10 Lines on Independence Day in Hindi
15 August Independence Day जिसे हम सभी स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाते है स्वतंत्रता दिवस भारत के राष्ट्रिय त्योहारों (National Festival) में एक प्रमुख त्यौहार है अंग्रेजो की गुलामी से आजादी पाने के लिए हमारे देश के लाखो वीरो ने हसते हँसते अपने प्राणों की आहुति दे डाली और तब कही जाकर हमारे भारत देश को 15 अगस्त सन 1947 में आजादी मिली,
किसी भी देश की स्वतंत्रता के खास मायने होते है जो देश आजाद होते है वे अपने नागरिको के लिए विकास की नई राह दिखाते है अंग्रेजो के अत्याचार से तंग आकर हमारे देश के सभी नागरिको ने अंग्रेजो की गुलामी से छुटकारा पाने के लिए अनवरत संघर्ष किये और हँसते हसते देश के लिए कुर्बान हो गये तब आखिर में 15 अगस्त सन 1947 भारत देश को अंग्रेजो ने आजाद घोषित कर दिया फिर इसी 15 अगस्त के दिन को हम सभी धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाते है..
10 Lines on Independence Day in Hindi
तो आईये इसी स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के पावन पर्व के उपलक्ष्य में हम सभी 15 August Independence Day स्वतंत्रता दिवस के 10 Lines on Independence Day in Hindi को जानते है, जिसे पढ़कर हम सभी के मन में देशभक्ति की भावना प्रबल होगी.
1.15 अगस्त, 1947 को भारत को स्वतंत्रता मिली थी इसलिए हर साल इस दिन को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है।
2. इस दिन लोग शहीदों के बलिदान को याद करते है।
3. इस दिन राष्ट्रपति लाल किलो से तिरंगे को फहराते है।
4. स्कूलों और कॉलेजों में भी तिरंगा फहराया जाता है और बच्चे बहुत से संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हैं।
5. इस दिन सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में अवकाश होता है।
6. 15 अगस्त को भारत के अलावा और भी तीन देशों का स्वतंत्रता दिवस होता है।
7. इस दिन बहुत से सम्मान भी वितरित किए जाते है।
8. थल सेना,वायु सेना और जल सेना मिलकर परेड निकालती है।
9. यह दिन सभी लोगों को एक बताता है।
10. यह दिन सभी लोगों को देशभक्ति की भावना से भर जाता है और एकता में रहने का संदेश देता है।
15 August Par 10 Line Hindi Mein
15 August Independence Day स्वतंत्रता दिवस के 10 Lines on Independence Day in Hindi को जानते है,
- भारत का सबसे महत्वपूर्ण दिवस स्वतंत्रता दिवस होता है|
- भारत की स्वतंत्रता के लिए न जाने कितने लोगों ने अपनी जान का त्याग किया है|
- हर साल 15 अगस्त पर बड़ी ही धूम धाम से इस दिन को मानाया जाता है|
- भारत का स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 1947 को ब्रिटीशियों से जीतने की ख़ुशी में मनाया जाता है|
- भारत के अन्य त्योहारों में इस त्यौहार को सबसे ज्यादा मनाया जाता है |
- 15 अगस्त के कुछ दिनों पहले ही भारत की तीनो सेनायें पहले से ज्यादा मजबूत और एकजुट हो जाती है|
- 15 अगस्त के दिन यदि किसी पर शक भी होता है तो उसे बिना चेक किया नहीं छोड़ा जाता है|
- 15 अगस्त के दिन भारत के शहीदों को याद किया जाता है| 15 अगस्त के एक दिन पहले 14 अगस्त को स्कूलों में झांकियां और अलग अलग प्रकार के नृत्य,नाट्य किये जाते हैं|
- भारत की एकता ही उसकी शक्ति हैं 15 अगस्त सभी दुःख दर्द आपसी बैर भाव भुला कर ख़ुशी बनाने का त्यौहार है|
- प्रत्येक शहर में सरकारी अवकाश रहने पर प्रत्येक संस्थान बंद रहते हैं|
15 August Independence Day Speech in Hindi
तो आईये इसी स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के पावन पर्व के उपलक्ष्य में हम सभी 15 August Independence Day स्वतंत्रता दिवस के भाषण Speech in Hindi को जानते है जिसे पढ़कर हम सभी के मन में देशभक्ति की भावना प्रबल होगी..
