Happy Valentine Day Wishes in Hindi Shubhkamnaye Images Status Quotes Shubhkamnaye– सभी को वैलेंटाइन डे की ढेर सारी शुभकामनाये, इस पोस्ट के जरिये आपके लिए वैलेंटाइन डे शुभकामनाये, वैलेंटाइन डे पर स्टेटस, Valentine Day Shubhkamnaye Wishes, Valentine’s Day Shubhkamnaye Hindi Wishes शेयर कर रहे है, जो की आप इन Valentine Day Shubhkamnaye Wishes को अपने चाहने वालो को वैलेंटाइन डे की शुभकामना दे सकते है, और इन Valentine’s Day Shubhkamnaye Wishes In Hindi 2022 को Happy Valentine Day Facebook Wishes Shubhkamnaye, Valentine Day Whatsapp Wishes पर भी अपडेट कर सकते है.
वैलेंटाइन डे जो की प्रत्येक वर्ष 14 फरवरी को प्यार के इस इजहार के त्यौहार को मनाया जाता, जो की इस एक विदेशी त्यौहार तो है लेकिन यह युवाओ, Couple में इसे लेकर बहुत ज्यादा क्रेज रहता है हर कोई युवा अपने प्यार का इजहार करना चाहता है तो इस Valentine Day के मौके को चूकना नही चाहता है,
तो इस प्यार के इस इजहार के त्यौहार की खुशी के मौके पर आप भी अपनों, अपने प्यार को वैलेंटाइन डे की बधायी देना चाहते है तो इन Valentine Day Shubhkamnaye Wishes, Happy Valentine’s Day Wishes in Hindi को अपने प्रेमी, प्रेमिका, दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर कर सकते है.
वैलेंटाइन डे की शुभकामनाये – Happy Valentine Day Shubhkamnaye Wishes in Hindi for Valentine Day 2022
तो आईये अब इस वैलेंटाइन डे के ख़ुशी के मौके पर वैलेंटाइन डे की शुभकामना, Valentine’s Day Shubhkamnaye Wishes, Valentine Day Shubhkamnaye Wishes, Valentine’s Day Shubhkamnaye Wishes In Hindi 2022, Valentine Day Ki Shubhkamnaye Wishes In Hindi, Valentine Day Par Shubhkamnaye Wishes, Valentine’s Day Wishes In Hindi, Valentine Day Par Wishes नीचे दे रहे है जिन्हें आप अपने Boyfriend, Girlfriend, खास दोस्तों, परिवार के सदस्यों या अन्य किसी को भी शेयर कर सकते है.
Valentine Day Shubhkamnaye Wishes –
किसी का यह सोच कर साथ ना छोड़ना,
की उसके पास कुछ नहीं तुम्हें देने के लिए,
बस यह सोच कर साथ निभाना की उसके पास,
कुछ नहीं तुम्हारे सिवा खोने के लिए !
वैलेंटाइन दिवस 2022 की हार्दिक शुभकामनायें
Valentine Day Shubhkamnaye Hindi Wishes
हसरत है सिर्फ तुम्हें पाने की
और कोई भी ख्वाहिश नहीं है इस दीवाने की
शिकवा मुझे तुमसे नहीं खुदा से है
क्या जरुरत थी तुम्हें इतनी खूबसूरत बनाने की
वैलेंटाइन्स दिवस की बधाई
Valentine Day Wishes in Hindi
दिल करता हे जिंदगी तुजे दे दू,
जिंदगी की साड़ी खुशिया तुझे दे दू,
दे दे अगर तू भरोसा अपने साथ का,
तो यकीन मान ये सांस भी तुझे दे दू…!
हैप्पी वैलेंटाइन डे माय लव..
वैलेंटाइन डे पर स्टेटस Valentine Day Status in Hindi
Valentine Day Whatsapp Wishes
मेरे होठों की मुस्कान हो तुम
मेरे दिल का ख्वाब हो तुम
मेरी इबादत का इनाम हो तुम
धड़कता है मेरा ये दिल जिसके लिए
वो मेरी जान हो तुम
Valentine Day Facebook Wishes
यादों का यह कारवां हमेशा रहेगा.
दूर जाते हुए भी प्यार वही रहेगा,
माफ़ करना मिल नहीं सके आपसे,
यकीं रखना आँखों में इंतज़ार वही रहेगा !
Happy Valentine day 2022
Valentine Day Wishes for Friends in Hindi
हर पल ने कहा एक पल से
पल भर के लिए आप मेरे सामने आ जाओ
पल भर का साथ कुछ ऐसा हो
कि हर पल तुम ही याद आओ
वैलेंटाइन्स डे की हार्दिक शुभकामना
सुबह के लिए अनमोल विचार सुप्रभात गुड मार्निंग मैसेज कोट्स
Valentine Day Slogan Shubhkamnaye Wishes in Hindi
कुछ बीते पल की यादें सजाये रखना,
कुछ आने वाले पल से आरजू लगाये रखना,
ये पल तो यु ही आते जाते रहेंगे,
बस होठों पे अपनी मुस्कराहट बनाये रखना..!
Happy Valentine Day.
