Happy Navratri Durga Puja Wishes Shubhkamnaye Quotes Anmol Vichar Status
दुर्गा पूजा नवरात्रि के लिए दुर्गा पूजा नवरात्रि शुभकामनाए कोट्स अनमोल विचार स्टेटस नारे स्लोगन
माँ दुर्गा के इसी विशेष त्योहार नवरात्रि, दुर्गा पूजा के उपलक्ष्य मे यहा Happy Navratri Maa Durga Puja Wishes Shubhkamnaye with Quotes, Anmol Vichar, Status, Slogan, Naare, Messages, Shayari, 2 Line Status, Facebook Whatsapp FB Status, Durga Puja images, Photo HD Wallpaper Picture Download लेकर आए है,
जिसे आप अपने दोस्तो रिस्तेदारों, माता, पिता, भाई, बहन, सगे सम्बन्धियो के साथ इस दुर्गा पूजा, नवरात्रि के लिए दुर्गा पूजा नवरात्रि शुभकामनाए, कोट्स, अनमोल विचार, स्टेटस, नारे, स्लोगन, मैसेज, शायरी, 2 लाइन स्टेटस के साथ साथ फोटो, इमेज, वालपेपर, पिक्चर शेयर कर सकते है, और साथ ही साथ Happy Navratri Durga Puja Wishes, Shubhkamnaye, Quotes, Anmol Vichar, Slogan, Naare, Messages, Shayari, 2 Line Status, Facebook Whatsapp FB Status, images, Photo, HD Wallpaper, Picture Download को Facebook, Whatsapp, FB Status, Instagram, Twitter, Pinterest image या अन्य किसी भी सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है, और लोगो को दुर्गा पूजा नवरात्रि की शुभकामनाये दे सकते है।
दुर्गा पूजा नवरात्रि के लिए दुर्गा पूजा नवरात्रि शुभकामनाए अनमोल विचार स्टेटस नारे स्लोगन
Happy Navratri Wishes in Hindi
नवरात्रि 2023 यानि इस साल दुर्गा पूजा का त्योहार 15 अक्टूबर दिन रविवार से शुरू होकर 23 अक्टूबर सोमवार तक रहेगा, जो की आदिशक्ति माँ दुर्गा के नौ दिन के नवरात्रि के रूप मे मनाया जाता है, नवरात्रि को लेकर ऐसी मान्यता है की माँ दुर्गा नवरात्रि के 9 दिनो के लिए अपने धाम से आकर अपने अपने अलग अलग नौ रूपो के साथ गली – गली, मुहल्ले हर जगह विराजती है, जिस कारण से नवरात्रि के दिनो मे लोग उपवास रखते है, माँ दुर्गा की पूजा के लिए मूर्ति स्थापित किया जाता है। चारो तरफ पूरा भक्तिमय वातावरण हो जाता है,
तो यहा पर इस नवरात्रि के शुभ अवसर पर Happy Navratri Durga Puja Wishes in Hindi जानेगे, और जिसे नवरात्रि के नौ दिनो के लिए आप सभी इसे लोगो के शेयर करके Happy Navratri Durga Puja Wishes दे सकते है, तो चलिये इस Wishes for Happy Navratri, Durga Puja Best Wishes को जानते है।
Happy Navratri Durga Puja Wishes in Hindi
माता रानी इस शुभ दिन पर आपके जीवन को आनंद, प्रेम और समृद्धि से भर दे। नवरात्री की शुभकामनाये। हैप्पी नवरात्रि
माता रानी के कदम आपके घर में आएं, आप खुशहाली से नहाये, परेशानिया आपसे आँखे चुराए, नवरात्री की आपको ढेर सारी शुभकामनाये।
Happy Navratri Best Wishes in Hindi
चाँद की चाँदनी, बसंत की बहार; फूलों की खुशबु, अपनों का प्यार; मुबारक हो आपको नवरात्रि का त्योंहार; सदा खुश रहें आप और आपका परिवार। हैप्पी नवरात्रि!
जननी है वो तो वो ही काली, दर पर उसके ना रहता, किसी का दामन खाली! शुभ नवरात्रि..