नमस्कार, आप सभी आदरणीय अध्यापकों अभिभावकों और मेरे प्यारे मित्रों| आप सभी को आजादी की ढेर सारी बधाईयाँ.
भारत की आजादी को आज 74 साल हो गए है और आज के इस शुभ अवसर पर मेरा आप सभी को तहे दिल से धन्यवाद की आपने मुझे कुछ पंक्तियाँ आप सभी के सामने व्यक्त करने का सुनहरा अवसर दिया है।
जैसा की हम सभी 15 अगस्त आज का दिन हमारे अस्तित्व के लिए बहुत ही जरूरी है। आजादी की कीमत तुम क्या जानो देश के नागरिकों अगर कीमत जाननी है तो एक बार भारत के इतिहास की किताब पढ़ लेना और फिर भी कुछ न हो तो जरा लाल किले घूम आना।
दोस्तों मत भूलों की भारत की आजादी के पीछे कितने संघर्ष और त्याग दिये गए थे। मत भूलों कितनी औरतें विधवा और कितने घर उजाड़े गए थे। जरा सोचों उस बच्चे के बारे में जिसके दूध के दाँत भी नहीं टूटे थे की उसके पिता चल बसे सिर्फ हम सब की आजादी के लिए। आज सभी के घर में नौजवान तो मिल जाएंगे लेकिन देश के प्रति न्यौछावर होने वाली वो जान नहीं मिलेगी जो कभी हमारे देश के लिए अपनी जान दे दिया करते थे। आज भी उन सभी शहीदों को मेरा शत शत नमन है और दिल में इज्जत, आँखों में आँसू है लेकिन मैं कसम खाता हूँ कि एक दिन जरूर इस देश के काम आऊँगा।
दोस्तों देश भक्ति देश की सरहदों के अलावा घरों में रह कर भी निभाई जा सकती है। दोस्तों सच में ये मत भूलना इस देश में जो आज हरी भरी संस्कृति और देश भूमि दिखती है वो सिर्फ हमारे क्रांतिकारी लोगों के चलते ही मिली है। हम सभी मतलबी है कहीं न कहीं अपने कर्तव्यों को भूल जाते है लेकिन याद रखिए यदि भारत का प्रत्येक नगरीक ऐसा निकलेगा तो हमारे देश का क्या होगा।
लेकिन सच बताऊँ तो मुझे सच में बहुत ही गर्व होता है कि में एक भारतीय नागरिक हूँ और भारत में मुझे जन्म मिला है। मैं उस माँ का दिल से धन्यवाद करता हूँ जिसने मुझे जन्म दिया और जिस माँ ने मुझे अन्न दिया। देश के लिए कुछ कर जाने की खवाहिश दिल में रखता हूँ सच कहूँ तो मेरा देश ही मेरी शक्ति है और मेरी शान भी मेरा देश है।
नमस्कार, आप सभी आदरणीय अध्यापकों अभिभावकों और मेरे प्यारे मित्रों| आप सभी को आजादी की ढेर सारी बधाईयाँ.
भारत की आजादी को आज 74 साल हो गए है और आज के इस शुभ अवसर पर मेरा आप सभी को तहे दिल से धन्यवाद की आपने मुझे कुछ पंक्तियाँ आप सभी के सामने व्यक्त करने का सुनहरा अवसर दिया है।
जैसा की हम सभी 15 अगस्त आज का दिन हमारे अस्तित्व के लिए बहुत ही जरूरी है। आजादी की कीमत तुम क्या जानो देश के नागरिकों अगर कीमत जाननी है तो एक बार भारत के इतिहास की किताब पढ़ लेना और फिर भी कुछ न हो तो जरा लाल किले घूम आना।
दोस्तों मत भूलों की भारत की आजादी के पीछे कितने संघर्ष और त्याग दिये गए थे। मत भूलों कितनी औरतें विधवा और कितने घर उजाड़े गए थे। जरा सोचों उस बच्चे के बारे में जिसके दूध के दाँत भी नहीं टूटे थे की उसके पिता चल बसे सिर्फ हम सब की आजादी के लिए। आज सभी के घर में नौजवान तो मिल जाएंगे लेकिन देश के प्रति न्यौछावर होने वाली वो जान नहीं मिलेगी जो कभी हमारे देश के लिए अपनी जान दे दिया करते थे। आज भी उन सभी शहीदों को मेरा शत शत नमन है और दिल में इज्जत, आँखों में आँसू है लेकिन मैं कसम खाता हूँ कि एक दिन जरूर इस देश के काम आऊँगा।
