HomeHindi Storiesअपने दिमाग से सोचना सीख देती कहानी

अपने दिमाग से सोचना सीख देती कहानी

अपने दिमाग से सोचने की सीख Hindi Kahani

आज हम आपको एक ऐसी कहानी बताने जा रहा हु जो की हमे खुद को सोच पर आधारित है यानी हम जो कुछ भी करे वो अपने दिमाग से सोच समझकर करे न की दुसरो के कहने पर, अगर हम दुसरो के कहने पर कुछ ऐसा करते है तो हमे बदले में पछतावा भी मिल सकता है,

बहुत समय पहले की बात है किसी एक गाव में एक गरीब जुलाहा रहता था जो बहुत ही सीधा साधा और बहुत ही मेहनती था वह कपड़े बुनता था और अपने परिवार का इसी से पालन पोषण करता था.

Hindi Kahaniएक दिन की बात है जब वह हथकरघे से कपड़े बन रहा था तो अचानक उसकी लकड़ी जोर के आवाज़ के साथ टूट गयी, अब तो गरीब जुलाहा बहुत दुखी हो गया और सोचने लगा की अब वह क्या करे लेकिन बहुत देर सोचने के बाद उसकी पत्नी के कहने पर वह करघे के लिए दूसरी लकड़ी लेने जंगल चला गया.

जंगल में जाकर उसने एक बहुत बड़ा पेड़ देखा जिसकी बहुत सारी टहनिया नीचे लटकी हुई तो वह जुलाहा बहुत ही खुश हो गया और सोचा चलो इसकी लकड़ी काटकर करघे को फिर से सही कर दूंगा.

परियो की कहानी Pari Ki Kahani

ऐसा सोंचकर वह पेड़ के टहनियों के एकदम पास पहुच गया और अपनी कुल्हाड़ी से टहनी काटने लगा तो उस पेड पर एक यक्ष रहता था और जब जुलाहा पेड़ की टहनी को काट रहा था तो वह तुरंत उसके पास पंहुचा और जुलाहा से बोला की यह पेड़ ही मेरा घर है इसे तुम नुकसान मत पहुचाओ,

ऐसी बाते सुनकर जुलाहे का हाथ रुक गया और और उसने यक्ष से बोला की यदि मै लकडिया नही काटूँगा तो अपने करघे के लिए कहा से लकड़ी लाऊंगा और फिर करघा सही नही होंगा तो मेरा परिवार भूख से मर जायेगा तो इस स्थिति में मै क्या करू तुम ही बताओ

तो यक्ष जुल्हाहे की परेशानी सुनकर बोला की मै तुमसे और तुम्हारे सादगी और सच्चाई से खुश हु इसलिए मै तुम्हारा Help करुगा इसलिए तुम मुझसे कोई एक वरदान मांग लो.

तो यक्ष की बात सुनकर जुलाहा बहुत खुश हुआ और बोला की यदि आप मुझपर खुश है तो मुझे कुछ समय दीजिये, मै अपने पत्नी से राय लेकर आप से वरदान मांग लूँगा.

प्यासे कौवे की कहानी Thirsty Crow Story In Hindi

इतना सुनकर यक्ष ने हामी भर दी तो जुलहा तुरंत अपने घर चला गया और रास्ते में उसे अपना दोस्त मिला तो उसने पूछा की कौन सा वरदान मांगू तो उसके दोस्त ने कहा की की तुम एक राज्य मांग लो और फिर तुम वहा का राजा बन जाना तो उसने कहा की ठीक है अब घर जाकर अपनी उसने पत्नी की सारी बात बता दी

और अपनी पत्नी से कहा की कौन सा वरदान मांगू तो उसकी पत्नी ने कहा की हम लोग गरीब है हमे राजपाट से क्या मतलब, राजा बनना तो बडो का काम है हम तो जुलाहे है हम लोग ज्यादा से ज्यादा कपड़े बुन सके इसलिए आप दो हाथ और मांग लो जिससे आप ज्यादा कपड़े बुन सकेगे,

बच्चो की 7 बाल कहानिया बड़ो को सीख Kids Stories Hindi Baccho ki Kahani

जिससे आप दोगुना कपड़े बन सकेगे और फिर हमारी कमाई भी दोगुनी हो जायेगी और फिर हम अमीर हो जायेगे

फिर जुलाहा अपनी पत्नी की सलाह को मानकर जल्दी से जंगल में यक्ष के पास पहुच गया और बोला की मुझे दो और हाथ दे दो तो यक्ष ने कहा ऐसा ही होगा और फिर अब जुलाहे के दो की जगह चार हाथ हो गये

अब तो जुलाहा अपना मनपसंद वरदान पाकर बहुत खुश हुआ और ख़ुशी ख़ुशी घर जाने लगा और जैसे ही वह गाव में पंहुचा लोग उसे राक्षस समझकर डंडे से पीट पीटकर मारने लगे और तो जुलाहा वहा से किसी तरह जान बचाकर जंगल की तरफ भागा और फिर उसी पेड़ ख़ुशी ख़ुशी पास यक्ष के यहां पहुच गया,

बिना विचारे जो करे सो पाछे पछताय Hindi Story

और पीटने की सारी बात बता दी और रोने लगा और कहा की मुझे दो हाथ ही ठीक है सो आप मुझे पहले जैसा बना दीजिये तो यक्ष ने कहा की दिया हुआ वरदान कभी वापस नही होता है

तो गरीब जुलाहा बोला अगर मै ऐसे रहा तो लोग मुझे मार डालेगे फिर मेरे मरने के बाद मेरा परिवार भी भूखो मर जायेगा इसलिए आप दया करे.

ईमानदार गरीब किसान की कहानी Garib Kisan Ki Hindi Kahani

जुलाहे की बात सुनकर यक्ष को दया आ गयी और फिर पहले जैसा बना दिया और कहा की अपनी जीवन में कभी भी दुसरो की सोच से नही खुद की सोच से चलाना सीखो तो कभी नही परेशान होगे तो जुलाहा बोला अब ऐसा ही होंगा और फिर जुलाहा कोई भी काम करता तो अपनी सोच और विचार से.

तो पने देखा की किस प्रकार जब हम सोचना बंद कर दुसरो पर निर्भर हो जाते है तो हमे ही परेशानी उठाना पड़ता है इसलिए हम जो कुछ भी करे खुद की सोच विचार से न की दुसरो पर राय पर क्यू की दुसरो की राय सही भी हो सकती है और गलत भी.

जैसा की कहा भी गया बिना विचारे जो करे सो आगे पछताय इसलिए ह जो भी कुछ करे उसके लिए खूब विचार कर ले

कहानी से शिक्षा –

खुद की सोच से सोचना और करना कही अधिक जरुरी है जितना की दुसरो की राय जान लेना.

भूत वाली कहानिया Ghost Story in Hindi

तो आप सबको ये अपने दिमाग से सोचने की Hindi Kahani कैसी लगी Comment Box में जरुर बताये.

4.6/5 - (33 votes)
शेयर करे
RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here