HomeFestivalनव वर्ष के बेला पर नए साल की शानदार शुभकामनाएं

नव वर्ष के बेला पर नए साल की शानदार शुभकामनाएं

तो आईये नये साल की ख़ुशी में कुछ ऐसी ही नये साल की शुभकामनाये | Happy New Year Shubhkamnaye आप सबके बीच शेयर कर रहे है, जिसे आप भी अपनों को नए साल की शुभकामनाये देने के लिए इन नये साल की शुभकामानाएं, Happy New Year Shubhkamnaye को जरुर शेयर करे.

Happy New Year Shubhkamnaye In Hindi

नये साल की शुभकामनाये

इस पोस्ट मे आप सबके लिए नए साल के आगमन के शुभ अवसर पर नए साल की शुभकामनाये, Happy New Year Shubhkamnaye, Naye Saal Ki Shubhkamnaye लिख रहे है, जिन्हे आप इन हैप्पी न्यू इयर शुभकामनाये को अपने दोस्तो, रिस्तेदारों को सोशल मीडिया पर भेजे, और इन्हे फेसबूक, ट्वीट्टर, व्हाट्सएप्प पर शेयर करे।

तो आईये नये साल की ख़ुशी में कुछ ऐसी ही नये साल की शुभकामनाये | Happy New Year Shubhkamnaye आप सबके बीच शेयर कर रहे है, जिसे आप भी अपनों को नए साल की शुभकामनाये देने के लिए इन नये साल की शुभकामानाएं, Happy New Year Shubhkamnaye को जरुर शेयर करे.

नये साल की शुभकामनाये

Happy New Year Shubhkamnaye in Hindi

जैसे ही हमारे जीवन में जब कुछ नया होता है तो हम सभी उसके लिए बहुत ही उत्सुक रहते है तो क्यू न फिर हम अपने आने वाले इस नये साल | Happy New Year को नये जोश के अपने नये लक्ष्य बनाये और जो लक्ष्य बनाये उसे आने वाले इस साल में अपनी मेहनत और लगन से उसे पाने की भरपूर कोशिश करे, क्यूकी वक्त अगर बीत जाता है, तो वह फिर दुबारा नही आता है तो क्यू ना आने वाले अच्छे वक्त का इंतजार करने के बजाय आज से ही अपने लक्ष्य को पूरा करने मे जुट जाये, तभी हमारा आने वाला नया साल ढेरो खुशिया दे सकता है.

Happy New Year Shubhkamnayeआने वाले साल का हर दिन

Table of Contents :-

आपके लिए खुशी और उत्साह लेकर आएं,

आप सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।

Naye Saal Ki Shubhkamnaye

आप अपनी जिंदगी में जो चाहें सफलता पाएं,

आपको नये साल की ढेर सारी शुभकामनाएं।

Happy New Year Shubhkamnaye

आ गया है नया साल,

इस नए साल में करें कामना,

की यह सभी को रखे खुशहाल,

New Year Latest Statusसदा खुश रहो आप और

कभी ना पड़े समस्याओं से पाला,

नया वर्ष है, नई उमंग के साथ

आपकी जिंदगी में छाये उजाला।

!!नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!!

Happy New Year Shubhkamnaye Facebook Whatsapp for in Hindi

दस्तक दी, किसी ने कहा सपने लाया हूँ;
खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हूँ!
नाम है मेरा एस सम एस,
आपको `हैप्पी न्यू इयर` विश करने आया हूँ
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें 2024..

हैप्पी न्यू ईयर शुभकामनाएँ हिंदी

जब से ये नया साल आया !
जुबा पे तेरा नाम लाया !!
छुपते – छुपते मिलना हैं होता !
मुहब्बत में कैसा मुकाम लाया !!

New Year Shubhkamnaye in Hindi

ज़िन्दगी का एक और पड़ाव कम होने को है,
जानो जहान में यह सितम होने को है..
अब क्या कहें तुमसे दोस्त
दिसम्बर के आखिरी दिनों में नया साल आने को है..
हैप्पी न्यू ईयर 2024

Happy New Year Shubhkamnaye in Hindi

नया है साल नया है यह सवेरा😇
सूर्य🌞 की इस नयी किरण से दूर हो निराशा का अँधेरा
फैले खुशियाँ🤩 चारों ओर दुखों का ना हो कहीं बसेरा
आप सब को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें🤝
🥳 Happy New Year Dear 🥳

New Year Shubhkamnaye in Hindi

भूल जाओ बीते हुए कल को, दिल में बसा लो आने वाले पल को,
खुशियां लेकर आयेगा आने वाला कल. Happy New Year 2024..