दोस्तों देश भक्ति देश की सरहदों के अलावा घरों में रह कर भी निभाई जा सकती है। दोस्तों सच में ये मत भूलना इस देश में जो आज हरी भरी संस्कृति और देश भूमि दिखती है वो सिर्फ हमारे क्रांतिकारी लोगों के चलते ही मिली है। हम सभी मतलबी है कहीं न कहीं अपने कर्तव्यों को भूल जाते है लेकिन याद रखिए यदि भारत का प्रत्येक नगरीक ऐसा निकलेगा तो हमारे देश का क्या होगा।
लेकिन सच बताऊँ तो मुझे सच में बहुत ही गर्व होता है कि में एक भारतीय नागरिक हूँ और भारत में मुझे जन्म मिला है। मैं उस माँ का दिल से धन्यवाद करता हूँ जिसने मुझे जन्म दिया और जिस माँ ने मुझे अन्न दिया। देश के लिए कुछ कर जाने की खवाहिश दिल में रखता हूँ सच कहूँ तो मेरा देश ही मेरी शक्ति है और मेरी शान भी मेरा देश है।
- 15 August Independence Day Facebook FB Status in Hindi
- 15 August Independence Day Speech in Hindi
- 15 August Independence Day Text Message Status in Hindi
- 15 August Thoughts Status स्वतंत्रता दिवस पर कुछ अच्छे सन्देश
15 August Independence Day Speech 200, 300, 400, 500, 600, 700, 800, 900, 1000 Words in Hindi
स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ती भाषण
सेवा में
श्रीमान महानुभाव
एवं यहाँ उपस्थित मेरे भाई एवं बहनो, सबसे पहले में आप सभी को १५ अगस्त की सुभकामनाये देता हु और भगवान से प्राथना करता हूँ की वो आपको हमेशा स्वस्थ रखे । जैसा कि हम सभी जानते है की आज हम १५ अगस्त की ७० वर्षगांठ मानाने जा रहे है हम जानते है कि १५ अगस्त का नाम भारत के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरो में रहेगा । जैसा कि हम सभी जानते है कि हम १५ अगस्त १९४७ को आज़ाद हुवे थे । उससे पहले हम अंग्रेज़ो के अधीन थे, वो अंग्रेज जो हम पर अत्याचार करते थे ।
भारत का स्वतंत्रता दिवस इस महान देश का एक राष्ट्रीय त्यौहार हैं, जिन्हें कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी और गुजरात से लेकर असम तक सभी भारतीय ख़ुशी के पर्व के रूप में मनाते हैं. भारत को अपनी स्वतंत्रता की प्राप्ति के लिए अंग्रेजों से लम्बा संघर्ष करना पड़ा था. अतः वीर जवानों क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान से हमें ये आजादी मिली हैं.
- 101+ 15 August Independence Day Status in Hindi
- 110+ 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर शुभकामनायें Independence Day Wishes in Hindi
भारत का स्वतंत्रता दिवस इस महान देश का एक राष्ट्रीय त्यौहार हैं, जिन्हें कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी और गुजरात से लेकर असम तक सभी भारतीय ख़ुशी के पर्व के रूप में मनाते हैं. भारत को अपनी स्वतंत्रता की प्राप्ति के लिए अंग्रेजों से लम्बा संघर्ष करना पड़ा था. अतः वीर जवानों क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान से हमें ये आजादी मिली हैं.
कभी वक्त मिले तो 1947 से पहले के भारत के इतिहास के पन्नों को खंगाले तो हमें उन अंग्रेजों के अत्याचारों की कहानियाँ अवश्य पढ़ने मिलेगी. जिन्होंने 200 सालों तक हमारे पूर्वजों का शोषण किया उन्हें तरह तरह से यातनाएं दी जाती थी. धन्य हैं हमारे भाग जो हमें इस स्वतंत्र भारत भूमि पर जन्म मिला.
उस नजारे को देखकर भी भय लगता होगा, जब किसी को फांसी पर लटकाया जाता हैं. वों भारत के इतिहास के दर्दनाक लम्हे ही थे, जब हमारे लोगों की सभा को गोलियों से भून दिया जाता था.
भगतसिंह मात्र 23 साल के थे, जब उन्हें अपने दो अन्य साथियों के साथ फ़ासी दे दी गई थी.