चाँद की चांदनी, बसंत की बहार, फूलो की खुशबु, अपनों का प्यार, मुबारक हो आपको नवरात्री का त्यौहार, सदा खुश रहे आप ओर आपका परिवार, आप सभी को नवरात्रि की शुभकामनायें। हैप्पी नवरात्रि
Navratri Wishes 2023 in Hindi
माँ शक्ति का वास हो, संकटों का नाश हो, हर घर में सुख शान्ति का वास हो, नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं। जय माता दी!
खुशियों और आपका जन्म-जन्म का साथ हो; हर किसी की जुबान पर आपकी हँसी की ही बात हो; जीवन में कोई मुसीबत आए भी तो आपके सिर पर माँ दुर्गा का हाथ हो। नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
जननी है वो तो वो ही काली, दर पर उसके ना रहता, किसी का दामन खाली! शुभ नवरात्रि..॥
हो जाओ तैयार, माँ अम्बे आने वाली है, सजा लो दरबार माँ अम्बे आने वाली हैं, तन,मन और जीवन हो जायेगा पावन, माँ के कदमो की आहट से गूँज उठेगा आँगन, आप सभी को नवरात्रि की शुभकामनायें।
प्यार का तराना उपहार हो, खुशियों का नज़राना बेशुमार हो; ना रहे कोई ग़म का एहसास; ऐसा नवरात्रि इस साल हो। नवरात्रि की शुभकामनाएं!
सारा जहां है जिसकी शरण में, नमन है उस मां के चरण में, हम हैं उस मां के चरणों की धूल, आओ मिलकर मां को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल! शुभ नवरात्रि..।
माँ दुर्गा आपको और आपके परिवार को अपने नौ स्वरुपों से प्रसिद्धि, स्वास्थ्य, धन, सुख, मानवता,
शिक्षा, भक्ति और शक्ति से भरपूर कर दे, आप सभी को नवरात्रि की शुभकामनायें॥ हैप्पी नवरात्रि
देवी के कदम आपके घर में आयें. आप खुशहाली से नहायें, परेशानिया आपसे आँखें चुराएँ, हमेशा आपके ऐसी मंगल नवरात्री आये, आप सभी को नवरात्रि की शुभकामनायें। हैप्पी नवरात्रि॥
मां दुर्गा, मां अंबे, मां जगदंबे, मां भवानी, मां शीतला, मां वैष्णो, मां चंडी, माता रानी मेरी और आपकी मनोकामना पूरी करें! शुभ नवरात्रि..
पग-पग पे फूल खिले, ख़ुशी आप सबको इतनी मिले, कभी न हो दुखों का सामना, यही है इस नवरात्रि की हमारी शुभकामना, हैप्पी नवरात्रि॥
बाजरे की रोटी आम का अचार; सूरज की किरणें खुशियों की बहार; चंदा की चांदनी अपनों का प्यार; मुबारक हो आप सबको नवरात्रि का त्योंहार। शुभ नवरात्रि!
2023 Durga Puja wishes in Hindi
लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार, हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार, नन्हें-नन्हें क़दमों से माँ आए आपके द्वार….. इस नवरात्रि यही दुआ हैं हमारी … “जय माता दी”
Durga Puja Mahalaya wishes in Hindi
माता रानी वरदान ना देना हमे !! बस थोडा सा प्यार देना हमे !! तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा !! एक बस यही आशीर्वाद देना हमे !! शुभ नवरात्रि,..
Navratri wishes in Hindi
शेर पर सवार होकर खुशियों का वरदान लेकर हर घर में विराजी अंबे माँ हम सबकी जगदंबे माँ । नवरात्रि की हार्दिक शुभ कामनाएं..