Happy New Year Shubhkamnaye Shubhkamnaye in Hindi

हर साल आता है हर साल जाता है😊
इस आने वाले साल आपको वो सब मिले🙌
जो आपका दिल❣️ चाहता है
🎈🎈 Happy New Year Dear 🎈🎈

हैप्पी न्यू ईयर शुभकामनाएँ 2024

नव वर्ष की पावन बेला में, है यही शुभ सन्देश,
हर दिन आये आपके जीवन में, लेकर खुशियाँ विशेष!

Happy New Year Shubhkamnaye in Hindi for Husband Wife

हर साल आता है, हर साल जाता है, इस नये साल में आपको वो सब मिले,
जो आपका दिल चाहता है, नये साल की हार्दिक शुभकामनाये…

नये साल की शुभकामनाएँ

नए वर्ष की नई प्रभा में, सपने सजाओ जीवन में, सपनों को पूरा करके दिखाओ, हर दिन को जियो जीवन में.. नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ…

Happy New Year 2024 Shubhkamnaye

जो है है गरीब एयर कंगाल, उसको बना दे मालामाल,

देश के भ्रष्टाचार को मिटा दें, और बना दें देश को महान !

नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं॥

Happy New Year 2024 Hardik Shubhkamnaye

Happy New Year Shubhkamnayeफूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी,

बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी,

आओ मिलकर जश्न मनाएं नए साल का हँसी ख़ुशी से,

नए साल की पहली सुबह ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी, नव वर्ष की शुभकामनायें.

Happy New Year 2024 Shubhkamnaye Image

सूरज की तरह चमके आपकी जिंदगी

और सितारों की तरह आंगन झिलमिलाएं,

मुबारक हो आपको नए वर्ष की

आप ऐसे हजारों नववर्ष मनाएं।

 

आसमान का चाँद तेरे बाँहों में हो,

तू जो चाहे तेरे राहों में हो,

हर वो खुवाब हो पूरा, जो तेरी आँखों में हो,

खुशकिश्मती की लकीर तेरे हाँथ में हो!

happy new year 2024

Happy New Year Shubhkamnaye in Hindi

हम दुआ करते हैं कि इस नये साल कि हर सुबह आपकी उम्मीद जगायें,
हर दोपहर विश्वास दिलाये,  हर शाम खुशिया लाये, और हर रात सुकून से भरी हो. नये साल की हार्दिक शुभकामनाएँ.

Happy New Year Shubhkamnaye in Hindi Language

तेरे प्यार ने जिंदगी से पहचान कराई है, मुझे वो तूफानों से फिर लौटा के लायी है, बस इतनी ही दुआ करते हैं इस नए साल में की, बुझे ना यह शमा कभी जो हमने जलाई है Happy New Year My Love……….

 

आने वाला वर्ष 2024 आपके जीवन में खुशियां,

स्वास्थ्य, सुख, समृद्धि लेकर आए

सभी पर ईश्वर की कृपा एवं स्नेह सदैव बना रहे

इस कामना के साथ नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं..

Happy New Year Ki Shubhkamnaye Shayari

बुझी शमा भी जल सकती है,

तूफानों से कश्ती भी निकल सकती है,

हो के मायूस यूँ ना अपने इरादे बदल,

तेरी किस्मत नये साल में भी बदल सकती है। नववर्ष की मंगल कामना…

 

गुल को गुलशन मुबारक,

चाँद को चांदनी मुबारक,

शायर को शायरी मुबारक,

आपको हमारी तरफ से ! 2024 नया साल मुबारक॥

नया साल आया बनके उजाला,

खुल जाये आप की किस्मत का ताला,

हमेशा मेहरबान रहे आप पर ऊपर वाला,

नये साल की शुभकामनाएं।

Happy New Year Ki Hardik Shubhkamnaye

भुलाकर सारे दुःख भरे पल

दिल में बसा लो आने वाला कल

मुस्कुराओ खुल कर चाहे जो भी हो पल

क्योंकि आ रहा है नया साल लेकर खुशियों के पल

नववर्ष की बहुत बहुत शुभकामनायें…

 