रोज डे पर स्टेटस Happy Rose day Status in Hindi
Valentine Day Quotes Wishes Hindi
मोहब्बत तो सिर्फ एक इत्तेफाक है
ये तो दो दिलों की मुलाकात है
मोहब्बत ये नहीं देखती कि वैलेंटाइन्स का दिन है या रात है
इसमें तो सिर्फ वफादारी और जज़्बात है
Happy Valentine’s Day..
वैलेंटाइन डे पर अनमोल विचार Valentine Day Anmol Vichar Quotes in Hindi
Valentine Day Hindi Shubhkamnaye in Hindi Wishes for GF
अगर बनना है तो गुलाब के फूल बनो,
क्योंकि ये फुल उसके हाथ में भी खुशबु छोड़ देते हैं,
जो इसे मसल कर फैंक देते हैं !
Happy Valentine & Rose Day 2022…
Valentine Day Wishes in Hindi
हर पल नज़रे उनको देखना चाहे तो आंखों का क्या कसूर,
हर पल खुशबू उनकी आए तो साँसों का क्या कसूर,
वैसे तो सपने पूछ कर नहीं आते,
पर सपने ही उनके आए तो रातो का क्या क़सूर
Valentine Day Wishes Shubhkamnaye
दूर ही सही मगर तुझसे प्यार तो है
तेरे इंकार के बाद भी इंतजार तो है
अगर आसान होता भूलना, तो भूल जाते
पर आज भी ये दिल बेकरार तो है.
स्वच्छता पर 50 अनमोल विचार Best Quotes on Cleanliness Hindi
Best Line on Valentine Day Wishes in Hindi for Girlfriend in Hindi
हर फूल की अजब कहानी है,
चुप रहना भी प्यार की निशानी है,
कहीं कोई जख्म नहीं फिर भी,
क्यों दर्द का एहेसास है,
लगता है दिल का कोई टुकडा,
आज भी उसके पास है !
Happy Valentine Day
Valentine Day Par Wishes Shubhkamnaye
सैलाब ऐ इश्क़ लेके आया है ये वैलेंटाइन्स
देखना है किस किस का इश्क़ परवान चढ़ता है
14 फरवरी वेलेंटाइन डे स्टेटस कोट्स Happy Valentines Day Status Quotes Shayari in Hindi
Valentine Day Facebook Wishes in Hindi for Wife in Hindi
चले गए है कुछ पल के लिए,
मगर करीब हैं हर पल के लिए,
कैसे भुलायेंगे आपको एक पल के लिए,
जब हो चूका है प्यार उम्र भर के लिए..!
Happy Valentine To you..
Valentine Day Latest Wishes in Hindi
मुस्कान हो तुम इस होंठ की
धड़कन हो तुम इस दिल की
हंसी हो तुम इस चेहरे की
जान हो तुम इस रूह की
Valentine Day Par Shubhkamnaye Wishes for GF in Hindi
आँखों से नहीं जाती अब तो सूरत तेरी,
ना जाती है दिल से ये मोहब्बत तेरी,
तेरे जाने के बाद होती है, मुझे महसूस ये,
अब तो ज़रुरत है पहले से ज्यादा तेरी!..
{2020} Happy Diwali Anmol Vichar Vachan Suvichar शुभ दिवाली के अनमोल विचार वचन सुविचार
Whatsapp Wishes Valentine Day In Hindi Download
दिल में तुम्हारे अपनी कमी छोड़ जायेंगे
आँखों में इंतज़ार की लकीर छोड़ जायेंगे
याद रखना भूल न पाओगे हमें,
प्यार की ऐसी कहानी छोड़ जायेंगे
Valentine Day Wishes
दिल उनके लिए ही मचलता है,
ठोकर खता और संभालता है,
किसी ने इस कदर कर लिए,
दिल पर कब्ज़ा, दिल मेरा है,
पर उनके लिए धडकता है!
Valentine Day Wishes in Hindi
वो प्यारी सी हंसी वो उसका खिलखिलाना
बड़ी मासूमियत से यूं नज़रे मिलाना
जो देखूँ मैं उसको, तो उसका शरमाना
मेरे दिल में हज़ारों उमंगें जगाना.
वैलेंटाइन डे पर दिल को दिल से जोड़ने वाले 30 Love Quotes SMS Hindi
Valentine Day Wishes In Hindi 2022
सिर्फ इतना ही कहा है, प्यार है तुम से,
जज्बातों की कोई नुमाईश नहीं की,
प्यार के बदले सिर्फ प्यार माँगा है,
रिश्ते की तो कोई गुज़ारिश नहीं की
Valentine Day Shubhkamnaye Wishes In Hindi 2022
प्यार वो एहसास है जो मिटता नहीं
प्यार वो पर्वत है जो झुकता नहीं
प्यार की कीमत क्या है हमसे पूछो
प्यार वो अनमोल हिरा है जो बिकता नहीं
Whatsapp Wishes Valentine Day In Hindi Download
बस इतना ही कहना है, प्यार है तुमसे,
जज्बातों की कोई नुमाइश नहीं की,
प्यार के बदले बस प्यार मांगता हूँ,
रिश्ते की कोई गुज़ारिश नहीं की!
50 Inspirational Quotes about Life कुछ ऐसे विचार जो जीवन को बदल दे
Valentine Day Wishes
कागज़ भी हमारे पास है,
कलम भी हमारे पास है,
लिखू तो क्या लिखू ए सनम
ये दिल तो तुम्हारे पास है…