नवरात्रि दुर्गा पूजा की शुभकामनाये
Happy Navratri Shubhkamnaye in Hindi
नवरात्रि के 9 दिनो मे जगह जगह माँ दुर्गा की मूर्ति स्थापना किया जाता है, विधिवत पूजा, अर्चना किया जाता है, तो इस नवरात्रि के शुभ अवसर पर Happy Navratri Durga Puja Shubhkamnaye जानेगे, और जिसे नवरात्रि के नौ दिनो के लिए आप सभी इसे लोगो के शेयर करके Happy Navratri Durga Puja Wishes दे सकते है, तो चलिये इस Shubhkamnaye for Happy Navratri, Durga Puja Shubhkamnaye, नवरात्रि की शुभकामनाये, दुर्गा पूजा की शुभकामनाये को जानते है।
आया हैं माँ दुर्गा का त्यौहार, माँ दुर्गा आप और आपके परिवार पर सदा अपनी कृपा बनाये रखे यही दुआ हैं हमारी, नवरात्री के पवन पर्व की हार्दिक शुभकामनाये..
सजा दरवार हैं और एक ज्योति जगमगाई हैं, नसीब जागेगा उन जागरण करने वालो का नसीब जागेगा जागरण में आने वालो का, वो देखो मंदिर में मेरी माँ मुस्कराई हैं, नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाये..
शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघण्टा, कुष्मांडा, कात्यायनी, कालरात्रि, महारात्रि, सिद्धिदात्री माँ के ये नौ रूप आपकी मनोकामनाएं पूरी करें। जय माँ कुष्मांडा! नवरात्रि की शुभकामनाएं!
दूर की सुनती हैं माँ पास की सुनती हैं माँ माँ तो आखिर माँ हैं माँ तो हर मज़बूर की सुनती हैं । नवरात्रि की शुभकामनाएँ।
हमको था इंतज़ार वो घड़ी आ गई; होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई; होगी अब मन की हर मुराद पूरी; हरने सारे दुख माता अपने द्वार आ गई। नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
दूर की सुनती हैं माँ, पास की सुनती हैं, माँ तो आखिर माँ हैं, माँ तो हर मजबूर की सुनती हैं, नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाये. Happy Navratri.
माँ दुर्गे, माँ अम्बे, माँ जगदम्बे, माँ भवानी, माँ शीतला, माँ वैष्णो देवी, माता रानी आपकी हर मनोकामना पूरी करे, जय माता दी.
जगत पालनहार है माँ, मुक्ति का धाम है माँ, हमारी भक्ति का आधार है माँ, सबकी रक्षा की अवतार है माँ । नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाये.
सारी रात माँ के गन गाये, माँ का ही नाम जपें और माँ में ही खो जाए, नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाये.
माँ की आराधना का ये पर्व हैं, माँ के नौ रूपों की भक्ति का पर्व हैं, बिगड़े काम बनाने का पर्व है, भक्ति का दिया दिल में जलने का पर्व हैं, नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाये..
पग-पग में फूल खिलें; ख़ुशी आप सबको इतनी मिले; कभी ना हो दुखों का सामना; यही है आपको हमारी तरफ से नवरात्रि की शुभकामना। नवरात्रि की शुभकामनाएं!
शेरों वाली मैया के दरबार में दुःख दर्द मिटाये जाते हैं, जो भी दर पर आते हैं, शरण में ले लिए जाते हैं, नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाये, जय माता दी..
नव दिप जलें, नव फूल खिलें, रोज़ माँ का आशीर्वाद मिले, इस नवरात्रि आपको वो सब मिले, जो आपका दिल चाहता हैं, नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाये..
तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊँ, चारो ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊँ, बन के रोशनी तुम राह दिखा देना । नवरात्रि की शुभकामनाएँ ।
आपके घर में माँ शक्ति का वास हो, आपके हर संकट का नाश हो, आपके घर में सुख समृद्धि का वास हो, जय माता दी, नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाये..
माँ की ज्योति से प्रेम मिलता है; सबके दिलों को मर्म मिलता है; जो भी जाता है, माँ के द्वार; उसे सुकून जरूर मिलता है! शुभ नवरात्रि!
लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार, हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार, इस नवरात्रि यही है हमारी दुआ नन्हें-नन्हें क़दमों से माँ आए आपके द्वार, नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाये।
हे माता आपकी चौखट पर आस लेके आये हैं। सदा रखना अपना हाथ हमारे माथे पर ताकि कोई दुःख दर्द पास न आये, नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाये।
माता रानी इस शुभ दिन पर आपके जीवन को आनंद, प्रेम और समृद्धि से भर दे। नवरात्री की शुभकामनाये।
माँ दुर्गा आपको अपनी 9 भुजाओं से 1. बल 2. बुद्धि 3. ऐश्वर्या 4. सुख 5. स्वास्थ्य 6. दौलत 7. अभिजीत 8. निर्भीकता 9. सम्पनता प्रदान करे। जय माता दी। नवरात्रि की शुभ कामनायें!
दुर्गा पूजा के लिए अनमोल विचार
Happy Navratri Quotes in Hindi
माँ दुर्गा शक्ति की देवी है, जिनके आशीर्वाद से सभी कार्य हो जाते है, तो ऐसे मे नवरात्रि मे माँ दुर्गा के अनमोल विचार, कोट्स, Happy Navratri Quotes, Durga Puja Anmol Vichar सभी के लिए शेयर कर सकते है, तो चलिये इस नवरात्रि पर Parents, Friends, Mother, Father, Brother, Sister या अन्य किसी भी Relative, सगे संबंधी के लिए Happy Navratri Quotes को शेयर सकते है।
माँ दुर्गा आई आपके द्वार, करके आई माता 16 श्रृंगार, आपके जीवन में न आये कभी हार, हमेशा रहे सुखी आपका ये परिवार।
नव कल्पना नव ज्योत्सना नव शक्ति नव अराधना नवरात्रि के पावन पर्व पर पूरी हो आपकी हर मनोकामना।
शेर पर सवार होकर; खुशियों का वरदान लेकर; हर घर में विराजी अंबे माँ; हम सबकी जगदंबे माँ। शुभ नवरात्रि!
हैप्पी नवरात्रि कोट्स
दिल मेरा झूमे माता के दरबार में, मैं तो हुई दीवानी माता के प्यार में, अब मुझको नहीं टेंशन कल होगा क्या, क्योंकि हर पल बरसे मुझ पर माँ की दया।
सजा द्वार है और एक ज्योति जगमगाई है; नसीब जागेगा उन जागरण कराने वालों का; नसीब जागेगा जागरण में आने वालों का; वो देखो मंदिर में मेरी माँ मुस्कुराई है। शुभ नवरात्रि!
सारा जहां है जिसकी शरण में; नमन है उस माँ के चरण में; हम है उस माँ के चरणों की धूल; आओ मिलकर माँ को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल। शुभ नवरात्रि।
देवी माँ के कदम आपके घर में आयें; आप ख़ुशी से नहायें; परेशानियाँ आपसे आँखें चुरायें; नवरात्रि की आपको ढेरों शुभ कामनाएं। शुभ नवरात्रि।
देखि माँ जो तेरी सुरत इक नजर, छाने लगा माँ तेरा नशा मुझ पर, लगी ऐसी मुझे प्यार की लग्न, हो गयी मैं मैया मीरा जैसी मग्न।
माँ दुर्गे माँ अम्बे माँ जगदम्बे माँ भवानी माँ शीतला माँ वैष्णों माँ चंडी नवरात्रि के शुभ अफसर पर माता रानी मेरी ओर से, आप सभी की मनोकामना पूरी करे। जय माता दी।
माँ की आराधना का ये पर्व हैं, माँ के नौ रूपों की भक्ति का पर्व हैं, बिगड़े काम बनाने का पर्व हैं, भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व हैं।
नवरात्री के इस पावन पर्व पर माँ नैना देवी आपके नैनों की रक्षा करें; माँ चिंतपूर्णी आपके सभी चिंताएं दूर करें; और माँ कामना देवी आपकी सभी मनोकामनाओं को पूरा करें! शुभ नवरात्री!
नवरात्रि मे देवी माँ के कदम आपके घर में आयें, आप ख़ुशी से नहायें, परेशानियाँ आपसे आँखें चुरायें..’
लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार; हर्षित हुआ संसार! नन्हें नन्हें क़दमों से, माँ आये आपके द्वार; मुबारक हो आपको नवरात्री का त्योहार! शुभ नवरात्री!
जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी, कोई भी आरजू ना रहे अधूरी, करते हे हाथ जोड़कर माँ दुर्गा से बिनती, की आपकी हर मनोकामना हो पूरी।
दुर्गा पूजा के लिए नारे
Happy Navratri Naare Slogan in Hindi
यहा पर हम सभी नवरात्रि के लिये Latest Collection of Best Navratri Status Quotes Naare Slogans in Hindi | नवरात्री स्टेटस स्लोगन हिंदी जानेगे और जिसे हम इसे यहा इन Happy Navratri Naare Slogan को पढ़ सकते है, और इन्हे अपने Friends, relative, Parents, Brother, Sister और सोशल मीडिया मे शेयर कर सकते है।
देवी के कदम आपके घर में आएं,
आप खुशियों से नहाएं,
परेशानी आपसे आँखें चुराएं,
नवरात्रि की आपको बहुत सारी शुभकामनाएं।
हैप्पी नवरात्रि स्लोगन
सारा जहां है जिसकी शरण में,
नमन है उस माँ के चरण में,
हम है उस माँ के चरणों की धूल,
आओ मिलकर चढ़ाएं माँ को श्रद्धा के फूल।
हो जाओ तैयार माँ अम्बे आने वाली है
सजा लो दरबार माँ अम्बे आने वाली है
तन मन और जीवन हो जायेगा पावन
माँ के कदमो की आहट से गूँज उठेगा आंगन॥
जब भक्त माँ के दर्शन पाएँ,
अपने सोये भाग्य जाएँ,
जो अपने मन को भक्ति में लगाये,
जीवन के वह सारे सुख पाए.
आपके जीवन की हर ख्वाहिश हो पूरी,
आपके दिल की कोई आरजू रहे ना अधूरी,
करते है हृदय से माँ दुर्गा की विनती,
आपकी हर मनोकामना हो पूरी .
Happy Navratri Nare Slogans in Hindi
बिन बुलाये भी जहाँ जाने की चाहता है
वो चौखट ही है तेरा माँ
जहाँ बन्दा सुकून पाता है॥
दुर्गा पूजा के लिए संदेश
Happy Navratri Messages in Hindi
नवरात्रि दुर्गा पूजा के लिए Navratri message for Whatsapp in Hindi, Navratri wishes in Hindi, Navratri ki Shubhkamnaye Messages in Hindi font, Happy Navratri wishes for Whatsapp Messages, Navratri quotes Messages in Hindi with images, Happy Navratri status Messages in Hindi, Navratri Sms Messages in Hindi, Happy Navratri in advance Messages ये संदेश भेजकर परिजनों को दें नवरात्रि की शुभकामनाएं दे सकते है।
कभी ना हो दुःख का सामना
पग पग पर माँ का आशीर्वाद मिले
नवरात्रि की शुभकामनाये
माँ शक्ति ये वरदान दीजिये,
हमें बस थोड़ा सा प्यार दीजीये,
आपकी चरणों में बीते ये जीवन सारा,
एक बस यही आशीर्वाद दीजिये।
दूर की सुनती है माँ
पास की सुनती है माँ
माँ तो आखिर माँ है
माँ तो हर मजबूर की सुनती है
नवरात्रि की हार्दिक बधाई
सारा जहान है जिसकी शरण में
नमन है उस माँ के चरण में
हम है उस माँ के चरणों की धूल
आओ मिलकर माँ को चढ़ाए श्रध्दा के फूल
ना पैसा लगता है ना खर्चा लगता है
माता रानी का जयकारा लगा के तो देखो
बड़ा अच्छा लगता है॥
हैप्पी नवरात्रि दुर्गा पूजा के लिए बेस्ट शायरी
Happy Navratri Durga Puja Shayari in Hindi
नवरात्र मे माँ दुर्गा के नौ रूपो की पूजा की जाती है, तो ऐसे मे माता रानी के इस विशेष नवरात्रि के लिए Happy Navratri Shayari In Hindi | हैप्पी नवरात्री शायरी | Happy Navratri शेयर कर रहे है जिनहे आप दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर इन Durga Puja Shayari | Navratri Shayari, नवरात्रि शायरी, माता रानी के लिए शायरी, दुर्गा पूजा के लिए बेस्ट शायरी को आप अपने Facebook, Whatsapp या अन्य किसी भी सोशल मीडिया मे अपना स्टेटस अपडेट कर सकते है।
नवरात्रि में हम उपवास रखते हैं,
माँ के चरणों में विश्वास रखते हैं,
माँ कर देंगी पूरी सारी मनोकामना
माँ से भक्त ऐसी आस रखते हैं.