शाखों पर सजता नये पत्तों का श्रृंगार,
मीठे पकवानों की होती चारो तरफ बहार।
मीठी बोली से करते, सब एक दूजे का दीदार
खुशियों के साथ चलो मनाये नव वर्ष इस बार।

Happy New Year Shubhkamnaye in Hindi 2024

आपको आशीर्वाद मिले गणेश से, विद्या मिले सरस्वती जी से,
दौलत मिले लक्ष्मी जी से, खुशियां मिले रब से, प्यार मिले सब से, यही दुआ है दिल से.
Happy New Year 2024….

Happy New Year Shubhkamnaye images download Status

बीत गयी जो साल भूल जाए इन नये साल को गले लगाए करते है..
दुआ हम रब से सर झुकाके इस साल के सारे सपने पूरे हो,
आपके नया साल मुबारक हो

अभी कुछ दूरियां तो कुछ फांसले बाकी हैं,

पल-पल सिमटती शाम से कुछ रौशनी बाकी है,

हमें यकीन है कि कुछ ढूंढ़ता हुआ वो आयेगा ज़रूर,

अभी वो हौंसले और वो उम्मीदें बाकी हैं,

सभी दोस्तों को नववर्ष को हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं..

नए साल की शुभकामनाये

सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से

सामना न हो कभी तन्हाईओं से

हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका

यही दुआ है दिल की गहराइयों से

नववर्ष की हार्दिक शुभकामनायें…

इस रिश्ते को ऐसे ही बनाये रखना,

दिल में यादों के चिराग जाये रखना,

बहुत ही प्यारा और अच्छा सफ़र था 2020 का,

अपना साथ 2024 में भी ऐसे बनाये रखना! Happy New Year॥

Happy New Year Shubhkamnaye

इस नए साल में आपको आशीर्वाद मिले गणेश जी से,

विद्या मिले सरस्वती से, दौलत मिले लक्ष्मी में,

खुशियां मिले रब से, प्यार मिले सब से,

पूरी हो हर आपकी इच्छा, नव वर्ष मुबारक हो..

 

इस साल आपके घर खुशियों की हो धमाल

दौलत की ना हो कमी आप हो जाएँ मालामाल

हँसते मुस्कुराते रहो ऐसा हो सबका हाल

तहे दिल से मुबारक हो आपको नया साल..

सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार,

आने वाला हर दिन लाये खुशियों का त्यौहार,

इस उम्मीद के साथ आओ भुलाएँ सारे गम,

New Year 2024 को हम सब करें Welcome…

हैप्पी न्यू ईयर शुभकामनाएँ 2024

नयी उम्मीदों से भरा यह नया साल मुबारक हो,
ख़ुशी की मस्तियों के यह चाल मुबारक हो।
तुम्हारे ख्वाब सभी इस बरस में पुरे हो
दुआएं दिल से तुम्हे, यह साल मुबारक हो…

 

इस साल आपके घर खुशियों की हो धमाल,
दौलत की ना हो कमी आप हो जाए मालामाल,
मुस्कुराते रहो ऐसा हो सबका हाल,
तहे दिल से मुबारक हो आपको नया साल !

न्यू ईयर शुभकामनाएँ 2024

एक खूबसूरती, एक ताज़गी,
एक सपना, एक सच्चाई
एक कल्पना, एक एहसास।
एक आस्था, एक विश्वास
यही हैं एक अच्छे साल की शुरुआत..

Happy New Year Shubhkamnaye in Hindi

नये साल की सुबह के साथ, आपकी जिंदगी भी उजालों
से भर जाये यही दुआ करेंगे, नया वर्ष आपको और आपके परिवार को मुबारक हो!!!

New Year Shubhkamnaye Hindi

अब तो शाम-ओ-सहर मुझे रहता है बस खयाल तेरा, जान से ज्यादा जरूरी है एहसास तेरा, और क्या मांगे खुदा से हम, बस हर साल के लिए मिल जाए साथ तेरा! Happy New Year Dear..