भारत की आजादी का संघर्ष 1857 में ही शुरू हो गया था. मेरठ छावनी के मंगल पांडे ने इसकी शुरुआत की थी. कई बड़े नाम रानी लक्ष्मी बाई तात्या टोपे, आजाद जैसे हजारो लाखों वीरों ने अपने घर को छोड़ भारत माता की स्वतंत्रता के लिए अपनी जिंदगी खफा दी, ऐसे वीरों को आज याद करने का दिन हैं.
- 10+ 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ती कविता Independence Day Poem in Hindi
- 100+ 15 August Independence Day 2 Line Status in Hindi
- 100+ 15 August Independence Day WhatsApp Status in Hindi
अहिंसा व सत्य के पुजारी बापू ने भारत में रहकर अंग्रेजो को चैलेज किया तो हमारे नेताजी शुभाषचन्द्र बोस ने विदेशों में भारतीयों को एकत्र कर वतन की आजादी की खातिर फौज तैयार की थी.
15 august 1947 का वो लम्हा जब नेहरु जी लाल किले पर तिरंगा फहरा रहे थे, तो उन्होंने देश की जनता से दो टुक भाषण किया था, उन्होंने कहा था- “जब आज पूरी दुनिया सो रही हैं मगर हिंदुस्तान अपने आजादी के नये सवेरे के इंतजार में हैं.”
महात्मा गांधी जैसे महापुरुष सदियों में देखने को नही मिलते हैं, आपसी प्रेम भाव तथा समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर वतन की आजादी के लिए लड़ने वाले इन महान देवता की वजह से आज समूचा हिंदुस्तान आजाद हैं.
वर्तमान समय में भारत को देखा जाए तो चाहे आर्थिक क्षेत्र हो शिक्षा का क्षेत्र हो या तकनीक की बात की जाए, हम अनवरत रूप से आगे ही बढ़ रहे हैं. एक औटोमिक पॉवर होने के साथ साथ खेलकूद के मैदान के हर कौने में तिरंगा लहराता देख हर भारतीय का छिना गर्व से चौड़ा होना यही हमारी देशभक्ति हैं.
- 115+ 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर शायरी Independence Day Shayari
- 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर अनमोल विचार Independence Day Quotes in Hindi
- 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर निबन्ध
भले ही हमें आजाद हुए 74 साल ही हुए हो, आज हम दुनियां के सबसे बड़े लोकतंत्र में जी रहे हैं.
भारत की आजादी का संघर्ष 1857 में ही शुरू हो गया था. मेरठ छावनी के मंगल पांडे ने इसकी शुरुआत की थी. कई बड़े नाम रानी लक्ष्मी बाई तात्या टोपे, आजाद जैसे हजारो लाखों वीरों ने अपने घर को छोड़ भारत माता की स्वतंत्रता के लिए अपनी जिंदगी खफा दी, ऐसे वीरों को आज याद करने का दिन हैं.
अहिंसा व सत्य के पुजारी बापू ने भारत में रहकर अंग्रेजो को चैलेज किया तो हमारे नेताजी शुभाषचन्द्र बोस ने विदेशों में भारतीयों को एकत्र कर वतन की आजादी की खातिर फौज तैयार की थी.
15 august 1947 का वो लम्हा जब नेहरु जी लाल किले पर तिरंगा फहरा रहे थे, तो उन्होंने देश की जनता से दो टुक भाषण किया था, उन्होंने कहा था- “जब आज पूरी दुनिया सो रही हैं मगर हिंदुस्तान अपने आजादी के नये सवेरे के इंतजार में हैं.”
महात्मा गांधी जैसे महापुरुष सदियों में देखने को नही मिलते हैं, आपसी प्रेम भाव तथा समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर वतन की आजादी के लिए लड़ने वाले इन महान देवता की वजह से आज समूचा हिंदुस्तान आजाद हैं.
वर्तमान समय में भारत को देखा जाए तो चाहे आर्थिक क्षेत्र हो शिक्षा का क्षेत्र हो या तकनीक की बात की जाए, हम अनवरत रूप से आगे ही बढ़ रहे हैं. एक औटोमिक पॉवर होने के साथ साथ खेलकूद के मैदान के हर कौने में तिरंगा लहराता देख हर भारतीय का छिना गर्व से चौड़ा होना यही हमारी देशभक्ति हैं.