सारा जहाँ है जिसकी शरण में,
नमन है उस माता के चरण में,
बनें उस माता के चरणों की धूल,
आओ मिल कर चढ़ाये श्रद्धा के फूल।
जय माता दी ।
घरों माँ दुर्गा का वास हो,
दुखों और संकटों का नाश हो,
मेरा माँ पर विश्वास हो
हर जगह सुख-शांति का वास् हो वास हो.
भक्तो का दुःख ये लेती हैं,
उनको अपार सुख देती हैं,
नैनो में जो माँ दुर्गा को बसाते,
बिन माँगे ही सब कुछ पाते.
नवरात्रि की शुभकामनाएँ॥
माँ लक्ष्मी का हाथ हो,
सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो,
और माँ दुर्गा के आशीर्वाद से,
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो
जय माता दी।
माँ की महिमा का गुणगान करों,
नवरात्रि में तुम माँ का ध्यान करों,
सारे कष्टों से मिलेगी मुक्ति
अबकी बार 9 दिन उपवास करों।
खुशियाँ और आपका जन्म-जन्म का साथ हो,
जीवन में कोई मुसीबत आये भी
तो आपके सिर पर माँ दुर्गा का हाथ हो.
माता रानी वरदान ना देना हमें,
बस थोडा सा प्यार देना हमें,
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा,
एक बस यही आशीर्वाद देना हमें।
आप सब को नवरात्रि की शुभ कामनायें।
माँ को देख खुशियों से भर गया मेरा संसार,
कितना सुंदर सजा है देखों माँ कर दरबार,
जन-जन का मन अब तो हर्षित है
नन्हें-नन्हें कदमों से माँ आये आपके द्वार।
चाँद की चाँदनी, बसंत की बहार,
फूलों की खूशबू अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको नवरात्रि का त्यौहार,
सदा खुश रहे आप और आपका परिवार।
हैप्पी नवरात्रि दुर्गा पूजा के लिए दो लाइन के स्टेटस
Durga Puja Happy Navratri 2 Lines in Hindi
यहा पर दुर्गा पुजा के लिए हैप्पी नवरात्रि दुर्गा पूजा के लिए दो लाइन के स्टेटस | Durga Puja Happy Navratri 2 Lines in Hindi को जानेगे, जिन्हे दोस्तो, रिस्तेदारों के लिए शुभकामना के रूप मे शेयर कर सकते है।
माँ तू हमारी तेरे लाल हम,
चरणी लगा लो माँ करो दूर गम.
खुशियों में जीता हूँ और कोई गम नहीं है,
माँ की भक्ति की दौलत किसी दौलत से कम नहीं है.
माँ दुर्गा के चरणों में जिसने सिर को झुकाया हैं,
वहीं तो आसमान की बुलंदी को छू पाया हैं.
जगत पालनहार है माँ,
मुक्ति का द्वार है माँ,
माँ दुर्गा भक्तो का करती विघ्न विनाश,
भक्तो की पीड़ा हरे, माँ करती कल्याण.
हमारी भक्ति का आधार है माँ,
हम सबकी रक्षा की अवतार है माँ.
माँ की ज्योति से नूर मिलता हैं,
सब के दिलों को सुरूर मिलता है,
जीवन के हर कदम पर फूल खिले,
इस नवरात्रि आपको हर खुशियां मिले।
दूर करे भय भक्त का दुर्गा माँ का रूप,
बल और बुद्धि बढ़ाये माँ देती सुख की धूप.