Naye Saal Ki Shubhkamnaye

New Year Whatsapp DP Statusगुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है;

सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है;

मुबारक हो आपको; हमने नए साल पर यह पैगाम भेजा है हैप्पी न्यू इयर.

 

मुबारक हो तुम्हें नववर्ष का महिना

चमको तुम जैसे फागुन का महिना

पतझड़ न आये आपकी जिन्दगी में

यही है दोस्त अपनी तम्मना

नई उमंग, नई रह, नई तरंग, नई चाह,

नए उन्माद की नै है हर बात,

नै खुशियाँ संग आया नया साल,

नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं॥

 

आपकी आंखों में सजे हैं जो भी सपने. दिल में छिपी हैं जो भी अभिलाषाएं.

ये नया वर्ष उन्हें सच कर जाए. आपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं.

नया साल मुबारक.

 

सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार;
आने वाला हर दिन लाए खुशियों का त्यौहार,
इस उम्मीद के साथ आओ भूलके सारे गम,
न्यू इयर 2024 को हम सब करें वेलकम।
हैप्पी न्यू इयर..- Happy New Year 2024..

 

 

चारो तरफ हो खुशियाँ ही खुशियाँ,
मीठी पूरनपोली और गुजियां ही गुजियां
द्वारे सजती सुंदर रंगोली की सौगात।
आसमान में हर तरफ पतंगों की बरात
सभी का शुभ हो नव वर्ष हर बार।

 

शुभ आशीषों का साथ हो,
दु:खों से कभी ना मुलाकात हो, प्यारी हर याद हो,
स्वास्थ्य, धन-सम्पदा बनी रहे हमेशा,
नववर्ष में है आपके लिए शुभेच्छा…

हैप्पी न्यू ईयर शुभकामनाएँ

सोचा किसी अपने से बात करे,
सोचा किसी अपने से बात करे,
अपने किसी खास को याद करे!
किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाए देने का,
दिल ने कहा क्यों न शुरुआत आप से करे.

 

सोचा किसी अपने से बात करे

अपने किसी को याद करे

किया जो फैसला नए साल की शुभकामनायें देने का

दिल ने कहा क्यों न शुरुआत आपसे करें…

 

पुराना साल सबसे हो रहा है दूर,

क्या करें यही है कुदरत का दस्तूर,

बीती यादें सोच कर उदास ना हो तुम,

नए साल के जश्न में धूम मचाओ धूम!

Happy New Year Quotes 2024॥

Happy New Year Shubhkamnaye in Hindi

Happy New Year Whatsapp Statusसूरज की तरह चमकती रहे आपकी जिंदगी और सितारों की तरह झिलमिलाये
आपका आंगन. इन ही दुआओं के साथ आपको नये साल की ढ़ेर सारी शुभकामनाएँ.

 

ये साल अगर इतनी मोहलत दिलवा जाए तो अच्छा हैं,
ये साल अगर हमको हमसे मिलवा जाए तो अच्छा हैं।
चाहे दिल की बंजर धरती सागर भर आंसू पी जाए
ये साल मगर कुछ फूल नए खिलवा जाए तो अच्छा हैं।

New Year Best Shubhkamnaye in Hindi

आपकी राहों में फूलों को बिखराकर लाया है नववर्ष

महकी हुई बहारों की खुशबू लाया है नववर्ष…

नववर्ष की शुभकामनायें

नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ

आपकी आंखों में सजे हैं जो भी सपने और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं है यह नया साल सच कर जाए.. नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ

New Year Shubhkamnaye in Hindi

मायूसी रहे आपसे कोसों दूर, सफलता और खुशियां मिले भरपूर,

पूरी हो आपकी सारी आशाएं, आने वाले नए साल की ढेर सारी शुभ कामना.

नयी उम्मीदों से भरा यह नया साल मुबारक हो.

नववर्ष की पावन वेला में, यही है शुभ सन्देश

हर दिन आये आपके जीवन में, लेकर खुशियाँ विशेष

“नववर्ष की हार्दिक बधाई”…

 

नया सवेरा नयी किरण के साथ,

नया दिन एक प्यारी सी मुस्कान के साथ,

आपको नया साल मुबारक हो,

ढेर सारी दुआओं के साथ ! Happy New Year..

