंदगी को निरोग बनाया जाएँ,

व्यस्त जिंदगी से कुछ पल के लिए योग किया जाएँ।

योग को धर्म से ना जोड़े
यह कल्याण का विज्ञान है.

योग धर्म नहीं एक विज्ञान है
यह कल्याण का विज्ञान यौवन का विज्ञान
शरीर, मन और आत्मा को जोड़ने का विज्ञान है

अगर आप योग की तरफ बढ़ेंगे,
तभी सफलता का इतिहास गढ़ेंगे।

सफलता की और बढ़ना है, तो पहले
आपको योग की और बढ़ना पड़ेगा।

बड़े-बड़े बीमारियों का निदान है,
योग से ही स्वास्थ्य का उत्थान है.

जब पूरी तरह अनुशासित होकर अपने मन से
सभी इच्छाओं से नियन्त्रण प्राप्त कर लेते हैं
तब हम अपने आप को जान पाते है

योग हमारे जीवन की शक्ति, ध्यान करने की क्षमता और उत्पादकता को बढ़ाता है योग
मनुष्य के शरीर, मन और भावना को स्थिर और नियंत्रित भी करता है

करे योग,
रहे निरोग।

Yoga Day Status in Hindi

सुखमय हर दिन बनाना है अगर तो
योग को अपने जीवन में अपनाना ही पड़ेगा।

योग हमे खुद से मिलाता है
योग ईश्वर की अनुभूति दिलाता है

हर परेशानी का हल है,
योग में सुखमय कल है.

योग प्रकृति का वरदान है,
जिसने अपना लिया वो महान है.

योग इंसान का ऐसा दोस्त है,
जो बीमारी से लड़ता रहता है.

तो आपको यह पोस्ट योग दिवस पर स्टेटस (Yoga Day Status in Hindi) कैसा लगा, कमेंट मे जरूर बताए और लोगो मे योग के प्रति जागरूकता लाने के लिए और योग के स्टेटस अपडेट करने के लिए इसे शेयर जरूर करे।

इन पोस्ट को भी पढे :-

शेयर करे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here