कुछ ना चढ़ाओं नवरात्रि में माँ की थाली में,
पर याद रहे “माँ” शब्द ना चढ़े किसी भी गाली में.
माँ की कृपा है निराली,
सबके झोली में भर दे खुशहाली.
हैप्पी नवरात्रि दुर्गा पूजा के लिए फेसबूक व्हाट्सएप्प स्टेटस
Happy Navratri Durga Puja Facebook FB Whatsapp Status in Hindi
इस नवरात्रि को स्पेशल बनाने के लिये यहा Happy Navratri Durga Puja Facebook FB Whatsapp Status in Hindi, हैप्पी नवरात्रि दुर्गा पूजा के लिए फेसबूक व्हाट्सएप्प स्टेटस शेयर कर रहे है, जिसे आप फेसबूक पर Happy Navratri Status, FB Status, Happy Navratri Whatsapp Status, Durga Puja Whatsapp Status, Durga Puja Whatsapp DP Status के रूप मे शेयर कर सकते है।
देवी माँ के कदम आपके घर में आयें, आपका जीवन ख़ुशियों से भर जाये, परेशानियाँ आपसे आँखें चुरायें, नवरात्रि की आपको ढेरों शुभकामनायें।
माँ दुर्गे, माँ अंबे, माँ जगदांबे, माँ भवानी, माँ शीतला, माँ वैष्णो, माँ चंडी, माता रानी मेरी और आपकी मनोकामना पूरी करे। जय माता दी।
सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके। शरण्ये त्रयम्बके गौरी नारायणी नमोस्तुते ।
सारा जहां है जिसकी शरण में, नमन है उस माँ के चरण में, हम है उस माँ के चरणों की धूल, आओ मिलकर माँ को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल। शुभ नवरात्रि।
या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता. नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:.
माता रानी वरदान ना देना हमें, बस थोडा सा प्यार देना हमें, तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा, एक बस यही आशीर्वाद देना हमें। आप सब को नवरात्रि की शुभ कामनायें!
नवरात्रि के इस पावन पर्व पर माँ नैना देवी आपके नैनो की रक्षा करे, माँ चिंतपूर्णी आपकी सभी चिंता दूर करे, माँ कामना देवी आपकी सभी मनोकामना पूरी करे। शुभ नवरात्रि!
डांडिया रास और ढेर सारी खुशियां, नवरात्री के दिन आपको आना है; माँ के आँगन में मगन है सब, श्रद्धा से ये त्यौहार मनाना है। हैप्पी नवरात्री।
जगत पालन हार है माता; मुक्ति का एक धाम है माता; हमारी भक्ति का आधार है माता; हम सबकी रक्षा की अवतार है माता। नवरात्रि की शुभ कामनायें!
शेरों वाली मैया के दरबार में, दुःख दर्द मिटाये जाते हैं; जो भी दर पर आते हैं, झोलियाँ भर के जाते हैं; नवरात्रि की शुभ कामनायें!