 

दस्तक दी किसी ने कहा सपने लाया हूँ

खुश रहो आप हमेशा इतनी दुआ लाया हूँ

आपको “हैप्पी न्यू ईयर” विश करने आया हूँ…

इस नए वर्ष में जो तू चाहे वो तेरा हो,

हर दिन खुबसूरत और रातें रोशन हो,

कमियाबी चुमती रहे तेरे कदम हमेशा,

करते हैं हम दुआ ऐसा !

नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं..

हर साल कुछ देके जाता है

हर नया साल कुछ लेके आता है

चलो इस साल कुछ अच्छा कर दिखाये

हैप्पी न्यू ईयर…

Happy New Year Shubhkamnaye in Hindi

Naye Saal Ki Shubhkamnaye

नया सवेरा एक नई किरण के साथ,

नया दिन एक प्यारी सी मुस्कान के साथ,

आपको नया साल मुबारक हो,

मेरी ढेर सारी शुभकामनाओं के साथ. Happy New year 2024.

बीते साल को विदा इस कदर करते हैं,

जो नहीं किया वो भी कर बैठते हैं,

नए साल की आने की खुशियाँ तो सब मानते हैं,

हम इस बार बीते साल की यादों का जश्न मानते हैं !

नव वर्ष 2024 मंगलमय हो॥

नया साल नयी खुशियाँ लायेगा

नयी उम्मीदों को जगायेगा

परायापन को करके दूर

सबके दिलों में अपनेपन को लायेगा..

Naye Saal Ki Shubhkamnaye

नया साल आये बन के उजाला,

खुल जाये आपकी किस्मत का ताला,

हमेशा आप-पर रहे मेहेरबान ऊपर बाला,

यही दुआ करता हूँ, मैं आपका चाहने वाला,

नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं,॥

New Year Shubhkamnaye With Name in Hindi

तेरे नाम को अपने होठों पे सजाऊँ मैं, तेरी रूह को अपने दिल में बसाऊँ मैं, दुनिया तुम्हें ढूंढते ढूंढते हो जाएगी पागल, इस साल दिल के ऐसे कोने में छुपाऊं में… Happy New Year Dear…

Happy New Year Slogan in Hindi

भुला कर सारे दुःख भरे पल
दिल में बसा लो आने वाले कल को
मुस्कुराओ खुल कर चाहे जो भी हो पल
क्युकी आ रहा हैं नया साल लेकर खुशियों के पल।

Happy New Year Shubhkamnaye for Whatsapp in Hindi

ये साल अगर इतनी मोहलत दिलवा जाए तो अच्छा हैं,
ये साल अगर हमको हमसे मिलवा जाए तो अच्छा हैं।
चाहे दिल की बंजर धरती सागर भर आंसू पी जाए
ये साल मगर कुछ फूल नए खिलवा जाए तो अच्छा हैं,,

नये साल की ढेर सारी शुभकामनाएँ

इस नए साल में, आपकी हर मुराद पूरी हो

और भगवान् आपका दामन ढेर सारी खुशियों से भर दे,

इन दुआओं के साथ, आपको नया साल मुबारक हो

आपकी राहों में फूलों को बिखराकर लाया है नववर्ष

महकी हुई बहारों की खुशबू लाया है नववर्ष

नववर्ष की शुभकामनायें..

Happy New Year Shubhkamnaye

नए वर्ष का यह प्रभात,

बस खुशियाँ ही खुशियाँ लाये,

मिट जाये सब मन का अँधेरा,

हर पल बस रोशन हो जाये !

New Year 2024 में बस आप सफलता पायें॥

Happy New Year Shubhkamnaye Status

कदम-कदम पे फूल खिले,

खुशियाँ आपको इतनी मिले,

कभी ना करना पड़े दुख का सामना,

करते हैं हम दिल से कामना !

नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं॥

हैप्पी न्यू इयर शुभकामनाये

चारो तरफ हो खुशियां ही खुशियां;

दरवाजे पर सजाएं रंगोली की सौगात;

आपकी जिंदगी में आए खुशियों की बारात;

मुबारक हो आपको नव वर्ष बारम्ब़ार.

Happy New Year 2024

नये साल की हार्दिक शुभकामानाएं

नए साल की सुबह के साथ

आपकी जिंदगी भी उजालों से भर जाये

नया साल आपको और आपके परिवार को बहुत बहुत मुबारक हो..