- 15 August Independence Day Text Message Status in Hindi
- 15 August Independence Day Speech in Hindi
- 10+ 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ती कविता Independence Day Poem in Hindi
- 115+ 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर शायरी Independence Day Shayari
भले ही हमें आजाद हुए 74 साल ही हुए हो, आज हम दुनियां के सबसे बड़े लोकतंत्र में जी रहे हैं.
भारत की स्वतंत्रता का यह दिवस बार बार हमें अपने कर्तव्य अपने पूर्वजों के बलिदान एवं उनके द्वारा हमें सुपुर्द जिम्मेदारियों और सपनों को पूरा करने का संदेश भी देता हैं. हम स्वतंत्र राष्ट्र के नागरिक होने के नाते हमें न सिर्फ अपने अधिकारों का उपभोग करना चाहिए बल्कि अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करना चाहिए.
धन्यवाद, जय हिन्द ! जय भारत ! वंदेमातरम्
15 August Independence day Poem in Hindi
15 August Independence Day जिसे हम सभी स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाते है स्वतंत्रता दिवस भारत के राष्ट्रिय त्योहारों (National Festival) में एक प्रमुख त्यौहार है अंग्रेजो की गुलामी से आजादी पाने के लिए हमारे देश के लाखो वीरो ने हसते हँसते अपने प्राणों की आहुति दे डाली और तब कही जाकर हमारे भारत देश को 15 अगस्त सन 1947 में आजादी मिली,
किसी भी देश की स्वतंत्रता के खास मायने होते है जो देश आजाद होते है वे अपने नागरिको के लिए विकास की नई राह दिखाते है अंग्रेजो के अत्याचार से तंग आकर हमारे देश के सभी नागरिको ने अंग्रेजो की गुलामी से छुटकारा पाने के लिए अनवरत संघर्ष किये और हँसते हसते देश के लिए कुर्बान हो गये तब आखिर में 15 अगस्त सन 1947 भारत देश को अंग्रेजो ने आजाद घोषित कर दिया फिर इसी 15 अगस्त के दिन को हम सभी धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाते है.
- 15 August Indian Army Status Shayari | स्वतंत्रता दिवस पर भारतीय सेना के लिए शायरी स्टेटस
- 15 August Desh Bhakti Status | पंद्रह अगस्त देश भक्ति शायरी 2022
- 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के देशभक्ति नारे Independence Day Nare Slogan in Hindi
- Happy Independence Day 2022 Wishes 15 August Shubhkamnaye in Hindi
- 15 अगस्त पर देशभक्ति कविता Independence Day Poem In Hindi
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ती कविता
Independence Day Poem Kavita in Hindi
तो आईये इसी स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के पावन पर्व के उपलक्ष्य में हम सभी 15 August Independence Day स्वतंत्रता दिवस के Poem Kavita in Hindi को जानते है जिसे पढ़कर हम सभी के मन में देशभक्ति की भावना प्रबल होगी
आज तिरंगा लहराता है अपनी पूरी शान से।
हमें मिली आज़ादी वीर शहीदों के बलिदान से।।
आज़ादी के लिए हमारी लंबी चली लड़ाई थी।
लाखों लोगों ने प्राणों से कीमत बड़ी चुकाई थी।।
व्यापारी बनकर आए और छल से हम पर राज किया।
हमको आपस में लड़वाने की नीति अपनाई थी।।
हमने अपना गौरव पाया, अपने स्वाभिमान से।
हमें मिली आज़ादी वीर शहीदों के बलिदान से।।
गांधी, तिलक, सुभाष, जवाहर का प्यारा यह देश है।
जियो और जीने दो का सबको देता संदेश है।।
प्रहरी बनकर खड़ा हिमालय जिसके उत्तर द्वार पर।
हिंद महासागर दक्षिण में इसके लिए विशेष है।।
लगी गूँजने दसों दिशाएँ वीरों के यशगान से।
हमें मिली आज़ादी वीर शहीदों के बलिदान से।।
हमें हमारी मातृभूमि से इतना मिला दुलार है।
उसके आँचल की छैयाँ से छोटा ये संसार है।।
हम न कभी हिंसा के आगे अपना शीश झुकाएँगे।
सच पूछो तो पूरा विश्व हमारा ही परिवार है।।
विश्वशांति की चली हवाएँ अपने हिंदुस्तान से।