आए है आपकी चौखट पे माता इस आस से की हमेशा आपका हाथ हमारे सर पे हो ताकि कोई कष्ट या दुःख हमें न सताए। जय माता की।
हैप्पी नवरात्रि दुर्गा पूजा स्टेटस
Happy Navratri Status in Hindi
सारी रात माँ के गुण गाए, माँ का ही नाम जपे और माँ में ही खो जाए। शुभ नवरात्रि।
माँ दुर्गा के आशीर्वाद से आपका जीवन सुखमय हो। इस पावन नवरात्रि पे हमारी शुभकामनाएं आपके साथ है।
हैप्पी नवरात्रि दुर्गा पूजा के लिए ग्रीटिंग्स मैसेज
Happy Navratri Durga Puja Greetings Status in Hindi
नवरात्रि का पूजा नौ दिनो के लिए होते है, जिसमे सभी दिन अलग अलग देवियो की पूजा की जाती है, नवरात्रि के ये 9 दिन बहुत ही शुभ माने जाते है, तो यहा पर आपके लिये Happy Navratri Greetings Messages, Durga Puja Greetings Status in Hindi, दुर्गा पूजा के लिए ग्रीटिंग्स मैसेज, हैप्पी नवरात्रि ग्रीटिंग्स मैसेज शेयर कर रहे है। जिसे आप अपनों को इन Happy Navratri Durga Puja Greetings को शुभकामना के रूप मे भेज सकते है, और उन्हे नवरात्रि की बधाई संदेश दे सकते है।
सारी रात माँ के गुण गायें .. माँ का ही नाम जपें .. माँ में ही खो जाएँ … शुभ नवरात्रि
जगत पालनहार है माँ ..मुक्ति का धाम है माँ .. हमारी भक्ति का आधार है माँ … सबकी रक्षा की अवतार है माँ … शुभ नवरात्रि॥
इस नवरात्रि पर माँ दुर्गा आपको शांति, सम्पति और शक्ति दे। नवरात्रि की शुभकामनाएं।
दूर करे भय भक्त का दुर्गा माँ का रूप,
बल और बुद्धि बढ़ाये माँ देती सुख की धूप।
माँ का पर्व आया, खुशियां हज़ारों लाया। शुभ नवरात्रि।
माँ दुर्गे, माँ अंबे, माँ जगदांबे, माँ भवानी, माँ शीतला, माँ वैष्णो, माँ चंडी, माता रानी मेरी और आपकी मनोकामना पूरी करे। जय माता दी।
हर युग में मुनि ज्ञानी देते सबको यह उपदेश,
जो माँ दुर्गा का मनन मन से करे उसके कटे कलेश।
हैप्पी नवरात्रि दुर्गा पूजा के लिए इमेज फोटो एचडी वालपेपर पिक्चर डाऊनलोड
Happy Navratri Durga Puja Images Photo HD Wallpaper Picture Download in Hindi
यहा पर माँ दुर्गा के लिए नवरात्रि मे शेयर करने के लिए अलग अलग Happy Navratri Durga Puja Images Photo HD Wallpaper Picture शेयर कर रहे है, जिसे आप इन नवरात्रि के लिए इमेज, फोटो वालपेपर शेयर कर सकते है, और इन हैप्पी नवरात्रि दुर्गा पूजा के लिए इमेज, फोटो एचडी वालपेपर पिक्चर डाऊनलोड कर सकते है।
Images for Happy Navratri
Happy Navratri with Name Images
Happy Navratri to You and Your Family Images Photo
Good Morning with Happy Navratri Images
Happy Navratri to All My Friends Images HD Wallpaper
Happy Navratri to All Images
Picture for Happy Navratri
Happy Navratri to Everyone Images Photo HD Wallpaper Picture Download
Happy Navratri to U and Your Family Images Photo HD Wallpaper Picture Download
Good Morning Images with Happy Navratri
Pics for Happy Navratri
Images to Wish Happy Navratri
Wishes Images for Happy Navratri Durga Pooja
Message Images for Happy Navratri Durga Pooja
तो आप सभी को यह Happy Navratri Durga Puja Wishes Shubhkamnaye Quotes Anmol Vichar Slogan Naare Messages Shayari 2 Line Facebook Whatsapp FB Status images Photo HD Wallpaper Picture Download कैसे लगे, कमेंट मे जरूर बताए, और इन दुर्गा पूजा, नवरात्रि के लिए दुर्गा पूजा नवरात्रि शुभकामनाए, कोट्स, अनमोल विचार, स्टेटस, नारे, स्लोगन, मैसेज, शायरी, 2 लाइन स्टेटस के साथ साथ फोटो, इमेज, वालपेपर, पिक्चर शेयर कर सकते है….
Happy Navratri More Post –
नवरात्री पूजा दुर्गा पूजा निबन्ध | नवरात्रि पर स्टेटस |
नवरात्रि, दुर्गा पूजा की शुभकामनाये | विजयादशमी दशहरा की शुभकामनाये संदेश |
Very nice content Happy Durga Puja wishes 2020 Thanks for Sharing this Information want more Content related to Durga Puja Festival..
Very nice content, Thanks for Sharing this Information want more Content related to Dusshera Festival.