Happy New Year Best Wishes in Hindi

भुला दो बिता हुआ कल,

दिल में बसो आने वाला कल,

हंसो और हंसाओ, चाहे जो भी पल,

खुशियाँ ले कर आयेगा आने वाला कल!

नए वर्ष 2024 की हार्दिक शुभकामनायें॥

Happy New Year Ki Shubhkamnaye

आखों में No Tear, दिल में No Fear

Forget Everything and Enjoy Dear

मेरे दोस्त आपको दिल से हैप्पी न्यू ईयर

सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार;

आने वाला हर दिन लाए खुशियों का त्यौहार,

नये साल की शुभकामनाये

इस उम्मीद के साथ आओ भूलके सारे गम,

न्यू इयर 2024 को हम सब करें वेलकम।

नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं”…

 

नए साल में नयी बहार

नयी बात और नए विचार

जीवन बने नया त्यौहार

मिलें खुशियां आपको इस बार

हैप्पी न्यू ईयर 2024

Happy New Year Ki Shubhkamnaye Sandesh

हर साल आता है,

हर साल जाता है

इस साल आपको,

वो सब मिले जो आपका दिल चाहता है,

नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं॥

 

आपके सारे गम खुशियों में तोल दूँ,

अपने सारे राज़ आपके सामने खोल दूँ

कोई मुझसे पहले न बोल दे,

इसलिए सोचा क्यों न आज ही,

आपको हैप्पी न्यू इयर बोल दूँ!..॥

नये साल शुभकामानाएं

सच हो आपका हर सपना

प्यार मिले आपको बेमिसाल,

हर साल की भांति आपके लिए

मंगलमय हो यह 2024 का नया साल

Happy New Year Hardik Shubhkamnaye

नए साल के पहले दिन

की आपको बहुत बहुत शुभकामनाएं

हैप्पी न्यू ईयर 2024 फॉर यू..

Happy New Year Shubhkamnaye in Hindi

इस नए साल में..
जो तू चाहे वो तेरा हो,
हर दिन ख़ूबसूरत और रातें रोशन हो,
कमियाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा यार,
नया साल मुबारक हो तुझे मेरे यार.

New Year Shubhkamnaye Images Hindi

नया साल भी क्या नया लाएगा,
नया साल भी यूंही सताएगा.
ख्वाब दिखायेगा, कदम बहकाएगा,
ठोकरें देकर फिर संभलना सिखाएगा,
याद दिलाएगा, फिर हमें रूलाएगा,
देके वास्ते फिर हमें चुप कराएगा।।

Happy New Year Shubhkamnaye in Hindi Font

प्रेम और सौहार्द से करते नव वर्ष का आगाज़
सभी दिलो में प्रेम रहे और बढे ज्ञान रूपी प्रकाश।
नव वर्ष की बैला छाई हैं हर जगह,
चलो मनाये नव वर्ष फिर एक साथ।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ..

 

हम आपके दिल में रहते हैं,

सारे दर्द आपके सहते हैं,

कोई हम से पहले विश न कर दे आपको,

इसलिए सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर कहते हैं.

नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं॥

Happy New Year Shubhkamnaye for BF GF in Hindi

इस रिश्ते को यूँ ही बनाये रखना,
दिल में यादों के चिराग जलाये रखना,
बहुत प्यारा सफर रहा 2024 का…
बस ऐसा ही साथ 2024 में भी बनाये रखना।
नव वर्ष की शुभ कामनाएं.

Happy New Year Shubhkamnaye Hindi With Name

फ़िर न सिमटेगी मोहब्बत💕 जो बिखर जायगी
जिन्दगी जुल्फें नहीं जो फिर से संवर जायगी😉
नए साल में थाम लो हाथ🤝 उसका जो प्यार करे तुमसे
ये जिन्दगी ठहरेगी नहीं जो गुजर जायेगी🤨
🤝नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ🤝

Happy New Year Shubhkamnaye for Best Friend in Hindi

दोस्त को दोस्ती से पहले,
प्यार को मोहब्बत से पहले,
खुशी को गम से पहले,
और आप को सब्से से पहले, नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!

शेयर करे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here