हमें मिली आज़ादी वीर शहीदों के बलिदान से।।
15 August Happy Independence Day Poem Kavita In Hindi
विजयी विश्व तिरंगा प्यारा,
झंडा ऊँचा रहे हमारा।
सदा शक्ति बरसाने वाला,
प्रेम सुधा सरसाने वाला
वीरों को हर्षाने वाला
मातृभूमि का तन-मन सारा,
झंडा ऊँचा रहे हमारा।
स्वतंत्रता के भीषण रण में,
लखकर जोश बढ़े क्षण-क्षण में,
काँपे शत्रु देखकर मन में,
मिट जाये भय संकट सारा,
झंडा ऊँचा रहे हमारा।
इस झंडे के नीचे निर्भय,
हो स्वराज जनता का निश्चय,
बोलो भारत माता की जय,
स्वतंत्रता ही ध्येय हमारा,
झंडा ऊँचा रहे हमारा।
आओ प्यारे वीरों आओ,
देश-जाति पर बलि-बलि जाओ,
एक साथ सब मिलकर गाओ,
प्यारा भारत देश हमारा,
झंडा ऊँचा रहे हमारा।
इसकी शान न जाने पावे,
चाहे जान भले ही जावे,
विश्व-विजय करके दिखलावे,
तब होवे प्रण-पूर्ण हमारा,
झंडा ऊँचा रहे हमारा।
- 15 August Happy Independence Day Whatsapp Status In Hindi | स्वतन्त्रता दिवस 2022 व्हाट्सएप्प स्टेटस हिंदी में
- Happy Independence Day Best Quotes 15 August Quote in Hindi
- Happy Independence Day 15 August 2022 Status In Hindi | 15 अगस्त स्टेटस हिंदी में
- 15 August Happy Independence Day Anmol Vichar in Hindi | स्वतंत्रता दिवस पर अनमोल विचार
15 August Independence Day Shubhkamnaye wishes in Hindi
15 August Independence Day जिसे हम सभी स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाते है स्वतंत्रता दिवस भारत के राष्ट्रिय त्योहारों (National Festival) में एक प्रमुख त्यौहार है अंग्रेजो की गुलामी से आजादी पाने के लिए हमारे देश के लाखो वीरो ने हसते हँसते अपने प्राणों की आहुति दे डाली और तब कही जाकर हमारे भारत देश को 15 अगस्त सन 1947 में आजादी मिली,
किसी भी देश की स्वतंत्रता के खास मायने होते है जो देश आजाद होते है वे अपने नागरिको के लिए विकास की नई राह दिखाते है अंग्रेजो के अत्याचार से तंग आकर हमारे देश के सभी नागरिको ने अंग्रेजो की गुलामी से छुटकारा पाने के लिए अनवरत संघर्ष किये और हँसते हसते देश के लिए कुर्बान हो गये तब आखिर में 15 अगस्त सन 1947 भारत देश को अंग्रेजो ने आजाद घोषित कर दिया फिर इसी 15 अगस्त के दिन को हम सभी धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाते है.
110+ 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर शुभकामनायें
Happy Independence Day Wishes in Hindi
तो आईये इसी स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के पावन पर्व के उपलक्ष्य में हम सभी 15 August Independence Day स्वतंत्रता दिवस के Wishes Shubhkamnaye in Hindi को जानते है जिसे पढ़कर हम सभी के मन में देशभक्ति की भावना प्रबल होगी..
ज़माने भर में मिलते हे आशिक कई ,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता ,
नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हे कई ,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता..
आओ देश का सम्मान करें…
शहीदों की शहादत याद करे
एक बार फिर से राष्ट्र की कमान,
हम हिंदुस्तानी अपने हाथ धरे,
आओ स्वतंत्रता दिवस का मान करे..
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर शुभकामनायें
मुकम्मल है इबादत और मैं वतन ईमान रखता हूं,
वतन के शान की खातिर हथेली पर जान रखता हूं!
क्यों पढ़ते हो मेरी आंखों में नक्शा किसी और का,
देशभक्त हूं, दिन में हिंदुस्तान रखता हूं!!
हिंदुस्तान जिंदाबाद, जय हिन्द, जय भारत..
जिस देश में पैदा हुए हो तुम, उस देश के अगर तुम भक्त नहीं
नहीं पिया दूध माँ का तुमने और बाप का तुम में रक्त नहीं…।
वन्देमातरम ! स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो !
न मस्जिद को जानते हैं , न शिवालों को जानते हैं
जो भूखे पेट होते हैं, वो सिर्फ निवालों को जानते हैं.
मेरा यही अंदाज ज़माने को खलता है.
की मेरा चिराग हवा के खिलाफ क्यों जलता है……
में अमन पसंद हूँ, मेरे शहर में दंगा रहने दो…
लाल और हरे में मत बांटो, मेरी छत पर तिरंगा रहने दो
Happy Independence Day…
15 August Happy Independence Day Shubhkamnaye wishes in Hindi
चलो फिर से आज वह नज़ारा याद कर ले,
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद करले,
जिसमे बहकर आज़ादी पहुंची थी किनारे पे
देशभक्तो के खून की वो धारा याद करले..||
गंगा, यमुना, यहां नर्मदा
मंदिर, मस्जिद के संग गिरजा,
शांति प्रेम की देता शिक्षा,
मेरा भारत सदा सर्वदा.
Happy Independence Day..
15 August Independence day 2 Line Status in Hindi
15 August Independence Day जिसे हम सभी स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाते है स्वतंत्रता दिवस भारत के राष्ट्रिय त्योहारों (National Festival) में एक प्रमुख त्यौहार है अंग्रेजो की गुलामी से आजादी पाने के लिए हमारे देश के लाखो वीरो ने हसते हँसते अपने प्राणों की आहुति दे डाली और तब कही जाकर हमारे भारत देश को 15 अगस्त सन 1947 में आजादी मिली,
किसी भी देश की स्वतंत्रता के खास मायने होते है जो देश आजाद होते है वे अपने नागरिको के लिए विकास की नई राह दिखाते है अंग्रेजो के अत्याचार से तंग आकर हमारे देश के सभी नागरिको ने अंग्रेजो की गुलामी से छुटकारा पाने के लिए अनवरत संघर्ष किये और हँसते हसते देश के लिए कुर्बान हो गये तब आखिर में 15 अगस्त सन 1947 भारत देश को अंग्रेजो ने आजाद घोषित कर दिया फिर इसी 15 अगस्त के दिन को हम सभी धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाते है.
- 15 August Happy Independence Day 2 Line Status In Hindi | स्वतन्त्रता दिवस स्टेटस
- 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की शायरी – Happy Independence Day Best Shayari 2022
- 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की देशभक्ति शायरी – Happy Independence Day Deshbhakti Shayari
- 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस अनमोल वचन | Independence Day Anmol Vachan
- 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर सुविचार 15 August Independence Day Suvichar
15 August Independence Day 2 Line Status in Hindi
तो आईये इसी स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के पावन पर्व के उपलक्ष्य में हम सभी 15 August Independence Day स्वतंत्रता दिवस के 2 Line Status in Hindi को जानते है जिसे पढ़कर हम सभी के मन में देशभक्ति की भावना प्रबल होगी..
यह बात हवाओं को भी बताए रखना, रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना, लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की,
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना. स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं….
गंगा यमुना यहाँ नर्मदा, मंदिर मस्जिद के संग गिरजा,
शांति प्रेम की देता शिक्षा, मेरा भारत सदा सर्वदा…
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देशभक्तों से ही देश की शान है, देशभक्तों से ही देश की शान है,
हम उस देश के फूल हैं यारो जिस देश का नाम हिंदुस्तान है….
तिरंगा हमारा है शान-ए-जिंदगी वतन परस्ती है वफा-ए-जमी, देश के लिए मर मिटना कुबूल है हमें,
अखंड भारत के स्वप्न का जुनून है हमें..!! Happy Independence Day…
15 August Happy Independence day 2 Line Status in Hindi
ना सरकार मेरी है ! ना रौब मेरा है ! ना बड़ा सा नाम मेरा है !
मुझे तो एक छोटी सी बात का गौरव है , मै “हिन्दुस्तान” का हूँ…. और “हिन्दुस्तान” मेरा है…जय हिन्द..
गुलाम बने इस देश को आजाद तुमने कराया है, सुरक्षित जीवन देकर तुमने कर्ज अपना चुकाया है
दिल से तुमको नमन हैं करते, ये आजाद वतन जो दिलाया है….
आन देश की शान देश की, देश की हम संतान हैं,
तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी ये पहचान है!
Bahut hi detail jankari hai
Thanks for giving me this important and long information about independence day..